आजमगढ़: तहबरपुर में प्रतिभावान बच्चों व सेवा निवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान, अपनों के बीच सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिले
आजमगढ़। जनपद के शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में पड़ने वाले कमपोजिट विद्यालय गोविंदपुर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। अपनो के बीच सम्मान पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के कंपोजिट विद्यालय गोविंदपुर के प्रांगण में स्कूल चलो अभियान व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा।समारोह में राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल नितीश कुमार,अभय प्रताप, सिद्धार्थ,आयुष यादव, सौरभ यादव,प्रियांजलि व अंजलि को माला पहनाकर घड़ी, मेंडल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसका श्रेय शिक्षक राजभवन को जाता है। जिन्होंने विद्यालय के आलावा अपने आवास पर निःशुल्क कोचिंग का कार्य किया।इसके आलावा कक्षा 6,7,8 के छात्र छात्राओं को कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को अंक पत्र पत्र व घड़ी मेंडल भेंटकर सम्मानित किया गया। अपनों के बीच सम्मान पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुल्लु यादव व संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के तहबरपुुुुर अध्यक्ष राम आशीष राय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चों का बनोंबल बढ़ता है।
ममता राय, राजभवन, ईश्वर चन्द्र, दिनेश पाल, ग्राम प्रधान लालचन्द्र राम ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। और उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय सिंह, प्रधानाध्यापक सुषमा राय, सीमा राय, कंचन राय,रेनू यादव ,गुरु प्रसाद, खुर्शीदा परवीन, शिप्रा,सतीश श्रीवास्तव, बंदना, श्याम प्रीत, बृजेश त्यागी आदि शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।
इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय खुटौली में प्रधानाध्यापक नूर आलम के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में नूर आलम के आलावा दर्जन भर सेवा निवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को माला अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वामी नाथ यादव ने किया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने सेवा निवृत्त शिक्षक नूर आलम के मंगल मय भविष्य की कामना की। और और अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों का नांमाकन प्राथमिक विद्यालयों में करायें। परिषदीय विद्यालय किसी कान्वेंट से कम नहीं है।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष,राम आशीष राय,दिनेश पाल, संतोष कुमार राय, दीनदयाल उपाध्याय, शैलेश राय,सेवा निवृत्त शिक्षक सुबेदार राय, रणधीर यादव,उदय प्रताप , सुबेदार यादव, दिनेश यादव,भाजपा नेता अजय राय,राम प्रवेश,आदि शिक्षकों ने अपने सेवानिवृत्त शिक्षक नूर आलम के कार्यों की सराहना की। अंत में आयोजक प्रेम प्रकाश राय ने आभार व्यक्त किया।
Apr 14 2025, 08:00