PM मोदी के दौरे से पहले 50 नक्सलियों का सरेंडर; 14 पर था 68 लाख का इनाम
प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले 50 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. माओ की विचारधारा को खोखला बताते हुए ये नक्सली सुरक्षा बलों के सामने आए और सरेंडर कर दिया. इन नक्सलियों में 14 ऐसे नक्सली हैं, जिनके सिर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 68 लाख रुपये से अधिक का इनाम घोषित किया गया था. इसके बाद से पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान इनकी तलाश कर रहे थे. यह जानकारी बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने दावा किया है कि वह माओ की खोखली विचारधारा से तंग आ चुके थे. आदिवासियों के शोषण और आपसी मतभेदों से परेशान होकर उन लोगों ने राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ने का फैसला किया. इन नक्सलियों ने बताया कि वह सुरक्षा बलों की ओर से आयोजित होने वाली शिविरों और ‘निया नेल्लनार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित हैं. माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सलियों का सरेंडर सुरक्षा बलों की बड़ी जीत है.
14 नक्सलियों पर घोषित था इनाम
एसएसपी जितेंद्र कुमार यादव के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले 50 लोगों में से छह नक्सलियों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था. इसी प्रकार तीन नक्सलियों पर पांच लाख रुपये और पांच अन्य नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. एसएसपी के मुताबिक इन नक्सलियों के सरेंडर में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि राष्ट्र की मुख्यधारा में लौटे इन नक्सलियों का नियमानुसार पुर्नवास किया जाएगा.
एनकाउंटर में 18 नक्सली मारे गए
एक तरफ 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ दो बड़ी मुठभेड़ भी हुई है. सुकमा और बीजापुर जिलों में हुए इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 11 महिलाओं सहित 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इसे नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. बता दें कि बीते एक साल में कुल 792 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जबकि 134 नक्सली एनकाउंटर में मारे गए हैं.
Mar 30 2025, 19:43