सरहुल पर्व में शामिल हुए कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, पर्यावरण संरक्षण और आदिवासी संस्कृति के संरक्षण पर दिया जोर।

हजारीबाग के नया बस स्टैंड स्थित सरहुल मैदान में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर पर्व की शुरुआत की और स्थानीय समाज के लोगों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर मुन्ना सिंह ने कहा कि सरहुल पर्व झारखंड और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में आदिवासी समाज द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख प्राकृतिक उत्सव है, जो वनों, जल स्रोतों और भूमि के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है। उन्होंने पर्यावरणीय संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने कहा, “प्रकृति की पूजा भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। हमें अपनी परंपराओं को संरक्षित रखते हुए धरती के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।

मुन्ना सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है और आगे भी उनके विकास, शिक्षा, रोजगार और पारंपरिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

स्थानीय लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

सरहुल उत्सव के दौरान स्थानीय लोगों ने मुन्ना सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। सरना समिति के सदस्य फुलवा कच्छप ने उन्हें सम्मानस्वरूप बैच पहनाया। इसके बाद मुन्ना सिंह ने जनता से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “आपकी परेशानियाँ मेरी परेशानियाँ हैं। आपकी समस्याओं के समाधान के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा।”

इस शुभ अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता और सरना समिति के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा क्षेत्र पारंपरिक गीतों, नृत्यों और उल्लास से गूंज उठा, जिससे सरहुल पर्व की महत्ता और अधिक बढ़ गई।

सांसद अस्त्र शस्त्र वितरण अभियान- 2025: दारू प्रखंड के 23 अखाड़ा को सांसद मनीष जायसवाल ने भेंट किया पारंपारिक हथियार


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक रामनवमी त्योहार की परंपरा को सशक्त करने और शोभा यात्रा में पारंपरिक अस्त्र-शास्त्र परिचालक सह कला- कौशल प्रदर्शन को बरकरार रखने हेतु हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के सभी अखाड़ों तक पहुंचकर उन्हें पारंपरिक हथियार लाठी और तलवार भेंट कर रहे हैं।

इसी कड़ी में सोमवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के दारु प्रखंड क्षेत्र में दो जगह वितरण शिविर आयोजन कर कुल 23 अखाड़ा धारियों को रामनवमी से पूर्व यह सौगात भेंट किया। इसकी शुरुआत दारू प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामदेव खरिका से हुआ जहां 14 अखाड़ा को और फिर दारू पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंडप प्रांगण में 9 अखाड़ा धारियों को पारंपरिक हथियार भेंट किया ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी अगर ऐतिहासिक और विश्वप्रसिद्ध है तो उसमें रामभक्तों का पारंपरिक अस्त्र- शस्त्र परिचालन सह कला- कौशल प्रदर्शन का भी विशेष महत्व हैं। उन्होंने कहा कि पुराने समय से यहां इस कला का प्रदर्शन खूब होता था लेकिन कालान्तर में इसमें कमी आई पुनः उसी प्राचीन परंपरा को जीवंत करने के लिए यह एक पहल किया जा रहा है ताकि पुराना करतब बरक़रार रहे और भावी पीढ़ी तक यह गुर भी पहुंचे ।

मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता खोखा सिंह, जुगनू सिंह, दारू भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, बालदेव बाबू, केदार नारायण कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, संजय कुशवाहा, सुरेश प्रसाद, राम जी कुशवाहा, कृष्ण चंद्र यादव, कामेश्वर नारायण, संजय कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद, बीरेंद्र कुमार यादव, उमेश प्रसाद, छकौड़ी महतो, रंजीत कुमार, रौशन सिन्हा, सुमन सिन्हा, रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार, दशरथ कुमार, हीरालाल साव, प्रमोद कुमार, सीताराम प्रसाद, संजय मंडल, प्रकाश कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार, रॉकी रवानी, महेंद्र प्रसाद अरविंद कुमार, सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

उरीमारी में टीपीसी उग्रवादियों का तांडव, हाईवा और पेलोडर में लगाई आग – एक आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 19 मार्च 2025 को हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में उग्रवादियों ने बड़ा तांडव मचाया। अज्ञात अपराधकर्मियों ने एक पेलोडर मशीन में आग लगा दी, जबकि दूसरे को भी जलाने का प्रयास किया गया। घटना के बाद टीपीसी यानी तृतीय प्रस्तुति कमिटी का एक पर्चा घटनास्थल से बरामद हुआ जिसमें लिखा था कि जबतक ट्रांसपोर्ट मालिक संगठन से मैनेज नहीं करेंगे, तब तक सभी अपने काम को बंद रखें।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उरीमारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में 27 मार्च 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देवगढ़ पुलिया के नीचे बालू घाट के पास टीपीसी के कुछ सदस्य ट्रैक्टर से अवैध वसूली कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए थाना प्रभारी उरीमारी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से एक व्यक्ति को पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजन गंझू, उम्र लगभग 35 वर्ष, पिता सुरज गंझू, ग्राम बुंडू, थाना केरेडारी, जिला हजारीबाग के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया कि वह अपने फुफेरे भाई दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के साथ मिलकर 19 मार्च की घटना में शामिल था। उसने बताया कि 5-6 अन्य टीपीसी सदस्य भी इस हमले में शामिल थे।

राजन गंझू ने बताया कि 19 मार्च की रात करीब 9 बजे ग्राम देवगढ़ में सभी ने बैठक कर योजना बनाई कि न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में गोलीबारी और आगजनी करनी है। दिवाकर गंझू ने पेट्रोल की बोतल, तीन पिस्तौल और एक कट्टा उपलब्ध कराया। ये लोग पल्सर मोटरसाइकिल (JH01BS 7398) से घटनास्थल पहुंचे और कोयला डिपो में जाकर करीब 4-5 राउंड फायरिंग की। इसके बाद हाईवा का शीशा तोड़ा और पेलोडर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से पल्सर मोटरसाइकिल, हरे रंग की पेट्रोल की बोतल, प्लास्टिक का झोला और 8100 रुपये नकद बरामद किए हैं।

इस छापामारी दल में उरीमारी ओपी के थाना प्रभारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हजारीबाग: रामनवमी की दूसरी मंगल जुलूस में पत्थरबाजी, कई लोग घायल शांति समिति की बैठक आयोजित।


हजारीबाग में रामनवमी की दूसरी मंगल जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की घटना सामने आई, जिसमें पुलिस और आम लोग घायल हो गए। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी, जिसके बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया।

घटना के बाद सदर थाना में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समुदायों के लोग और संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए, जैसे सद्भावना विकास मंच। बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि रामनवमी और अन्य त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाएं।

इस बैठक में हजारीबाग पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने सभी समुदायों के लोगों से मिलकर शांति बनाए रखने का आह्वान किया। पुलिस ने सभी से आपसी सहयोग और समझदारी से त्योहार मनाने की अपील की।

सभी संगठनों और समुदायों ने पुलिस के इस कदम का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि वे मिल-जुलकर त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएंगे।

हजारीबाग में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध नशे की तस्करी में लाया जा रहा 1793 किलो डोडा और 47 बिलेट बरामद

हजारीबाग, 24 मार्च 2025: हजारीबाग में पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर एक बड़ी वारदात की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 1793 किलो 400 ग्राम डोडा और ट्रक में लदे लोहे के 47 बिलेट जब्त किए गए। ये सभी माल तस्करी कर हरियाणा ले जाया जा रहे थे।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक (नं. PB11BU 8159) में भारी मात्रा में अवैध माल लदा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष छापेमारी दल का गठन किया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने NH-34 के पास ट्रक को रोकने का निर्णय लिया। जैसे ही ट्रक चेकिंग पॉइंट के पास पहुंचा, चालक ने ट्रक को करीब 50 मीटर पहले ही रोककर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए ट्रक चालक कर्मवीर सिंह को पकड़ लिया।

चौकाने वाली तलाशी में ट्रक से 102 प्लास्टिक की बोरियों में 1793 किलो 400 ग्राम डोडा बरामद हुआ, जिसे नशे के कारोबारियों तक पहुंचाया जाना था। इसके साथ ही, ट्रक में लोहे के 47 बिलेट भी जब्त किए गए, जो तस्करी के उद्देश्य से लाए जा रहे थे। ट्रक चालक कर्मवीर सिंह (27 वर्ष), जो पंजाब के पटियाला का निवासी है, ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह इस नशे की खेप को हरियाणा ले जा रहा था। इसके साथ ही, उसने कई अन्य सप्लायर और रिसीवर का भी खुलासा किया, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 53/25 दिनांक 24.03.2025 के तहत NDPS एक्ट की धारा 317(5)/3(5) बीएनएस एवं 15/25/27(A)/29 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

झारखंड में बनेंगे 4 ग्लास ब्रिज, फाइनल हुई जगह; हेमंत सरकार ने भी दे दी मंजूरी

रांची :राज्य सरकार ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पतरातू, दशम तथा नेतरहाट में स्काई वाक अर्थात ग्लास ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इसके निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए कंसलटेंट का चयन किया जाएगा।

इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नेतरहाट में दो ग्लास ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।

एक ग्लास ब्रिज का निर्माण नेतरहाट के मैगनोलिया प्वाइंट तथा दूसरा नेतरहाट के ही कोयल व्यू प्वाइंट में होगा। इस तरह, कुल चार ग्लास ब्रिज का निर्माण दो पैकेजों में होगा।

पहले पैकेज में नेतरहाट के दोनों प्वाइंट में ग्लास ब्रिज का निर्माण होगा तो दूसरे पैकेज के तहत पतरातू घाटी के व्यू प्वाइंट तथा दशम फाल में इसका निर्माण होगा।

राज्य सरकार ने चारों जगहों पर ग्लास ब्रिज के निर्माण से जुड़े सभी कार्यों की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग को सौंपी है।

इसी विभाग द्वारा चारों ग्लास ब्रिज के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए कंसलटेंट के चयन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

कंसलटेंट डीपीआर निर्माण के साथ-साथ इनके निर्माण से संग्रहित होनेवाले राजस्व का भी आकलन करेगा। डीपीआर तैयार करने में पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इसके निर्माण से वनों एवं वन्य जीवों को कोई नुकसान न हो, इसे सुनिश्चित किया जाएगा। इसे लेकर भी अध्ययन कंसलटेंट को करना है।

इसके द्वारा तैयार होनेवाली डीपीआर की स्वीकृति मिलने के बाद इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन ग्लास ब्रिज का डायमेंसन तय कर दिया गया है।

यह होगा ग्लास ब्रिज का डायमेंसन

तीन मीटर चौड़ा होगा ग्लास ब्रिज 45 मीटर लंबा बनेगा चारों ब्रिज 1.2 मीटर ऊंची होगी चारों ब्रिज की रेलिंग

हजारीबाग: रामनवमी महासमिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन, परंपरा को संजोने का संकल्प

हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के नए कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को बड़ा अखाड़ा चौक के पास विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर महंत विजयानंद दास के नेतृत्व में पूजा-पाठ हुआ। उद्घाटन के दौरान सबसे पहले गौ माता का प्रवेश कराया गया और फिर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्री कृष्णा गढ़ अखाड़ा कोलघट्टी के अध्यक्ष छवि गोप ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बसंत यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग की रामनवमी का 102 वर्षों का गौरवशाली इतिहास है। इस परंपरा को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पूर्व महासमिति अध्यक्ष विजय वर्मा ने इसे हजारीबाग की समृद्ध परंपरा बताते हुए इसे संजोने का आह्वान किया। वहीं, पूर्व अध्यक्ष अमरदीप यादव ने इस वर्ष बसंत यादव के नेतृत्व में रामनवमी को और ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प जताया।

पूर्व महासमिति अध्यक्ष कुणाल यादव ने रामनवमी को विरासत बताते हुए इसे शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। अनमोल साव ने भी रामनवमी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का आग्रह किया।

इस मौके पर रामविलास गोप, अर्जुन साव, शशि केशरी, राजेश गोप, अशोक यादव, ओमप्रकाश गोप, अजय साव, रौशन झा, अमन कुमार, पिंटू सिन्हा, सुनील सिंह, विनोद विगन, इंद्र नारायण कुशवाहा, मंदीप यादव, कैलाश साव, विक्रम अंबेडकर, अमित आनंद उर्फ डॉन, पिंटू कुमार, शंकर कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

एनटी पीसी के डी जी एम की हत्या का मामला सुलझा, चार आरोपी गिरफ्तार।


हजारीबाग: दिनांक 8 मार्च 2025 को कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक पर एनटी पीसी के केरेडारी कोल परियोजना में डी जी एम (डिस्पैच) कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गंभीर हालत में उन्हें आरोग्यम अस्पताल, हजारीबाग ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में कटकमदाग थाना में कांड संख्या 47/25 के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 103 (1) / 3 (5) बी एन एस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग के अपर पुलिस अधीक्षक-सह-पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। एसआईटी टीम ने तकनीकी मदद और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और घटना में शामिल शूटर्स और रेकी करने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इस अपराध को अंजाम देने का उद्देश्य बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र की एनटी पीसी, बीजीआर, ऋत्विक और त्रिवेणी सैनिक कंपनी के वाहनों पर हमला कर डर का माहौल बनाना और लेवी वसूलना था। इस घटना की योजना बनाने के लिए संगठन ने स्थानीय युवाओं को मासिक रकम और मोबाइल ऐप का उपयोग करने के निर्देश दिए थे।

दिनांक 27 फरवरी 2025: मिन्टु कुमार पासवान उर्फ छोटा छत्रि, राहुल कुमार मुंडा और मनोज माली ने घटना की योजना बनाई।

दिनांक 5 मार्च 2025: चतरा निवासी अजय यादव के पास से हथियार और गोलियां मंगाई गईं।

दिनांक 6 मार्च 2025: मिन्टु पासवान, राहुल मुंडा और मनोज माली ने केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवारी में रेकी की।

दिनांक 7 मार्च 2025: फतहा जंगल में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया, लेकिन विफल रहे।

दिनांक 8 मार्च 2025: स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर JH-01FN-8079 पर पल्सर मोटरसाइकिल से 10-15 फीट की दूरी से अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें कुमार गौरव की मौत हो गई।

मिन्टु कुमार पासवान उर्फ छोटा छत्रि, पिता परमेश्वर पासवान, ग्राम लोहार मोहल्ला, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग।

राहुल मुंडा उर्फ छोटका उर्फ मिरिंडा, पिता कुलेश्वर मुंडा, ग्राम नापोखूर्द, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग।

मनोज माली, पिता कामेश्वर माली, ग्राम जोरदाग माली टोला, थाना केरेडारी, जिला हजारीबाग।अजय यादव, पिता स्वर्गीय टहल यादव, ग्राम हुरनाली पितजी, थाना ईटखोरी, जिला चतरा।

बरामदगी: 7.65 बोर का पिस्टल और तीन जिंदा गोलियां। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल। अपराध में प्रयोग किए गए कपड़े और हेलमेट। मोबाइल फोन और 5,500 रुपये नकद।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), हजारीबाग ने किया। उनके साथ अमित आनंद (भारतीय पुलिस सेवा), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग और अन्य पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस सफलता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

रामनवमी 2025 को लेकर रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष ने उपायुक्त से शिष्टाचार मुलाकात की,उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं


रामनवमी 2025 को लेकर रामनवमी महासमिति के नए अध्यक्ष श्री बसंत यादव ने आज उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय से उपायुक्त कार्यालय कक्ष में बुके व शॉल देकर शिष्टाचार मुलाकात की। 

इस दौरान अपर समाहर्ता श्री संतोष कुमार,सदर एसडीएम श्री बैजनाथ कामती,पूर्व महासमिति के अध्यक्ष कुणाल यादव व अमरदीप यादव मौजूद थे।

इस अवसर पर आगामी रामनवमी 2025 के सफल आयोजन को लेकर तमाम पदाधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। 

उपायुक्त ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारीबाग में रामनवमी शांतिपूर्ण,सौहार्दपूर्ण तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पूर्व के अनुभवो को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक बिंदुओं पर विचार कर हर आवश्यक कदम उठाएं जाएंगे। पर्व के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर कई चरणों में विभिन्न शांति समिति के सदस्यों, महासमिति के सदस्यों आदि विचार विमर्श किए जाएंगे। 

उपायुक्त ने रामनवमी महासमिति के नए अध्यक्ष श्री बसंत यादव को शुभकामनाएं दी तथा प्रशासन के साथ सहयोग करने की भी बात कही।

महिलाओं को ब्युटिशियन प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण समारोह संपन्न

कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना में झारखंड सेवा मंडल द्वारा आयोजित महिलाओं के ब्युटिशियन प्रशिक्षण का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओम आरोहणम् संस्थान की संस्थापिका और भारतीय जनता पार्टी की नेत्री शेफाली गुप्ता शामिल हुईं।

इस अवसर पर झारखंड सेवा मंडल और उपस्थित महिलाओं ने फूलमाला और बुके देकर अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि शेफाली गुप्ता ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने झारखंड सेवा मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रमाण पत्र सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि आत्म-प्रमाणन का प्रतीक है।

भाजपा नेत्री ने कहा कि प्रमाण पत्र के साथ-साथ खुद को प्रमाणित करना भी आवश्यक है, तभी समाज में अपना योगदान देने का अवसर मिलेगा। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को आगे बढ़ने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर सचिव सुबोध ओझा, भूतपूर्व पैक्स अध्यक्ष सदानंद ओझा सहित कई महिलाएं और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।