वॉट्सऐप के ये 5 फीचर काम करेंगे आसान, तुरंत करें ट्राई
वॉट्सऐप आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ये केवल चैटिंग और कॉलिंग के लिए नहीं, बल्कि कई दूसरे कामों के लिए भी इस्तेमाल होता है. वॉट्सऐप के कुछ ऐसे फीचर हैं जिनसे हमारी डेली लाइफ आसान हो जाती है. आज हम आपको वॉट्सऐप के 5 ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप अपना डेली का काम और भी आसान बना सकते हैं.
![]()
न्यू चैट बबल डिजाइन
वॉट्सऐप ने चैट बबल डिजाइन को नया और अट्रैक्टिव बना दिया है. अब चैट बबल्स पहले से ज्यादा क्लीयर और सुंदर दिखते हैं. जिसकी वजह से चैटिंग करना और भी आसान हो जाता है. ये फीचर तब काम आता है जब आप लंबे समय तक चैट कर रहे होते हैं और आपको आसानी से मैसेज की पहचान करनी होती है.
फोटो- वीडियो में एडिटिंग टूल्स
वॉट्सऐप में अब आपको भेजी हुई फोटो या वीडियो में डायरेक्ट ऐप के अंदर एडिटिंग करने का ऑप्शन मिलता है. आप किसी भी फोटो पर टेक्स्ट लिख सकते हैं, इमेज को क्रॉप कर सकते हैं, इमेज को कलरफुल और अट्रैक्टिव बना सकते हैं. वीडियो में फिल्टर्स और टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं. ये फीचर तब काम आता है जब आप किसी फोटो या वीडियो को तुरंत सेंड करना चाहते हैं और उस पर थोड़ी बहुत एडिटिंग भी करना चाहते हैं.
स्मार्ट रिप्लाई ऑप्शन (Quick Replies)
वॉट्सऐप में अब स्मार्ट रिप्लाई फीचर आ गया है. इससे आप बहुत जल्दी जवाब दे सकते हैं. इस फीचर में वॉट्सऐप कुछ बेसिक और इस्तेमाल किए गए जवाबों को ऑटोमैटिकली शो करता है. इसमें ठीक है, ओके, थैंक्यू जैसे रिप्लाई शामिल हैं. जब आपको किसी को क्विक रिप्लाई करना हो तो इन रिप्लाई की मदद ले सकते हैं.
लाइव लोकेशन शेयरिंग
वॉट्सऐप पर लाइव लोकेशन शेयर करने का फीचर आपके दोस्तों या परिवार को आपकी रियल टाइम लोकेशन सेंड कर देता है. आप इसे कुछ समय के लिए या लंबे समय के लिए भी शेयर कर सकते हैं.
मैसेज रिएक्शन फीचर
वॉट्सऐप ने मैसेज रिएक्शन फीचर लाकर काफी काम आसान कर दिया है. आपको अपने रिप्लाई के लिए लिखना नहीं पड़ता है. आप रिएक्शन से काम चला सकते हैं. आप किसी भी मैसेज पर इमोजी रिएक्ट कर सकते हैं. आप किसी के भेजे गए मैसेज पर इमोजी दिल, हंसी, हाथ जोड़ने का रिएक्शन सेंड कर सकते हैं. इससे चैट्स में ज्यादा इंटरेक्शन हो पाता है और टाइम की भी बचत होती है.
Mar 24 2025, 10:53