मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर गिरी क्रेन, काम के दौरान हादसे से मची अफरा-तफरी
अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन का काम जहां जोरों पर चल रहा है. वहीं बुलेट ट्रेन के काम के दौरान बीती रात अहमदाबाद के वटवा हाथीजण इलाके में रोपड़ ब्रिज के पास एक क्रेन अचानक गिर गई. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. क्रेन गिरने से इलाके से गुजरने वाली रेलवे लाइन प्रभावित हुई है. घटना में अप लाइन चालू है और डाउन लाइन प्रभावित हुई है.रेलवे विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की गई है.
लाइन प्रभावित होने के कारण 4 रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ीं तथा अन्य रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन करना पड़ा. क्रेन गिरने से हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद रेलवे विभाग ने वडोदरा व कांकरिया से एआरटी (दुर्घटना प्रतिक्रिया दल) के माध्यम से तत्काल प्रभाव से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. रेल यातायात शीघ्र शुरू करने के प्रयास किए गए हैं. फिलहाल बुलेट ट्रेन परियोजना के अधिकारियों ने क्रेन को हटाने का काम शुरू कर दिया है, जिसके बाद रेलवे विभाग हाईटेंशन लाइन पर काम शुरू कर डाउन लाइन को बहाल करेगा.
कई ट्रेनें कर दी गई हैं रद्द
अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल के संचालन के दौरान हुए हादसे में एक खंड को लॉन्च करने के बाद क्रेन के रेल लाइन पर गिर जाने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. अहमदाबाद-वटवा मेमू बरेजडी ट्रेन आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है. अहमदाबाद-बोरीवली ट्रेन 19418 रद्द. वटवा-वडोदरा मेमू रद्द. इसके अलावा कई रेलगाड़ियां देरी से चलेंगी.
2026 तक ट्रायल रन शुरू होने की उम्मीद
अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल ट्रेन सुबह 5 बजे के बजाय सुबह 9 बजे रवाना होगी. अहमदाबाद मुंबई डबल डेकर ट्रेन 12932 रद्द कर दी गई है. इसके अलावा अहमदाबाद एकता नगर को पूर्णतः रद्द कर दिया गया है. अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन का 2026 तक ट्रायल रन शुरू होने की उम्मीद है, और 508 किलोमीटर के इस रूट पर 12 स्टेशन होंगे.
Mar 24 2025, 16:56