*दमकल कि व्यवस्था जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को देते हुए मांग*
कटका क्लब ने ब्लॉक स्तर पर व आबादी को देते हुए निश्चित दूरी तय कर के दमकल कि व्यवस्था जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को देते हुए मांग कि है। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि हर वर्ष आग लगने से किसानो की सैकड़ो बीघे फसल जलकर नष्ट हो जाती है। मुख्यालय से आग की सूचना के बाद दस किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय से दमकल वाहन आता है। तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका रहता है इस मौके पर संस्था के आई टी सेल प्रभारी मोनू यादव ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर कहीं आग लग जाए तो उस पर काबू पाने के लिए जिला मुख्यालय से दमकल मंगानी पड़ेगी लेकिन तब तक तो बहुत नुकसान हो जाएगा। पिछले वर्षों में गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं होती रही हैं। इस मौके पर राज कुमार सिंह लाल भैया ने बताया कि क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था होने से सभी स्थानों पर आग में आसानी से काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर मनीष कुमार गुप्ता, राम पाल गुप्ता, बृजेंद्र मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहे।
*दिल संभाल कर बैठिएगा,क्योंकि हास्य कवियों के मुख से फुलझडियां छूटने के बाद आप हंसते-हंसते लोट जाएंगे*
सुलतानपुर,भारतीय रीति रिवाज से नववर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीयता के नाम आज 29 मार्च शनिवार सायं सात बजे ठठेरी बाजार चौक में हास्य कवियों के साथ 13वां विराट कवि सम्मेलन का जब भरपूर मजा उठाएंगे। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.महेंद्र सिंह पूर्व मंत्री और मुख्य वक्ता प्रख्यात कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जो भारतीय नववर्ष के महत्व पर रोशनी डालेंगे। इस तैयारी को लेकर भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के संयोजक चेयरमैन नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल के आवास पर एक बैठक संपन्न हुई। *चेयरमैन ने बताया कि* कवि सम्मेलन में: कोटा से कुंवर जावेद, हापुड़ से ओज कवि अर्जुन सिसोदिया,दिल्ली से हास्य कवि प्रवीण शुक्ला,भोपाल से गीतकार अनु सपन समेत दर्जनो कवि शिरकत करेंगे इनको मत भूलिएगा। बैठक में समिति के करुणा शंकर द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह,विजय सिंह रघुवंशी, सुनील श्रीवास्तव,विनोद कुमार पांडेय,कौशलेंद्र मिश्रा,रजनीश मिश्रा, दिनेश चौरसिया,मनीष जायसवाल, सचिन चोपड़ा सुजीत सिंह, दुर्गेश तिवारी मौजूद रहे।
*अभाविप महापुरुषों का अपमान सहन नहीं करेगा- तेजस्व पाण्डेय*
( एबीवीपी ने राणा सांगा पर अनंर्गल टिप्पणी करने पर पुतला फूंका, कार्यवाही की मांग )

सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर नगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा वीर राणा संगा जी के ऊपर अनर्गल टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के विरुद्ध पुतला दहन किया गया, एवं भारत सरकार से महापुरुषों के ऊपर गलत टिप्पणी करने वालों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की। जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा कि जो लोग भारत के महापुरुषों को अपमानित करते हैं। उन आक्रांताओं का महिमामंडन करते हैं, जिन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को रौंदने का कार्य किया था, बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने और हमारी आस्था पर प्रहार किया था, उसे आज का यह नया भारत स्वीकार करने को कतई तैयार नहीं है। आक्रांता के महिमामंडन का मतलब देशद्रोह की नींव को पुख्ता करना है और स्वतंत्र भारत ऐसे किसी देशद्रोही को स्वीकार नहीं कर सकता है। अभाविप महापुरुषों का अपमान सहन नहीं करेगा। नगर मंत्री आदर्श शुक्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा के विषय में जो अभद्र टिप्पणी की है, वो सत्य से परे तो है ही, हर देशभक्त, हर राष्ट्रवादी के लिए बहुत ही कष्टप्रद है। तुष्टिकरण के चलते हमारे महानायकों को खलनायक और गद्दार कहा जा रहा है। मधुरम पाठक ने कहा कि आततायी और बर्बर शासक का महिमामंडन करने के लिए कुछ लोग अपने ही महानायकों को छोटा दिखाने की होड़ में लगे हैं। इतिहास के सत्य पुनर्लेखन का युग आ चुका है। यदि सपा के राज्यसभा सांसद पर कार्यवाही न हुई तो अभाविप नगर , तहसील, जिला, प्रान्त और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन, धरना और प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर राज मिश्रा,एकांश मिश्र , अभय सिंह,परमेन्द्र सिंह, अनिल सिंह,शिबम दुबे, सुमित सिंह,सत्यम चौरसिया ,उत्कर्ष सिंह, शिवम पाण्डेय, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*मुकद्दस रमजान का आखिरी जमातुल विदा की*
सुल्तानपुर,मुकद्दस रमजान का आखिरी जमातुल विदा की मुसलमानों ने अकीदत के साथ अदा की। फतह मक्का के दौरान पैगम्बर मुहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अपने जान के दुश्मनों कट्टर मुखालिफीन (विरोधीयो) को माफ कर इंसानियत का संदेश दिया था उन्हीं की याद में मद हे सहाबा जुलूस निकाला जाता है। पूर्व की भांति 76वा मदहे सहाबा जुलूस चौक स्थित बीबिया मस्जिद से निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व मौलाना मुहम्मद कसीम कासमी ने किया। जुलूस में मौलाना मुहम्मद उसामा कासमी ने नातियां कलाम पेश किया । जुलूस नातियां कलाम पढ़ते हुए शाहगंज ,डाकखाना चौराहा,गंदा नाला , चौक घंटाघर ,चित्रा गली होते हुए खैराबाद अन्नू चौराहा स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया पर जुलूस का समापन किया गया। इस मौके पर मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी मरकज मस्जिद पेश इमाम, जमीयत उलेमा हिंद अध्यक्ष मौलाना सैय्यद मताहरुस्सलाम कासमी, शिक्षक नेता निजाम खान, एडवोकेट राशिद खान,सभासद अहमद, रिजवान अहमद,मिर्जा उमेर, अलकमा नोमान, इकरमा, समाजसेवी इलियास अपराध निरोधक समिति केअमर बहादूर सिंह,अनिल द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे। मुस्लिम प्रश्नला बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल संशोधन 2024 के विरुद्ध मुस्लिम समुदाय ने बाहों में काली पट्टी बांध कर मौन प्रदर्शन किया।
*सोशल मीडिया पर विधायक की बुरी परफॉर्मेंस की रिपोर्ट जारी होने पर सामने आए विधायक दी सफाई,जाने पूरा मामला*
सुल्तानपुर,सोशल मीडिया पर बुरी परफॉर्मेंस की रिपोर्ट जारी होने से पूरे यूपी में मचा हड़कंप। वही सुल्तानपुर विधानसभा लंभुआ विधायक की रिपोर्ट सामने आने पर लंभुआ भाजपा विधायक सीताराम वर्मा व जिला पंचायत सदस्य,और जिला पंचायत अध्यक्ष व सदर क्षेत्र से रह चुके हैं विधायक बीते तीन वर्षों का विकास कार्यों को मीडिया के सामने पेश किया।
वही लेखा-जोखा पत्रकारों के तीखे सवालों का बड़े ही आत्मविश्वास से सीताराम वर्मा ने दिया जवाब। थाना शिवगढ़ विकासखंड जनवारी नाथ मंदिर सौंदर्यीकरण,56 हाई मास्ट लाईट,38 महापुरुषों के नाम का द्वार, 642 सोलर लाइट,7 ओपन जिम बार,एसोसिएशन भवन का निर्माण लगभग 452 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण,15385 नए विद्युत कनेक्शन,तीन केंद्रो की क्षमता वृद्धि, जल जीवन मिशन योजना में अद्भुत प्रगति 97 हजार किसानों को 52 करोड़ की सम्मान निधि,11 हजार शौचालय की भारी भरकम योजनाओं का दिया व्योरा।
*सरकार के विकास कार्यों से यूपी की तस्वीर बदली - शैलेन्द्र प्रताप सिंह*

6 करोड़ लोग निकलें गरीबी रेखा से बाहर - शैलेन्द्र प्रताप सिंह

एमएलसी ने पत्रकार वार्ता में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

सुलतानपुर।योगी सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर इसौली विधानसभा के बल्दीराय ब्लॉक सभागार में गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों से यूपी की दशा व तस्वीर दोनों बदली है। भाजपा विकास और विरासत दोनों लेकर चलती है।पिछले 8 सालों में गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है।सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर काम कर रही है।उन्होंने सरकार की किसान सम्मान निधि,आयुष्मान कार्ड,आवास मुक्त अनाज जैसी तमाम योजनाओं को गिनाते हुए कहा योगी सरकार ने 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला हैं।UP में जंगलराज का सफाया हो चुका है।सरकार ने हर वर्ग व हर क्षेत्र पर फोकस कर काम किया है।सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है।उन्होंने इसौली विधानसभा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 9.38 करोड़ की लागत से अगई- चन्दौर सतहरी झील पर हुए निर्माण कार्य से किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर भूमि खेती योग्य हुई है।बरासिन में कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना, धनपतगंज में थाने की स्थापना सहित पूरे विधानसभा में सैकड़ों किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया गया है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने ब्लाक मुख्यालय पर लगे तीन दिवसीय लाभार्थी मेले का शुभारंभ किया।मेले के अन्तिम दिन उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया।इस मौके पर एसडीएम गामिनी सिंघला, तहसीलदार हृदयराम तिवारी , खण्ड विकास अधिकारी राधे श्याम वर्मा,खण्ड शिक्षाधिकारी रोजी सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह,

मण्डल अध्यक्ष विशाल जयसवाल,राजधर शुक्ला, दिलीप सिंह,अवधेश पाण्डेय, राम जतन यादव, सुनील सिंह, राम प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।

*कवि सम्मेलन में 29 मार्च को शिरकत करेंगे नामी -गिरामी कवि*


हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होगा 13 वां विराट कवि सम्मेलन

हिन्दू नववर्ष की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना उद्देश्य

सुलतानपुर।भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारतीय नव वर्ष आयोजन समिति द्वारा 29 मार्च शनिवार को शाम 7 बजे ठठेरी बाजार,चौक में 13 वां विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा।गुरुवार को कवि सम्मेलन व हिंदू नव वर्ष उत्सव मनाने को लेकर नमक मंडी में बैठक आयोजित हुई। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल के संयोजन एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक श्री प्रकाश ने कार्यक्रम तैयारी की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने हिंदू नव वर्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया इसी दिन ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि का सृजन, पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक, दयानंद द्वारा आर्य समाज की स्थापना,सम्राट विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत् प्रारंभ, भारत सरकार का राष्ट्रीय पंचांग एवं आरएसएस के संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्म इसी दिन हुआ था।नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने कहा अमूऐ भारतीय समाज कैलेंडर वर्ष के अनुसार 1 जनवरी को नया वर्ष मानता है।उन्होंने कहा हिन्दू नववर्ष की सनातनी परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कवि सम्मेलन में देश के नामी गिरामी, राष्ट्रवादी कवियों एवं शायरों का जमावड़ा होगा।जिसमें कोटा से कुंवर जावेद, हापुड़ से ओज कवि अर्जुन सिसोदिया, दिल्ली से हास्य कवि प्रवीण शुक्ला,भोपाल से गीतकार अनु सपन समेत एक दर्जन कवि शिरकत करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,करुणा शंकर द्विवेदी,रामचन्द्र मिश्रा, विधायक सीताराम वर्मा,नागेन्द्र सिंह, विजय सिंह रघुवंशी, विनोद कुमार पांडेय, कौशलेंद्र मिश्रा,एमपी त्रिपाठी, संजय सोमवंशी,सुनील श्रीवास्तव, मनीष जायसवाल, दिनेश चौरसिया,रजनीश मिश्रा,मंगरू प्रजापति, सुजीत सिंह,दुर्गेश दूबे, मनोज चतुर्वेदी, सोहनलाल मौर्या, सचिन चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

*आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का किया गया भव्य समापन*
पूर्व मंत्री/विधायक सुलतानपुर द्वारा प्रदेश सरकार की सेवा,सुरक्षा व सुशासन नीति ‘यूपीः भारत का ग्रोथ इंजन‘ के गौरवशाली आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का किया गया भव्य समापन।*
पूर्व मंत्री/विधायक सुलतानपुर द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को टूलकिट व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित। पूर्व मंत्री/विधायक सुलतानपुर द्वारा विधान सभा सुलतानपुर क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्माण/नवीनीकरण/ पुनर्निर्माण के कार्यो का किया गया शिलान्यास/लोकार्पण।* सुलतानपुर 27 मार्च/मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के गौरवशाली आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया। केन्द्र सरकार के सफल 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के गौरवशाली आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन अवसर पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में विभिन्न विभागों यथा- कृषि, सूचना, उद्योग, जल जीवन मिशन, समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास, खादी ग्रामोद्योग, पुलिस, एनआरएलएम, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, नगर पालिका, विद्युत विभाग, फैमिली आई0डी0 स्टॉल, फार्मर रजिस्ट्री जागरूकता अभियान, साइबर जागरूकता अभियान एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा असंगठित क्षेत्र नव प्रर्वतकों हेतु प्रर्वतन प्रदर्शनी। विगत 08 वर्षाे में जनपद में शिलान्यास और लोकाणर्पित परियोजनाओं की प्रदर्शनी सहित अन्य विकास/निर्माण कार्य एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का स्टाल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। त्रिदिवसीय प्रदर्शनी/मेला/संवाद गोष्ठी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री/मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह का मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री/विधायक सुलतानपुर द्वारा विधान सभा सुलतानपुर क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्माण/नवीनीकरण/पुर्नर्निर्माण के कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा नवनिर्माण/नवीनीकरण/पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मा0 पूर्व मंत्री/विधायक सुलतानपुर द्वारा केन्द्र सरकार के सफल 10 वर्ष व प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के गौरवशाली 08 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों, मीडिया बन्धुओं एवं सम्मानित जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश में विकास के हर क्षेत्र में जो एैतिहासिक प्रगति दर्ज की गई है वह अनुकरणीय एवं प्रशंसनिय है।

उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की समस्त जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर बिना किसी भेद-भाव के जरूरतमंदों एवं गरीबों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा महिला कल्याण से सम्बन्धित संचालित योजनाएं ज्यादा है, जिसका लाभ देश की आधी आबादी को मिल रहा है। उन्होंने प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मा0 पूर्व मंत्री/विधायक सुलतानपुर द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को टूलकिट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी*
"सेवा,सुरक्षा और सुशासन को समर्पित गौरवपूर्ण 8 साल !!" *उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी 'उत्कर्ष के 8 वर्ष - उन्नति पथ पर उत्तर प्रदेश' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है* *परम श्रद्धेय मुख्यमंत्री पूज्य MYogiAdityanath ,जी के सशक्त, सक्षम, सर्वसमावेशी नेतृत्व में, पिछले 8 सालो में 25 करोड़ प्रदेशवासियों की हर आकांक्षा, अपेक्षा को पूर्ण करने का संकल्प निरंतर सिद्ध हो रहा है। इसी क्रम में आज सदर विधानसभा क्षेत्र विकासखण्ड कुरेभार के अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम तथा आंगनबाड़ी संसाधन किट,भूमि पटटा,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को चेक,आयुष्मान कार्ड,टी०बी०मरीजों को पोषण किट , इत्यादि वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर मनरेगा के तहत श्री सेवाराम पाल, श्रीमती मीना चौहान एवं अन्य को मनरेगा कार्ड वितरण किया। बी.सी.सखी एवं विद्युत सखी श्रीमती सुशीला एवं अन्य को डिवाइस मशीन एवं मीटर मशीन वितरित किया समूह सखी अंजू,सुमन, मंजूलता, गीता एव अन्य को प्रमाण पत्र वितरित किया वृद्धा पेंशन धारक श्री रमाशंकर एवं श्री जगदीश सैदखानपुर को पेंशन का प्रमाणपत्र सौंपा साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही। विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं अन्य उपयोगी उपकरण वितरण किया* उक्त अवसर पर सम्मानित ब्लाक प्रमुख कुरेभार, ब्लाक मुख्यालय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी गण,अन्य सम्मानित गणमान्यजनों तथा लाभार्थियोंएवं भारी संख्या उपस्थिति रही.....!! #8YearsUPYogiGov राजप्रसाद उपाध्याय (राजबाबू) विधायक -189 विधानसभा सदर - सुल्तानपुर (यूपी)
*कटका क्लब द्वारा गौरैया आओ मेरे देश अभियान के तहत द्वारिकागंज़ चौकी स्थित पक्षी जल पात्र लगाया गया*
कटका क्लब द्वारा गौरैया आओ मेरे देश अभियान के तहत द्वारिकागंज़ चौकी स्थित पक्षी जल पात्र लगाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विपिन प्रजापति ने किया। इस मौके संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि पक्षियों के संरक्षण के संस्था के द्वारा विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है इसी कार्यक्रम में द्वारिकगंज चौकी पर पक्षी जल पात्र लगवाया गया है। इस अवसर पर द्वारिकांज प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी ने बताया किगर्मियों में पक्षी अन्न एवं पानी के लिए व्याकुल होते हैं। पक्षियों की इस पीड़ा को दूर करने के लिए कटका क्लब ने कई साल से काम कर रहा है। पात्र लेने वाले लोगों ने संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से अपने-अपने घर की छत पर अनाज व पानी की व्यवस्था करेंगे। इस मौके पर दीवान उषा सोनी ने संस्था के अभियान की सराहना की और उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान सभी को चलाने की आवश्यकता है जिससे कि पक्षियों का बड़े पैमाने पर संरक्षण हो सके। इस मौके पर एनामुल हक एस आई उपस्थित रहे।