जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए भारतीय सेना लगातार अभियान चला रही है. इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना के जवानों ने डोडा जिले के एक जंगल में मौजूद एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान वहां से गोला-बारूद समेत हथियार बरामद किया गया है. हालांकि मौके पर कोई आतंकी मौजूद नहीं था. फिलहाल जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
![]()
अधिकारियों ने रविवार (23 मार्च) बताया कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सेना ने संयुक्त रूप से शनिवार (22 मार्च) को भद्रवाह के भलरा जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान वहां आतंकी ठिकाने का पता लगा. उन्होंने बताया कि मौके से एक पिस्तौल, तीन मैगजीन, छह गोलियां और एके असॉल्ट राइफल की 25 गोलियां बरामद की गईं. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि यह अभियान खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया था.
जंगलों में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
इसके अलावा किश्तवाड़ जिले के गुरिनाल, ठाठरी और छत्रू के जंगलों में भी पुलिस, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने ऊपरी इलाकों में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना दी थी जिसके बाद यह अभियान बीते गुरुवार को शुरू किया गया था.
मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
वहीं बात करें पंजाब की पुलिस ने मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके पास से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. पंजाब के पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने रविवार (23 मार्च) को बताया कि इस सिलसिले में अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) में एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
4 किलोग्राम हेरोइन के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने पर अमृतसर की खुफिया शाखा ने अभियान चलाकर एक मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान नवजोत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और अनिकेत को अमृतसर के छेहरटा में नारायणगढ़ सरकारी अस्पताल क्षेत्र के पास गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. डीजीपी ने कहा कि फिलहाल पुलिस इससे जुड़ी कड़ियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
Mar 23 2025, 20:52