बहेलिया पार गांव में टूटी नाली और खड़ंजे से परेशान ग्रामीण, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
आजमगढ़। ब्लॉक कोयलसा के बहेलिया पार गांव में सरकारी नाली और खड़ंजा जगह-जगह से टूटे हुए हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र पांडेय जोखन राजभर आदि ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अधिकारी जगदीश यादव आवास, पेंशन आदि योजनाओं के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं, जबकि गरीब और जरूरतमंदों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की अनदेखी से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नाली और खड़ंजे की मरम्मत कराई जाए और सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाई जाए, ताकि पात्र लोगों को उनका हक मिल सके।इस मामले में खंड विकास अधिकारी कोयलसा सागर सिंह ने बताया कि मामला मेरे सज्ञान में नहीं है जल्द ही मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अतरौलिया विधानसभा के कई गांव में लगाई जन चौपाल











आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया विधानसभा के बिलारी, भुड़कुड़ा, अनन्तपुर, चत्तुरपुर मधईपट्टी और अकबेलपुर गांव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू है उसी तरह से एक देश एक समान शिक्षा लागू होनी चाहिए। हम लोग हर गरीब समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने मांग किया कि प्रदेश में शराबबंदी की जाय। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा, कॉंग्रेस और बसपा ने हमारे समाज का वोट लेकर उनके साथ छलावा किया है। आजादी के इतने दिन बाद भी पिछड़े वर्ग के लोग अभी भी पिछड़े ही हैं। इस दौरान उनसे अतरौलिया में चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सुभासपा की ही देन है कि समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ की दसों विधानसभा सीटों से जीत दर्ज की है। इस बार अतरौलिया ही नहीं बल्कि आजमगढ़ की दसों विधानसभा सीटों से एनडीए अपने प्रत्याशियों को उतारेगी और आजमगढ़ से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हम लोग लगातार बिजली बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से ललित वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष युवामंच, विमल राजभर,वकील चौरसिया प्रतिनिधि(कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर), मोहन राजभर जिलाध्यक्ष आज़मगढ़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं के पैसे हुए गायब, चर्चा का विषय बना मामला
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नव नियुक्त लालगंज जिलाध्यक्ष विनोद राजभर का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। फुलवरिया टोल प्लाजा से लेकर बूढ़नपुर चौक और रानीपुर तक जगह-जगह पार्टी समर्थकों ने उनका अभिवादन किया। लेकिन इस भव्य आयोजन के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिससे कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार, स्वागत समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की जेब से लाखों रुपये गायब हो गए। जब लोगों को इस घटना का पता चला, तो वे हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि आनंद सिंह, अनिल सिंह, राजेश सिंह, बबलू सिंह, सतपाल सिंह, गुडलक सिंह और चेयरमैन प्रतिनिधि समेत करीब 14-15 कार्यकर्ताओं की जेब खाली हो गई।हैरानी की बात यह है कि इस घटना के बावजूद किसी भी कार्यकर्ता ने पुलिस थाने या चौकी पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि, मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों का मानना है कि भीड़ का फायदा उठाकर यह घटना अंजाम दी गई, जबकि कुछ इसे संयोग मान रहे हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं के इस नुकसान के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी सुरक्षा के बीच यह घटना कैसे हुई? वहीं, पार्टी पदाधिकारी भी इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। अब देखना होगा कि यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है और कार्यकर्ता इसे लेकर क्या कदम उठाते हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह आजमगढ़।
भाजपा के नव नियुक्त लालगंज जिलाध्यक्ष विनोद राजभर का फुलवरिया टोल प्लाजा से आते समय बूढ़नपुर चौक पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष कोयलसा रूद्रप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल देखा गया।स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जो निचले पायदान के कार्यकर्ता से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सभी को सम्मान देने का काम करती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता रेखा गुप्ता आज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं, जो भाजपा के समर्पण और मेहनत का प्रमाण है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने फूल-मालाओं से जिलाध्यक्ष का स्वागत किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में धर्ममणि पांडे, मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, मंडल उपाध्यक्ष जगन्नाथ राजभर, महामंत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, विनीत सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक अरुणा शंकर पांडे, राघवेंद्र पांडे, रामशंकर वर्मा, विधानसभा संयोजक अमित उपाध्याय, डॉ. रामाश्रय यादव, प्रदीप यादव, अमित सोनी, अमरेंद्र सिंह, शैलेश राजभर, सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
ट्राई साइकिल पाकर खेल दिव्यांगों के चेहरे
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने दिव्यांगों को माला पहनाकर सम्मानित किया। ततपश्चात उन्हें ट्राई साइकिल वितरित की। ट्राई साईकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे के खिलखिला उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार समय-समय पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाकर सम्मान देने का काम कर रही है। सरकार की मंशा है कि कोई भी तबका अपने आप को अपेक्षित महसूस न करे। चाहे वह दिव्यांगों के हक की बात हो या किसानों के हक की बात हो, आयुष्मान योजना सहित अनेक योजनाएं चला करके लोगों को उनका हक दिलाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रूद्र शर्मा ने की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बड़ा गर्व हो रहा है कि हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता है जो जरूरतमंदों की मदद करती है। चाहे सामूहिक विवाह के माध्यम से गरीब बच्चों की शादी करवाना हो या फिर रोजगार के लिए ऋण दे करके युवाओं को सशक्त बनाना हो हर तरह से हमारी सरकार लोगों के मदद के लिए खड़ी है। समाज कल्याण विभाग के एडीओ चंदन कुमार ने बताया कि विकासखंड कोयलसा और अतरौलिया के लगभग 60 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की जानी थी जिसमें से दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों ने ट्राई साइकिल प्राप्त की। शेष लाभार्थी अभी आ रहे हैं और यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहेगा। सभी को ट्राई साइकिल वितरित कर दी जाएगी। खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी दिव्यांगों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रामशंकर वर्मा, मनीष सिंह, रिक्खू पटेल, राजू राजभर, रमेश सिंह, संतोष राजभर, रामाश्रय यादव, बालचंद त्रिपाठी कवि, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
केशवपुर मठ पर पहुंचे समस्या का समाधान करने एस डी एम, राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल को कार्यवाही का आदेश
आज़मगढ़ जिले के केशवपुर मठ पर आज शनिवार को एक व्यक्ति की शिकायत पर आज एस डी एम बूढ़नपुर पंकज दीक्षित व तहसीलदार बूढ़नपुर अरुण वर्मा व चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर रामनिहाल वर्मा मय हमराह के साथ पहुंचे।उनके साथ राजस्व निरीक्षक राजाराम व हल्का लेखपाल अनुराधा सिंह के साथ राजस्व टीम पहुचीं एस डी एम ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया।राजस्व निरीक्षक ने बताया कि जांच में शिकायत झूठी पाई गई।मामले की जांच कर रिपोर्ट लगा दी गई है।इस मामले में मठ के नियुक्त महंत महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती ने बताया कि अयोध्या निवासी अनुभव पांडेय निजी स्वार्थ के कारण बिना किसी अधिकार के भरत दास के नाम का आश्रय लेकर हमें तंग करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है। इस बार उसने मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर अपने झूठ के आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भ्रमित करके वहाँ से स्थानीय अधिकारियों के लिए कोई आदेश पारित करवा दिया है।इस एक मामले से यहाँ बहुत बड़ा बवाल खड़ा हो सकता है क्योंकि मठ से जुड़े हुए हजारों स्थानीय भक्तगण नहीं चाहते कि अनुभव पांडेय इस गांव में कदम भी रखे,,यदि उसने ऐसा प्रयास किया तो क्रोधित गांव वाले कुछ भी कर सकते हैं। स्थानीय अधिकार को लेकर किसी को कोई आपत्ति है तो उसे कोर्ट में जाना चाहिए,,वहाँ दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा कि कौन सही कौन गलत पर ये व्यक्ति मेरी नियुक्ति के साल भर होने के बाद भी अब तक मेरे विरुद्ध न कोर्ट गया इसलिए मेरा निवेदन है कि जो विषय कोर्ट का है उसे वहीं से हल करवाने के लिए प्रशासन को प्रयास करना चाहिए।
आजमगढ़ पर्यावरण नियमों की अनदेखी पर प्रशासन ने ईंट भट्ठे को किया सीज
स्थानीय थाना क्षेत्र के बौढ़िया सुरजीपुर गांव में शुक्रवार को संचालित एक ईंट भट्ठे को पर्यावरण नियमों की अनदेखी व रायल्टी न जमा करने के मामले में एनजीटी की आपत्ति पर जिलाधिकारी के निर्देश से प्रशासन ने सीज कर दिया । उक्त गांव निवासी रामधनी पुत्र रामदास ने गत दिनों राष्ट्रीय हरित अधिकरण में संबंधित भट्ठा संचालक द्वारा पर्यावरण नियमों की अनदेखी कर भट्ठे संचालन करने के संबंध में शिकायत की गई थी । शिकायत का संज्ञान लेते हुए एनजीटी ने अपनी जांच में संबंधित भट्ठे के संचालन पर आपत्ति तथा वर्ष 2025 की रॉयल्टी न जमा होने का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल ने उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को संबंधित भट्ठे को सीज करने का निर्देश दिया था । जिसके अनुपालन में शुक्रवार को दोपहर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर पंकज दीक्षित एवं थानाध्यक्ष महराजगंज विनय कुमार मिश्र मय फोर्स के संबंधित भट्टे पर पहुंच कर लीज पर भट्ठे को संचालित कर रहे उपरोक्त गांव निवासी महेंद्र यादव पुत्र रामहित यादव को भट्टे का संचालन बंद करने का निर्देश दिया तथा संचालक से इस आशय का लिखित शपथ पत्र लिया कि भट्ठा संचालन हेतु संबंधित प्राधिकरण से आदेश निर्गत होने तक भट्टे का संचालन नहीं किया जाएगा । उप जिलाधिकारी ने सभी भट्ठा संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इसका उल्लंघन कर नियम विरुद्ध भट्ठों का संचालन करने वाले लोगों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
शिक्षक बच्चों को संवारने के साथ-साथ देश के भविष्य को संवारने का काम करता है
अहरौला आजमगढ़ विकासखंड अहरौला सभागार पर आज दिन बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम प्रधान के साथ एक सामन्यव में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शकील अहमद ने कहा बच्चों के विकास के लिए और उनके भविष्य को संवारने के लिए साथ-साथ उनके परिवार के सपनों को साकार करने के लिए बच्चों को शिक्षा के माध्यम से उन्हें परिपूर्ण करने का काम एक शिक्षक कर रहा है और एक बच्चे के विकास के साथ-साथ शिक्षा की मूलभूत सुविधाओं को जोड़कर उसके मानसिक विकास के साथ देश के भविष्य का भी विकास हो रहा है और एक शिक्षक कायदायित्व एक बच्चे को पढ़ने के साथ-साथ उसकी प्रतिभाओं को पहचान कर उसी के अनुकूल उसे शिक्षित कर सवारने का भी काम करना है यह एक बड़ी जिम्मेदारी है या तभी संभव है जब शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारियां को समझे क्योंकि 6 घंटे बच्चे शिक्षक के पास रहते हैं और बाकी समय बच्चे अपने परिवार के साथ हमें अपने बच्चों के साथ समय देना होगा उनकी हर छोटी बड़ी जरूरत को समझना होगा तभी जाकर हम बच्चों को एक अच्छे परवरिश में ढल कर उन्हें भविष्य के लिए देश की सेवा के लिए तैयार कर सकेंगे , वही खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा एक शिक्षक ही है जो माता-पिता के बाद छात्रों के एक गुरु की भूमिका निभाता है और एक शिक्षक चाहे तो बच्चों के विकास के साथ उसके परिवार का भी विकास कर सकता है और परिवार के विकास के साथ देश का भी विकास कर सकता है , इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार ने कहा शान द्वारा संचालित शिक्षा के प्रति कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा की दिशा में आगे ले जा रहा है कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों का समावेशी विकास किया गया बच्चों के शिक्षा के लिए एक अच्छा माहौल किया गया और जब शिक्षित बच्चे स्वच्छ बच्चे और स्वस्थ बच्चे का प्रयास क्रियान्वयन होगा तो निश्चित तौर से आगे जाकर देश का बहुत ही अच्छा विकास होगा तो वहीं शिक्षा विभाग से आए, आर एन सेलही ने कहा चहक कार्यक्रमके अंतर्गत बच्चों को शिक्षा की नई मुख्य धारा से जोड़ने का काम करना होगा तभी जाकर हम बच्चों को सही रूप से शिक्षा की दिशा में आगे ले जा पाएंगे जबकि बच्चे 30% विद्यालय में सीखते हैं तो वही 70% घर पर सीखते हैं हम बच्चों को पढ़ाते हैं प्रैक्टिस कराते हैं शिक्षा के माहौल का अनुकूल प्रभाव देते हैं जब हम अच्छा करेंगे तभी हम बच्चे की आदत में सुधार कर पाएंगे हमें हमेशा अध्यनरत होना चाहिए हमें एक अच्छा माहौल बनाकर बच्चों के दिमाग में अच्छा क्रिएट करना चाहिए इसीलिए हम बच्चों के साथ लगातार पैरेंट मीटिंग के माध्यम से बच्चों के दिमाग के बारे में समझना और उनकी हरकतों के बारे में बताने का काम करते हैं इससे हम बच्चों के शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से परिपूर्ण बना सकते हैं और बच्चों के सामने कभी भी गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए हमें उन्हें हमेशा अच्छी आदतों के करने का प्रयास करना चाहिए 0 से 3 साल तक के बच्चे आंगनबाड़ी के माध्यम से शिक्षित होंगे इसके आंगनबाड़ी की भूमिका बच्चों के प्रति एक मां की तरह होना चाहिए और आंगनबाड़ी केंद्र को बेकार पड़ी चीजों से सजावट का सामान बनाकर बच्चों को खेलने के प्रति आकर्षित करना चाहिए और खेल के माध्यम से ही बच्चों को शिक्षित करना चाहिए कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दी प्रज्वलित किया छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना नाटक से की गई और स्वागत गीत भी सुनाई गई इस मौके पर कृष्ण कुमार शुक्ला एडियो पंचायत अमरजीत सिंह राजनाथ पाल अरविंद कुमार सिंह भैरव यादव रामबदन यादव पवन चौबे के सी यादव सूबेदार यादव प्रमुख प्रतिनिधि शकील अहमद आदि लोग रहे
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विनोद राजभर की नियुक्ति पर मनाई खुशी









लालगंज (आजमगढ़): भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत विनोद राजभर को लालगंज जिले का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर मंडल कोयलसा में कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और भाजपा नेतृत्व का आभार जताया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़ी राजनीति करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी को सम्मान देने का कार्य करती है।मंडल अध्यक्ष मदियापार राजू राजभर ने कहा कि विनोद राजभर के नेतृत्व में आगामी 2027 के चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी संगठन को और मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।इस मौके पर मंडल महामंत्री कोयलसा जगन्नाथ राजभर, राघवेंद्र पांडेय एडवोकेट, मंडल उपाध्यक्ष धर्ममणि पांडेय, मंडल मंत्री मनोज सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख अशोक मिश्र, शैलेश राजभर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अधेड़ उम्र के व्यक्ति के रस्सी के सहारे पेड़ से लटककर फांसी लगाकर दी जान, मौके पर पहुंची पुलिस
आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज के रानीपुर गांव निवासी जगदीश सिंह उर्फ करिया सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सूरत सिंह उम्र 50 वर्ष आज रविवार सुबह घर से चाय नास्ता पीकर निकलें गांव से बाहर जाकर एक पेड़ के सहारे रस्सी से लटक कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी परिजनों ने बताया कि 1 साल पहले रोहतक में सेटरिंग का काम करते थे 1 साल से घर पर रहते थे जगदीश सिंह उर्फ करिया सिंह पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे उनके पास एक बेटी और एक बेटा है बेटी ज्योति जिसकी शादी अभी मई माह में हो गई है बेटा विशाल सिंह अभी 18 वर्ष का है वहीं पत्नी अर्चना ने बताया कि सुबह चाय पानी पीकर दरवाजे की साफ सफाई किए जानवरों को चारा पानी डाला इसके बाद घर से निकल गए दोपहर 1:00 बजे हम परिवार वालों को सूचना मिली कि पेड़ के सहारे लटक कर फांसी लगाकर जान दे दी इसकी सूचना मिलती ही थानाध्यक्ष कप्तानगंज विवेक कुमार पांडे मय हमाराह फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंच गए और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि कोई समस्या नहीं थी किस कारण से आत्महत्या कर ली परिजन नहीं जानते वही इस संबंध में कप्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारण का पता चल पाएगा मौत की सूचना मिलते ही पत्नी अर्चना का रो रो कर बुरा हाल है तो ही बच्चों का भी रो रो कर बुरा हाल है परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।