याद रखना दीदी है आपके साथ… ईद पर ममता बनर्जी ने दिया साफ संदेश
देशभर में ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. तमाम नेता जनता को त्योहार की बधाई दे रहे हैं. सीएम ममता बनर्जी भी कोलकाता के ईद मौके पर कोलकाता में ईदगाह पहुंची. यहां उन्होंने लोगों को ईद की बधाई दी. इसके साथ ही लोगों को आगाह भी किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में दंगे भड़काने के लिए उकसावे की कोशिशें की जा रही हैं, इन जाल में न फंसें. उन्होंने कहा कि याद रखना हर हालत में दीदी आपसे साथ हैं, मैं अकेली ही 100 के बराबर हूं.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम धर्मनिरपेक्ष हैं. नवरात्रि चल रही है, मैं इसके लिए भी शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन हम नहीं चाहते कि दंगे हों. आम लोग ऐसी चीजों में शामिल नहीं होते, केवल राजनीतिक दल ही ऐसा करते हैं. यह शर्म की बात है.
उन्होंने कहा कि पहले ‘लाल’ पार्टी धर्मनिरपेक्षता के बारे में बयान देती थी. आज ‘लाल’ और ‘गेउआ’ एक हो गए हैं. हम अकेले लड़ेंगे. हम सभी धर्मों के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं. बहुसंख्यकों का कर्तव्य अल्पसंख्यकों की रक्षा करना है, और अल्पसंख्यकों का कर्तव्य बहुसंख्यकों के साथ रहना है.
बीजेपी का काम बांटना और राज करना- ममता
सीएम ममता ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी बांटो और राज करो चाहती है. ममता ने कहा कि सब शांति से रहे, सौहार्द के साथ रहें, हमारा हर धर्म, हर उत्सव सबके लिए है. हम हर समय आपके साथ हैं. हमसे पूछा गया था वाम और राम एक साथ, मुझसे पूछा कि क्या मैं हिंदू हूं? मैंने गर्व से कहा मैं हिंदू हूं, मैं मुस्लिम हूं, मैं सिख हूं, मैं ईसाई हूं. आप लोक जिंदा है तो हम जिंदा हैं. हम को बोला गया बंगाल में कितने दंगे हुए? मैं पूछता हूं यूपी में, राजस्थान में, दिल्ली में, गुजरात में कितने हुए. ये लोग बांटना और राज करना चाहते हैं.
बीजेपी के पास दंगे की योजना- सीएम ममता
सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी के पास दंगे की योजना है, उनकी योजना में कदम न रखें. अपने साथ रहें और उनके गंदे उकसावे में न आएं. अगर बीजेपी कुछ कहती है तो याद रखें दीदी है आपके साथ, कोई डर नहीं. याद रखो जब तक दीदी है आपका कोई कुछ नहीं कर सकता है. जो चिल्लाता है उसे चिल्लाने दो…उन्हें मत छुओ. यदि तुम उन्हें छुओगे तो वे महत्वपूर्ण हो जायेंगे, उन्हें महत्वपूर्ण मत बनाओ.







Mar 31 2025, 17:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.8k