सीमा हैदर ने अपनी बेटी का नाम रखा मीरा, जानें क्यों?
सीमा हैदर और सचिन मीणा ने बेटी का नाम भगवान कृष्ण की भक्त पर रखा है. हालांकि, ये अभी निक नेम है. दंपति ने कहा- असली नाम पंडित की सलाह से रखेंगे. सीमा के पहले पति से 4 बच्चे हैं. उनके नाम भी उसने मुस्लिम से हिंदू नामों में बदल दिए हैं
दो साल पहले पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर हाल ही में 5वीं बार मां बनी है. सीमा ने प्रेमी सचिन मीणा की बच्ची को जन्म दिया है. खुद को अब हिंदू बताने वाली सीमा हैदर ने अपनी बेटी के लिए महान कृष्णभक्त मीरा का नाम अपनाया है. हालांकि, अभी असली नामकरण होना बाकी है.
सीमा और सचिन ने एक यूट्यूब वीडियो में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मीरा रखा है. उन्होंने उसे प्यार से बुलाने के लिए यह नाम दिया है. अभी असली नाम पंडित जी तय करेंगे. सीमा ने कहा- मैं अब हिंदू बन चुकी हूं और भगवान कृष्ण को बहुत मानती हूं. इसीलिए उनकी सबसे बड़ी भक्त मीरा पर अपनी बेटी का नाम रखा है.
इससे पहले सीमा हैदर अपने चार बच्चों का नाम भी बदल चुकी है और उन्हें हिंदू पहचान दे चुकी है. हालांकि, सीमा ने अपने नाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. उसका कहना था कि सीमा नाम हिंदू में भी होता है. इसलिए अपना नाम नहीं बदला.
कौन है सीमा हैदर?
सीमा हैदर मई 2023 में अवैध तरीके से भारत में घुस गई थी. पबजी गेम खेलते हुए सचिन मीणा से उसे प्यार हो गया था। सीमा बिना वीजा-पासपोर्ट के ही नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हो गई थी. राज खुलने पर उसे जुलाई 2023 में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह अभी जमानत पर बाहर है. सीमा हैदर का दावा है कि वह सचिन मीणा से शादी कर चुकी है और वह जिंदगीभर अब हिन्दुस्तान में ही रहेगी. हालांकि, सीमा हैदर और उसके बच्चों पर अभी नागरिकता को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
पहले पति ने निकाली भड़ास
उधर, सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अपने चार बच्चों को वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा हैय वह सीमा के पांचवीं बार मां बनने के बाद से काफी गुस्से में है. गुलाम हैदर हर दिन यूट्यूब पर नए वीडियो डालकर अपनी भड़ास निकाल रहा है. वह अपने चार बच्चों को वापस भेजने की गुहार लगा रहा है.








Mar 28 2025, 11:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
55.0k