बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर उपायुक्त ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आज उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक अवस्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर उपायुक्त ने संविधान के रचयिता बाबा साहेब के मूल्यों और उनके आदर्शों को याद किया।

उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे एक महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता थे। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, एनडीसी, जिला स्तरीय अधिकारी, संस्थानों के सदस्य सहित आम जन मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक ने किया महिला थाना का विधिवत उद्घाटन,कहा की अब महिलाओं की समस्याओं का त्वरित होगा समाधान

बरही:–गया रोड बरही स्थित अंचल निरीक्षक भवन परिसर में महिला एवं बाल संरक्षण थाना का विधिवत उद्घाटन जिले के पुलिस कप्तान श्री अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान बरही महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण कच्छप के द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

मौके पर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार,बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभाष कुमार, सार्जेंट मेजर पु.नि.कुमार देवव्रत, सार्जेंट मेजर रुद्र प्रताप सिंह, सार्जेंट मेजर शशि उरांव,पदमा थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार साव, नरेंद्र पांडे ,बरही महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण कच्छप सहित कई सामाजिक महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि पहले बरही थाना परिसर में ही बरही महिला थाना संचालित हो रहा था जो आज से अलग हो कर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक भवन परिसर में महिला थाना प्रभारी से लेकर पूरे कर्मी महिला ही मौजूद रहेंगे जिससे महिलाओं को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने वहां उपस्थित लोगों को सोशल पुलिसिंग को समझाते हुए कहा की हम पुलिस वाले भी आप ही लोग के भाई भतीजा बेटा के रूप में आपके बीच आप सबों का सेवा कार्य करतें है इसलिए आप पुलिस पर भरोसा रखें, पुलिस आपके साथ कभी भी गलत नहीं होने देगी और ना ही गलत करने वाले को बख्शेंगे। पुलिस अधीक्षक की बातों को सुनकर वहां उपस्थित महिला पुरुष काफी प्रभावित हुए।

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में एनटीपीसी कोल खनन परियोजना के विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित की गई बैठक



हज़ारीबाग - समाज की प्रगति, आर्थिक समृद्धि और लोगों की भलाई के लिए एक विकास एक महत्वपूर्ण अवयव है। 

लेकिन, यह भी अत्यंत आवश्यक है कि जिनके ज़मीन पर विकास हो रहा है, उन स्थानीय निवासियों और प्रभावित लोगों की समस्याओं और चिंताओं को नजरअंदाज न किया जाए एवं उनके समस्याओं का समाधान करते हुए विकास की ओर कदम बढ़ाया जाए। 

उपरोक्त बातें उतरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी कोल खनन परियोजना के विस्थापितों की समस्या के समाधान से निमित्त आहूत बैठक में कही। उन्होंने कहा जिन लोगों की ज़मीन पर खनन परियोजना का कार्य हो रहा है, उन्हें अपनी आजीविका, भूमि, और प्राकृतिक संसाधनों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

 ऐसे में यह जरूरी है कि विकास के सभी पहलुओं में उनके हितों का भी ध्यान रखा जाए। साथ ही, उन्हें उचित मुआवजा, रोजगार के अवसर और संभावित भूमि पुनर्वास जैसे विकल्प प्रदान किए जाएं।

बैठक में आयुक्त के समझ विस्थापितों या जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न समस्याओं जैसे 2.2 बाईपास रोड का निर्माण न हो पाना, उचित मुआवजे की राशि न मिल पाना, स्थानीय विस्थापित लोगों को रोजगार न मिलना, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, धार्मिक स्थल आदि का पुनर्स्थापन, हेवी मशीनरी के उपयोग या ब्लास्टिंग के इस्तेमाल से स्थानीय लोगों को होने वाली समस्या, रोड एक्सीडेंट होने पर आश्रितों को उचित मुआवजा मिलने में होनी वाली समस्या या उचित मुआवजा निर्धारित न होना, खनन से होने वाले प्रदूषण, पानी की समस्या संग अन्य से अवगत कराया गया।

 विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयुक्त महोदय ने उपायुक्त हजारीबाग एवं उपस्थित माननीय प्रतिनिधि से विचारोंप्रांत 3 से 4 समितियों के गठित करने पर बल दिया । निर्धारित कमेटी हरेक माह में संबंधित समस्याओं का सर्वे करके उचित समाधान प्रस्तुत करेगी। जिसके उपरांत इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

पवन ने कहा कि समस्याओं के बेहतर समाधान के लिए आपसी विवाद को दूर किया जाना महत्वपूर्ण है। स्थानीय प्रशासन, जन प्रतिनिधि और एनटीपीसी परियोजना के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए ताकि विस्थापितों और एनटीपीसी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और तालमेल से समस्याओं का उचित समाधान निकाला जा सके।

बैठक के अंत में हजारीबाग उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, एवं अन्य का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमने सारी समस्याओं को सुना है और इसके निराकरण के लिए आयुक्त के निर्देशानुसार जल्द समिति गठित की जाएगी।

बैठक में माननीय सांसद हजारीबाग, पूर्व विधायक बड़कागांव, वर्तमान विधायक बड़कागांव, अपर समाहर्ता हजारीबाग, कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक एनटीपीसी पकरी बड़वाडीह, चट्टी बरियातू, करनदारी(केरेडारी), बादाम संग अन्य उपस्थित रहे।

हजारीबाग: दारू थाना क्षेत्र में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 60 लाख की शराब जब्त, पोल्ट्री फार्म के पीछे चल रहा था अवैध कारोबार


हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजिया गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े नकली शराब के ठिकाने पर छापेमारी की है। यह अवैध कारोबार गांव के एक पोल्ट्री फार्म के पीछे करकट से बने एक बड़े मकान में चल रहा था। कार्रवाई के दौरान लगभग 60 लाख रुपये मूल्य की नकली विदेशी शराब, भारी मात्रा में स्प्रिट, विभिन्न ब्रांडों के नकली रैपर, लेबल, ढक्कन तथा हजारों खाली बोतलें बरामद की गई हैं।

जानकारी के अनुसार, यह अवैध शराब निर्माण का काम पिछले लगभग एक महीने से जोर-शोर से चल रहा था। मकान मालिक की पहचान रामदेव खरीका निवासी चंद्रिका प्रसाद के रूप में हुई है। सूत्रों की मानें तो इस धंधे में दारू और झुमरा क्षेत्र के पुराने शराब कारोबारी भी शामिल हैं, जो पहले भी ऐसे मामलों में संलिप्त रह चुके हैं।

उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही, जिसमें शराब के साथ-साथ शराब बनाने और पैकिंग करने के तमाम उपकरण भी जब्त किए गए हैं। विभाग की टीम अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

यह कार्रवाई हजारीबाग जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे शराब माफियाओं के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है।

फरार चल रहे अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

केरेडारी पुलिस ने अपराधिक मामले को लेकर फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर ढोल नगाड़ा के साथ तामिला किया गया!

केरेडारी थाना के अवर निरीक्षक अनूप कुमार पिपरवार थाना के अभिमन्यु कुमार के द्वारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगुडुवा पारटांड,थाना पिपरवार,जिला चतरा, का इश्तेहार 10 अप्रैल 2025 को ढोल नगाड़ा के साथ स्वर्गीय अर्जुन मुंडा के पुत्र मनोज मुंडा के घर इश्तेहार चिपकाया गया! बावजूद इस अभियुक्त द्वारा सरेंडर नहीं किया जाता है!

तो पुलिस द्वारा उसके घर की कुर्की भी की जायेगी!

केरेडारी थाना कांड संख्या 92/24 दिनांक-05.06.24 धारा 341/323/385/387/506 भा0द0वि0 के प्रा0 अभि0

अपराधिक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में तब से मनोज मुंडा फरार चल रहा है! आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जब वह पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया तो न्यायालय के निर्देश पर उनके घरों पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गयी!

यदि आरोपित जल्द ही पुलिस या न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होते हैं! तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

रश्मि कोल माइंस के विरुद्ध में ग्रामीणों ने की बैठक!

केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में प्रस्तावित रश्मि कोल माइंस के विरुद्ध में अधिगृहित क्षेत्र के ग्रामीणों की बड़ी बैठक 10 अप्रैल हेवई पंचायत भवन में हुई! बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य साजन कुमार पासवान ने की! संचालन जिप प्रतिनिधि निरंजन साव व समाजसेवी बलदेव महतो ने संयुक्त रूप से किया!

बैठक में उपस्थित ग्रामीण भू रैयतों ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हेवई बेंगवरी गरी कलां समेत अन्य पंचायतों में केरेडारी ए बी सी के नाम से रश्मि कोल ब्लॉक को उपरोक्त क्षेत्र अधिग्रहण के लिए आवंटित किया गया है!

जिसका ग्रामीण कड़ा विरोध करते हैं! वहीं केरेडारी कोल माइंस से उत्पन्न धूल कण प्रदूषण की समस्या पर भी ग्रामीणों ने गहनता पूर्वक चर्चा किया और उग्र आंदोलन करने की बात कही है! साथ हीं आंदोलन की रूप रेखा तैयार होने की भी बात कही है! मौके पर समाजसेवी सह अमित दुबे फारुक मियां महेंद्र महतो मनोज ठाकुर करण कुशवाहा रतन राम अंकित दुबे सिकंदर कुमार मिथलेश कुमार सूरज गोप कुणाल कुमार रमेश कुमार अमित कुमार महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे!

रामनवमी जुलूस के सफल समापन में हजारीबाग के युवाओं ने दिया समर्पण का परिचय।

हजारीबाग : हजारीबाग की ख्यातिप्राप्त रामनवमी जुलूस शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ जिसमें परंपरागत रूप से सैकड़ों झांकी निकली हर झांकियों के साथ सैकड़ों रामभक्त पारम्परिक अस्त्र शस्त्र के साथ जयघोष करते रहे l बताते चलें कि हजारीबाग के रामनवमी परंपरा के अवसर पर आयोजित जुलूस का शांतिपूर्ण समापन होने में संरक्षण समिति की अहम भूमिका रही ।

इस वर्ष के रामनवमी जुलूस को एक अनूठा अनुभव बनाने में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने लगातार 40 घंटे तक जुलूस को सुनियोजित एवं व्यवस्थित रखने के लिए तत्पर रहे । संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान के कुशल नेतृत्व में समिति ने न सिर्फ समर्पण का परिचय दिया, बल्कि समारोह के दौरान किसी भी तरह की अशांति या व्यवधान को रोका, जिससे आम जनता एवं श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार बना रहा l

समिति ने जुलूस की शुरुआत से लेकर अंत तक प्रत्येक चरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जुलूस का प्रारंभिक आयोजन करते समय ही, समिति ने एक विस्तृत योजना बनाई जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, और भीड़ प्रबंधन के लिए तत्पर रहे । जुलूस के दौरान संरक्षण समिति के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं जुलूस में हिस्सा लेकर, प्रत्यक्ष निगरानी सुनिश्चित की।

अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान ने कर्मठता का प्रदर्शन करते हुए, हर जुलूस के नेतृत्वकर्ता एवं उपस्थित सदस्यों से सम्पर्क बनाए रखा और समस्याओं का निवारण तत्परता से किया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निशांत कुमार प्रधान ने बताया कि हमारी टीम ने जुलुस के प्रारंभ से समापन तक बिना थके सक्रिय रहे ताकि अखाडाधारिओं श्रद्धालुओं और आम जनता का समर्पित उत्साह बना रहे। प्रत्येक व्यक्ति ने अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी से निभाया, जिससे जुलूस को एक शांतिपूर्ण एवं यादगार अनुभव मिला।

संरक्षण समिति के इस समर्पण की सराहना स्थानीय प्रशासन एवं उपस्थित आम जनता ने भी की। रामनवमी संरक्षण समिति अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम प्रत्येक आयोजन को न केवल सुचारू रूप से संपन्न करें, बल्कि एक आदर्श व्यवस्था भी प्रस्तुत करें, जिससे लोगों का मनोबल ऊँचा रहे और हमारी सांस्कृतिक विरासत जीवंत बनी रहे। आगे रामनवमी के सफल संपादन पर श्री प्रधान ने कहा कि इस शांतिपूर्ण समापन में हजारीबाग के युवा , जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , मीडिया के साथियों का अहम योगदान है युवाओं ने मार्याद पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए संपूर्ण समर्पण का परिचय दिया l जिसके लिए रामनवमी जुलूस ने न केवल धार्मिक भावनाओं को पुनर्जीवित किया, बल्कि आने वाले पीढ़ियों के लिए के संगठित प्रयासों की एक मिसाल भी कायम की।हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के नेतृत्व में लगातार चौथे साल भी हजारीबाग की रामनवमी जुलूस का सफल समापन हुआ है जो स्वयं में एक कीर्तिमान है। रामनवमी के शांतिपूर्ण समापन पर श्री प्रधान ने हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान पूरे शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था और चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रही साथ ही साथ उन्होंने लगातार सभी अखाड़ों की स्थिति पर नजर बनाए रखे जिससे शांतिपूर्ण रामनवमी जुलूस का समापन हुआ l

हजारीबाग की ख्याति प्राप्त रामनवमी रामनवमी को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संरक्षण समिति इस पहलू पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है l रामनवमी संरक्षण समिति हजारीबाग की रामनवमी को राजकीय महोत्सव दर्जा दिलाने के लिए रूप रेखा तैयार कर रही है इसके लिए शहरी क्षेत्र के साथ साथ जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र के अखाड़ों से भी समर्थन की तैयारी हो रही है l रामनवमी संरक्षण समिति के संरक्षक राजकुमार यादव ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी हमारी पहचान है और इस पहचान को और बेहतर स्वरूप देने के लिए संरक्षण समिति आगे भी कार्य करते रहेगी l मौके पर समिति के महामंत्री ओम प्रकाश गोप संरक्षक राजेश गोप , बप्पी करण, ओम प्रकाश सिन्हा, केदार साव मोहन कुमार, अजय साव, ज्योति सिन्हा, लब्बू गुप्ता , अमरेश कुमार सिंह, सहित संरक्षण समिति के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य शामिल थेl

रामनवमी पर्व को लेकर डीआईजी, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, को दिया संयुक्त ब्रीफिंग

रामनवमी पर्व के मद्देनजर पुलिस लाइन में डीआईजी श्री संजीव कुमार, उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह ने रामनवमी जुलूस में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

डीआईजी श्री संजीव कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को रामनवमी जुलूस के दौरान आपके कर्तव्यों और आपके प्रतिनियुक्त स्थल की जानकारी दे दी गई है। आप सभी को रामनवमी की जुलूस खत्म होने तक अलर्ट रहना है। किसी भी परिस्थिति में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। आप सभी अपने सीनियर के संपर्क में रहेंगे और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि आप सभी के लिए अगले 36 घंटे बेहद महत्वपूर्ण है। आप सभी को साथ मिलकर अच्छे ढंग से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी जुलूस को संपन्न करना है। जुलूस के दौरान घटित होने वाले हर छोटी से छोटी घटना को कंट्रोल रूम को सूचित जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान भीड़ से शांतिपूर्ण तरीके से हैंडल करनी है। अपनी ड्यूटी से नदारद पाए जाने वाले पदाधिकारी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में शांति एवं संयम से धैर्य के साथ काम करनी है। आपके खाने पीने के सारी व्यवस्था कर दी गई है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करेंगे। 

पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पूरे शहर में 22 जोन बनाए गए हैं। सभी जोन में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी प्रकार की कोई इशू हो तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करेंगे। रामनवमी जुलूस को निरंतर गतिशील रखेंगे। उन्होंने कहा कि बंशीलाल चौक, झंडा चौक, ग्वालटोली चौक और इंद्रपुरी चौक में चारों ओर से जुलूस का आगमन होता है। चौराहों पर आने वाले जुलूसों को एक-एक करके बढ़ाने का काम करेंगे। किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे।

ब्रीफिंग के दौरान डीआईजी श्री संजीव कुमार, उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, डीडीसी श्री इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

रामनवमी पर्व के मद्देनजर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया

रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में रूट का सत्यापन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल के जवानों ने रामनवमी जुलूस मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सड़क किनारे पड़े भवन निर्माण सामग्री, सड़कों की स्थिति एवं विभिन्न स्थानों पर जुलूस के समय लगने वाले बैरिकेटिंग, अस्थाई शौचालय, बिजली, पेयजल, मेडिकल, अग्निशमन, एंबुलेंस आदि का अवलोकन कर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए हजारीबाग जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी क़ानूनी कारवाई की जाएगी। जुलूस मार्गो से सटे निजी मकानों के छतों और खाली पड़े ग्राउंड की तस्वीर कैद की जा रही है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे के मदद से भी निगरानी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को माइकिंग कर जरूरी एहतियात संबंधी जानकारी लोगों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जगह जगह पर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और क्या करें, क्या न करें से सबंधित बैनर, पोस्टर लगाकर भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

हजारीबाग के मटवारी गोस्वामी टोला में आधी रात को हमला, महिलाओं से दुर्व्यवहार, लूटपाट और गाड़ी तोड़फोड़; एक गंभीर घायल


हजारीबाग जिले के कोरा थाना क्षेत्र के मटवारी गोस्वामी टोला में शनिवार, दिनांक 5 अप्रैल 2025 की रात लगभग 12 बजे एक भयावह घटना घटी।

भुइया टोली से आए करीब 30 से अधिक लोगों ने अचानक कैलाश गोस्वामी के घर पर हमला कर दिया।

कैलाश गोस्वामी ने कोरा थाना में दिए आवेदन में बताया कि हमलावर लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और पत्थर लेकर उनके घर में घुस आए।

परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई, घर में तोड़फोड़ हुई और लगभग पचास हजार रुपये नकद लूट लिए गए।महिला सदस्य के साथ दुर्व्यवहार की घटना भी हुई।

कैलाश गोस्वामी का यह भी कहना है कि उनके घर के गेट के पास खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल को भी हमलावरों ने पूरी तरह से तोड़फोड़ कर दिया।

जब पड़ोसी सतीश गोस्वामी बचाव के लिए पहुंचे, तो उनके सिर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

कैलाश गोस्वामी ने बताया कि अगर प्रशासन समय पर नहीं पहुंचता, तो उनके पूरे परिवार के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

प्रशासन के पहुंचते ही सभी नामजद आरोपी मौके से भाग गए।