*पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-182/25, धारा 85,103(1) बीएनएस से सम्बन्धित 03 आरोपी अभियुक्तों-वीरेन्द्र शर्मा पुत्र अन्नू नि0 ग्राम शुकुलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को महराजगंज दहलवा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 28.08.2024 को वादी रामदुलारे पुत्र नेबुल नि0 ग्राम बीरपुर साठू थाना छपिया जनपद गोण्डा द्वारा थाना खोड़ारे मे लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री की शादी 09 वर्ष पूर्व ग्राम शुक्लपुर थाना खोड़ारे के रहने वाले वीरेन्द्र पुत्र अन्नू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी पुत्री को उसके पति द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। दिनांक 23.08.2024 को मेरी पुत्री को जान से मारने हेतु उसके पति द्वारा जहर पिला दिया गया था। जिसे गोरखपुर में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मृत्यु हो गयी है। वादी की तहरीर पर थाना खोड़ारे में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 सोम प्रताप सिंह द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 05.04.2025 को विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त वीरेन्द्र शर्मा को महराजगंज दहलवा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*डीएम-एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए, गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारित का निर्देश*

गोण्डा - शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में जिलाधिकारी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील मनकापुर में कुल 115 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 04 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान

तहसील मनकापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में वहां पर उपस्थित सभी विभाग के विभागीय अधिकारियों एवं आम जनमानस को एसीएमओ डॉक्टर सीके वर्मा ने जानकारी दी, तथा संचारी रोग अभियान के दौरान समय-समय पर किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं इस बीमारी से बचाव के संबंध में बिंदुवार सभी लोगों को जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान 1 अप्रैल, 2025 से 30 अप्रैल, 2025 तक चलाया जाएगा इस अभियान के दौरान जनपद में सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में साफ सफाई के विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

तहसील मनकापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं अन्य लोगों को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जनपद में खाद्य सुरक्षा के संबंध में चलाए जा रहे अभियान एवं की गई छापेमारी के संबंध में जानकारी दी, तथा उन्होंने वहां पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों एवं अन्य लोगों से यह भी अपील किया कि जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग से संबंधित यदि कहीं कोई गलत करते हुए दिखाई देता है तो उसकी जानकारी तुरंत जनपद मुख्यालय पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी जरूर दें, ताकि जनपद में खाद्य सुरक्षा के संबंध में गलत मिलावटी करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कृषि अधिकारी, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंता विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*एंटी रोमियो स्क्वाड को और बेहतर बनाने की पहल, फीडबैक के आधार पर मनचलों पर कसेगा शिकंजा*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं को आत्म-निर्भर, सशक्त और समाज में समान अधिकार दिलाने हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अभिनव प्रयोग किया गया है। जनपद के समस्त थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारियों तथा सभी एन्टीरोमियो स्क्वाड द्वारा अभियान चलाकर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कुल 80 स्कूल/कॉलेजों/आंगनबाडियों आदि में पहुँचकर फीडबैक फॉर्म छात्राओं व महिलाओं को वितरित कराकर उनके बहुमूल्य सुझाव लिए गए।

छात्राओं द्वारा अपने फीडबैक में दिये गए सभी बिंदुओं को थानावार चिन्हित कर उनकी मैपिंग की जा रही है। जिससे सभी टीमों को शोहदों/मनचलो द्वारा छात्राओ/महिलाओं के विरूद्ध छींटाकशी/अपमानजनक टिप्पणी किये जाने वाले स्थानों की व्यापक जानकारी हो सके। छात्राओं/महिलाओं द्वारा मिले फीडबैक के आधार पर सम्बन्धित स्थानों (दुकानों, मॉल, गली मोहल्लों, पार्कों, मन्दिरों व स्कूल/कालेजों के आस पास के क्षेत्रो पर) के आस-पास गोण्डा पुलिस की एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम मनचलो को पकड़ कर रेड कार्ड निर्गत कर रही है। अंतिम चेतावनी स्वरूप निर्गत रेड कार्ड पाने वाले शोहदे दुबारा इस तरह की हरकत करते पाये गये तो पुलिस द्वारा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। रेड कार्ड पाने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण एंटी रोमियो टीम द्वारा एक निर्धारित प्रारूप में नोट किया जा रहा है। इसे भविष्य के रिकॉर्ड के लिए थाने में सुरक्षित भी रखा जाएगा ताकि अवश्यकता पड़ने पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

इस अभियान के क्रम में चैत्र नवरात्र के दौरान जनपद की सभी एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा कुल- 80 स्कूल/कालेजों में पंहुचकर छात्रा/छात्राओं से करीब 2000 फीडबैक फार्म प्राप्त कर सुझाव लिए गए। प्राप्त सुझावों के आधार पर अब तक जनपद में 129 स्थानों को चिन्हित कर एण्टीरोमियों स्क्वाड द्वारा छात्रों/महिलाओं के विरूद्ध छींटाकशी/अपमानजनक टिप्पणी करने वाले 63 शोहदों/ मनचलों के विरूद्ध रेडकार्ड जारी किया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि छात्राओं/महिलाओं से फीडबैक प्राप्त करने का पुलिस का उद्देश्य यह है कि हम उन स्थानों को चिन्हित कर सके जहां मनचले लड़को का जमावड़ा लगा रहता है। शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति में बालिकाओं और महिलाओं की सीधी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में गोण्डा पुलिस द्वारा ये पहल की गयी है। पुलिस उपाधीक्षक सुश्री शिल्पा वर्मा को उक्त अभियान के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ।

चैत्र नवरात्रि में अभियान के तौर पर सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी अलग-अलग स्कूल/कॉलेजों/संस्थाओं में जाकर छात्राओं को 1090 वीमेन पावरलाइन, डायल 112, एन्टी रोमियो स्क्वाड आदि के संबंध में जागरूक किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में बालिकाओं/छात्राओं/महिलाओं के सुझाव फीडबैक फॉर्म के माध्यम से प्राप्त किए गए।

*गोंडा जिला प्रशासन की बड़ी उपलब्धि: राजस्व वादों के निस्तारण में प्रदेश में शीर्ष स्थान पर*

गोंडा- राजस्व वादों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण में गोंडा जिला प्रशासन ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। शुक्रवार को जारी हुई शासन की रिपोर्ट के अनुसार, गोंडा ने वाराणसी और संत कबीर नगर के साथ प्रदेश के शीर्ष तीन जिलों में स्थान प्राप्त किया है। जबकि, यहां राजस्व मामलों का निस्तारण सबसे तेजी से किया गया है।

पैमाइश मामलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

धारा 24/41 के अंतर्गत पैमाइश (माप-जोख) संबंधी प्रकरणों में गोंडा ने 87.78% मामलों का निस्तारण किया है, जिससे यह श्रेणी में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है।

नामांतरण मामलों में भी अग्रणी

धारा 34 के तहत नामांतरण मामलों में, 1 अप्रैल 2024 तक गोंडा जिले ने 94.8% मामलों का निस्तारण सुनिश्चित किया है, जो इसे इस श्रेणी में भी प्रदेश में शीर्ष स्थान पर स्थापित करता है।

कुर्रा बंटवारा मामलों में सराहनीय कार्य

धारा 116 के अंतर्गत कुर्रा बंटवारा मामलों में, गोंडा ने 71.88% मामलों का निस्तारण कर प्रदेश के शीर्ष तीन जिलों में स्थान प्राप्त किया है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में, प्रशासन की इस उपलब्धि से स्पष्ट है कि गोंडा में राजस्व मामलों के निस्तारण में तेजी, पारदर्शिता और प्रभावशीलता को प्राथमिकता दी जा रही है। यह सफलता जिले के नागरिकों के लिए त्वरित न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

*फर्जी दस्तावेज से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे*

गोण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस टीम ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को दबेचा है। साथ ही उनके कब्जे से ठगी के कुल 21 लाख 40 हजार 100 रूपये (11,47,100 रूपये व 9,93,000/- रूपये RTGS), घटना में प्रयुक्त 8 मोबाइल फोन व 1 चार पहिया वाहनबरामद किया गया।

वादी शत्रुहन लाल तिवारी निवासी खरगूपुर बाजार थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर पर सूचना दिया गया कि विपक्षीगण द्वारा कीमती जमीन को सस्ते कीमत में दिलाने हेतु जमीन दिखाकर एडवांस में रूपये ले लिया गया। जमीन मालकिन मालती देवी जो मध्य प्रदेश में रहती है के स्थान पर काजल को मालती देवी बनाकर उनका फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक पासबुक दिखाकर तथा भिन्न-भिन्न तिथियों में कुल 58 लाख रूपये (35 लाख RTGS व 23 लाख कैश) अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया गया। जब दिनांक 01.04.2025 को बैनामा कराने उपनिबन्धन कार्यालय बहराईच गया तो पता चला कि मालती देवी व मालती देवी का परिवार सभी सदस्य फर्जी है । तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में मु0अ0सं0-61/2025, धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस बनाम रूस्तम मिश्रा आदि 09 नामजद व 02 अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनित जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलास सहित टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष खरगूपुर को घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।

शनिवार को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा मैनुअल व तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त 06 नामजद व 01 प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्तों शशांक तिवारी, कृष्ण कुमार उर्फ रूस्तम, अशोक चौहान, अशोक यादव, राजू मिश्रा, शान्ति देवी, काजल देवी को गिरधर बगिया थाना खरगूपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी के कुल 21,40,100/- रूपये (11,47,100 रूपये व 9,93,000/- रूपये RTGS), घटना में प्रयुक्त 08 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद चार पहिया वाहन(होण्डा अमेज) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए अलग अलग तरीके अपनाकर फर्जी दस्तावेज व दूसरे की कीमती जमीन को सस्ते कीमत में दिखाकर/बताकर बैनामा कराने के नाम पर ठगी करते है। गैंग के सभी सदस्यों द्वारा घूम घूमकर ऐसी जमीन खोजी जाती है जिसका स्वामी कही दूर प्रदेश में रहता हो ऐसी जमीन की जानकारी कर अभिलेखों की कॉपी तहसील से प्राप्त की जाती है । फिर उस जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने हेतु ग्राहक ढूढते है। इसी क्रम में गैंग के सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ रूस्तम ने ग्राहक के रूप में वादी शत्रुहन लाल तिवारी निवासी खरगूपुर बाजार से सम्पर्क किया । जिन्हे उक्त कीमती जमीन दिखाकर सस्ते मूल्य में दिलाने हेतु बताकर उसकी कीमत 58 लाख रुपए में तय की गयी । गैंग के सदस्य काजल देवी को भूमि मालकीन मालती देवी बनाकर उनके नाम का फर्जी परिचय पत्र, आधार कार्ड तैयार किया गया तथा काजल का मालती देवी के नाम से बैंक में फर्जी खाता भी खुलवाया गया। जिसमें अलग -अलग तारीख में कुल 35 लाख रूपये RTGS व 23 लाख रूपये कैश लिए गये थे। जब अभियुक्तों को पता चला कि शत्रुहन लाल तिवारी द्वारा थाना खरगूपुर में उनके विरूद्ध धोखाधड़ी के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया है तो दिनांक 03.04.2025 को रात्रि 08.30 बजे अमडोहवा नहर के पास अभियुक्त रूस्तम मिश्रा उर्फ कृष्ण कुमार, शशांक तिवारी, शशांक का भाई व ड्राइवर द्वारा मुकदमा वादी शत्रुहन लाल तिवारी को रास्ते में रोककर गाली गुप्ता देकर मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दी। जिस पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*योगी सरकार की नीतियों और निर्णयों से सुदूर वनवासी गांव में भी पहुंची विकास की रोशनी*

गोण्डा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर साबित किया है कि उसकी प्राथमिकता गांव, गरीब और वंचित हैं। गोण्डा जिले के छपिया ब्लॉक स्थित मनीपुर ग्रांट वनटांगिया गांव में पहली बार बिजली पहुंचने का सपना अब साकार हुआ है। योगी सरकार की नीतियों और निर्णयों के चलते इस सुदूर वनवासी गांव में भी अब विकास की रोशनी पहुंच चुकी है। वर्षों तक अंधेरे में रहने वाले करीब 80 लोगों की आबादी वाले इस गांव में अब रोशनी की नई किरण दिखाई देने लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की योजनाओं ने इस बदलाव को संभव बनाया है।

2018 में हुई थी बदलाव की शुरुआत

आजादी के बाद से अंधेरे में डूबे इस गांव में बदलाव की शुरुआत 2018 में हुई, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांवों के विकास के लिए विशेष पहल की। पहले चरण में सोलर लाइट्स लगाई गईं, जिससे ग्रामीणों को रात के अंधेरे से कुछ राहत मिली। अब विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

शिविर में होंगे बिजली कनेक्शन वितरित

शनिवार को गांव में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें औपचारिक रूप से ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। इससे न केवल घरों में रोशनी आएगी, बल्कि गांव विकास की मुख्यधारा से भी जुड़ सकेगा।

सरकारी योजनाओं से मिली मजबूती

सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ अब ग्रामीणों को मिलने लगा है।

गांव के बुजुर्ग संतराम कहते हैं, "हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे गांव तक बिजली पहुंचेगी। अब जिंदगी में रोशनी आई है।" संजय, जिन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिला है, ने कहा, "अब बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से हो पाएगी, और हमें छत टपकने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।" राम कृपाल ने इसे एक ऐतिहासिक बदलाव बताया।

योगी सरकार के विज़न से बदला भविष्य

बिजली आने से ग्रामीणों को न सिर्फ रोजमर्रा की सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। मोबाइल चार्जिंग, बच्चों की पढ़ाई, और घरेलू काम अब आसानी से हो सकेंगे। वनटांगिया गांवों के विकास को लेकर योगी सरकार का यह प्रयास एक मॉडल बनता जा रहा है कि इच्छाशक्ति हो तो कोई भी कोना विकास से अछूता नहीं रह सकता।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने निरीक्षण कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का लिया जायजा

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील/पैदल गस्त कर नमाज को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों आदि स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण कर धर्मगुरूओं, नमाजियों, आमजन एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल का समुचित व्यवस्थापन, स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा नजर रखी गई, सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया।

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी गई। सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की गई। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर जुम्मे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।इस दौरान निरी0 प्रज्ञान,प्रभारी निरीक्षक को0नगर सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

थाना मोतीगंज पुलिस ने 3 दहेज हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-44/25, धारा 85,115(2),352,351(2)(3),80 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 03 आरोपी अभियुक्तों-01. अरूण कुमार शुक्ला(पति), 02. भगवानदास शुक्ला (ससुर), 03. सावित्री देवी(सास) को ग्राम पिपरा भिटौरा से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

02.04.2025 को वादी अनन्त राम मिश्रा पुत्र स्व0 भगौती प्रसाद मिश्रा नि0 तुरकाडीहा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा द्वारा थाना मोतीगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पोती की शादी 05 वर्ष पूर्व ग्राम पिपरा भिटौरा घरूक पुरवा के रहने वाले अरूण कुमार शुक्ला के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी पोती को उसके पति व परिजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था तथा दिनांक 02.04.2025 को दहेज की मांग के चलते हुए प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मोतीगंज में नामजद 04 अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 04.04.2025 को थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर 03 आरोपी अभियुक्तों-01. अरूण कुमार शुक्ला (पति), 02. भगवानदास शुक्ला (ससुर), 03.़ सावित्री देवी (सास) को ग्राम पिपरा भिटौरा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

डीएम ने की सैनिक कल्याण बंधुओं की बैठक

गोण्डा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कर रहे सैनिक कल्याण अधिकारी ने सैनिकों से संबंधित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।

जिस पर जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी सैनिकों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित को निस्तारण के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान सैनिक बंधु के द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील तरबगंज के अंतर्गत चन्दहा नाले पर नवनिर्माण कराए गए पुल का अप्रोच मार्ग नीचे बैठ गया है, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तत्काल जांच करके पुल का अप्रोच मार्ग सही काराकर अवगत करायें, ताकि ग्रामीणों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

उन्होंने कहा है कि सैनिकों के समस्याओं का समाधान तत्काल करवाया जाय। साथ ही सभी सैनिक बंधुओं से संवाद स्थापित किये तथा उनसे बात करते हुए कहा कि यदि आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप सीधे हमारे सीयूजी नंबर पर बात कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित सैनिक कल्याण से संबंधित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

"शक्ति वाटिका व आस्था एवं हरियाली" कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण किया गया

उमरी बेगमगंज (गोंडा)। माँ बाराही मन्दिर परिसर में "शक्ति वाटिका/आस्था एवं हरियाली" कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेलसर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह गुड्डू ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान मंदिर महंत साध्वी रामा ने वृक्षारोपण को आध्यात्मिक व पर्यावरण संरक्षण का महत्त्वपूर्ण कार्य बताया।

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति के मंदिर हैं, जिनकी सेवा से मानव और समाज दोनों को लाभ मिलता है।ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन वन रेंजर हेमंत मणिशांत द्वारा किया गया, जिनके नेतृत्व में नीम पीपल बेल अशोक गुलाब तुलसी और विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।स्थानीय लोगों ने वन विभाग की इस पहल की जमकर सराहना की।

इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अवधेश द्विवेदी लेखपाल रामेश्वरदत्त तिवारी वन दारोगा राजेश कुमार यादव, हे० का०रामशरण मौर्य, का० रजनीश यादव,महिला का० रश्मि मिश्रा,पूजा कुशवाहा, रामलली,रोहिणी सोनवानी,क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।