आजमगढ़: सरायमीर पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया चालान
   सरायमीर पुलिस ने गन के साथ 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया चालान 
निजामाबाद (आजमगढ़) ।सरायमीर पुलिस ने नोनारी बाजार में फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्त  गन व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
सरायमीर थाने के कौरागहनी गांव निवासी  साजिद खाँ पुत्र नियाज अहमद को  मुकदमेंबाजी की पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर दिनांक 4 फरवरी को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए, हत्या करने की नियत से आवेदक को विपक्षी ओवैदुल्लाह,एनामुलहक अपने पिता के ललकारने पर अपने लाइसेंसी बन्दूक से जान मारने के नियत से फायर किया था। आवेदक की शिकायत पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।
   प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय  हमराह पुलिस बल के साथ मुकदमा  से सम्बन्धित को नोनारी के पास गिरफ्तार कर लिया। तालाशी के दौरान ओबैदुल्लाह उ के पास से तलाशी के दौरान एक  लाइसेन्सी DBBL गन व दो  जिन्दा कारतूस 12 बोर व दो  खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।

आजमगढ़: जनपद न्यायाधीश ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
निजामाबाद ( आजमगढ़ ) ।जनपद न्यायाधीश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों संघ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जनपद न्यायाधीश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान जेल परिसर, कैदियों के बैरेक, भोजनालय, कैंटीन, सीसीटीवी, चिकित्सालय इत्यादि का निरीक्षण किया ।
आजमगढ़: रसोईयां 21 मार्च को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर गोरखपुर में करेंगे प्रदर्शन, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
निजामाबाद (आजमगढ़ ) ।अखिल भारतीय मध्यान भोजन रसोईयां महासंघ के द्वारा रसोइयों के सात सूत्री मांगों को लेकर 21 मार्च को रानी लक्ष्मी बाई पार्क गोरखपुर में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें पूर्वांचल के सभी जनपदों की रसोईया भाग लेंगे। रसोईयां जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। अखिल भारतीय मध्यान भोजन रसोईया महासंघ की प्रदेश सचिव संगीता ने समस्त रसोईयों से धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील किया है।
आजमगढ़: तहबरपुर में क्षेत्र पंचायत की गहमा-गहमी के बीच हुई बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

निजामाबाद (आजमगढ़)। क्षेत्र पंचायत तहबरपुर की बैठक गहमा-गहमी के बीच हुई। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा के साथ साथ नये वर्ष के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे गये। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख बिनीता यादव की अध्यक्षता में गहमी-गहमी के बीच हुई। बैठक में पिछले वर्ष के करायें गये विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ आगामी वर्ष के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे गए। संचालन सहायक विकास अधिकारी आई एस वी दुर्गा प्रसाद राय ने किया।बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत यादव ने कहा कि विकास कार्य में कोई कमी नहीं आयेगी। प्रत्येक गांव में विकास का कार्य किया जायेगा। बैठक में तहबरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि विद्यालयो में कुछ अराजक तत्वों द्वारा छति पहुंचाई जा रही है। पशुपालन विभाग के डाक्टर ने गाय भैंस भेड़ सूअर मुर्गी पालन आदि योजनाओं की जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ 32954 शौचालयों का निर्माण हो चुका है।नये शौचालयों का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा गया है। उन्होंने माडल गांव, पंद्रहवां वित्त, दसवां वित्त आदि की जानकारी दी। एसपीओ योगेश कुमार ने रोजगार गारंटी योजना के तहत होने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी। बताया कि शिलनी नहीं का जीर्णोद्धार किया जायेगा। जिससे लगभग 15 ग्राम पंचायतें प्रभावित होंगी।काम के इच्छुक लोग अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक प्रवंधक शिवलाल यादव ने स्वयं सहायता समूहों के बारे में जानकारी दी। खण्ड विकास अधिकारी ने मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री मुख्य मंत्री आवास, फैमिली आईडी किसान रजिस्ट्री आदि की जानकारी दी। बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार,,लोक निर्माण, समाज कल्याण सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं रहें। बैठक में ब्लाक प्रमुख पति अजीत यादव, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव, अरविंद कुमार यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, न्याय पंचायत अधिकारी, तथा क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: ग्रामीण पत्रकारों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन , हत्यारों की गिरफ्तारी व सहायता देने की किया

निजामाबाद (आजमगढ़)।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के जनपद सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद बाजपेई के निर्मम हत्या से मर्माहत संगठन द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौपा गया ।पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगो को दोहराया।पत्रकारों ने कहा अमल न होने पर एसोसिएशन अगली रणनीति को बाध्य होगा। सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हमलावरों ने हत्या कर दी थी।घटना से पीडित परिवार भयभीत जहा वही प्रशासन द्वारा कोई मदद नही की गई।घटना को लेकर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन पूरे उत्तर प्रदेश मे उद्देलित है।प्रदेश संगठन के निर्देश पर सोमवार को जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय के नेतृत्व मे पत्रकारों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का पत्रक सौप कर मांग की जिसमे पत्रकार के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये । हत्यारों एवं साजिश मे शामिल लोगो के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। परिवार को आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाये। परिवार मे आश्रित को राजकीय सेवा मे लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाये। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति गठित हो जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की भी भागीदारी हो तथा समिति की रिपोर्ट के आधार पर पत्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये। इस ज्ञापन सौंपने के मौके पर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वीरभद्र प्रताप सिंह , अच्युदानंद तिवारी, ओंकार मिश्रा ,भूपेंद्र यादव ,उपेन्द्र पांडेय ,राम सिंह यादव ,नायब यादव ,सुमित उपाध्याय, रूपेश चंद तिवारी , प्रदीप कुमार वर्मा, देवेंद्र मिश्रा संदीप, अखिलेश चौबे, विजय कुमार सिंह ,संतोष मिश्रा ,सत्येंद्र सिंह, प्रभात सिंह, अजय सिंह,शमशाद अहमद ,आसित कुमार सहित समस्त जिले के पदाधिकारी मौजूद थे।
आजमगढ़: प्रियंका इण्टर कालेज नरफोरा में हाई स्कूल परीक्षा में नकल व कापी लिखवाते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार
निजामाबाद (आजमगढ़) । स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार पुत्र राम आसरे सिंह निवासी ग्राम नौवरार तुकवारा महाराजगंज द्वारा सूचना दी गयी कि प्रियंका सिंह इण्टर कालेज नरफोरा बिलारी में विद्यालय के कार्यालय के ऊपर बने कमरे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ पाठक, व अन्य स्कूल के स्टाफ के द्वारा डेस्क बेन्च लगाकर उत्तर पुस्तिका लिख रहे है। प्रधानाचार्य अमरनाथ पाठक व अन्य पकड़े गये। स्टाप का यह कृत्य धोखाधड़ी साजिस एवं परीक्षा अधिनियम का दण्डनीय अपराध होना पाया गया ।जिसके सम्बन्ध मे थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 65/25 धारा 318(4), 61(2) बीएनएस व 8(2), 8(3), 11(3), 13(5) उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधीनियम बनाम 07 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। उ0नि0 माया पति पाण्डेय मय हमराह के साथ परीक्षा केन्द्र प्रियंका सिंह इण्टर कालेज नरफोरा विलारी आजमगढ़ पर मौजूद थे ।कि पुलिस व केन्द्र पर नियुक्त व्यवस्थापक राजेश कुमार राय की संयुक्त चेकिंग में विद्यालय उपरोक्त के प्रबन्धक व व्यवस्थापक द्वारा अतिरिक्त कक्ष में कक्षा 10 की सामाजिक विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिका लिखवाते हुए पकडा गया जिसमें क्रमंशः केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य अमरनाथ पाठक पुत्र अनिरूद्ध पाठक निवासी लखनूपुर ग्राम कप्तानगंज, अंकिता पुत्री राम दुलार मौर्य निवासी बड़सरा आइमा, माधुरी गौड़ पुत्री अशोक गौड़ निवासी ओरा थाना कप्तानगंज, डी0पी0 सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी नरफोरा थाना कप्तानगंज आजमगढ़ को अभिरक्षा में लिया । जिनके कब्जे से 06 अदद उत्तर पुस्तिका व 03 अदद नकल साम्रगी को बरामद किया गया।
आजमगढ़: बसपा संस्थापक कांशीराम की मनाई जाएगी जयंती,बनी रणनीति

निजामाबाद ( आजमगढ़)।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निज़ामाबाद की कार्यकर्ता बैठक निज़ामाबाद स्थित पार्टी कार्यालय पर विधान अध्यक्ष रामपूजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पार्टी को सेक्टर बूथ वार मजबूत करने के साथ बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती मनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य अतिथ पूर्व कोआर्डिनेटर ओंकार शास्त्री रहे । उन्होंने बताया कि 15 मार्च 2025 वामसेफ डीएसफोर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी का जन्मदिन आजमगढ़ नेहरू हाल में मनाया जाएगा । उन्होंने सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ लोगों से कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की बैठक में ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल, मुकेश कुमार,डा बाबूराम, राकेश, मिठाईलाल बौद्ध, देवेन्द्र मिश्र, संतोष यादव, चंद्रशेखर प्रधान बृजलाल, दयाशंकर, विजय प्रकाश आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे
आजमगढ़: सीतापुर में गोलीमार कर पत्रकार की हुई निर्मम हत्या की पत्रकार मर्माहत
आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक कुंवर सिंह उद्यान में हुई। जिसमें सीतापुर में पत्रकार की गोली मार की गयी निर्मम हत्या कि भर्त्सना की गयी। शनिवार को सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोलीमार कर निर्मम हत्या कर दी गयी। जिससे पत्रकारों से रोष एवं असंतोष व्याप्त है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय की अध्यक्षता में कुंवर सिंह उद्यान में हुई। बैठक में पत्रकारों ने सीतापुर में हुई पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोलीमार कर की गयी निर्मम हत्या की भर्त्सना की गयी। शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान देवेन्द्र मिश्र, मनोज कुमार सिंह, कृष्ण मोहन उपाध्याय, वीर भद्र प्रताप सिंह,विजय सिंह,आसीत कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा,प्रभात सिंह, अश्विनी यादव,अभिमन्यु शर्मा, उदयभान गौड़, अजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मधुसूदन पाण्डेय, सत्येंद्र कुमार सिंह, बेद प्रकाश शर्मा, संतोष उपाध्याय,संतोष कुमार मिश्र विश्राम शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।
आजमगढ़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निजामाबाद में हुआ गोष्ठी का आयोजन

निजामाबाद (आजमगढ़)।शनिवार की शाम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय महिला फेडरेशन आजमगढ़ द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन निजामाबाद तहसील स्थित साहित्य से दोस्ती,साथी जन सुविधा केंद्र पर हुआ।जिसका विषय था 'गरिमा के साथ जीने का अधिकार कोई परोपकार नहीं!हमारा अधिकार है'।कार्यक्रम की अध्यक्षता कवयित्री,लेखिका डॉक्टर इंदू श्रीवास्तव ने और संचालन साथी सेंटर की प्रभारी सूचिबाला ने किया।कार्यक्रम में महिलाओं की पूरी सहभागिता रही। कार्यक्रम की शुरुवात देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले और भगत सिंह की साथी दुर्गा भाभी के चित्रों पर पुष्पांजलि के साथ हुई। आधी आबादी को पूरा न्याय कबतक जैसे स्लोगन भी लगे।गोष्ठी में महिलाएं सामने बैठी थीं।उनके बगल में पुरुष अपने हाथों में चूड़ियां पहनकर उस उपमा को तोड़ना चाहते थे।जिसमें पुरुष आक्रोशित होकर कहते हैं कि हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।जो महिलाओं को कमजोर साबित करता है।इस मुहावरे को तोड़ने के लिए महिला दिवस पर पुरुषों की तरफ से ये स्लोगन था कि हमने भी चूड़ियां पहन रखी हैं। कार्यक्रम में उपस्थित इसकफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आजमगढ़ के जिला सचिव अधिवक्ता जितेंद्र हरि पाण्डेय ने कहा कि पैतृक संपत्ति का वारिस बेटा होता है और पिता की पगड़ी बेटियों को संभालने के लिए कहा जाता है।जबकि पिता की पगड़ी की लाज संभालने की जिम्मेदारी लाडले बेटों की होनी चाहिए। गोष्ठी में केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव ने कहा कि भारतीय परिवेश में एक माता हमेशा चाहती है कि उसका दामाद उसकी बेटी की ही बात सुने और वह अपने बेटे से चाहती है कि वह बहु की बात न सुनकर उसकी बात सुने।महिलाओं को सबल बनाने के लिए विचारों में समानता लाना अनिवार्य है।हमारे संविधान में सबका उपचार है जिसे पढ़कर महिलाओं का सामाजिक उत्थान संभव है। आजमगढ़ कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के नेता संतोष कुमार यादव ने कहा कि जबतक महिलाओं को हर क्षेत्र,स्थान पर बराबरी का दर्जा वास्तविक रूप में नहीं मिलेगा,तबतक भारत विकसित देश नहीं बन पाएगा।संतोष कुमार ने लक्ष्मी बाई से लेकर भारत की आयरन लेडी कही जाने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी,महादेवी वर्मा जैसी आदर्श और विदुषी महिलाओं के व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।अन्य वक्ताओं ने महिलाओं को पैतृक संपत्ति में बराबरी का अधिकार और उनके बहुमुखी विकास के लिए पुरुषों जैसी आजादी दिए जाने की वकालत की। इस गोष्ठी की तहसील बार के मंत्री चंद्रेश एडवोकेट,रामाज्ञा यादव,सविता पाण्डेय, नेहा मौर्या,खुशी,हरिगेन,विभव श्रीवास्तव आदि लोगों ने संबोधित किया।इस गोष्ठी में प्रमिला,मंजू पांडेय,सोनम,चंद्रशेखर,लालचंद,अजय कुमार,राजनरायन,रमेश गिरी,मनोज पाण्डेय,तूफानी राम,इंद्रभूषण, रामतीर्थ यादव,अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़: सरायमीर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक, होली का पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये
निजामाबाद (आजमगढ़)। सरायमीर थाना परिसर में होली पर्व पवित्र रमज़ान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई ।पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह बैठक इसलिए बुलाई गई है की क्षेत्र में होलिका दहन व होली के रंग पर्व मनाने में किसी तरह की समस्या न हो । अगर कोई समस्या हो तो उसको अवगत करायें ।ताकि समय रहते उस समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील किए कि आप पर रंग पड़ जाए तो विवाद ना करें ।हो सके तो उस दिन घर से निकलने पर परहेज करें ।नोनीया टोला में पूर्व वर्ष होलिका दहन के स्थान को लेकर जो विवाद था उस स्थान से हटकर दूसरे स्थान पर होलिका दहन के लिए जमीन चिन्हित की गई ।एक सप्ताह चेकिंग अभियान चलाया जाए। क्षेत्रीय अधिकारी फूलपुर अनिल कुमार ने पूर्व वर्षों में होलिका दहन के मौके पर जिस स्थान व गांव में विवाद उत्पन्न हुआ था वहां के लोगों से इस संबंध में बातचीत की और कहा अगर कहीं भी किसी को किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न होने का खतरा हो तो हम लोगों को सूचित कर दें। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा की रंग उन्हीं के ऊपर डालें जो उसको पसंद करें जबरन किसी के ऊपर रंग ना डालें। थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि होली व रमज़ान एक साथ हैं। शुक्रवार के दिन होली है । उसका ध्यान रखकर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएं। बैठक में मौजूद हिंदू मुस्लिम सभी ने कहा कि सरायमीर कस्बा व आसपास का क्षेत्र शांतिप्रिय है। यहां के लोग सभी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाते हैं। और एक दूसरे का सहयोग करते हैं। इस मौके पर तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद,नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर , संदीप अस्थाना, सुजीत बरनवाल, सुरज बरनवाल समाजसेवी वसीम अहमद, मोहम्मद फैसल, मास्टर तारिक मोहम्मद आसिफ क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।