आजमगढ़: ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर में हुआ शैक्षिक संगोष्ठी एवं एआरपी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
निजामाबाद ( आजमगढ़)
। ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर (तहबरपुर) में शैक्षिक संगोष्ठी एवं एमआरपी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में पांच एमआरपी को सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में कार्यरत एआरपी सुबेदार यादव, स्वामीनाथ यादव, संतोष कुमार राय, राज कुमार व रणधीर यादव का कार्यकाल 31मार्च को समाप्त हो रहा है। एआरपी का कार्यकाल समाप्त होने पर शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर में शैक्षिक संगोष्ठी एवं एआरपी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एआरपीओ का माला अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने एआरपी के कार्यों की सराहना की। एआरपी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षको द्वारा बच्चों को निपुण बनाये जाने में जो सहयोग मिला उसे भुलाया नहीं जा सकता। शैक्षिक संगोष्ठी को खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव,डायट मेंटर अनुराग यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। कहा कि नया शैक्षिक सत्र शुरू हो रहा है। हमारे सामने कड़ी चुनौतियां हैं। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करें। जो सरकारी संस्थाओं के प्रति भ्रांतियां हैं उसे दूर करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्वदेश्वर उपाध्याय व संचालन दिनेश पाल किया। कार्यक्रम में राजभवन,उदय प्रताप राय,रुद्रनाथ चौवे, रमाकांत , विरेंद्र यादव,ममता राय, निरंजन प्रजापति, रमाकांत यादव आदि ,लाल जी यादव , निखिल उपाध्याय, महानंद राय शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर देवेश कुमार राय, दयाराम यादव, दिनेश कुमार यादव, अशोक यादव, दिनेश कुमार यादव,रामू निषाद, अवनीश कुमार पाण्डेय, दिनेश मौर्य,रामू निषाद, हनुमान गुप्ता, सुभाष यादव,चंदन, राहुल यादव, दिग्विजय राय, रुद्र प्रताप भारतीय,राम चंदर यादव, श्री नाथ यादव, संदीप राय, संजय मौर्य, सुर्य भान चौहान,श्रीमती गीता यादव, विंदुमती यादव, सिंपल सिंह,शिखा राय,परम शीला, सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Apr 05 2025, 17:19