झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेत्री सह राज्यसभा सांसद महुआ माजी को मिली आर्किड अस्पताल से छुट्टी,लौटी घर, अभी भी रहेगी डॉक्टर की निगरानी में

रांची . झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेत्री सह राज्यसभा सांसद महुआ माजी को आर्किड अस्पताल से को छुट्टी मिल गयी.

अस्पताल में उनका इलाज 33 दिनों तक चला. उनका इलाज आर्थोपेडिक सर्जन डॉ ध्रुव पॉल और डॉ अनुभव जैन की देखरेख में किया गया. अस्पताल से छुट्टी देते वक्त डॉक्टरों ने उन्हें अभी कुछ और दिन आराम करने की सलाह दी है.

वहीं, नियमित परामर्श लेने को कहा है. अस्पताल से छुट्टी देने से पहले उनके स्वास्थ्य का रिव्यू किया गया. शरीर के सभी पारामीटर सही होने पर घर भेजने का निर्णय लिया गया. यहां बता दें कि 26 फरवरी को लातेहार में एक सड़क दुर्घटना के दौरान उनको हाथ और पसली में चोट आयी थी. बायीं कलाई फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी सर्जरी भी की गयी थी.

हालांकि टूटी हुई पसली के लिए निगरानी में रखा गया था. उनके साथ उनके बहु और पुत्र भी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, लेकिन मामूली चोट लगने से प्राथमिक उपचार के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.

माल ढुलाई में देशभर में लगातार तीसरी बार धनबाद रेल मंडल का पहला स्थान…

वर्ष 2024-25 में मार्च तक में करीब 27 हजार करोड़ रुपये की आय अर्जित की है.

झा.डेस्क

धनबाद:धनबाद रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मार्च तक में करीब 27 हजार करोड़ रुपये की आय अर्जित की है. इसमें सबसे अधिक कोयला ढुलाई होती है. आधुनिक उपकरणों और समय में उपलब्ध करायी जा रही रैक के कारण लोडिंग में धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर कायम है. यह पहली बार हो रहा है ऐसा नहीं है. 2022-23 से धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर बनी हुई है.

तीन साल से पहले स्थान पर काबिज है धनबाद मंडल

वित्तीय वर्ष 2022-23 में 171.29 मिलियन टन माल ढुलाई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. जो एक वित्तीय वर्ष में भारतीय रेल के किसी मंडल द्वारा की गई सर्वाधिक माल ढुलाई थी. बिलासपुर रेल मंडल ने 157.33 मिलियन टन हासिल कर दूसरा और खुर्दा रेल मंडल ने 155. 33 मिलियन टन हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद 2023-24 में 188.61 मिलियन टन माल ढुलाई कर दूसरी बार भी धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर था. वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में धनबाद मंडल द्वारा 158.70 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई थी, जो बिलासपुर मंडल द्वारा 159.55 मिलियन टन के बाद भारतीय रेलवे का दूसरा सबसे अधिक माल लदान मंडल था. 2020-21 में भी धनबाद रेल मंडल ने भी 133.60 मिलियन टन का लक्ष्य हासिल किया था.

ये है लोडिंग प्वाइंट

झरिया एरिया में पाथरडीह, सिंदरी मार्शलिंग, कुसुंडा, कतरास, फुसरो, जरंगडीह, हजारीबाग टाउन, कत्कांशांडी और दुगदा, बरकाकाना एरिया में चैनपुर, पतरातु, रे, खलारी, टोरी-शिवपुर, मैकलुस्कीगंज, रीचुघुटा, गढ़वा रोड, राजहरा, बरका और भुरकुंडा, चौपन एरिया में कृष्णशीला, सिंगरौली, मेरालग्राम, बिल्ली, सिलाई बनवा, रेणुकुट और शक्ति नगर समेत अन्य है.

इन जगहों से होती है कोयला की लोडिंग

झरिया क्षेत्र मुख्य रूप से बीसीसीएल, सीसीएल, एनटीपीसी और आईआईएससीओ (चासनाला) को सेवा प्रदान करता है. करणपुरा क्षेत्र (बरकाकाना) और शिवपुर-टोरी क्षेत्र मुख्य रूप से सीसीएल और टिस्को को वेस्ट बोकारो को सेवा प्रदान करता है. सिंगरौली क्षेत्र (चोपन) मुख्य रूप से एनसीएल का कार्य करता है. गुड्स शेड से कोयला लोडिंग दुग्दा, बेरमो, बानादाग, बरकाकाना, कुजू, भुरकुंडा, कटकमसांडी, तोरी, कृष्णशिला, सिंगरौली, महदिया और सिंदरी मार्शलिंग है.

अन्य खनिजों व सामानों की लोडिंग और संबंधित स्टेशन

मेरालग्राम से बॉक्साइटभवनाथपुर से डोलोमाइट/चूना पत्थर

एसीसी-सिंदरी और पीडीएलएस/सलाईबनवा से सीमेंटवीएसटीपी, एचएसीजी, रिहंद

, कृष्णशिला और पिपराडीह से फ्लाई ऐश

हिंडाल्को (रेनुकुट) से लाल मिट्टीगरवारोड और रेनुकूट से कास्टिक सोडा (आदित्य बिड़ला केमिकल इंडिया लिमिटेड)

बिल्ली से पत्थर के चिप्स और गिट्टीसलाईबनवा से क्लिंकर

जेएसपीएल, पतरातू से स्टीलगढ़वा रोड और राजहुरा से बालू

पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में हाथी का आतंक, जंगली हाथी ने एक युवक को पटक कर मार डाला

पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में देर रात जंगली हाथी ने एक युवक को पटक कर मार डाला. मृतक काडु जोजो (36) समठा गांव का था. बीती रात काडु अपनी पत्नी व बच्चे के साथ अपने घर में सोया हुआ था. इसी दौरान हाथी ने रात में घर पर हमला कर दिया. काडु जबतक कुछ समझ पाता, तबतक हाथी ने उसे अपनी सूंड़ से लपेट कर घर से खींचा और पटक-पटक कर मार डाला.

घटना के समय काडु जोजो की पत्नी और बच्चे किसी तरह अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहे और उनकी जान बच गई.

घटना के बाद सुबह जराइकेला पुलिस और जराइकेला वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया.

वन विभाग ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. हाथी के हमले के बाद समठा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगल से भटककर गांव में घुसने वाले हाथियों से सुरक्षा की मांग की है.

बिना आधार से लिंक वाले 16 लाख महिलाओं के बैंक खाते में एक साथ भेजे गए7500 रुपये

बचे हुए लगभग 18 लाख लाभुकों में से करीब 2 लाख मामले में मिले गड़बड़ी

झा. डेस्क

झारखंड में महिलाओं के खाते में मंईया सम्मान योजना की राशि आनी शुरू हो गयी। बिना आधार लिंक वाले 16 लाख महिलाओं के बैंक खाते में एक साथ 7500 रुपये भेज दी गयी है। ये राशि जनवरी से लेकर मार्च तक की है। पिछले दिनों हुए कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया था।

जिसके बाद अब विभाग ने खाते में पैसे भेजने शुरू कर दिये हैं। वेरिफिकेशन के बाद शनिवार देर शाम पलामू और गुमला के कुछ लाभुकों के खाते में पैसे गए। अगले दो सप्ताह में सभी पात्र लाभुकों के खाते में पैसे चले जाएंगे। आपको बता दें कि सरकार ने दिसंबर तक 56 लाख महिलाओं को पैसे दिए थे। पर, मार्च में 38 लाख महिलाओं को राशि मिली थी।

बचे हुए लगभग 18 लाख लाभुकों में से करीब 2 लाख मामले डुप्लीकेशन के मिले। वहीं, आधार से से बैंक खाते लिंक नहीं होने के कारण 16 लाख लाभुकों को होल्ड पर रखा गया था। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में वेरिफिकेशन के बाद इन खातों में अगले दो सप्ताह के अंदर पैसे भेज दिए जाएंगे।

कैबिनेट ने मंईयां सम्मान योजना में महत्वपूर्ण संशोधन करते हुए फैसला लिया था कि मार्च तक जिन लाभुकों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वेरिफिकेशन के बाद उन्हें जनवरी से मार्च तक के पैसे दिए जाएंगे। अगर 31 मार्च तक बैंक खाता आधार से लिंक नहीं कराया, तो अप्रैल से इस योजना का लाभनहीं मिलेगा।

सरकार ने दिसंबर तक 56 लाख महिलाओं को पैसे दिए थे। पर, मार्च में 38 लाख महिलाओं को राशि मिली थी। बचे हुए लगभग 18 लाख लाभुकों में से करीब 2 लाख मामले डुप्लीकेशन के मिले। वहीं, आधार से से बैंक खाते लिंक नहीं होने के कारण 16 लाख लाभुकों को होल्ड पर रखा गया था।

झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ी आपस में टकराई,इस दुर्घटना में ट्रैन चालक सहित 3 लोगों की मौत,सीआईएसएफ के चार जवान भी घायल

झा. डेस्क

झारखंड में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। यह घटना झारखंड के साहिबगंज में हुई है, जहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई । हादसे में ट्रेन के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत की खबर है। वही सीआईएसएफ के चार जवान भी घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 3:30 के आसपास की बताई जा रही है। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी पर बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आपको बता दे कि एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा ट्रेन हादसा है। इससे पहले रविवार को उड़ीसा में भी एक रेल हादसा हुआ था। जहां कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस घटना में भी एक यात्री की मौत हुई थी, जबकि साथ यात्री घायल हुए थे।

प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के इंजन के चिथड़े उड़ गए और आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया और एक शव को अस्पताल भेजा, जबकि दूसरा शव इंजन में काफी देर तक फंसा रहा। इस घटना के बाद इस रेल लाइन पर रेल आवागमन ठप हो गया। दो से तीन दिन तक अभी कुछ रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन नहीं हो पाएगा, हालांकि फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है। रेल प्रशासन की आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के काफिले में होगी अब स्कोडा सुपर्ब जानिये कितनी है कीमतें

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के पास अब नई गाड़ियां होगी। जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले में नई गाड़ियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में पदवर्ग समिति द्वारा की गई अनुशंसा को मंजूरी मिल गई है।

मुख्य सचिव की नई सवारी – स्कोडा सुपर्ब

जानकारी के मुताबिक झारखंड की मुख्य सचिव अब नई स्कोडा सुपर्ब की सवारी करेंगी। यह प्रीमियम सेडान आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसकी कीमत करीब 62.67 लाख रुपये बताई जा रही है।इसके अलावा, मुख्य सचिव के काफिले में दो नई महिंद्रा बोलेरो टॉप मॉडल को भी शामिल किया जाएगा। इन दोनों गाड़ियों की कुल कीमत लगभग 12.50 लाख रुपये प्रति गाड़ी होगी। इन वाहनों का उपयोग प्रशासनिक कार्यों के लिए किया जाएगा ताकि सरकारी अधिकारियों की आवाजाही को सुगम बनाया जा सके।

पदवर्ग समिति की सिफारिशें

इन गाड़ियों की खरीद का प्रस्ताव पदवर्ग समिति द्वारा दिया गया था, जिसकी अध्यक्षता स्वयं मुख्य सचिव करती हैं। इस समिति में वित्त सचिव, कार्मिक सचिव, विकास आयुक्त और योजना विकास सचिव भी शामिल हैं। समिति ने इन नई गाड़ियों की अनुशंसा सरकारी प्रशासन को अधिक कुशल बनाने के उद्देश्य से की है।

सीएम की सुरक्षा में शामिल होगी टोयोटा कैमरी

मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए उनके काफिले में नई टोयोटा कैमरी को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन मानी जाती है और इसकी कीमत करीब 54.61 लाख रुपये बताई जा रही है। सरकार की योजना के अनुसार, सुरक्षा काफिले में पुरानी गाड़ियों को हटाकर आधुनिक और सुरक्षित वाहनों को शामिल किया जाएगा।

पुरानी गाड़ियों की नीलामी

सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जो भी वाहन रद्दीकरण के योग्य माने जाएंगे, उन्हें नीलामी प्रक्रिया के तहत बेचा जाएगा और उससे प्राप्त धन कोषागार में जमा किया जाएगा। नीलामी की प्रक्रिया जेम (GeM) पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। यदि कोई वाहन जेम पोर्टल पर सूचीबद्ध नहीं होता है, तो झारखंड प्रोक्योरमेंट ऑफ गुड्स एंड सर्विस मैनुअल के तहत वित्त विभाग द्वारा खरीद प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

मंत्रिमंडल सचिवालय के लिए टोयोटा वेलफायर

इसके अतिरिक्त, झारखंड सरकार ने टोयोटा वेलफायर वाहन की खरीद की भी अनुशंसा की है। यह एक प्रीमियम एमपीवी है, जिसकी कीमत करीब 1.38 करोड़ रुपये से शुरू होती है। इस वाहन को मंत्रिमंडल सचिवालय के लिए खरीदा जाएगा ताकि महत्वपूर्ण सरकारी कार्यों को अधिक सुचारु रूप से संचालित किया जा सके।

सरकार का उद्देश्य

झारखंड सरकार द्वारा इन वाहनों की खरीद का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को तेज, प्रभावी और सुरक्षित बनाना है। नई गाड़ियों की खरीद से सरकारी अधिकारियों और सुरक्षा दलों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और उनकी आवाजाही अधिक सुगम होगी। साथ ही, पुराने वाहनों की नीलामी से सरकारी खजाने को भी लाभ होगा।

सरकार का यह कदम राज्य में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और आधुनिक सुरक्षा उपायों की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

सराइकेला खरसावां पुलिस की बड़ी उपलब्धि,नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार,एसपी मुकेश लुणायत ने दी जानकारी

जमशेदपुर : नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने के मामले में एसआईटी ने पांच कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी प. सिंहभूम जिले के रहनेवाले हैं। इनकी गिरफ्तारी आमदा ओपी के खरसावां थाना क्षेत्र में रेलवे साइट पर कर्मियों से मारपीट करने व पिस्तौल का भय दिखा लेवी मांगने पर हुई. रविवार को एसपी मुकेश लुणायत ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि 24 मार्च की रात आमदा रेलवे साइट पर 6-7 अज्ञात लोग पिस्तौल के साथ पहुंचे थे। उन्होंने लेवी के लिए पिस्तौल का भय दिखाते हुए डंडे से साइट पर सो रहे कर्मियों के साथ मारपीट की थी। बंद लिफाफा में पश्चिम सब जोनल कमेटी कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम के लेटर पेड पर संगठन के लिए लेवी मांगी थी, जिसकी शिकायत थाना में की गयी थी। इसी मामले में गिरफ्तारी हुई है.

एसपी ने बताया कि शिकायत के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गयी थी। एसआईटी ने जांच के बाद घटना में संलिप्त 5 कुख्यात को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से धमकी देने के लिए प्रयुक्त मोबाइल फोन,पश्चिम सब जोनल कमेटी कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम लेटर हेड पर्चा,एक देसी कट्टा,एक गोली व एक बाइक को बरामद किया गया है। कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में हत्या,रंगदारी, मारपीट,आर्म्स एक्ट,सीएलए एक्ट जैसे गंभीर अपराध में जेल जा चुके हैं.

इस छापामारी दल में समीर सवैया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सरायकेला,गौरव कुमार,थाना प्रभारी,खरसावां थाना,रमन कुमार विश्वकर्मा,ओपीप्रभारी,आमदा अविनाश कुमार,थाना प्रभारी, तिरुलडीह,रामरेखा पासवान,सरायकेला थाना.

 गिरफ्तार हुए अपराधियों के नाम

अविनाश हांसदा उर्फ जितेन हांसदा (45 वर्ष),ग्राम चिटपील, पो. जरजरा, थाना- टोकलो जिला- प. सिंहभूम, धर्मेंद्र लागुरी उर्फ कलुवा डॉन उर्फ शत्रु उर्फ डीके भइया उर्फ तमरिया (41 वर्ष) ग्राम- द्वारफारम, पो-केरा, थाना-टोकलो, जिला-प. सिंहभूम, सुभाष दोराई उर्फ समाधान, गांव- लांडूपदा, पो+थाना- कराईकेला, जिला- प. सिंहभूम, अविनाश कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव गांव- केरा, थाना- चक्रधरपुर जिला- प. सिंहभूम - राजकुमार जोंको, गांव धतकीडीह थाना- कराईकेला, जिला- प. सिंहभूम है.

इनके पास सें बरामदगी

1. एक देशी कट्टा और एक गोली

2. धमकी देने के लिए प्रयुक्त मोबाइल फोन

3. धमकी देने के लिए प्रयुक्त प. सिंहभूम सब जोनल कमेटी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम लेटर हेड पर्चा

4. मोबाइल फोन-06

5. बाइक-01

6. धमकी देने के लिए प्रयुक्त सिम (दांत से दबाया हुआ)

झारखंड सहित देशभर के मुस्लिम समुदाय के लोगों नें की ईद की नमाज़ अता,इस अवसर पर मौलाना नें कहा ईद और इस्लाम देता है मोहब्बत का पैगाम

रांची :रमजान के 30 रोजे के बाद सोमवार को देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद धूमधाम से मना रहे हैं. इस कड़ी में रांची में भी ईद की धूम दिखी. सुबह के समय नए-नए कपड़े पहनकर बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं ने अपने-अपने घरों के पास के ईदगाहों और मस्जिदों में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अता की. 

नमाजियों की सुविधा के लिए अलग-अलग ईदगाहों और मस्जिदों में "ईद की नमाज" का समय अलग-अलग निर्धारित किया गया था.

ईद और इस्लाम मोहब्बत का पैगाम देता है:-मौलाना असगर मिस्बाही

ईद की नमाज के बाद मौलाना असगर मिस्बाही ने अपने संदेश में कहा कि ईद और इस्लाम मोहब्बत का पैगाम देता है. इस्लाम इंसान से इंसान के बीच मोहब्बत का पैगाम देता है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विभिन्न धर्मों के लोग प्रेम और भाईचारे से रहते हैं. मजहब की आजादी ही यहां की खूबसूरती है. कुछ लोग इस खूबसूरती को खत्म करना चाहते हैं. ऐसे में मुल्क की हिफाजत की जिम्मेवारी हमारी है.

मौलाना असगर मिस्बाही ने कहा कि जो लोग नफरत फैलाना चाहते हैं उनके मंसूबों को हमें प्रेम और भाईचारे से नाकाम करना है. उन्होंने कहा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है. जो उनका फर्ज है वह अहले सियासत जानें..."मेरा पैगाम ए मोहब्बत है जहां तक पहुंचे."

 त्योहार ईद-उल-फितर को लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह

इस्लाम धर्मावलंबियों के सबसे बड़े त्योहार ईद-उल-फितर को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी. कई लोग ऐसे हैं जो अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए दूसरे राज्य या शहर से रांची पहुंचे हैं. ईद के अवसर पर सभी के घरों में सेवईयां, खट्टा-मीठा चाट, दही बड़ा, मोती पुलाव सहित कई खास व्यंजन बनाए गए हैं.

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को की वापसी की मांग

इस दौरान मौलाना असगर मिस्बाही ने कहा कि ईद के मौके पर वह केंद्र की सरकार से आग्रह करते हैं कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को वापस ले ले. ईद की नमाज के दौरान कुछ लोगों ने पीएम मोदी से वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक वापस लेने का बैनर लिए हुए भी नजर आए. जिसमें ईद की सौगात के रूप में संशोधन विधेयक वापस लेने की अपील की गई थी.

झारखंड में आज सें सरहुल पर्व धूमधाम से शुरू, जानिए इस पर्व की महत्व और परम्परा


आदिवासियों के महापर्व सरहुल की शुरुआत सोमवार (31 मार्च) से हो रही है. आदिवासियों के पाहन के अनुसार पहले दिन सरना समुदाय के लोग उपवास पर रहेंगे. इसी दिन मछली और केकड़ा भी पकड़ा जायेगा.

 युवा तालाब, पोखर, चुआं या आसपास के जलस्रोतों के पास जाकर मछली और केकड़ा पकड़ेंगे. घर के मुखिया शाम को पुरखों का स्मरण करेंगे और उन्हें पकवान और तपावन आदि अर्पित करेंगे. शाम में जल रखाई पूजा होगी. इसके लिए पाहन दो नये घड़ों में तालाब या नदी से पानी लाकर साफ-सुथरा किये गये सरना स्थल पर लाकर रखेंगे.

दी जाती है 5 मुर्गे-मुर्गियों की बलि?

इस पूजा के दौरान 5 मुर्गे-मर्गियों की बलि दी जायेगी. इनमें सफेद मुर्गे की बलि सृष्टिकर्ता के नाम पर दी जायेगी. लाल मुर्गे की बलि हातू बोंगा (ग्राम देवता) के नाम पर, जल देवता (इकिर बोंगा) के नाम पर माला मुर्गी, पूर्वजों के नाम पर लुपुंग या रंगली मुर्गी और बुरी आत्माओं को शांत कराने के लिए काली मुर्गी की बलि दी जायेगी.

 

मछली और केकड़ा पकड़ने की परंपरा

आदिवासी समाज का मानना है कि मछली और केकड़ा ही पृथ्वी के पूर्वज हैं. समुद्र के नीचे पड़ी मिट्टी को ऊपर लाकर ही पृथ्वी बनी. इसका पहला प्रयास मछली और केकड़े ने ही किया था. सरहुल का पहला दिन इन्हीं को समर्पित होता है. पकड़े गये केकड़े को रसोई घर में ऊपर टांग दिया जाता है. कुछ महीने बाद इनके चूर्ण को खेतों में इस मनोकामना के साथ छींट दिया जाता है कि जैसे केकड़े की कई भुजाएं होती हैं, उसी तरह खेतों में फसलों की भरपूर बालियां हों.

धनबाद के कतरास में सड़क हादसे में एक युवक की मौत दो लोग घायल

झारखंड के धनबाद जिले के कतरास में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 

हादसे के बाद पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे सड़क हादसा हुआ है.

तेज गति से आ रही थी कार

कतरास-फुलारीटांड़ रोड के भटमुड़ना ढलान के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे बाइक पर सवार बेहराकुदर के दुनियालाल सिंह (40 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गयी, जबकि बेहराकुदर के ही बाइक सवार कुंदन सिंह और कार सवार आयुष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर कतरास पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक एवं स्विफ्ट डिजायर को जब्त कर लिया.

हादसे के बाद जुटे लोग

सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. स्विफ्ट डिजायर आकाशकिनारी के स्वर्गीय मनोज यादव की बतायी जा रही है. लोगों ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर काफी तेज गति से छाताबाद की तरफ से भटमुड़ना की ओर जा रही थी. इसी दौरान कार ने बाइक सवार को रौंद दिया.