सीसीटीवी में कैद हुई रात की वारदात, इलाके में दहशत कप्तानगंज थाना क्षेत्र का मामला
कप्तानगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए आरोपी पिंटू पांडे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह घटना ग्राम टहर किशुनदेवपुर, पोस्ट टहर वाजिदपुर की है। आरोपी की पहचान पिंटू पांडे पुत्र हौसला पांडे के रूप में हुई है, जो रात के अंधेरे में चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से कैमरे में नजर आ रहा है। फुटेज वायरल होने के बाद, पीड़ित सत्येंद्र सिंह सनी पुत्र स्व. वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में पिंटू पांडे ने खुलासा किया कि उसने यह चोरी दुर्गा यादव पुत्र सभाजीत यादव की मदद से अंजाम दी। हैरानी की बात यह है कि दुर्गा यादव पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, और वह क्षेत्र में एक कुख्यात नाम माना जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। धनेज दुबे गांव में भी हाल ही में चार बार चोरी की वारदात हो चुकी है। किसानों का कहना है कि वे बड़ी मेहनत से फसल उगाते हैं, लेकिन चोर उनका सब कुछ लूट ले जाते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बढ़ती आपराधिक गतिविधि ने आम जनता में भय का माहौल पैदा कर दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
आजमगढ़: अंबेडकर जयंती पर गूंजा “जय भीम”, बूढ़नपुर से बनकटा तक दिखा सामाजिक जागरूकता का संकल्प











जमगढ़। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आजमगढ़ जिले में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भरौली टोडर, बनकटा, बासी जफ्ती और बूढ़नपुर नगर पंचायत समेत कई गांवों और कस्बों में भव्य आयोजन कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई।

गांव-गांव में शोभायात्राएं निकाली गईं, अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया और विचार गोष्ठियों के माध्यम से उनके संघर्षों और विचारों को लोगों के सामने रखा गया। कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग की भागीदारी देखने को मिली, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी खास रही।

“संविधान ने दी है पहचान”
गोष्ठियों में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान ही आज देश के गरीबों, दलितों, महिलाओं और वंचित तबकों की आवाज बना हुआ है। अगर संविधान न होता, तो समाज दिशाहीन हो जाता। उन्होंने केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश के भविष्य की नींव रखी। नारी सशक्तिकरण, शिक्षा का अधिकार और सामाजिक न्याय – इन सबकी राह बाबा साहब ने ही दिखाई।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सहभागिता
भरौली टोडर के ग्राम प्रधान रामसागर, सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र और वरिष्ठ नागरिक हरिनाथ यादव ने भी अपने विचार रखे और बाबा साहब के सपनों को साकार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में समानता, शिक्षा और सद्भाव को बढ़ावा देना होगा।

सामाजिक परिवर्तन की चेतना
इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि गांव-गांव में आज भी अंबेडकरवाद एक जीवंत आंदोलन है। अंबेडकर जयंती केवल श्रद्धांजलि का अवसर नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और जागरूकता का प्रतीक बन चुकी है।


अगर आप चाहें, तो इसमें किसी खास व्यक्ति का इंटरव्यू या कार्यक्रम की तस्वीरें जोड़कर इसे और भी प्रभावशाली बना सकते हैं।

पत्नी, बेटी और गहने लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी संग फरार हुई महिला, पीड़ित लगा रहा थाने का चक्कर  पुलिस पर कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप








आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रत्नावे गांव निवासी विजय प्रजापति अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बच्ची के अचानक गायब हो जाने से सदमे में हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी लाखों के गहनों और ₹50,000 नगद के साथ गांव में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ फरार हो गई है। हैरानी की बात यह है कि जब पीड़ित ने कप्तानगंज थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, तो पुलिस ने उसकी सुनवाई करने के बजाय उसे ही शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।पीड़ित विजय प्रजापति का कहना है कि घटना के दिन वह खेत में काम कर रहा था, तभी गांव में आए पंचायत अधिकारी ने मौका पाकर उसकी पत्नी और बच्ची को गहनों और नगदी समेत बाइक पर बिठा कर भगा ले गया। पीड़ित का कहना है कि उसने जब इस बात की सूचना थाने में दी तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उसे ही प्रताड़ित किया जाने लगा। विजय का यह भी कहना है कि अगर गहने और नगदी को ‘स्त्री धन’ माना जाए, तो क्या यह कानूनन अपराध नहीं है कि एक सरकारी कर्मचारी किसी के घर में घुसकर उसकी पत्नी, नाबालिग बेटी और गहनों के साथ फरार हो जाए? इसके बावजूद पुलिस दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, थाना कप्तानगंज की निष्क्रियता और पीड़ित को प्रताड़ित करने की जांच कर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो।
रामनवमी के अवसर पर निकली शोभा यात्रा हुआ भंडारा











अहरौला आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज बाजार में स्थित प्राचीन पंचदेव मंदिर परिसर से आज दिन रविवार को दिन के 12:00 बजे से महंत नारायण दास उदासीन केअगुवाई में गाजे बाजे हांथी घोड़े संतो और भक्तों की भारी भीड़ के साथ भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई और पूरे बाजार को भगवा झंडा से भगवा मय कर दिया गया था यह शोभायात्रा मंदिर से निकलकर बाजार से पूर्व पेट्रोल पंप होते हुए वापस कप्तानगंज रोड तक वहां से चलकर बुढनपुर रोड तक वहां से चलकर महाराजगंज रोड पर यात्रा घूमते हुए और कई तरीके की झांकियां के साथ यात्रा वापस अबीर गुलाल उड़ाते भक्त नाचते गाते शाम को यात्रा अपने निश्चित स्थान पर मंदिर पर पहुंची जहां पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया और लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया महंत नारायण दास ने कहा बिना हिंदू और हिंदुत्व के धर्म की रक्षा नहीं हो पाएगी और अब हर घर का एक हिंदू अपने सनातन की रक्षा के लिए खड़ा हो रहा है ऐसे में इस तरह के धार्मिक आयोजन हर त्योहार में होने चाहिए इससे हमारी धार्मिक यात्रा आगे जाकर लोगों को जागरूक करेगी तभी जाकर हिंदुत्व की रक्षा हो पाएगी इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह चंद्रशेखर यादव फुलचंद यादव,राजेश मास्टर विजय सिंह संतोष सिंह पिंकू सिंह अनील चौहान भोले सिंह
दलित बस्ती को रास्ता न मिलने पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग आजमगढ़









ूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के औराडाड़ गांव में रास्ते को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गांव की दलित बस्ती के लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस चक (कृषि भूमि) से वर्षों से लोग आ-जा रहे थे, वहां हाल ही में जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदवाकर करीब ढाई फीट गहरा गड्ढा कर दिया गया, जिससे आवाजाही बाधित हो गई है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव की चकबंदी करीब 54 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन तब भी दलित बस्ती के निवासियों को कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं मिला था। तब से अब तक लोग इसी चक से होकर आवागमन करते रहे हैं। लेकिन हाल ही में उस जमीन के स्वामी द्वारा मिट्टी निकलवाकर रास्ते को बाधित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल जेसीबी मशीन से खुदाई रुकवाई और स्थिति को नियंत्रित किया।इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाशंकर और पूर्व ग्राम प्रधान हरिकेश यादव भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेसीबी चालक ने धमकी दी कि अगर कोई मशीन के सामने आया तो उसे कुचल दिया जाएगा। इस कथन से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।इस मामले में जब उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि शिकायत प्राप्त होती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें वैध और सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पिपरी कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन








आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोयलसा शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय पिपरी में शिक्षक सम्मान समारोह एवं शिक्षोन्नयन संगोष्ठी का आयोजन यहां के शिक्षकों व्दारा बढ़े ही भव्य तरीके से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमरनाथ राय प्राचार्य जिला शि‌क्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर आजमगढ़ रहे । साहित्य विभूषण सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राजाराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर जी एस एस पी जी कालेज कोयलसा डा हरि सेवक पाण्डेय व पूर्व एसोसिएट जी एस एस पी जी कालेज कोयलसा डॉ नरेन्द्र नाथ यादव मंच को सुशोभित कर अपने-अपने कीमती विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक राघव सिंह का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें मौजूद शिक्षक व शिक्षा से जुड़े अन्य गणमान्य लोगों ने उनके शिक्षण जीवन की सराहना की। बतौर मुख्य अतिथि अमरनाथ राय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक कभी भी सेवा निवृत्त नहीं होता है। अगर वह सेवा निवृत्त होता है तो सिर्फ सरकारी दायित्वों से। स्कूल से सेवा निवृत्त होने के बाद उसकी जिम्मेदारी और बढ जाती है। उसे अपने अनुभवों को कार्यरत शिक्षकों में साझा करने का जो अवसर प्राप्त होता है वही उसके लिए जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार भी होता है। मुख्य अतिथि श्री राय ने मौजूद सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि स्कूल चलो अभियान शुरू हो चुका है इसको जितना हो सके सफल बनाने के लिए जुट जाइये। अंत में इन्होंने सेवा निवृत्त शिक्षक राघव सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें यही हमारी कामना है। विशिष्ट अतिथि डॉ हरिसेवक पाण्डेय ने कहा कि सेवा निवृत्त शिक्षक राघव सिंह एक ऐसे शिक्षक के रुप में जाने जाते हैं जो अनुशासन और समय की कीमत की पहचान रखने वाले शिक्षक थे जिन्होंने अपने शिक्षण काल में इमानदारी से बच्चों को शिक्षा देने का काम किया। इसी प्रकार से विशिष्ट अतिथि डॉ नरेन्द्र नाथ यादव ने भी सेवा निवृत्त शिक्षक राघव सिंह की अच्छे शिक्षण कार्य के लिए इनकी सराहना की । इस स्कूल की बच्चियों ने मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर ए बी एस ए कोयलसा पंकज कुमार मौर्य,बी एस ए आजमगढ़ राजीव पाठक, ,बी एस ए मऊ, खण्ड विकास अधिकारी कोयलसा सागर सिंह, अटेवा के प्रदेश मंत्री विजय प्रताप बूढ़नपुरी ,शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, कोयलसा शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सरिता सिंह , श्रीपति वर्मा, सरिता सिंह, यमुना वर्मा सारंग, सत्यनरायन , शिक्षक घनश्याम यादव, अखण्ड प्रताप सिंह,राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित उदयराज यादव, दिलीप पांडेय , राजेश विश्वकर्मा, रासबिहारी वर्मा, महावीर, गोविंद सिंह, इंद्र देव, अशोक कुमार पाण्डेय, दयाराम यादव, महेंद्र मृदुल पंकज सिंह, महेश सिंह गन्ना समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि जंगबहादुर सिंह, देवेंद्र सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डा राजेश सिंह ने किया समारोह के संयोजक प्रधानाध्यापक रमाकांत शर्मा ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
एस पी एस एकेडमी भीलमपुर छपरा का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न बूढनपुर आजमगढ़ ।
बूढनपुर तहसील क्षेत्र के भीलमपुर छपरा की ऐतिहासिक सरजमीं पर स्थित एस पी एस एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि एम एल सी व भाजपा नेता रामसूरत राजभर रहे। इन्होंने अपने संबोधन में स्कूल के विकास में अपने सहयोग का आश्वासन विधालय परिवार को दिया। इन्होंने भरोसा दिलाया कि जब उनकी जरूरत इस स्कूल के लिए पड़ेगी वह इसके लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इन्होंने विधालय प्रवंधक की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में यह विधालय विकास किया है कम ही स्कूल कर पाते हैं यहां के बच्चों के हुनर को देखकर काफी प्रभावित हुए। इन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को जिस बेहतर तरीके से छोटे छोटे बच्चों ने प्रस्तुत किया है उसे देखकर लगता है कि यह कोई शहर के बड़े स्कूल के बच्चे होंगे। हर कोई इनकी प्रस्तुती को देखकर तारीफ किये बिना नहीं रहा है। मीडिया से बातचीत में इन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत कदम उठाया है । इन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा वजट हमारी सरकार ने शिक्षा के लिए रखा है। हमारी सरकार चाहती है कि देश शिक्षा के क्षेत्र में आगे जाये। क्योंकि शिक्षा ही किसी देश को आगे ले जा सकती है। इन्होंने सेवा सुरक्षा और सुसाशन के लिए योगी आदित्यनाथ जी की सराहना की। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नाटक, गीत व डांस के माध्यम से सम सामयिक स्थित को प्रकट किया। जिसकी लोगों ने सराहना की। मुख्य अतिथि के हाथों से वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जी एस एस पी जी कालेज कोयलसा के पूर्व प्राचार्य डॉ भगत सिंह, जी एस एस पी जी कालेज कोयलसा के ही पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर व पूर्व सदस्य माध्यमिक शिक्षा आयोग डॉ नरेन्द्र नाथ यादव, भाजपा विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के संयोजक रमाशंकर वर्मा, भाजपा कोयलसा मण्डल अध्यक्ष रुद्रप्रताप शर्मा, पूर्व भाजपा कोयलसा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व भाजपा कौडिया मण्डल अध्यक्ष आशुतोष चौवे, प्रधान संघ कोयलसा के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, सहकारी गन्ना विकास समिति बूढनपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि जंगबहादुर सिंह, भाजपा आइ टी सेल के मनीष सिंह,राजू राजभर, राघवेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, बीरेंद्र सिंह, जगन्नाथ राजभर,राम आसरे यादव, अमरेन्द्र सिंह , कुंवर बहादुर शुक्ला, युवा समाज सेवी आलोक, समाज सेवी भाजपा नेता साधू सिंह, देवेंद्र सिंह , व घनश्याम विश्वकर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं अविभावक व अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता सौदागर सिंह व संचालन प्राचार्य हरेंद्र पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के अंत में एकेडमी के प्रवंधक डॉ पशुपतिनाथ सिंह ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कंपोजिट विद्यालय शकरकोला सेवा निवृत्त प्रधानाध्यपक के विदाई समारोह का हुआ आयोजन,











आज कंपोजिट विद्यालय शंकरकोला शिक्षा क्षेत्र अहरौला जनपद आजमगढ़ में विद्यालय से सेवानिवृत हो रहे प्रधानाध्यापक श्री बाल कृष्ण का विदाई समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बाल कृष्ण जी के सम्मान में विद्यालय परिवार द्वारा कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ठ गणमान्य में ग्राम पंचायत शंकरकोला के प्रधान , विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष (पूर्व, वर्तमान), राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री पवन कुमार चौबे,प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री श्री आलोक सिंह, पंकज लता मिश्र,आलोक पांडेय, वरिष्ठ संकुल प्रभारी संजय पाण्डेय,अनिल कुमार, प्रभात तिवारी,अखिलेश यादव,राकेश चौबे,कमलेश यादव, व ग्राम पंचायत शंकरकोला के ग्राम के गण मान्य उपस्थित रहे। मंच का संचालन अमित कुमार मिश्र शिक्षक संकुल (ब्लॉक मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अहरौला) द्वारा किया गया । कार्यकम में श्री बाल कृष्ण के विगत कार्यकाल के खट्टे मीठे अनुभव को बच्चों और अध्यापकों द्वारा साझा किया गया। विद्यालय के नए प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री उमाकांत दुबे जी के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया , श्री दुबे जी व विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत्त हुए श्री बालकृष्ण जी के आगामी जीवन के दीर्घायु और मंगलमयी जीवन की कामना की। सादर
रोड बनाने वाले ठीकेदार ने दिया रंगबाजी मांगने पर थाने में तहरीर, कार्यवाही की मांग









आजमगढ़ जिले के पिपरी गांव निवासी दिनेश चतुर्वेदी पुत्र हरिशंकर चतुर्वेदी ने अहरौला थाने में तहरीर दी है कि लेदौरा गांव निवासी राजनाथ यादव पुत्र राम आधार यादव द्वारा मुझे रंगदारी के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है मैं उसे गांव में सड़क बनाने का काम कर रहा हूं पैसा ना देने पर मुझे गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी जा रही है संबंध में पीड़ित ठेकेदार ने अहरौला पुलिस से मामले की जांच कर रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
एस डी चिल्ड्रेन कालेज भटौली में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन









बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के एस.डी. चिल्ड्रन कॉलेज भटौली में विज्ञान प्रदर्शनी एवं रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रबंधन तंत्र द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति दी गई है। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने तरह-तरह के मॉडल प्रस्तुत किये। इस प्रदर्शनी में जल संरक्षण,पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने समेत अन्य कई मॉडल प्रस्तुत किए गए। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है। विद्यालय के संरक्षक रामचंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। बच्चों की प्रदर्शन से हम लोग बेहद ही खुश हैं। आने वाले समय में यही बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक और बड़े-बड़े पदों पर नियुक्त होकर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले समस्त अभिभावकगण ने विद्यार्थियों के कार्यों की जमकर सराहना की और अध्यापकों की मेहनत देखकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर अनिल सिंह, कैलाश, शुभम, अनुराग, शशिकांत, राहुल, डॉक्टर उपेंद्र पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।