महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए महिला आयोग सदस्य ने की बैठक
कन्नौज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, पुष्पा पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसीन सभागार में जनसुनवाई समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी । इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के 9 बच्चियों का जन्म दिवस मनाते हुए उनका उपाय स्वरूप बेबीकिट व बच्चियों के पिता को एक पौधा भेट किया। इस अवसर उन्होनें बालिकाओं के स्वस्थ्य रहने के प्रति उनकी माताओ को जागरूक रहने, नियमानुसार टीकाकरण कराने के अपील भी की तथा उन्होनें कहा कि बालिकाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये।
महिला आयोग की सदस्य ने बैठक करते हुए संबधिंत अधिकाारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी पात्र महिलाओं के राशन कार्ड, शौचालय, आवास, मुहैया कराये जाये। कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिये हर संभव सजग रहना होगा। इस संबंध में ग्रामीण व शहरी स्तर पर ग्रामों में समन्वय बैठक की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जाये।
उन्होनें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवानें के संबंध में भी आवश्यक जानकारी कर, उसकी प्रगति से अवलोकित होते हुये निर्देश दिये कि कोई भी पात्र बालिका उक्त लाभकारी योजना से वंचित न रहे।उन्होनें चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत निर्देशित करते हुये कहा कि प्राथमिक एंव सामुदायिक केन्द्रों पर चिकित्सक समय से उपस्थित रहते हुये पूर्ण रूप से संचालित करने के निर्देश देते हुये कहा कि चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये उन्होनें क्षेत्राधिकारी कन्नौज से महिला उत्पीड़न की शिकायतों के संबंध में पूर्ण जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि पीड़ित महिलाओ की एफआईआर लिखने में किसी भी दशा में विलम्ब न किया जाये और न ही दोषी के प्रति लापरवाही बरती जाये बल्कि दोषी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर स्मृति मिश्रा, क्षेत्राधिकारी डा0 प्रियंका बाजपेई, जिला प्रोबेशन अधिकारी ईरा आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी विजय राठौर, महिला थानाध्यक्ष, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Mar 21 2025, 17:57