शकूराबाद सीएचसी में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं, मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानी
![]()
जहानाबाद के शकूराबाद करोड़ों रुपये की लागत से नौ वर्ष पूर्व निर्मित चार मंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शकूराबाद में अब तक एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और ईसीजी जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। इस वजह से मरीजों को मजबूरी में निजी क्लीनिकों पर अधिक शुल्क देकर जांच करानी पड़ रही है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मरीजों को निजी केंद्रों पर जाना मजबूरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अस्पताल में ये आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएं, तो मरीजों को जहानाबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
चंदन कुमार नामक एक मरीज ने बताया कि एक्स-रे की सुविधा न होने के कारण हड्डी से जुड़ी चोटों वाले मरीजों को तुरंत जहानाबाद रेफर कर दिया जाता है। इससे गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता और उनकी परेशानी बढ़ जाती है।
अधिकारियों का दावा- जल्द मिलेगी सुविधा
सीएचसी के प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि हाल ही में रतनी में एक्स-रे सुविधा शुरू की गई है और शकूराबाद में भी जल्द ही एक्स-रे मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द मरीजों को यह सुविधा अस्पताल में ही मिल सकेगी।
सरकारी निवेश के बावजूद सुविधाओं का अभाव
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर अत्याधुनिक अस्पताल तो बना दिया, लेकिन जरूरी सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और ईसीजी जैसी सुविधाएं बहाल करने की मांग की है, ताकि मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके।
Mar 25 2025, 07:44