एस पी एस एकेडमी भीलमपुर छपरा का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न बूढनपुर आजमगढ़ ।
बूढनपुर तहसील क्षेत्र के भीलमपुर छपरा की ऐतिहासिक सरजमीं पर स्थित एस पी एस एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि एम एल सी व भाजपा नेता रामसूरत राजभर रहे। इन्होंने अपने संबोधन में स्कूल के विकास में अपने सहयोग का आश्वासन विधालय परिवार को दिया। इन्होंने भरोसा दिलाया कि जब उनकी जरूरत इस स्कूल के लिए पड़ेगी वह इसके लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इन्होंने विधालय प्रवंधक की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में यह विधालय विकास किया है कम ही स्कूल कर पाते हैं यहां के बच्चों के हुनर को देखकर काफी प्रभावित हुए। इन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को जिस बेहतर तरीके से छोटे छोटे बच्चों ने प्रस्तुत किया है उसे देखकर लगता है कि यह कोई शहर के बड़े स्कूल के बच्चे होंगे। हर कोई इनकी प्रस्तुती को देखकर तारीफ किये बिना नहीं रहा है। मीडिया से बातचीत में इन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत कदम उठाया है । इन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा वजट हमारी सरकार ने शिक्षा के लिए रखा है। हमारी सरकार चाहती है कि देश शिक्षा के क्षेत्र में आगे जाये। क्योंकि शिक्षा ही किसी देश को आगे ले जा सकती है। इन्होंने सेवा सुरक्षा और सुसाशन के लिए योगी आदित्यनाथ जी की सराहना की। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नाटक, गीत व डांस के माध्यम से सम सामयिक स्थित को प्रकट किया। जिसकी लोगों ने सराहना की। मुख्य अतिथि के हाथों से वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जी एस एस पी जी कालेज कोयलसा के पूर्व प्राचार्य डॉ भगत सिंह, जी एस एस पी जी कालेज कोयलसा के ही पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर व पूर्व सदस्य माध्यमिक शिक्षा आयोग डॉ नरेन्द्र नाथ यादव, भाजपा विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के संयोजक रमाशंकर वर्मा, भाजपा कोयलसा मण्डल अध्यक्ष रुद्रप्रताप शर्मा, पूर्व भाजपा कोयलसा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व भाजपा कौडिया मण्डल अध्यक्ष आशुतोष चौवे, प्रधान संघ कोयलसा के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, सहकारी गन्ना विकास समिति बूढनपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि जंगबहादुर सिंह, भाजपा आइ टी सेल के मनीष सिंह,राजू राजभर, राघवेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, बीरेंद्र सिंह, जगन्नाथ राजभर,राम आसरे यादव, अमरेन्द्र सिंह , कुंवर बहादुर शुक्ला, युवा समाज सेवी आलोक, समाज सेवी भाजपा नेता साधू सिंह, देवेंद्र सिंह , व घनश्याम विश्वकर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं अविभावक व अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता सौदागर सिंह व संचालन प्राचार्य हरेंद्र पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के अंत में एकेडमी के प्रवंधक डॉ पशुपतिनाथ सिंह ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
Apr 03 2025, 18:04