Vivo X200 Ultra का इंतजार हो सकता है खत्म, इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद, जानिए क्या है खासियत?

डेस्क:–Vivo जो हमेशा अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है, अब एक और नई डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने Vivo X200 को बाजार में उतारा था, और अब इसके बाद Vivo X200 Ultra को पेश करने की तैयारी है। इस फोन को खासतौर पर बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए डिज़ाइन किया जाएगा। कंपनी ने इसकी घोषणा Boao Forum for Asia में की है, और इसकी उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन अप्रैल 2025 में चीन में लॉन्च होगा।

*Vivo X200 Ultra की खासियत*

Vivo X200 Ultra में यूज़र्स को शानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव मिलेगा। कंपनी ने इसे खासतौर पर कैमरे की नई इमेजिंग टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया है। इस फोन को 'Boao Forum for Asia का ऑफिशियल स्मार्टफोन' के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। फोन में 200MP Samsung HP9 प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें 85mm पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP Sony LYT-818 सेंसर मिलेगा। साथ ही, इसमें 35mm और 14mm अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरे भी होंगे, जो फोटोग्राफी को और बेहतर बनाएंगे। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिससे यूज़र हाई-क्वालिटी सेल्फी ले सकेंगे।

*स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स*

Vivo X200 Ultra को Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ आएगा और 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यानी, यूज़र को एक दमदार बैटरी बैकअप के साथ तेज़ चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

*Vivo X200 सीरीज़ के अन्य फोन*

चीन में Vivo X200, Vivo X200 Pro, और Vivo X200 Mini पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। इसके अलावा, Vivo X200s के लॉन्च की भी उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Vivo X200 Ultra के लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि कंपनी इसे जल्दी ही लॉन्च करेगी।

*Vivo X200 की कीमत और फीचर्स*

चीन और भारत में पहले से ही Vivo X200 उपलब्ध है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है, और इसकी कीमत ₹65,999 है। हालांकि, डिस्काउंट के चलते यह फोन सस्ते में मिल सकता है। Vivo X200 में 50MP का मेन कैमरा और दूसरा 50MP का कैमरा दिया गया है, जो फोटोग्राफी के शौकिनों के लिए बेहतरीन है। साथ ही, इसमें 5800mAh की बैटरी है, जो 90W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन भी X100 से हल्का है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।
क्या आपने नोट किया? 31 की उम्र में कमिंस ने 43 साल के धोनी का रिकॉर्ड किया बराबर

डेस्क:–हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस रिकॉर्ड बनाते नजर आए। फ्लैट ट्रैक पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित हैदराबाद 20 ओवरों में 9 विकेट पर 190 रन ही बना पाई। यह आश्चर्यजनक था क्योंकि इससे पहले मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ 286 रन बना दिए थे। इसमें ईशान किशन का शतक शामिल था। लेकिन दूसरे मुकाबले में ईशान किशन तो गोल्डन डक हुए ही साथ ही साथ हैदराबाद की टीम 200 रन भी नहीं बना पाई। हालांकि इस पारी के दौरान 31 वषीर्य पैट कमिंस ने महेंद्र सिंह धोनी का एक गजब रिकॉर्ड बरबार कर लिया। जानें


*आईपीएल में एक पारी में पहली 3 गेंदों पर छक्के लगाने वाले बल्लेबाज*

सुनील नरेन बनाम बेंगलुरु, शारजाह 2021
निकोलस पूरन बनाम हैदराबाद, हैदराबाद 2023
एमएस धोनी बनाम मुंबई, मुंबई 2024
पैट कमिंस बनाम लखनऊ, हैदराबाद 2025

*आईपीएल में पैट कमिंस का बल्ला*

बुमराह के एक ओवर में 4 छक्के (2020)
करन के एक ओवर में 4 छक्के (2021)
सैम्स के एक ओवर में 4 छक्के (2022)
एलएसजी के खिलाफ 3 गेंदों में 3 छक्के (2025)
यानी आईपीएल में वह अपनी जोरदार हिटिंग के लिए जाने जाते हैं।
शार्दुल ठाकुर के आईपीएल करियर के 100 विकेट पूरे

डेस्क:–राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में भी उन्होंने अपने पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर और अभिषेक पेरोल के विकेट निकाल दिए थे। अब हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा और ईशान किशन का विकेट निकालकर कमाल कर दिया। यह शार्दुल के चार विकेटों का ही जादू था कि हैदराबाद पहले खेलते हुए 190 रन ही बना पाई। इस मैच के साथ ही शार्दुल ने अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट भी पूरे कर लिए।

पहली पारी खत्म होने के बद शार्दुल ठाकुर ने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट में ये सब होता रहता है। नीलामी के वक्त वह मेरे लिए एक बुरा दिन था जब मुझे किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं चुना। एलएसजी ने अपने गेंदबाजों की चोटों के कारण सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था, इसलिए यह हमेशा से ही संभव था। जहीर खान के रहते मुझे इसे स्वीकार करना पड़ा। क्रिकेट में आपको ऐसी चीज़ों (उतार-चढ़ाव) से गुजरना पड़ता है।

शार्दुल ने कहा कि मेरे लिए खेल में जीतना महत्वपूर्ण है। मैं विकेट या रन के कॉलम को नहीं देखता। मैं प्रभाव डालना चाहता हूं और मैच जीतने वाला प्रदर्शन करना चाहता हूं। बल्लेबाज गेंदबाजों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तो क्यों न गेंदबाज उन पर कड़ी मेहनत करें, यही हमारी हैदराबाद के खिलाफ योजना थी। वे सपाट पिचों पर भारी रन बना रहे हैं। लेकिन आज शुरूआत में उनके दो बल्लेबाज हमारे हाथ आ गए। इससे गेम आसान हो गया।


हैदराबाद की पारी की बात की जाए तो उनकी शुरूआत खराब रही। अभिषेक 6 तो ईशान किशन 0 पर आऊट हो गए। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों पर 47, नीतीश कुमार रेड्डी ने 32, हेनरिक क्लासेन ने 26, अनिकेत वर्मा 13 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। पैट कमिंस ने भी 4 गेंदों पर 18 रन का योगदान दिया और स्कोर आगे बढ़ाया। लखनऊ के लिए शार्दुल ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होने अभिषेक, ईशान के अलावा अभिनव मनोहर का विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 तो निकोल्स पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रन बनाकर मैच आसान कर दिया। लेकिन फिर लगातार गिरे विकेट के कारण मैच रोचक हो गया।

दिल्ली में लखनऊ को एक विकेट से हराया, आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद पर 66 रन बनाए
डेस्क:–विशाखापत्तनम के मैदान पर रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 1 विकेट से रोमांचक जीत मिली है। 7 रन पर तीन विकेट गंवाने वाली दिल्ली को मध्यक्रम में आशुतोष शर्मा और विपराज का सहयोग मिला। आखिरी ओवर रोमांचक रही जहां पगबाधा की असफल अपील के बाद आशुतोष ने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लखनऊ के लिए मार्श ने 72 तो निकोल्स पूरन ने 75 रन बनाए। अंत में मिलर ने 27 रन बनाकर स्कोर 8 विकेट पर 209 तक पहुंचा दिया।


जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही। लेकिन मध्यक्रम में ट्रिस्टन, विपराज और और फाफ ने उपयोगी रन बनाए। अंत में आशुतोष के बल्ले से 60 रन निकले लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे। क्योंकि आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे पर मोहित के खिलाफ पहली ही गेंद पर पगबाधा की अपील हुई लेकिन यह असफल रही। मोहित ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया तो आशुतोष ने तीसरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी।

लखनऊ ने ऐडन मारक्रम और मिचेल मार्श के साथ सधी हुई शुरूआत की। मारक्रम ने 13 गेंदों पर 15 रन बनाए और विपराज की गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद मार्श ने निकोल्स पूरन के साथ मिलकर 8.1 ओवर में स्कोर 100 तक पहुंचा दिया। दोनों शानदार लय में दिखे। मार्श ने 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। 12वें ओवर में मार्श का विकेट गिरा। उन्होंने 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। वहीं, निकोल्स पूरन ने 30 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। लखनऊ का मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा। कप्तान ऋषभ पंत 0, आयुष बदोनी 4, शार्दुल ठाकुर 0, शाहबाज अहमद 9 तो रवि बिश्नोई 0 पर आऊट हो गए। डेविड मिलर ने 27 रन बनाकर स्कोर 209 तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 42 रन देकर 3 तो कुलदीप यादव ने 20 रन देकर 2 विकेट लीं।

दिल्ली की शुरूआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर 1 तो अभिषेक पोरेल 0 पर आऊट हो गए। दोनों की विकेट शार्दुल ठाकुर ने निकाली। दूसरा ओवर फेंक रहे सिद्धार्थ भी कम नहीं रहे। उन्होंने भी समीर रिजवी की विकेट निकालकर दिल्ली को तीसरा झटका दे दिया। इसके बाद फाफ और कप्तान अक्षर ने टीम को संभालने की कोशिश की। अक्षर को नए गेंदबाजी राठी ने अपना शिकार बनाया। वह 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर आऊट हुए तो वहीं, फाफ 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तभी ट्रिस्टन ने बल्ला घुमाया और 22 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बना दिए। इसके बाद आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने बराबर बल्ला चलाया और दिल्ली को मैच में वापस ला खड़ा किया। आखिरी 4 ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 42 रन चाहिए थे। 17वें ओवर में विपराज 15 गेंदों पर 39 रन तो 18वें में मिचेल स्टार्क 2 रन बनाकर आऊट हो गए। आशुतोष क्रीज पर डटे रहे। कुलदीप पांच रन बनाकर रन आऊट हो गए। लेकिन आशुतोष ने हार नहीं मानी और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन ही चाहिए थे। आशुतोष ने छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी।
मुस्कान ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म देख पति सौरभ को मारने का षडयंत्र रचा

डेस्क:–मेरठ में सौरभ हत्याकांड की वारदात ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने जाहिल प्रेमी साहिल संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार डाला। मामला सामने आते ही पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को अपनी गिरफ्त में ले लिया और अब एक-एक करके इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म देख पति सौरभ को मारने का षडयंत्र रचा। 

कहा जा रहा है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान ने यूट्यूब पर खोजा की कैसे वह सौरभ की लाश को ठिकाने लगाएं। इतने में ही उन्हें तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा देखी। पहला पार्ट देखने के बाद दोनों ने दूसरा पार्ट भी देखा। इसके बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान को हत्या करने का आइडिया यूट्यूब से ही मिला था। मुस्कान ने पुलिस को बताया कि ड्रम में शव को छिपाने का आइडिया साहिल का था। फिलहाल, मुस्कान और साहिल दोनों ही जेल में बंद हैं।

बताया जा रहा है कि सौरभ अपनी बेटी के जन्मदिन पर घर आया था। दोनों का बेटी के बर्थडे का डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि मुस्कान अपने पति का ये हाल करेगी। मुस्कान ने अपने पति सौरभ की 3-4 मार्च को हत्या की थी। मुस्कान ने शव के टुकड़े कर नीले रंग के ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया था। इसके बाद मुस्कान प्रेमी के साथ मिलकर कसोल घूमने निकल गई और 17 मार्च को मेरठ लौटी। मुस्कान ने ड्रम को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तब मुस्कान को चिंता होने लगी, लेकिन उसका ये राज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और सच्चाई सभी के सामने आ गई। वहीं, पुलिस लगातार इस मामले के जांच कर रही है।

औरेया में भी 'मेरठ जैसा कांड'.. प्रेमी से मिलकर पति की हत्या

डेस्क:–मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह औरैया जिले में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है। सहार क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी की मदद से सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और धन लेकर हत्या करने वाले अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र की यह घटना दिलीप यादव (25) और प्रगति यादव (22) की शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद 19 मार्च को हुई। सहार थाना के प्रभारी पंकज मिश्रा ने मीडिया को बताया, "घटना वाले दिन 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।"

उन्होंने बताया, ‘‘दिलीप को 19 मार्च की रात सैफई अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे ग्वालियर और फिर 19 मार्च को आगरा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।'' पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज और रामजी चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज ने मिलकर दिलीप की हत्या की साजिश रची थी। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने दिलीप की हत्या के लिए रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी।

एसपी ने बताया कि चौधरी ने दिलीप को धोखे से बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप के साथ मारपीट की और गोली मार दी। इसके बाद वह दिलीप को मरा समझकर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिलीप की शादी इसी महीने पांच मार्च को प्रगति के साथ हुई थी। प्रगति का प्रेम प्रसंग गांव के ही अनुराग से था। प्रगति और उसके प्रेमी ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अछल्दा निवासी रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा।
पिता की मौत के बाद से सदमे में था बेटा,पिता के शव को ले जाते वक्त हार्ट अटैक से हुई बेटे की दर्दनाक मौत

डेस्क:–उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स की की मौत के बाद परिजन उनका शव एंबुलेंस में डालकर घर लेकर जा रहा था, जबकि बेटा बाइक से पीछे-पीछे आ रहा था। इसी दौरान बेटा अचानक गिर पड़ा और फिर उठ नहीं सका। दरअसल, पिता की मौत का सदमा वह सहन नहीं कर पाया और हार्ट अटैक के कारण उसकी भी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना कानपुर के चमनगंज इलाके की है। जहां लईक अहमद नामक शख्स की तबियत पहले से खराब चल रही थी, और गुरुवार रात को उनकी तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। परिवार ने उन्हें जल्दी से नर्सिंग होम ले जाकर इलाज कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे अतीक को अपने पिता की मौत पर विश्वास नहीं हुआ और वह अपने पिता का शव एंबुलेंस में लेकर कार्डियोलॉजी अस्पताल पहुंच गया, यह सोचते हुए कि शायद उनके पिता की सांसें अभी भी चल रही होंगी। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि अब्बू की मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि इसके बाद अतीक ने अपने पिता का शव एंबुलेंस में घर भेज दिया और खुद बाइक से रिश्तेदार के साथ आ रहा था। अचानक रास्ते में अतीक गिर पड़ा और फिर उठ नहीं सका। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अतीक को हार्ट अटैक आया था, जो उसकी मौत का कारण बना।

पिता की मौत की खबर पहले परिवार को दी गई थी, और कुछ देर बाद ही बेटे अतीक की मौत की खबर भी परिवार तक पहुंची। इस घटना से परिवार में गम और कोहराम मच गया। शाम को घर से दोनों का जनाजा एक साथ उठा। पिता और बेटे के शवों को एक साथ दफनाया गया, जिसे देख वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। मृतक के एक रिश्तेदार सलीम ने बताया कि मोहम्मद लईक के दो बेटे थे, और अतीक छोटा था। उसकी शादी हो चुकी थी और एक बेटी भी थी। अतीक का अपने पिता से गहरा लगाव था, और वह सदमे को सहन नहीं कर सका, जिसके कारण उसे हार्ट अटैक आ गया।
सौरभ राजपूत हत्याकांड: जेल में बेचैनी में गुजर रही मुस्कान और साहिल की रातें, नशे की लत कर रही टॉर्चर

डेस्क:–सौरभ राजपूत की कथित हत्या के लिए जेल में बंद उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मादक पदार्थ नहीं मिलने के कारण बेचैन दिख रहे हैं और उनकी नींद तक हराम हो गई है। जेल अधिकारियों ने यह दावा किया। स्थानीय अदालत द्वारा मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बुधवार से दोनों को चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है। जेल सूत्रों ने बताया कि दोनों अत्यधिक तनाव में दिख रहे हैं।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं।'' उनकी इस हालत पर कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं। जेल अधिकारी मुस्कान और साहिल का नशे का आदी होना, इसकी वजह बताते हैं। अधिकारियों का कहना है कि जेल में आने के बाद नशीला पदार्थ नहीं मिलने से उनकी हालत बिगड़ने लगी है और दोनों को बेचैनी, घबराहट तथा दौरे पड़ने लगे हैं। जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा का कहना है कि साहिल और मुस्कान दोनों काफी समय से नशा कर रहे हैं, ऐसे में अब नशा न मिलने के कारण बेचैनी की दिक्कत हो रही है और रात को नींद भी नहीं आ रही है।

शर्मा ने बताया, ‘‘जेल प्रशासन ने मुस्कान को 12 नंबर बैरक और साहिल को 18 नंबर बैरक में रखा है। चिकित्सकों की एक विशेष टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं और धीरे-धीरे उनके शरीर से नशे का असर कम करने की कोशिश की जा रही है।'' उन्होंने बताया कि साहिल और मुस्कान नशा करते हैं जिसका खुलासा पुलिस जांच में भी हो चुका है। एक सूत्र ने बताया कि जेल में बंद होने के बाद से दोनों आरोपियों से कोई मिलने नहीं आया। चार मार्च को मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत को कथित तौर पर मुस्कान और साहिल ने नशीला पदार्थ खिलाने के बाद चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके शरीर के टुकड़े करके सीमेंट से भरे एक ड्रम में बंद कर दिया था।

इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए और इस दौरान राजपूत के परिवार को अपने फोन से संदेश भेजकर गुमराह करते रहे। इस मामले की सूचना 18 मार्च को पुलिस को दी गई थी जिसके बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। मुस्कान और राजपूत ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। दोनों की छह साल की एक बेटी भी है। पुलिस ने बताया कि मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे और 2019 में एक व्हॉट्सएप समूह के जरिए फिर से जुड़े थे।
''सिकंदर'' का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस को ईदी देने को तैयार सलमान खान

डेस्क:–बॉलीवुड के 'दबंग' और बॉक्स ऑफिस के 'सिकंदर' सलमान खान के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। दबंग खान की धुआंधार फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर सलमान खान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। फैंस पूरी तरह से क्रेजी हो गए हैं। भाईजान फैंस को 30 मार्च को ईदी देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार 'सिकंदर' का ट्रेलर एक्शन-पैक्ड है। सलमान अपनी इस फिल्म में पिछली कई फिल्मों जैसे किक, जय हो आदि का फील देते दिख रहे हैं। वहीं एआर मुर्गदास ने अपने वादे मुताबिक 'गजनी' फिल्म का ट्विस्ट भी इस फिल्म में दिया है। फिल्म की कहानी सिकंदर यानी सलमान खान की है, जो राजकोट का राजा माना जाता है। सिकंदर को राजकोट का राजा यानी रॉबिनहुड माना जाता है। हालांकि साईश्री यानी फिल्म की हिरोइन रश्मिका मंदाना के लिए वो संजय है।

ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सलमान खान का स्वैग एक बार फिर फैंस का दिल जीत रहा है। ट्रेलर पर फैंस के कमेंट्स की बारिश हो रही है। फैंस अपनी खुशी और क्रेज कमेंट कर शो कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जबरदस्त, धमाल, आउटस्टैंडिंग और सलमान भाई की एक्शन पैक परफॉर्मेंस।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर है भाई।’

फिल्म के स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके साथ ही फिल्म में बाहुबली फेम सत्यराज भी अपना किरदार निभाते दिखेंगे। वहीं शरमन जोशी का भी अहम किरदार है।
क्या मुस्कान पर साहिल ने किया था काला जादू? सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच में सामने आया नया ऐंगल

डेस्क:–मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के तार तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हत्या की जांच में एक नया मोड़ आया है, जिसमें उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला द्वारा तांत्रिक अनुष्ठान किए जाने का शक गहरा गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक तंत्र-मंत्र के दावों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों का आरोप है कि साहिल का अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के प्रति जुनून था। सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे। उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे।

रेणु देवी ने आरोप लगाया कि मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान करते थे। दोनों ने तंत्र-मंत्र करके मेरे बेटे की हत्या कर दी। मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने भी आरोप लगाया कि साहिल ने अंधविश्वास से ही मुस्कान को अपने कब्जे में किया हुआ था। उनका आरोप है कि साहिल की तंत्र क्रिया मुस्कान के दिमाग पर ऐसे हावी हुई कि वह अपनी 6 साल की बेटी पीहू को भी खुद से दूर करने लगी। मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साहिल ने मुस्कान को पूरी तरह नशे की लत में डाल दिया था और अंधविश्वासी बना दिया था।

साहिल के पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहनता था जिस पर ‘महाकाल' लिखा होता था और उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के कई टैटू होते थे। पड़ोसियों ने बताया कि साहिल का कमरा अजीबोगरीब तस्वीरों से भरा हुआ था, जिसमें ड्रैगन और अन्य आकृतियों के चित्र शामिल थे। एक पड़ोसी ने बताया कि साहिल के कमरे से कई अन्य डरावनी तस्वीरें भी मिली हैं। कमरे में बीयर की खाली बोतलें मिली हैं। साहिल केवल बिल्ली को खाना खिलाने के लिए बाहर जाता था। उसके कमरे की लाइट बंद रहती थी। इस बीच, मुस्कान के पुलिस को दिए गए बयानों से पता चलता है कि साहिल ने उसे हत्या करने के लिए उकसाया। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने बयानों में कहा है कि साहिल ने कहा था कि तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम एक नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने मुस्कान के हाथों सौरभ की हत्या कराई और फिर उसके सीने पर बैठकर 3 बार चाकू दिल में घोंपा। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह से जब इस हत्याकांड में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र की संलिप्तता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर 4 मार्च को कथित तौर पर सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने शव को कई टुकड़ों में काट दिया और उसे ड्रम में बंद करके सीमेंट और रेत से सील कर दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। पुलिस ने शव बरामद कर 18 मार्च को दोनों को वापस आने पर गिरफ्तार कर लिया।