रामगढ़: आशीष अग्रवाल बने मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक (सत्र 2025-27)
![]()
Ramgarh: मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष आशीष अग्रवाल को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का प्रांतीय संयोजक (स्टेट कन्वेनर) सत्र 2025-27 के लिए बनाया गया है. उन्हे स्वास्थ एवं कैंसर डिटेक्शन अवेयरनेस का प्रांतीय संयोजक नियुक़्त किया गया है. प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कार्यकारिणी समिति का विस्तार करते हुए कई लोगों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ के सदस्यों ने बधाई देते हुए कहा कि इससे रामगढ़ का गौरव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आशीष रामगढ़ शाखा का गौरव राष्ट्र स्तर तक बढ़ाएंगे, यह उनकी कड़ी मेहनत एवं मंच के प्रति समर्पण एवं सक्रिय भूमिका का ही परिणाम है जिसे देखते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने उन्हें प्रांतीय संयोजक जैसी अहम भूमिका के लिए चुना है।
आशीष अग्रवाल ने कहा कि उन्हें प्रांतीय संयोजक के रूप में चुना जाने मे मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट का योगदान है. मंच ने उन्हें इस पद के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि उनके लिए उन्हें साबित करने का एक अच्छा मौका है. वे मंच को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा, समर्पण और मेहनत से कार्य करेंगे.
प्रांतीय संयोजक के रूप में, आशीष अग्रवाल जी की जिम्मेदारी मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय स्तर के स्वास्थ एवं कैंसर संबंधी समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाना होगा।
आशीष अग्रवाल जी को बधाई देने वाले में अमित अग्रवाल , राहुल अग्रवाल, धीरज बंसल, श्रींजय मेवाड़, निलिंद अग्रवाल, आशीष मिमानी, अरुण बगड़िया, हनी अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, लोकेश बगड़िया, डॉ राहुल बरेलिया, आशुतोष बरेलिया, डॉ अभिषेक अग्रवाल, रौनक अग्रवाल आशीष जैन एवं अन्य का नाम शामिल है।
Apr 13 2025, 21:45