आजमगढ़:राहुल सांकृत्यायन की जयंती पर उनके जीवन से जुड़े स्कूलों और स्थलों पर होगा कार्यक्रम राहुल सांकृत्यायन को जानें अभियान के तहत निबंध, चित्
निजामाबाद (आज़मगढ़) । महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती 9 अप्रैल के अवसर पर आज़मगढ़ नागरिक समाज की तरफ से राहुल सांकृत्यायन को जानें अभियान के तहत निबंध, चित्रकला और भाषण की गतिविधियों का कार्यक्रम स्कूली बच्चों के बीच किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक राजीव यादव और राज शेखर ने बताया कि राहुल सांकृत्यायन के जीवन से जुड़े स्कूलों और स्थलों पर आयोजित इस कार्यक्रम में मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ. संदीप पांडेय शामिल होंगे। दुनिया भर में अपने यायावर जीवन के लिए विख्यात राहुल सांकृत्यायन के बारे इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में उनके जीवन और विचार को पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। राहुल सांकृत्यायन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा राहुल सांकृत्यायन प्राथमिक विद्यालय रानी की सराय और मिडिल शिक्षा राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निज़ामाबाद से की थी। राहुल सांकृत्यायन के ननिहाल पन्दहा में भी उनके नाम से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय है जहां राहुल को जानें अभियान के तहत यह गतिविधियां की जाएंगी।
आजमगढ़: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी नहीं रहे, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
निजामाबाद ( आजमगढ़) । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी रहे ।श्री द्विवेदी के असामयिक निधन पर ग्रामीण पत्रकारों ने गहरा दुख जताया है ।और उन्हें भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी जी के आसामयिक निधन की खबर पर पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने अपूर्णनीय छति बताया। कहा कि श्री द्विवेदी संगठन को आगे ले जाने में जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। संतोष यादव , रघुवंश मणि त्रिपाठी , प्रभात कुमार सिंह, शमशाद अहमद, प्रदीप कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन उपाध्याय ,मनोज सिंह ,नायब यादव, बृजेश पाठक , ओंकार मिश्रा, संतोष मिश्रा, आसित कुमार, राम सिंह यादव, मोहम्मद असलम ,दिनेश त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष मधुसूदन पाण्डेय, प्रांतीय महामंत्री वीरभद्र प्रताप सिंह , अजय कुमार राय, राम अवतार स्नेही आदि पत्रकारों ने श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। कहां कि अपूर्णनीय छति की भरपाई कर पाना मुश्किल है।
आजमगढ़: निजामाबाद तहसील मुख्यालय पर विरादर गांव में गलत तरीके से नलकूप का सर्वे किये जाने से नाराज़ लोगों ने किया प्रदर्शन
निज़ामाबाद (आज़मगढ़) बिरादर ग्रामवासियों ने निज़ामाबाद तहसील पर ग्राम सभा की सहमति के बगैर सर्वे कर नलकूप लगाने के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। ग्रामवासियों ने “ग्राम सभा की मंजूरी के बगैर नलकूप नहीं लगेगा”, “जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन में किसान नेता राजीव यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा निज़ामाबाद प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, सगड़ी प्रभारी नंदलाल यादव, अधिवक्ता विनोद यादव और एनएपीएम से राज शेखर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रभावशाली लोगों के दबाव में बिरादर में जिस जगह नलकूप लग रहा है उससे बिरादर ग्राम वासियों को कोई लाभ नहीं होगा। इस नलकूप को लेकर ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता नलकूप खंड आज़मगढ़ को शिकायत की जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध सर्वे कर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी परियोजना के बेजा इस्तेमाल से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों और ग्राम प्रधान को बिना सूचित किए ग्राम सभा की सहमति के बगैर नलकूप लगाने की प्रक्रिया अवैध है। सरकारी कर्मचारियों ने चंद दूरी पर नहर होने के बावजूद नए नलकूल को लगाने के लिए जिस भूमि का सर्वे किया है वह गलत है क्योंकि पहले से मौजूद पानी के माध्यम होते हुए वहां नलकूप नहीं लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं है ऐसे में नलकूप को गांव के मध्य में लगाया जाए ताकि उसका फायदा सभी ग्रामवासियों को मिले। प्रदर्शनकारियों में ग्राम प्रधान तारा यादव, श्याम जीत यादव, प्रभु चंद्र, मदनलाल, जगदीश कुमार, सौरभ, छाजी, अरुण यादव, मिथिलेश यादव, धर्मेंद्र सिंह, गोविंदा यादव, गोलू, विक्रम यादव, प्रिंस यादव, गुलशन, सुरेश यादव, रमेश, अवधेश यादव और दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।
आजमगढ़: स्ट्रीट बज के व्यूरो चीफ सिद्धेश्वर पाण्डेय के पिता के निधन पर हुई शोक सभा
निजामाबाद (आजमगढ़) ।पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय के पिता त्रिलोकीनाथ पाण्डेय का निधन हो जाने पर संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के पत्रकारों के द्वारा फूलपुर में शोक सभा आयोजित कि गई । इस दौरान स्व0 त्रिलोकी नाथ पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया गया । संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय के पिता स्व त्रिलोकी नाथ पाण्डेय एक शिक्षक के साथ साथ वरिष्ठ समाज सेवी थे । वह जनहितकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष थे । स्व त्रिलोकीनाथ पाण्डेय स्व चौधरी चरण सिंह और स्व मुलायम सिंह के चहेते थे । लोगों की सेवा करना उनका स्वभाव बन गया था । पत्रकार पृथ्वीराज सिंह ने कहा स्व त्रिलोकी नाथ पाण्डेय समाज सेवी के साथ पत्रकार भी थे । वह श्रम जीवी पत्रकार संगठन में जुड़कर बहुत दिनों तक पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ चुके थे । पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर स्व त्रिलोकीनाथ पाण्डेय की आत्मा की शांति एवं इस दुःख घड़ी में परिवार को दुख सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किया । इस अवसर पर डॉ0 सतेंद्र यादव ,वीरेंद्र यादव, श्यामलाल यादव, डा0पृथ्वीराज सिंह,शशिकांत पाण्डेय ,अदील अहमद ,मुन्ना पाण्डेय, अखिलेश विश्वकर्मा , बृजभान विश्कर्मा, मो सफदर खान,रियासत हुसैन ,श्याम सिंह, जितेंद्र शुक्ला ,हनुमान शर्मा ,विष्णु शर्मा ,चंदन गुप्ता आदि पत्रकार रहे ।
आजमगढ़: कप्तानगंज और अहरौला में रामनवमी पर निकली गयी शोभा यात्रा ,राम मय हुआ माहौल, भंडारे में लोगों ने लिया प्रसाद
निजामाबाद (आजमगढ़) । जिले के कप्तानगंज बाजार में स्थित प्राचीन पंचदेव मंदिर परिसर में महंत नारायण दास उदासीन के अगुवाई में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। कप्तानगंज बाजार को भगवा झंडा से भगवा मय कर दिया गया था। शोभायात्रा मंदिर से निकलकर बाजार के गोपालगंज मार्ग, महराजगंज मार्ग,मंदुरी मार्ग पर निकाली गयी। शोभा यात्रा में कई तरह की झांकियां आकर्षक केंद्र रहीं। श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ा रहे थे। माहौल राम मय हों गया। शोभा यात्रा अपने निश्चित स्थान पर मंदिर पर पहुंची जहां पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत नारायण दास ने कहा बिना हिंदू और हिंदुत्व के धर्म की रक्षा नहीं हो पाएगी । अब हर घर का हिंदू अपने सनातन की रक्षा के लिए खड़ा हो रहा है ।ऐसे में इस तरह के धार्मिक आयोजन त्योहार में होने चाहिए। इससे हमारी धार्मिक यात्रा आगे जाकर लोगों को जागरूक करेगी। तभी जाकर हिंदुत्व की रक्षा हो पाएगी। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह चंद्रशेखर यादव ,फूलचंद यादव,राजेश मास्टर विजय सिंह संतोष सिंह पिंकू सिंह अनील चौहान भोले सिंह आदि शामिल रहे। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड अहरौला के नेतृत्व में श्रीराम जानकी मंदिर और श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में श्री रामोत्सव कार्यक्रम धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज बरनवाल,प्रखण्ड संयोजक अमन अग्रहरि विरजानंद तिवारी सूबेदार गिरी दीपक मोदनवाल शेखर सोनकर एस मोदनवाल हिमांशु, शिवनंदन आदि लोग मौजूद रहे
आजमगढ़: 27 में बनेगी बसपा की सरकार - दिनेश चन्द्रा निजामाबाद के प्रेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में हुआ कैडर कैम्प का आयोजन
निजामाबाद ( आजमगढ़) । बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निज़ामाबाद पेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में बसपा कैडर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कैडर कैम्प में बहुजन समाज पार्टी को नीतियों को बताया गया। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद के प्रेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया । कैडर कैम्प में मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी मुख्य कोआर्डिनेटर आजमगढ़ वाराणसी मण्डल दिनेश चंद्रा और विशिष्ट अतिथि पूर्व कोआर्डिनेटर ओंकार शास्त्री रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया । कैडर कैम्प को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के दिशा-निर्देश को बताया। कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव गांव घर घर जाकर सेक्टर,बूथ समीक्षा करें । सेक्टर बूथ का का गठन करें । अभियान चला कर सदस्य बनाये । लोगों को पार्टी की रीतियों नीतियों एवं पूर्व की बीएसपी सरकार की उपलब्धियों को बतायें ।2027 में पुनः बीएसपी सरकार बनाने को तैयार रहे। आज भी बसपा सरकार के कार्यकाल को पूरे प्रदेश में लोग याद कर रहे हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल,मो शाकिर प्रधान, शाहिद सेंदुरी,ड़ा मायाराम, विनोद कुमार, मुकेश कुमार,विजप़काश गौतम,डा बाबूराम, आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: तरवां थाने में दलित युवक की हिरासत में मौत के बाद किसान नेताओं ने परिजनों से की मुलाकात
निजामाबाद ( आजमगढ़ ) । दलित युवक सनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद उमरी पट्टी में परिजनों से किसान और मानवाधिकार संगठनों ने मुलाकात की। मानवाधिकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधि मंडल में रिहाई मंच महासचिव किसान नेता राजीव यादव, डाक्टर शिवकुमार, अधिवक्ता विनोद यादव, भीम आर्मी सगड़ी अध्यक्ष सोनू आर्या, अवधेश यादव, राजशेखर, समाजसेवी आकाश यादव, हीरालाल यादव और प्रकाश शामिल रहे।नेताओं ने मांग की कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करते हुए पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाए। प्रतिनिधिमंडल से सनी की मां कुसुम देवी ने कहा कि बेटे की रात में ही मौत हो चुकी थी, रात में ही लाश को थाने से भेज दिया गया था। सनी की चाची सुनीता देवी ने नाड़े से फांसी लगाने के पुलिस के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जींस पहना था न कि लोअर। मेरे बच्चे को जींस में ले गए और लोअर में ले आए. परिजनों का आरोप है कि सनी की हत्या कर मामले को छुपाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सनी के पिता हरिकांत ने दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हिरासत में मृत्यु के बाद परिजनों को सूचित किए बगैर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना परिजनों के हत्या के आरोप को पुख्ता करता है।यह मानवाधिकार हनन का गंभीर मुद्दा है. पुलिस की तत्परता अपराध को छुपाती हुई प्रतीत होती है. तरवां थाने के पूरे स्टाफ पर कार्रवाई की मांग कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज और पुलिस द्वारा पत्थरबाजी ने तनाव को भड़का दिया। दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। मृतक इकलौता बेटा था। सनी की दोनों बहनों की शिक्षा और सरकारी नौकरी की गारंटी की जाए।मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।
आजमगढ़: संचारी रोग अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक घर घर दस्तक देंगे स्वास्थ्य कर्मी - अग्रहरी
निजामाबाद (आजमगढ़) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर में संचारी रोग अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी के नेतृत्व में संचारी रोग अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख अजीत यादव ने किया। रैली के माध्यम से लोगों ने रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील अग्रहरी ने बताया कि संचारी रोग अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। गठित स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर लोगों को साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम रोगियों की सूची तैयार कर स्वास्थ्य केंद्र को नोटिस करेगा। रैली में दिव्यांशू गौड़, अवधेश यादव, डाक्टर विनोद कुमार, सहायक विकास अधिकारी आई एस वीं दुर्गा प्रसाद राय सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
आजमगढ़: बुद्ध ज्योति संघ की हुई बैठक में अम्बेडकर जयंती मनाये जाने पर चर्चा , निकलेगा जुलूस
निजामाबाद (आजमगढ़) । बुद्ध ज्योति संघ की बैठक अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर के प्रांगण में हुई। जिसमें 14 अप्रैल को बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है करियाबर गांव में लोग एकत्रित होंगे। वहां से जूलूस के शक्ल में करियाबर से रघुनाथपुर हजारेपुर ददरा होते हुए तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित , रैसिंहपुर सहित क्षेत्र में गांवों में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए अम्बेडकर पार्क आतापुर में समापन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद व संचालन शेर बहादुर त्यागी ने किया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त लेखपाल हरी लाल, दुर्ग विजय, अच्छेलाल, राहुल, मिथिलेश,लाल चंद, नंदलाल,छैल विहारी , बहादुर बौद्ध, फौजदार, सुनील, लक्ष्मण, हरी लाल, चंद्र भान, राजभवन, सुरेश, अमृत लाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति और पंजाब के राज्यपाल को भेजे ज्ञापन
निजामाबाद (आजमगढ़) । संयुक्त किसान मोर्चा के विभिन्न किसान संगठन किसान संग्राम समिति, क्रांतिकारी किसान यूनियन, अ.भा.किसान सभा, अ.भा.किसान महासभा,भारतीय किसान यूनियन, जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा, खेत-मजदूर किसान सभा,लोक जनवादी मंच संयुक्त किसान मजदूर संघ आदि ने शुक्रवार को अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में बैठक किया।उद्यान से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकाल कर नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने पंजाब में किसानों के दमन तथा अमेरिका , यूरोपीय संघ व न्यूजीलैंड देशों के साथ राष्ट्रविरोधी मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता का विरोध किया। इस दौरान नेताओं ने राष्ट्रपति महोदया व पंजाब के महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। वक्ताओं ने कहा कि पंजाब की सरकार केंद्र सरकार से मिलीभगत कर किसानों का दमन कर रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि वहां पुलिस के अंधाधुंध बल प्रयोग को बंद कर लोकतांत्रिक अधिकार बहाल किए जाएं। जायज़ मांगों के लिए आंदोलनरत किसानो को गिरफ्तार नहीं सम्मान के साथ वार्ता करो। पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त किसानों के ट्रैक्टर वापस किए जाएं और उनके नुकसान की भरपाई की जाए। उत्तर प्रदेश बजट में आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारिकरण की बात का विरोध करते हुए कहा कि यदि ऐसा होता है तो शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे किसान आंदोलन के साथ धोखा होगा। किसान नेताओं को इस बात की गंभीर चिंता है कि अमेरिका , यूरोपीय संघ के साथ होने वाले मुक्त व्यापार समझौतों से भारत में अनाज, दालें, तिलहन, डेरी उत्पादन, पोल्ट्री, फल और अन्य कृषि उत्पादों का आयात बढ़ जाएगा जिससे न केवल किसानों को बल्कि कृषि पर निर्भर सभी छोटे व्यवसायों को भी भारी नुकसान होगा।इसतरह के राष्ट्रविरोधी समझौता से सरकार को रद्द करना चाहिए।वर्तमान में अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल भारत की यात्रा पर है और केंद्र सरकार के साथ इन समझौतों पर बातचीत कर रहा है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि देश की राज्य सरकारों और विधानसभाओं द्वारा खेती-किसानी विरोधी राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति को खारिज करने का प्रस्ताव पास करना चाहिए। सभी फसलों के लिए सी टू प्लस पचास फ़ीसदी लागत पर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर खरीद की गारंटी दी जानी चाहिए। किसान और मजदूरों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाना चाहिए।कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दरों में वृद्धि और स्मार्ट मीटर लगाने की योजना वापस लिया जाए तथा ट्यूबवेल के लिए मुफ्त बिजली और घरेलू व दुकानों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाए। कार्यक्रम में डॉ रवीन्द्र नाथ राय,रामनयन यादव,का. वेद प्रकाश उपाध्याय, दुखहरन सत्यार्थी,का विनोद सिंह,निर्मल प्रधान, का.नंदलाल मास्टर, रामाश्रय यादव, रामराज, दान बहादुर मौर्य, रामकुमार यादव, रामशब्द निषाद, हरिहर ,अवधेश, बहादुर,तुफानी राम ,वैरागी हरिओम ,लालजी आदि उपस्थित रहे।