डीएम ने की सैनिक कल्याण बंधुओं की बैठक
![]()
गोण्डा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कर रहे सैनिक कल्याण अधिकारी ने सैनिकों से संबंधित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।
जिस पर जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी सैनिकों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित को निस्तारण के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान सैनिक बंधु के द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील तरबगंज के अंतर्गत चन्दहा नाले पर नवनिर्माण कराए गए पुल का अप्रोच मार्ग नीचे बैठ गया है, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तत्काल जांच करके पुल का अप्रोच मार्ग सही काराकर अवगत करायें, ताकि ग्रामीणों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
उन्होंने कहा है कि सैनिकों के समस्याओं का समाधान तत्काल करवाया जाय। साथ ही सभी सैनिक बंधुओं से संवाद स्थापित किये तथा उनसे बात करते हुए कहा कि यदि आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप सीधे हमारे सीयूजी नंबर पर बात कर सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित सैनिक कल्याण से संबंधित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।










Apr 04 2025, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k