आजमगढ़: विशेष अभियान के तहत ई-रिक्शा चालकों का किया गया सत्यापन
आजमगढ़। मुख्यमंत्री द्वारा माह अप्रैल में चलाए जा रहे ई-रिक्शा विशेष अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण शुक्रवार को जनपद के समस्त चौराहे, तिराहे, स्टैंड व थानों आदि पर ई-रिक्शा का सत्यापन किया गया। जिसमें ई-रिक्शा के आगे चालक का नाम व मोबाइल नंबर तथा ई-रिक्शा के पीछे वाहन स्वामी का नाम व मोबाइल नंबर लिखा गया है। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा ई-रिक्शा से हो रहे अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
आजमगढ़: सराय भादी खलियानी में हुई किसान चौपाल में मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित संदीप पाण्डेय हुए शामिल

आज़मगढ़। सोशलिस्ट किसान सभा ने मेहनगर के सराय भादी में किसानों, मज़दूरों, युवाओं और महिलाओं की बैठक करते हुए आगामी महीने में मेहनगर इकाई का सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। मैगसेसे पुरस्कार सम्मानित डॉ. संदीप पांडेय ने कहा कि किसानों मज़दूरों की एकजुटता ही उन्हें उनकी समस्याओं से निजात दिलाएगी। मनरेगा मज़दूरों की समस्या पर बात करते हुए कहा कि गांव के विकास का कार्य मनरेगा योजना के तहत कराया जाए जिससे ग्रामीणों को रोज़गार मिलेगा। आवारा पशुओं की समस्या पर उन्होंने कहा कि इस समस्या के हल के लिए गौशाला के निर्माण का दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सराय भादी जैसे सुदूर गांव के युवाओं ने खेल के क्षेत्र में देश भर में गांव का नाम रौशन कर रहे हैं और ऐसे में हम सब की ज़िम्मेदारी है कि इन्हें खेलने की सभी सुविधाएं दिलाई जाए। एनएपीएम की ओर से राज शेखर ने कहा कि संगठित होने के साथ ही हम अपने सभी अधिकार जीत सकते हैं। सराय भादी गांव में सोशलिस्ट किसान सभा मेहनगर इकाई की बैठक में किसान नेता राजीव यादव, सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पांडेय, सोशलिस्ट किसान सभा सगड़ी प्रभारी नंदलाल यादव, सतीश प्रजापति, सवलदार प्रजापति, अनिल यादव, रवींद्र यादव, सुमन और समस्त ग्रामवासी शामिल थे। बैठक का आयोजन सोशलिस्ट किसान सभा मेंहनगर प्रभारी हीरालाल यादव ने किया और बैठक का संचालन राज शेखर ने किया।
आजमगढ़: राहुल सांकृत्यायन की जयंती पर उनके जीवन से जुड़े स्कूलों निज़ामाबाद, रानी की सराय और पन्दहा में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
ज़मगढ़ । महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती 9 अप्रैल के अवसर पर आज़मगढ़ नागरिक समाज की तरफ से राहुल सांकृत्यायन को जानें अभियान के तहत निबंध, चित्रकला और भाषण की गतिविधियों का कार्यक्रम बच्चों के बीच में हुआ। प्राथमिक विद्यालय रानी की सराय, राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निज़ामाबाद और राहुल प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पन्दहा में भाग लेने वाले छात्रों को मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित डॉ संदीप पांडेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राहुल सांकृत्यायन के ननिहाल में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ. संदीप पांडेय ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन ने जिस दुनिया की कल्पना की उसमें भेदभाव, आडंबर, गैरबराबरी नहीं होगी। राहुल के तार्किक विचार बच्चों को बेहतर जीवन देंगे। बच्चों ने निबंध में जो विचार व्यक्त किए उससे स्पष्ट है कि इन पाठशालाओं में सैकड़ों राहुल पढ़ रहे हैं। राजीव यादव और राजशेखर ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन ने रानी की सराय में प्राथमिक और निज़ामाबाद में मिडिल की पढ़ाई की थी। राहुल सांकृत्यायन के जीवन से जुड़े स्कूलों में राहुल को जानें कार्यक्रम के जरिए राहुल के जीवन और विचारों को बच्चों तक पहुंचाया गया। राहुल सांकृत्यायन की विरासत को सहेजने के लिए इन स्कूलों में लाइब्रेरी और राहुल सांकृत्यायन की प्रतिमा स्थापित की जाए। इस ऐतिहासिक स्मारक पर देश और दुनिया के लोग पहुंचना चाहते हैं इसलिए इन स्थलों का संवर्धन जरूरी है। आज़मगढ़ नागरिक समाज के युवा साहित्यकार सत्यम प्रजापति ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन का जीवन कोई स्थिर जीवन नहीं था वह एक सतत् यात्रा थी जो आत्मसंधान की थी, विचारों की थी और मानव मुक्ति की थी। कवि राजनाथ यादव ने बच्चों को कविताएं और गीत सुनाया। आज़मगढ़ नागरिक समाज ने राहुल सांकृत्यायन के ननिहाल पन्दहा जहां उनके नाम से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय है वहां की खस्ताहाल सड़क बनवाने की मांग की। जिससे राहुल को खोजते हुए देश दुनिया के लोग आसानी से पहुंच सकें। राहुल सांकृत्यायन को जानें कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव, अकरम, चंद्रेश यादव फौजी, श्याम सुंदर मौर्या, नंद लाल यादव आदि ने बच्चों के बीच अपने विचार व्यक्त किए।
आजमगढ़: तहबरपुर में प्रतिभावान बच्चों व सेवा निवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान, अपनों के बीच सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिले
आजमगढ़। जनपद के शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में पड़ने वाले कमपोजिट विद्यालय गोविंदपुर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। अपनो के बीच सम्मान पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के कंपोजिट विद्यालय गोविंदपुर के प्रांगण में स्कूल चलो अभियान व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा।समारोह में राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल नितीश कुमार,अभय प्रताप, सिद्धार्थ,आयुष यादव, सौरभ यादव,प्रियांजलि व अंजलि को माला पहनाकर घड़ी, मेंडल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसका श्रेय शिक्षक राजभवन को जाता है। जिन्होंने विद्यालय के आलावा अपने आवास पर निःशुल्क कोचिंग का कार्य किया।इसके आलावा कक्षा 6,7,8 के छात्र छात्राओं को कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को अंक पत्र पत्र व घड़ी मेंडल भेंटकर सम्मानित किया गया। अपनों के बीच सम्मान पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुल्लु यादव व संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के तहबरपुुुुर अध्यक्ष राम आशीष राय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चों का बनोंबल बढ़ता है। ममता राय, राजभवन, ईश्वर चन्द्र, दिनेश पाल, ग्राम प्रधान लालचन्द्र राम ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। और उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय सिंह, प्रधानाध्यापक सुषमा राय, सीमा राय, कंचन राय,रेनू यादव ,गुरु प्रसाद, खुर्शीदा परवीन, शिप्रा,सतीश श्रीवास्तव, बंदना, श्याम प्रीत, बृजेश त्यागी आदि शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।
इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय खुटौली में प्रधानाध्यापक नूर आलम के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में नूर आलम के आलावा दर्जन भर सेवा निवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को माला अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वामी नाथ यादव ने किया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने सेवा निवृत्त शिक्षक नूर आलम के मंगल मय भविष्य की कामना की। और और अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों का नांमाकन प्राथमिक विद्यालयों में करायें। परिषदीय विद्यालय किसी कान्वेंट से कम नहीं है।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष,राम आशीष राय,दिनेश पाल, संतोष कुमार राय, दीनदयाल उपाध्याय, शैलेश राय,सेवा निवृत्त शिक्षक सुबेदार राय, रणधीर यादव,उदय प्रताप , सुबेदार यादव, दिनेश यादव,भाजपा नेता अजय राय,राम प्रवेश,आदि शिक्षकों ने अपने सेवानिवृत्त शिक्षक नूर आलम के कार्यों की सराहना की। अंत में आयोजक प्रेम प्रकाश राय ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़:राहुल सांकृत्यायन की जयंती पर उनके जीवन से जुड़े स्कूलों और स्थलों पर होगा कार्यक्रम राहुल सांकृत्यायन को जानें अभियान के तहत निबंध, चित्
निजामाबाद (आज़मगढ़) । महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती 9 अप्रैल के अवसर पर आज़मगढ़ नागरिक समाज की तरफ से राहुल सांकृत्यायन को जानें अभियान के तहत निबंध, चित्रकला और भाषण की गतिविधियों का कार्यक्रम स्कूली बच्चों के बीच किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक राजीव यादव और राज शेखर ने बताया कि राहुल सांकृत्यायन के जीवन से जुड़े स्कूलों और स्थलों पर आयोजित इस कार्यक्रम में मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ. संदीप पांडेय शामिल होंगे। दुनिया भर में अपने यायावर जीवन के लिए विख्यात राहुल सांकृत्यायन के बारे इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में उनके जीवन और विचार को पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। राहुल सांकृत्यायन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा राहुल सांकृत्यायन प्राथमिक विद्यालय रानी की सराय और मिडिल शिक्षा राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निज़ामाबाद से की थी। राहुल सांकृत्यायन के ननिहाल पन्दहा में भी उनके नाम से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय है जहां राहुल को जानें अभियान के तहत यह गतिविधियां की जाएंगी।
आजमगढ़: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी नहीं रहे, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
निजामाबाद ( आजमगढ़) । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी रहे ।श्री द्विवेदी के असामयिक निधन पर ग्रामीण पत्रकारों ने गहरा दुख जताया है ।और उन्हें भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी जी के आसामयिक निधन की खबर पर पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने अपूर्णनीय छति बताया। कहा कि श्री द्विवेदी संगठन को आगे ले जाने में जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। संतोष यादव , रघुवंश मणि त्रिपाठी , प्रभात कुमार सिंह, शमशाद अहमद, प्रदीप कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन उपाध्याय ,मनोज सिंह ,नायब यादव, बृजेश पाठक , ओंकार मिश्रा, संतोष मिश्रा, आसित कुमार, राम सिंह यादव, मोहम्मद असलम ,दिनेश त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष मधुसूदन पाण्डेय, प्रांतीय महामंत्री वीरभद्र प्रताप सिंह , अजय कुमार राय, राम अवतार स्नेही आदि पत्रकारों ने श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। कहां कि अपूर्णनीय छति की भरपाई कर पाना मुश्किल है।
आजमगढ़: निजामाबाद तहसील मुख्यालय पर विरादर गांव में गलत तरीके से नलकूप का सर्वे किये जाने से नाराज़ लोगों ने किया प्रदर्शन
निज़ामाबाद (आज़मगढ़) बिरादर ग्रामवासियों ने निज़ामाबाद तहसील पर ग्राम सभा की सहमति के बगैर सर्वे कर नलकूप लगाने के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। ग्रामवासियों ने “ग्राम सभा की मंजूरी के बगैर नलकूप नहीं लगेगा”, “जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन में किसान नेता राजीव यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा निज़ामाबाद प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, सगड़ी प्रभारी नंदलाल यादव, अधिवक्ता विनोद यादव और एनएपीएम से राज शेखर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रभावशाली लोगों के दबाव में बिरादर में जिस जगह नलकूप लग रहा है उससे बिरादर ग्राम वासियों को कोई लाभ नहीं होगा। इस नलकूप को लेकर ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता नलकूप खंड आज़मगढ़ को शिकायत की जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध सर्वे कर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी परियोजना के बेजा इस्तेमाल से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों और ग्राम प्रधान को बिना सूचित किए ग्राम सभा की सहमति के बगैर नलकूप लगाने की प्रक्रिया अवैध है। सरकारी कर्मचारियों ने चंद दूरी पर नहर होने के बावजूद नए नलकूल को लगाने के लिए जिस भूमि का सर्वे किया है वह गलत है क्योंकि पहले से मौजूद पानी के माध्यम होते हुए वहां नलकूप नहीं लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं है ऐसे में नलकूप को गांव के मध्य में लगाया जाए ताकि उसका फायदा सभी ग्रामवासियों को मिले। प्रदर्शनकारियों में ग्राम प्रधान तारा यादव, श्याम जीत यादव, प्रभु चंद्र, मदनलाल, जगदीश कुमार, सौरभ, छाजी, अरुण यादव, मिथिलेश यादव, धर्मेंद्र सिंह, गोविंदा यादव, गोलू, विक्रम यादव, प्रिंस यादव, गुलशन, सुरेश यादव, रमेश, अवधेश यादव और दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।
आजमगढ़: स्ट्रीट बज के व्यूरो चीफ सिद्धेश्वर पाण्डेय के पिता के निधन पर हुई शोक सभा
निजामाबाद (आजमगढ़) ।पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय के पिता त्रिलोकीनाथ पाण्डेय का निधन हो जाने पर संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के पत्रकारों के द्वारा फूलपुर में शोक सभा आयोजित कि गई । इस दौरान स्व0 त्रिलोकी नाथ पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया गया । संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय के पिता स्व त्रिलोकी नाथ पाण्डेय एक शिक्षक के साथ साथ वरिष्ठ समाज सेवी थे । वह जनहितकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष थे । स्व त्रिलोकीनाथ पाण्डेय स्व चौधरी चरण सिंह और स्व मुलायम सिंह के चहेते थे । लोगों की सेवा करना उनका स्वभाव बन गया था । पत्रकार पृथ्वीराज सिंह ने कहा स्व त्रिलोकी नाथ पाण्डेय समाज सेवी के साथ पत्रकार भी थे । वह श्रम जीवी पत्रकार संगठन में जुड़कर बहुत दिनों तक पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ चुके थे । पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर स्व त्रिलोकीनाथ पाण्डेय की आत्मा की शांति एवं इस दुःख घड़ी में परिवार को दुख सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किया । इस अवसर पर डॉ0 सतेंद्र यादव ,वीरेंद्र यादव, श्यामलाल यादव, डा0पृथ्वीराज सिंह,शशिकांत पाण्डेय ,अदील अहमद ,मुन्ना पाण्डेय, अखिलेश विश्वकर्मा , बृजभान विश्कर्मा, मो सफदर खान,रियासत हुसैन ,श्याम सिंह, जितेंद्र शुक्ला ,हनुमान शर्मा ,विष्णु शर्मा ,चंदन गुप्ता आदि पत्रकार रहे ।
आजमगढ़: कप्तानगंज और अहरौला में रामनवमी पर निकली गयी शोभा यात्रा ,राम मय हुआ माहौल, भंडारे में लोगों ने लिया प्रसाद
निजामाबाद (आजमगढ़) । जिले के कप्तानगंज बाजार में स्थित प्राचीन पंचदेव मंदिर परिसर में महंत नारायण दास उदासीन के अगुवाई में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। कप्तानगंज बाजार को भगवा झंडा से भगवा मय कर दिया गया था। शोभायात्रा मंदिर से निकलकर बाजार के गोपालगंज मार्ग, महराजगंज मार्ग,मंदुरी मार्ग पर निकाली गयी। शोभा यात्रा में कई तरह की झांकियां आकर्षक केंद्र रहीं। श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ा रहे थे। माहौल राम मय हों गया। शोभा यात्रा अपने निश्चित स्थान पर मंदिर पर पहुंची जहां पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत नारायण दास ने कहा बिना हिंदू और हिंदुत्व के धर्म की रक्षा नहीं हो पाएगी । अब हर घर का हिंदू अपने सनातन की रक्षा के लिए खड़ा हो रहा है ।ऐसे में इस तरह के धार्मिक आयोजन त्योहार में होने चाहिए। इससे हमारी धार्मिक यात्रा आगे जाकर लोगों को जागरूक करेगी। तभी जाकर हिंदुत्व की रक्षा हो पाएगी। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह चंद्रशेखर यादव ,फूलचंद यादव,राजेश मास्टर विजय सिंह संतोष सिंह पिंकू सिंह अनील चौहान भोले सिंह आदि शामिल रहे। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड अहरौला के नेतृत्व में श्रीराम जानकी मंदिर और श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में श्री रामोत्सव कार्यक्रम धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज बरनवाल,प्रखण्ड संयोजक अमन अग्रहरि विरजानंद तिवारी सूबेदार गिरी दीपक मोदनवाल शेखर सोनकर एस मोदनवाल हिमांशु, शिवनंदन आदि लोग मौजूद रहे
आजमगढ़: 27 में बनेगी बसपा की सरकार - दिनेश चन्द्रा निजामाबाद के प्रेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में हुआ कैडर कैम्प का आयोजन
निजामाबाद ( आजमगढ़) । बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निज़ामाबाद पेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में बसपा कैडर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कैडर कैम्प में बहुजन समाज पार्टी को नीतियों को बताया गया। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद के प्रेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया । कैडर कैम्प में मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी मुख्य कोआर्डिनेटर आजमगढ़ वाराणसी मण्डल दिनेश चंद्रा और विशिष्ट अतिथि पूर्व कोआर्डिनेटर ओंकार शास्त्री रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया । कैडर कैम्प को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के दिशा-निर्देश को बताया। कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव गांव घर घर जाकर सेक्टर,बूथ समीक्षा करें । सेक्टर बूथ का का गठन करें । अभियान चला कर सदस्य बनाये । लोगों को पार्टी की रीतियों नीतियों एवं पूर्व की बीएसपी सरकार की उपलब्धियों को बतायें ।2027 में पुनः बीएसपी सरकार बनाने को तैयार रहे। आज भी बसपा सरकार के कार्यकाल को पूरे प्रदेश में लोग याद कर रहे हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल,मो शाकिर प्रधान, शाहिद सेंदुरी,ड़ा मायाराम, विनोद कुमार, मुकेश कुमार,विजप़काश गौतम,डा बाबूराम, आदि लोग मौजूद रहे।