*प्रत्याशी कोई भी हो साइकिल निशान को न भूलें- राम भुआल निषाद*
![]()
खजनी गोरखपुर।खजनी क्षेत्र के रकौली गांव के मूल निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव के पिता गंगा यादव की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा। मुख्य अतिथि सुल्तानपुर के सपा सांसद रामभुआल निषाद ने स्वर्गीय गंगा यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रहृलाद यादव ने जिलाध्यक्ष रहते हुए गोरखपुर सदर संसदीय सीट पर पार्टी को जीत दिलाई अपने दिवंगत पिता की पूण्यस्मृति में उनकी पूण्यतिथि पर बृह्द आयोजन कराना बुजुर्गों के प्रति उनके हृदय के सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो देखने की जरूरत नहीं है, साइकिल निशान को न भूलें। आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है। श्रद्धांजलि सभा को दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित करते हुए स्वर्गीय गंगा यादव के उदार व्यक्तित्व उनकी सामाजिकता और सरल जीवन को अनुकरणीय बताया कहा कि उनके अधुरे संकल्पों को प्रह्लाद यादव पूरा कर रहे हैं। आयोजन में
पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव, रामनाथ, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, डॉ. संजय कुमार, चंद्रबली यादव, जगदीश यादव, अमरेंद्र निषाद पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने भी मंच से गंगा यादव की सादगी,कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक योगदान को सराहा,मौके पर पहलवान रामाश्रय यादव,पन्नेंलाल यादव, गोपाल यादव, बहुरीपार महंथ रामलाल दास, जयराम यादव, धर्मेंद्र सोलंकी, रामगोपाल यादव, राममिलन यादव, हरि यादव
मानस चंदन अमरनाथ रामायणी, चंद्रबली यादव, रामलाल निषाद, संजय दूबे, रामनाथ यादव,संजय कुमार, संचालक मुन्नीलाल यादव, रामाश्रय यादव, रजनी गोपाल यादव, जगदीश यादव, अमरेंद्र निषाद, मनुरोजन यादव, अशोक, हरी यादव कृष्ण कुमार तिवारी, नवीन यादव, श्याममिलन यादव, रामराज, रूपावती बेलदार, रामछबीले, हरिकेश यादव, डाक्टर संजय कुमार, गिरीश यादव, मारकंडेय यादव मौजूद रहे, अध्यक्षता बीपत यादव ने की आयोजकों में व्यास यादव, ध्रुव यादव और प्रहृलाद यादव ने सभी के प्रति आभार जताया, इस अवसर पर दर्जनों जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित की गई।
Apr 12 2025, 18:18