जहानाबाद महर्षि विद्या पीठ में सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, टॉपर्स हुए सम्मानित
 
 
  
  जहानाबाद उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सेकंड सेमेस्टर का फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया गया। परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
  रिजल्ट में सुकृति सुमन ने 98.87% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि आन्या कुमारी ने 96.87% अंक के साथ दूसरा और अनाया पार्थ ने 96.62% अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन तीनों को ए.एस.आई. दिनेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
  इस मौके पर अभिभावकों ने विद्यालय परिवार की सराहना की। विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा, "हमारा विद्यालय दृढ़ संकल्पित भावना के साथ कार्य कर रहा है। हमारे छात्र देश का भविष्य हैं, और हम इस भविष्य को संवारने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।"
  विद्यालय की प्रिंसिपल सोनाली शर्मा ने 100% परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों की मेहनत को श्रेय दिया। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगामी 5 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत की घोषणा की।
  इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्रिंसिपल सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, रीमा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, निशि कुमारी, प्रिया कुमारी, शिक्षक हिमांशु राज सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 
 
Mar 24 2025, 09:29
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
17.1k