पुलिस अधीक्षक ने किया महिला थाना का विधिवत उद्घाटन,कहा की अब महिलाओं की समस्याओं का त्वरित होगा समाधान
![]()
बरही:–गया रोड बरही स्थित अंचल निरीक्षक भवन परिसर में महिला एवं बाल संरक्षण थाना का विधिवत उद्घाटन जिले के पुलिस कप्तान श्री अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान बरही महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण कच्छप के द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मौके पर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार,बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभाष कुमार, सार्जेंट मेजर पु.नि.कुमार देवव्रत, सार्जेंट मेजर रुद्र प्रताप सिंह, सार्जेंट मेजर शशि उरांव,पदमा थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार साव, नरेंद्र पांडे ,बरही महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण कच्छप सहित कई सामाजिक महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि पहले बरही थाना परिसर में ही बरही महिला थाना संचालित हो रहा था जो आज से अलग हो कर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक भवन परिसर में महिला थाना प्रभारी से लेकर पूरे कर्मी महिला ही मौजूद रहेंगे जिससे महिलाओं को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने वहां उपस्थित लोगों को सोशल पुलिसिंग को समझाते हुए कहा की हम पुलिस वाले भी आप ही लोग के भाई भतीजा बेटा के रूप में आपके बीच आप सबों का सेवा कार्य करतें है इसलिए आप पुलिस पर भरोसा रखें, पुलिस आपके साथ कभी भी गलत नहीं होने देगी और ना ही गलत करने वाले को बख्शेंगे। पुलिस अधीक्षक की बातों को सुनकर वहां उपस्थित महिला पुरुष काफी प्रभावित हुए।
Apr 14 2025, 13:39