झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ी आपस में टकराई,इस दुर्घटना में ट्रैन चालक सहित 3 लोगों की मौत,सीआईएसएफ के चार जवान भी घायल
झा. डेस्क
झारखंड में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। यह घटना झारखंड के साहिबगंज में हुई है, जहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई । हादसे में ट्रेन के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत की खबर है। वही सीआईएसएफ के चार जवान भी घायल बताए जा रहे हैं।
![]()
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 3:30 के आसपास की बताई जा रही है। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी पर बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आपको बता दे कि एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा ट्रेन हादसा है। इससे पहले रविवार को उड़ीसा में भी एक रेल हादसा हुआ था। जहां कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस घटना में भी एक यात्री की मौत हुई थी, जबकि साथ यात्री घायल हुए थे।
प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के इंजन के चिथड़े उड़ गए और आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया और एक शव को अस्पताल भेजा, जबकि दूसरा शव इंजन में काफी देर तक फंसा रहा। इस घटना के बाद इस रेल लाइन पर रेल आवागमन ठप हो गया। दो से तीन दिन तक अभी कुछ रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन नहीं हो पाएगा, हालांकि फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है। रेल प्रशासन की आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
Apr 01 2025, 11:11