आजमगढ़: 27 में बनेगी बसपा की सरकार - दिनेश चन्द्रा निजामाबाद के प्रेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में हुआ कैडर कैम्प का आयोजन
निजामाबाद ( आजमगढ़) । बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निज़ामाबाद पेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में बसपा कैडर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कैडर कैम्प में बहुजन समाज पार्टी को नीतियों को बताया गया। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद के प्रेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया । कैडर कैम्प में मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी मुख्य कोआर्डिनेटर आजमगढ़ वाराणसी मण्डल दिनेश चंद्रा और विशिष्ट अतिथि पूर्व कोआर्डिनेटर ओंकार शास्त्री रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया । कैडर कैम्प को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के दिशा-निर्देश को बताया। कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव गांव घर घर जाकर सेक्टर,बूथ समीक्षा करें । सेक्टर बूथ का का गठन करें । अभियान चला कर सदस्य बनाये । लोगों को पार्टी की रीतियों नीतियों एवं पूर्व की बीएसपी सरकार की उपलब्धियों को बतायें ।2027 में पुनः बीएसपी सरकार बनाने को तैयार रहे। आज भी बसपा सरकार के कार्यकाल को पूरे प्रदेश में लोग याद कर रहे हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल,मो शाकिर प्रधान, शाहिद सेंदुरी,ड़ा मायाराम, विनोद कुमार, मुकेश कुमार,विजप़काश गौतम,डा बाबूराम, आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: तरवां थाने में दलित युवक की हिरासत में मौत के बाद किसान नेताओं ने परिजनों से की मुलाकात
निजामाबाद ( आजमगढ़ ) । दलित युवक सनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद उमरी पट्टी में परिजनों से किसान और मानवाधिकार संगठनों ने मुलाकात की। मानवाधिकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधि मंडल में रिहाई मंच महासचिव किसान नेता राजीव यादव, डाक्टर शिवकुमार, अधिवक्ता विनोद यादव, भीम आर्मी सगड़ी अध्यक्ष सोनू आर्या, अवधेश यादव, राजशेखर, समाजसेवी आकाश यादव, हीरालाल यादव और प्रकाश शामिल रहे।नेताओं ने मांग की कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करते हुए पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाए। प्रतिनिधिमंडल से सनी की मां कुसुम देवी ने कहा कि बेटे की रात में ही मौत हो चुकी थी, रात में ही लाश को थाने से भेज दिया गया था। सनी की चाची सुनीता देवी ने नाड़े से फांसी लगाने के पुलिस के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जींस पहना था न कि लोअर। मेरे बच्चे को जींस में ले गए और लोअर में ले आए. परिजनों का आरोप है कि सनी की हत्या कर मामले को छुपाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सनी के पिता हरिकांत ने दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हिरासत में मृत्यु के बाद परिजनों को सूचित किए बगैर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना परिजनों के हत्या के आरोप को पुख्ता करता है।यह मानवाधिकार हनन का गंभीर मुद्दा है. पुलिस की तत्परता अपराध को छुपाती हुई प्रतीत होती है. तरवां थाने के पूरे स्टाफ पर कार्रवाई की मांग कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज और पुलिस द्वारा पत्थरबाजी ने तनाव को भड़का दिया। दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। मृतक इकलौता बेटा था। सनी की दोनों बहनों की शिक्षा और सरकारी नौकरी की गारंटी की जाए।मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।
आजमगढ़: संचारी रोग अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक घर घर दस्तक देंगे स्वास्थ्य कर्मी - अग्रहरी
निजामाबाद (आजमगढ़) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर में संचारी रोग अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी के नेतृत्व में संचारी रोग अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख अजीत यादव ने किया। रैली के माध्यम से लोगों ने रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील अग्रहरी ने बताया कि संचारी रोग अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। गठित स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर लोगों को साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम रोगियों की सूची तैयार कर स्वास्थ्य केंद्र को नोटिस करेगा। रैली में दिव्यांशू गौड़, अवधेश यादव, डाक्टर विनोद कुमार, सहायक विकास अधिकारी आई एस वीं दुर्गा प्रसाद राय सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
आजमगढ़: बुद्ध ज्योति संघ की हुई बैठक में अम्बेडकर जयंती मनाये जाने पर चर्चा , निकलेगा जुलूस
निजामाबाद (आजमगढ़) । बुद्ध ज्योति संघ की बैठक अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर के प्रांगण में हुई। जिसमें 14 अप्रैल को बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है करियाबर गांव में लोग एकत्रित होंगे। वहां से जूलूस के शक्ल में करियाबर से रघुनाथपुर हजारेपुर ददरा होते हुए तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित , रैसिंहपुर सहित क्षेत्र में गांवों में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए अम्बेडकर पार्क आतापुर में समापन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद व संचालन शेर बहादुर त्यागी ने किया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त लेखपाल हरी लाल, दुर्ग विजय, अच्छेलाल, राहुल, मिथिलेश,लाल चंद, नंदलाल,छैल विहारी , बहादुर बौद्ध, फौजदार, सुनील, लक्ष्मण, हरी लाल, चंद्र भान, राजभवन, सुरेश, अमृत लाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति और पंजाब के राज्यपाल को भेजे ज्ञापन
निजामाबाद (आजमगढ़) । संयुक्त किसान मोर्चा के विभिन्न किसान संगठन किसान संग्राम समिति, क्रांतिकारी किसान यूनियन, अ.भा.किसान सभा, अ.भा.किसान महासभा,भारतीय किसान यूनियन, जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा, खेत-मजदूर किसान सभा,लोक जनवादी मंच संयुक्त किसान मजदूर संघ आदि ने शुक्रवार को अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में बैठक किया।उद्यान से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकाल कर नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने पंजाब में किसानों के दमन तथा अमेरिका , यूरोपीय संघ व न्यूजीलैंड देशों के साथ राष्ट्रविरोधी मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता का विरोध किया। इस दौरान नेताओं ने राष्ट्रपति महोदया व पंजाब के महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। वक्ताओं ने कहा कि पंजाब की सरकार केंद्र सरकार से मिलीभगत कर किसानों का दमन कर रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि वहां पुलिस के अंधाधुंध बल प्रयोग को बंद कर लोकतांत्रिक अधिकार बहाल किए जाएं। जायज़ मांगों के लिए आंदोलनरत किसानो को गिरफ्तार नहीं सम्मान के साथ वार्ता करो। पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त किसानों के ट्रैक्टर वापस किए जाएं और उनके नुकसान की भरपाई की जाए। उत्तर प्रदेश बजट में आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारिकरण की बात का विरोध करते हुए कहा कि यदि ऐसा होता है तो शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे किसान आंदोलन के साथ धोखा होगा। किसान नेताओं को इस बात की गंभीर चिंता है कि अमेरिका , यूरोपीय संघ के साथ होने वाले मुक्त व्यापार समझौतों से भारत में अनाज, दालें, तिलहन, डेरी उत्पादन, पोल्ट्री, फल और अन्य कृषि उत्पादों का आयात बढ़ जाएगा जिससे न केवल किसानों को बल्कि कृषि पर निर्भर सभी छोटे व्यवसायों को भी भारी नुकसान होगा।इसतरह के राष्ट्रविरोधी समझौता से सरकार को रद्द करना चाहिए।वर्तमान में अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल भारत की यात्रा पर है और केंद्र सरकार के साथ इन समझौतों पर बातचीत कर रहा है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि देश की राज्य सरकारों और विधानसभाओं द्वारा खेती-किसानी विरोधी राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति को खारिज करने का प्रस्ताव पास करना चाहिए। सभी फसलों के लिए सी टू प्लस पचास फ़ीसदी लागत पर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर खरीद की गारंटी दी जानी चाहिए। किसान और मजदूरों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाना चाहिए।कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली दरों में वृद्धि और स्मार्ट मीटर लगाने की योजना वापस लिया जाए तथा ट्यूबवेल के लिए मुफ्त बिजली और घरेलू व दुकानों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाए। कार्यक्रम में डॉ रवीन्द्र नाथ राय,रामनयन यादव,का. वेद प्रकाश उपाध्याय, दुखहरन सत्यार्थी,का विनोद सिंह,निर्मल प्रधान, का.नंदलाल मास्टर, रामाश्रय यादव, रामराज, दान बहादुर मौर्य, रामकुमार यादव, रामशब्द निषाद, हरिहर ,अवधेश, बहादुर,तुफानी राम ,वैरागी हरिओम ,लालजी आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़: ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर में हुआ शैक्षिक संगोष्ठी एवं एआरपी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
निजामाबाद ( आजमगढ़) । ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर (तहबरपुर) में शैक्षिक संगोष्ठी एवं एमआरपी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में पांच एमआरपी को सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में कार्यरत एआरपी सुबेदार यादव, स्वामीनाथ यादव, संतोष कुमार राय, राज कुमार व रणधीर यादव का कार्यकाल 31मार्च को समाप्त हो रहा है। एआरपी का कार्यकाल समाप्त होने पर शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर में शैक्षिक संगोष्ठी एवं एआरपी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एआरपीओ का माला अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने एआरपी के कार्यों की सराहना की। एआरपी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षको द्वारा बच्चों को निपुण बनाये जाने में जो सहयोग मिला उसे भुलाया नहीं जा सकता। शैक्षिक संगोष्ठी को खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव,डायट मेंटर अनुराग यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। कहा कि नया शैक्षिक सत्र शुरू हो रहा है। हमारे सामने कड़ी चुनौतियां हैं। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करें। जो सरकारी संस्थाओं के प्रति भ्रांतियां हैं उसे दूर करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्वदेश्वर उपाध्याय व संचालन दिनेश पाल किया। कार्यक्रम में राजभवन,उदय प्रताप राय,रुद्रनाथ चौवे, रमाकांत , विरेंद्र यादव,ममता राय, निरंजन प्रजापति, रमाकांत यादव आदि ,लाल जी यादव , निखिल उपाध्याय, महानंद राय शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर देवेश कुमार राय, दयाराम यादव, दिनेश कुमार यादव, अशोक यादव, दिनेश कुमार यादव,रामू निषाद, अवनीश कुमार पाण्डेय, दिनेश मौर्य,रामू निषाद, हनुमान गुप्ता, सुभाष यादव,चंदन, राहुल यादव, दिग्विजय राय, रुद्र प्रताप भारतीय,राम चंदर यादव, श्री नाथ यादव, संदीप राय, संजय मौर्य, सुर्य भान चौहान,श्रीमती गीता यादव, विंदुमती यादव, सिंपल सिंह,शिखा राय,परम शीला, सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
आजमगढ़: क्रांति महिला महाविद्यालय बैरमपुर में छात्राओं को मिला मोबाइल, चेहरे खिले
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले क्रांति महिला महाविद्यालय बैरमपुर में छात्राओं को मोबाइल का वितरण किया गया। मोबाइल पाकर बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सरकार के मंशानुसार क्षेत्र के क्रांति महिला महाविद्यालय बैरमपुर में छात्राओं को मोबाइल का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। मोबाइल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मण्डल तहबरपुर के अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को मोबाइल का वितरण किया गया। मोबाइल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मण्डल तहबरपुर के अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में नौजवान बेरोजगार छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने ने कहा कि सरकार बालिकाओं के सुरक्षा मान सम्मान को लेकर बेहद गंभीर है। जो दायित्व उन्हें दिया गया है उसका निर्वहन ईमानदारी से करें। सच्ची लगन कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है।वे ईमानदारी से इतनी पढ़ाई करे कि उनका इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाय।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अरुण कुमार राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंमकार नाथ पाण्डेय, कृष्ण मोहन उपाध्याय,युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अनूप सिंह, रिक्की राय, शिवांस राय, राजेश राय ,शिवांस सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रहीं। अंत में विद्यालय के प्रबन्धक अरुण कुमार राय ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के राजकुमार यादव अध्यक्ष व संजय सिंह चुनें गये मंत्री
निजामाबाद (आजमगढ़) । ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर (तहबरपुर) के सभागार में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल ( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर के तत्वावधान में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों चुनाव एवं शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संघ के जिला अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह व जिला कोषाध्यक्ष सुजई यादव रहे। मुख्य अतिथियों का माला अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात ब्लाक ईकाई के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें सर्व श्री राजकुमार यादव अध्यक्ष, संजय सिंह मंत्री, सुभाष यादव, सुर्य प्रकाश यादव उपाध्यक्ष, राजेश कुमार कोषाध्यक्ष, ईश्वर चंद्र गौतम, विजेन्द्र श्रीवास्तव, रणधीर यादव आय व्यय निरीक्षक, रामचंद्र प्रवक्ता, हरिहर प्रसाद यादव लेखाकार एवं संत प्रसाद यादव संरक्षक चुने गए। बतौर मुख्य अतिथि संघ के जिला अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है। उनके मान सम्मान पर आंच नहीं आने दिया जायेगा। उन्होंने ने अपने हक और अधिकार के लिए एक जुट होकर लड़ने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता नर्वदेश्वर उपाध्याय व संचालन विजेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर रणधीर यादव, स्वामीनाथ यादव, सुबेदार यादव, दिनेश पाल, रुद्रानाथ चौबे,संत प्रसाद यादव, संजय सिंह,सधीन विश्वकर्मा, उमाकांत राय , राजेश यादव, विष्णुदेव राय,प्रेमशंकर जैसवार, देवेश राय,अंशवार यादव,चवन चतुर्वेदी ,दिनेश पाल, संदीप राय , कमला कांत, देवेश राय , शिवशंकर राय,सूर्य प्रकाश यादव , शिवानन्द मिश्र , अशोक कुमार सिंह , सुभाष यादव , हरिहर यादव, आदि मौजूद रहे। फोटो
आजमगढ़:एमआरपी सम्मान समारोह एवं शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी 28 मार्च को
एमआरपी सम्मान समारोह एवं शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी 28 मार्च को
निजामाबाद (आजमगढ़) । शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर के सभागार में 28 मार्च को दिन में दो बजे से शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी एवं एमआरपी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में सुबेदार यादव, स्वामी नाथ यादव, संतोष कुमार राय, रणधीर यादव, राज कुमार यादव ने एमआरपी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।जो 31मार्च को इस पद की जिम्मेदारी से मुक्त हो रहें हैं। आयोजक ने ब्लाक के सम्मत शिक्षक , शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं कर्मियों से सम्मान समारोह में भाग लेने की अपील किया है।
आजमगढ़: शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के परिषदीय विद्यालय पुरा अचानक के बच्चों को कराया गया शैक्षिक भ्रमण, बच्चों ने उठाया लुत्फ
निजामाबाद ( आजमगढ़)। जनपद के शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय पूरा अचानक के बच्चों  को अज़ा वाटर पार्क आजमगढ़, बाबा भवरनाथ मंदिर और चन्द्रमा ऋषि आश्रम का भ्रमण कराया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  गौरीशंकर यादव  ने हरी झंडी दिखाकर टूर के लिए बच्चों को रवाना किया। वाटर पार्क बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों के लिए एक स्वप्निल अनुभव रहा और बच्चों ने खूब मस्ती की। भवरनाथ मंदिर में बच्चों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और अंत में चन्द्रमा ऋषि आश्रम में दर्शन करने के बाद बच्चे एकसाथ मिलकर भोजन किया ।जो एक पिकनिक के जैसा था। इसके बाद सभी बच्चे शाम 4 बजे तक अपने अपने घर पहुँच गए।भ्रमण में प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र यादव, मनोज सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अजय पाण्डेय, अवधेश यादव, हरेंद्र यादव और श्रीकांत सिंह शिक्षक साथ रहें।