महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए महिला आयोग सदस्य ने की बैठक

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, पुष्पा पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसीन सभागार में जनसुनवाई समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी । इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के 9 बच्चियों का जन्म दिवस मनाते हुए उनका उपाय स्वरूप बेबीकिट व बच्चियों के पिता को एक पौधा भेट किया। इस अवसर उन्होनें बालिकाओं के स्वस्थ्य रहने के प्रति उनकी माताओ को जागरूक रहने, नियमानुसार टीकाकरण कराने के अपील भी की तथा उन्होनें कहा कि बालिकाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये।

महिला आयोग की सदस्य ने बैठक करते हुए संबधिंत अधिकाारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी पात्र महिलाओं के राशन कार्ड, शौचालय, आवास, मुहैया कराये जाये। कहा कि महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिये हर संभव सजग रहना होगा। इस संबंध में ग्रामीण व शहरी स्तर पर ग्रामों में समन्वय बैठक की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जागरूक किया जाये।

उन्होनें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवानें के संबंध में भी आवश्यक जानकारी कर, उसकी प्रगति से अवलोकित होते हुये निर्देश दिये कि कोई भी पात्र बालिका उक्त लाभकारी योजना से वंचित न रहे।उन्होनें चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत निर्देशित करते हुये कहा कि प्राथमिक एंव सामुदायिक केन्द्रों पर चिकित्सक समय से उपस्थित रहते हुये पूर्ण रूप से संचालित करने के निर्देश देते हुये कहा कि चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये उन्होनें क्षेत्राधिकारी कन्नौज से महिला उत्पीड़न की शिकायतों के संबंध में पूर्ण जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि पीड़ित महिलाओ की एफआईआर लिखने में किसी भी दशा में विलम्ब न किया जाये और न ही दोषी के प्रति लापरवाही बरती जाये बल्कि दोषी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर स्मृति मिश्रा, क्षेत्राधिकारी डा0 प्रियंका बाजपेई, जिला प्रोबेशन अधिकारी ईरा आर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी विजय राठौर, महिला थानाध्यक्ष, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*पुष्पा देवी के मंदिर में आस्था और भक्ति के चलते लगता है भक्तों का मेला*

विवेक कुमार

कन्नौज।आस्था और भक्ति के चलते जनपद फर्रुखाबाद के खुदागंज से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित पुष्पा देवी माता के मंदिर में प्रत्येक सोमवार को दूर दूर से भक्त माता के आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।

भारतवर्ष एक धर्म प्रधान देश है यहां पर आस्था और भक्ति के चलते मान्यताओं के अनुसार पत्थर में भी ईश्वर के दर्शन भक्त करते हैं वही आस्था और श्रद्धा भाव के चलते हैं खुदागंज से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित माँझ गांव में बाल व्रती 2 फरवरी सन 1981 से आसन निधि में विराजमान हुई उसके बाद 5 नवंबर 1991 से प्रति सोमवार देवी रूप में लोगों को आशीर्वाद देने का कार्य करने लगी लोगों की उनमें आस्था जब वहां लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने माता द्वारा किए गए कई चमत्कारी के कार्यों का बखान किया आस्था और भक्ति के चलते प्रत्येक सोमवार मंदिर में भक्तों का तांता लगता है जहां पर जीवित रूप में देवी स्वरूप के लोग दर्शन कर भजन कीर्तन करते हैं

मंदिर के चारों तरफ बाउंड्री बाल बनाने की ग्रामीणों ने उठाई मांग

कन्नौज।प्राचीन मंदिर को भव्य बनाने की दिशा में क्षेत्रीय लोगों और ग्रामीणों द्वारा बाउंड्री बाल बनाने की शासन प्रशासन और सरकार से मांग की गई।ऐतिहासिक नगरी कन्नौज से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सहिल्ला पुर गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है यहां पर प्रतिवर्ष भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है मंदिर के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वाल न होने के चलते कई बार चोरों द्वारा मंदिर में चोरी की घटना को भी अंजाम दिया जा चुका है जिसको ध्यान में रखते हुए गांव के लोगों एवं आसपास के क्षेत्रीय लोगों द्वारा मंदिर के चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनवाने की मांग उठाई गई जिससे मंदिर को और भव्यता प्रदान की जा सके।

कुंभ के आयोजन के बाद अब कन्नौज में मां पीतांबरा पीठ के नेतृत्व में 13 दिन का विशाल यज्ञ का आयोजन

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में मां पीतांबरा यज्ञ समारोह की शोभायात्रा में विशाल जनसमूह उमड़ा । करीब लाखों श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल हुए जिसमें महिलाओं की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली, जो सिर पर चिलचिलाती धूप में कलश लेकर निकली तो वही उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए । वहीं शहर के गणमान्य लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया और यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को जलपान ग्रहण कराया ।

बताते चले कि 17 मार्च से कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में मां पीतांबरा यज्ञशाला का आयोजन किया जा रहा है जो 29 मार्च तक चलेगा इसमें 1108 हवन कुंड बनाए गए हैं जिन में जिले के एवं जिले के आसपास के लाखों श्रद्धालु यज्ञ शाला में बैठकर यज्ञ करेंगे। करीब 1 महीने पहले से इस यज्ञशाला को लेकर जिले में जोरों से तैयारी की गई कन्नौज के आम से लेकर खास तक सभी लोग इस धार्मिक आयोजन को भव्यता देने के लिए जोरो से लगे देखे गए तो वही 17 मार्च को हुए उपनयन संस्कार में हजारों लोगों ने पहुंचकर अपनी भागीदारी दी । इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए जिले के आला अधिकारी डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला एवं एसपी विनोद कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी भारी फोर्स तैनात किया गया है।

प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के किए पुख्ता इंतजाम

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला के साथ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बोर्डिंग ग्राउन्ड में आयोजित 1108 कुंड महायज्ञ स्थल का निरीक्षण किया । इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों से वार्ता कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, इमरजेंसी एक्जिट, यातायात प्रबंधन, अग्निशमन सेवाओं आदि की उपलब्धता एवं प्रभावशीलता का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दिनांक 18 मार्च से 29 मार्च तक बोर्डिंग ग्राउंड कन्नौज में आयोजित विश्व कल्याणात्मक चतुर्विध 1108 कुंडलीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं यातायात प्रबंधन को व्यवस्थित करने हेतु विशेष पार्किंग व्यवस्था की गयी है ।

*पीएम विश्वकर्म योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर एवं जिला उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के सहयोग से पीएम विश्वकर्म योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में शक्ति विनय शुक्ला प्रधान निदेशक सुगंध और सुरस विकास केंद्र कन्नौज शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नीरज कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक सीएससी ब्रिजेश कुमार तिवारी ने लोगों को बताया कि कोई भी आवेदक अपने निकटवर्ती सीएससी केंद्र जाकर इस योजना में पंजीकरण करा सकता है एवं इस योजना का लाभ ले सकता है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कन्नौज से पधारी श्री रुचि सेन ने पीएम विश्वकर्मा में प्रशिक्षण के संबंध में अवगत कराया कि उनके यहां से कौन-कौन से ट्रेडों पर ट्रेनिंग अब तक हो चुकी है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमरेंद्र कुमार ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण के संबंध में जानकारी दी और सीएम युवा में आवेदन से पहले अपने उद्योग के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी लेने का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग श्री धनंजय सिंह ने प्रभागियो को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया। साथ ही उन्होंने उद्यम स्थापित करने हेतु राज्य सरकार की विभिन योजनाओ के बारे में जानकारी दी। डीडीएम नाबार्ड एवम निदेशक RSETI नितिन कुमार ने भी अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अपने संबोधन में श्री शक्ति विनय शुक्ला प्रधान निदेशक FFDC कन्नौज ने बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गयी इस योजना के अंतर्गत ट्रेडों के कारीगर लाभ ले सकते है। उन्होंने कारीगरों से अधिक से अधिक संख्या में इन स्कीम से जुड़ने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने बताया की इस योजना के अंतर्गत कारीगर अपने उत्पादों को विश्व स्तर पर भी पहुंचा सकते है। कार्यक्रम के अंत में कार्यालय के सहायक निदेशक श्री नीरज कुमा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त कार्यक्रम में कुल 70 से अधिक भावी उद्यमियों और हस्तशिल्पियों ने प्रतिभाग किया।

*डीएम ने दिव्यांग पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन या निराश्रित महिला पेंशन एवं छात्रवितरण को लेकर की बैठक, जाने अधिकारियों को आखिर क्यों दिए कड़े निर्दे

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि दिव्यांग पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन या निराश्रित महिला पेंशन, छात्रवितरण हो या फिर वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक प्रत्येक क्षेत्र में सक्रीय होकर कार्य करें। प्रत्येक योजना के तहत धनराशि आने पर लाभार्थी को तत्काल अवगत कराया जाये। किसी भी कार्य को करने में देरी न की जाये।उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायतो में चिन्हांकन कर वृद्वजनों को राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाये। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 40 लंबित प्रकरणों की जांच कराकर समय सीमा के अन्दर निस्तारण किया जाये। उ0प्र0 माता पिता और वरिष्ठ नागरिको के भरण-पोषण हेतु थाना दिवस, तहसील दिवस आदि में जो भी प्रकरण आते है, उप जिलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निस्तारण करायें, जिससे ऐसे लोगो का जीवन अच्छे से निर्वाहन हो। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जितने कोर्स संचालित है, बच्चो को अच्छे माहौल के साथ उच्च क्वालिटी की शिक्षा दी जाये। बच्चो के पढने के लिये स्थाई व्यवस्था हेतु विभागीय भवन बनाये जाने का प्रपोजल तैयार किया जाये, जिसमें स्टडी कक्ष, हाॅल, लाइब्रेरी, शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था हो। अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के इच्छुक पात्र परिवारों को शादी अनुदान योजना का लाभ दिया जाये।

जिलाधिकारी सुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये दशमोत्तर छात्रवृत्ति पिछड़ा वर्ग के 7771 अवशेष डाटा का निस्तारण शीघ्र किया जाये। 137 पंजीकृत परीक्षार्थियो को ओ-लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से जोड़कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायें। पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन के अन्तर्गत सूची से हटाये गये एवं नये लाभार्थी को जोड़े जाने का पूरा डाटा तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाये। स्पाॅनसरशिप योजना के तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगो के बच्चो को अधिक से अधिक लाभ दिया जाये।

उन्होने जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिये कि ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर आदि जो उपकरण वितरण किये जाने हैं, बिना देरी किये हुये एलएमको से उपकरण क्रय करके लाभार्थियों को वितरित किये जायें। बैठक मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एस0पी0सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी अनुपम राय, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

जिले मे 99 परीक्षा केन्द्रो पर बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक दो पालियों में परसमपनन होगी बोर्ड परीक्षा

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने गुरूवार को कलेक्ट्रट गांधी सभागार में जनपद में बोर्ड परीक्षा 2025 को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की।

इस दौरान जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक बिन्दुओं पर पैनी नजर रखी जायेगी। यदि कोई पेपर लीक करने एवं परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध नकल अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।उन्होने कहा कि परीक्षा की गोपनीय सामग्री को विद्यालय स्थिति स्ट्राॅग रुम की चार अलमारियों में रखने व निकालने एवं परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र खुलने से लेकर उत्तर पुस्तिकाएं जमा होने तक की समस्त प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जाये।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने निर्देश देते हुए बताया कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश लिया जाये। बालिका विद्यार्थियो की तलाशी महिला कर्मिको द्वारा ही ली जाये। उत्तर पुस्तिकाओं को सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में पैंकिग करायी जाये और सुरक्षा के साथ संकलन केन्द्र को प्रेषित की जाये।

उन्होने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में कुल 99 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक दो पालियों में सम्पन्न होगी। परीक्षा प्रथम पाली प्रातः 08ः30 बजे से 11ः45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 5ः15 बजे तक सम्पन्न होंगी। परीक्षा तिथि पर केन्द्र वस्थापक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं कक्ष निरीक्षक परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पूर्व ही केन्द्र में पहुंचकर अपनी ड्यूटी का निर्वाह्न करेंगे। डायरी भरने के सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान रखा जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के बैठने, पार्किंग, पेयजल, प्रकाश व शौचालय आदि सुविधायें पूर्व में ही सुनिश्चित करा ली जायें। सभी केन्द्रो में पावर बैकअप की सुविधा होनी चाहिये। कहा कि जिला प्रशासन बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन आयोजित कराने के लिए कटिबद्ध है। किसी को भी मोबाइल, कैमरा, अथवा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस के पहरे में बोर्ड परीक्षा सम्पन्न करायीं जायेंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कन्नौज में टोल प्लाजा पर टोलकर्मी ने की प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से मारपीट, बस में भी हुई तोड़फोड़

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में टोलप्लाजा पर आए दिन टोलकर्मियों की गुंडई देखने को मिलती है, कई बार यात्रियों से टोलकर्मी भिड़े जिसके बाद मामला समझौता करके ठंडा कर दिया जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मंगलवार की सुबह जब प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस कन्नौज जिले के बसीरापुर टोल प्लाजा पर पहुंची तो एक टोलकर्मी ने बस को रूकवाने की कोशिश की जब वह कुछ आगे जाकर रूकी तो टोलकर्मी ने गुस्से में आकर बस के सीसे में डंडा फेंक कर मार दिया जिससे बस यात्रियों को जाकर लगा और बस का सीसा भी टूट गया। इसके बाद श्रद्धालु बस से नीचे उतरे तो उनके साथ भी हांथापाई की, तोड़फोड़ और मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले का शांत कराया।

आपको बताते चलें कि मंगलवार को आज समय करीब प्रात: 7:30 बजे श्रृद्धालुओं को कुम्भ स्नान हेतु लेकर जा रही एक बस संख्या यूपी 11अळ0186 जो की अलीगढ़ से कानपुर की तरफ जा रही थी। बसीरापुर (जेवाँ) टोल प्लाजा कन्नौज पर फास्टैग लेन संख्या एक पर क्रॉसिंग के लिए खड़ी हुई थी तभी इसी बीच एक बाइक सवार लेन से होकर निकल गया जिसके कारण बूम बैरियर गिर गया और बस टोल से आगे निकल गयी, उक्त बस को रोकने के लिये एक टोल कर्मी ने उत्तेजित होकर बस के सीसे पर डंडा फेंक कर मार दिया, जिससे बस की एक खिडकी का सीसा टूट गया और बस में बैठी एक महिला सहित कई श्रद्धालुओं को हल्की फुल्की चोटें आ गई । घटना का संज्ञान लेकर टोल प्रंबन्धन द्वारा उक्त टोलकर्मी की गलती पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया है तथा टोल मैनेजर द्वारा श्रृद्धालुओं से इस गलती के लिये मांफी मांगी है । इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा आपस में लिखित रूप में सुलह-समझौता कर लिया है तथा बस अपने गंतव्य को जा चुकी है ।

पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ने बताया कि देखिए यह थाना कोतवाली क्षेत्र के बसीरपुर टोल प्लाजा पर आज सुबह साढ़े 7-8 बजे के बीच एक बस जो अलीगढ़ से कानपुर की ओर जा रही थी। जिसमें टोल प्लाजा पर एक टोलकर्मी ने एक बस पर डंडा मार दिया था, जिसमें बस का शीशा टूट गए थे और एक महिला को हल्की फुल्की चोट भी उसमें लग गई थी। इसमें जैसे पुलिस को सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंची तो जो टोलकर्मी है उसकी जो टोल मैनेजर है उन्होंने गलती पाई और तत्काल उसको निकाल भी दिया है और दोनों पक्षों में आपस में समझौता भी हो गया है और उसने माफी भी मांग ली है, तो पूरी कार्यवाही हो गई है, उसमें पुलिस को किसी तरह की कोई कार्यवाही की सूचना इन्होंने नही दिया है, आपस में समझौता कर लिए है, अपने गन्तब्य को बस चली गई।

*अहंकार बुद्धि और ज्ञान का हरण कर लेता है, मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु हैं: आचार्य संदीप द्विवेदी*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिले के खानपुर कसावा गांव में चल रही है सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु, पूरा पंडाल जयकारों से गूंजा बही कथा व्यास आचार्य संदीप द्विवेदी भाई ने कहा व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए, अहंकार बुद्धि और ज्ञान का हरण कर लेता है। अहंकार ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है।

जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए।

शास्त्री ने कहा कि जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। जैसे ही कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल जयकारों से गूंजने लगा।श्रीकृष्ण जन्म उत्सव पर नन्द के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजन प्रस्तुत किया तो श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर जमकर झूमे। एक-दूसरे को श्रीकृष्ण जन्म की बधाईयां दी गई, एक-दूसरे को खिलौने और मिठाईयां बाटी गई। कथा महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भजन प्रदुम कर भगवान श्री कृष्ण के जन्म की खुशियां मनाई।

*कन्नौज में पकड़ी गई अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री, दो लोग गिरफ्तार*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने एक अवैध रूप से संचालित नाजायज शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक देशी अधिया व 6 तमंचा व 2 अधिया अर्द्ध निर्मित, एक तमंचा अर्द्ध निर्मित व कारतूस मय अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका बाजपेई के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना तिर्वा पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर आज विनोद कुमार पुत्र बांके लाल निवासी वंशीपुर्वा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 50 वर्ष व हैप्पी उर्फ रोशन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सुभाष नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 6 निर्मित व दो अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर व एक अधिया 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 303 बोर, 3 खोखा कारतूस 315 बोर,एक कटा हुआ खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस SLR, एक कारतूस चार्जर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो खोखा कारतूस 12 बोर नाजायज 8 प्लास्टिक के डिब्बा व बंदूक तथा तमंचा बनाने के उपकरण 4 प्लास्टिक की बोरियों के साथ ग्राम वंशीपुर्वा से गिरफ्तार किया गया । माल बरामदगी के आधार पर थाना तिर्वा पर मु0अ0सं0 71/2025 धारा 3/5/7(C)/25/27 आर्म्स एक्ट व वृद्धि धारा 25(6) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण विनोद कुमार व हैप्पी उर्फ रोशन उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार हुए विनोद कुमार पुत्र बांके लाल निवासी वंशीपुर्वा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 50 वर्ष व हैप्पी उर्फ रोशन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सुभाष नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र 21 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि हम लोग असलहे बनाने का कार्य करते है एवं इस असलाह फैक्ट्री से जो कमाई होती है उससे अपने परिवार का भरण पोषण करते है ।

पकड़े गए दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त हैप्पी उर्फ रोशन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सुभाष नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज मु0अ0स0 481/24 धारा 380/411/413/457 भादवि कोतवाली कन्नौज कन्नौज, मु0अ0स0 29/24 धारा 381/411/457 भादवि कोतवाली तिर्वा कन्नौज, मु0अ0स0 159/24 धारा 379/411 भादवि कोतवाली तिर्वा कन्नौज, मु0अ0स0 633/23 धारा 380/411/413/457 भादवि कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज, मु0अ0स0 291/24 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना दिबियापुर जनपद औरैया मु0अ0स0 71/2025 धारा 3/5/7(C)/ 25/27 आर्म्स एक्ट कोतवाली तिर्वा कन्नौज, अभियुक्त विनोद पुत्र बांके लाल निवासी वंशीपुर्वा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज मु0अ0स0 71/2025 धारा 3/5/7(C)/ 25/27 आर्म्स एक्ट कोतवाली तिर्वा कन्नौज

पुलिस ने बने व अधबने असलहे बरामद किए

पकड़े गये बदमाशों के पास से 6 अदद निर्मित तमंचा 315 बोर, एक अधिया 315 बोर, 2 अर्द्ध निर्मित अधिया 315 बोर, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर 3 खोखा कारतूस 315 बोर, एक कटा हुआ खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस एक कारतूस चार्जर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर नाजायज, मय अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- बेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, धौंकनी, रेती, हथौड़ी, आरी, निहाई, नाल, सुम्भी, प्लास, पेंचकस, छेनी, स्प्रिंग, लोहे की राड, लोहे के पत्ते आदि ।

कन्नौज पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बदमाशों को किया गिरफ्तार

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज पुलिस ने शुक्रवार को अन्तर्राज्यीय एतिहासिक धरोहर और मन्दिरों आदि में डकैती व चोरी करने वाले गिरोह का सरगना कुँवरपाल बंजारा सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से चांदी (चांदी का मुकुट, छत्र, स्वास्तिक वर्तन, चरण पादुका आदि) वजन करीब 2 किलो 261 ग्राम, 3 पीतल के घन्टे, 40 हजार 630 रूपये नगद, मन्दिर में सजावट में प्रयुक्त होने वाली पीतल वस्तु के टुकडे 2 किलो 210 ग्राम, एक डीबीआर व घटनाओं में प्रयुक्त एक कटर भी बरामद किया गया है। पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है।

आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा एवं एसओजी टीम व सर्विलान्स की संयुक्त टीम ने थाना छिबरामऊ क्षेत्रान्तर्गत कालका मन्दिर व बाबा की बगिया हनुमान मन्दिर में चोरी की घटना कारित करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस शातिर बदमाशों ने 19 जनवरी को देवेन्द्र कुमार चतुर्वेदी निवासी सौरिख रोड छिबरामऊ जनपद कन्नौज अध्यक्ष कालिका देवी सेवा समिति सौरिख रोड छिबरामऊ जनपद कन्नौज के कालिका देवी मन्दिर के अन्दर का ताला तोडकर व खिड़की की ग्रिल काटकर ,मन्दिर एवं कमरे व दानपात्र से (सोने चांदी के जेवरात,चांदी के छत्र, चांदी के मुकुट,घण्टा व चढावा के रुपये) चोरी कर फरार हो गये थे।

पुलिस ने चोरी की घटना के संबंध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0-0042/25 धारा 331(4)/305(d) BNS बनाम अज्ञात तथा मदनलाल पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी बहवलपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने प्राचीन हनुमान मंदिर में रखे दानपात्र को खोलकर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0-0043/25 धारा 305(d) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। जिसके क्रम में पुलिस ने मुखविर खास की सूचना पर सर्विलान्स सेल, एस0ओ0जी0 एवं थाना छिबरामऊ की संयुक्त टीम द्वारा थाना छिबरामऊ क्षेत्रान्तर्गत खुबरियापुर मोड से अभियुक्तगण कुँवरपाल बंजारा पुत्र नरपत सिंह बंजारा निवासी रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज व सौरभ राजपूत पुत्र अजय राजपूत नि0 मो0 अन्नपूर्णानगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चांदी के (मुकुट, छत्र, स्वास्तिक, बर्तन, चरण पादुका आदि) वजन करीब 2 किलो 261 ग्राम व 03 अदद पीतल के घन्टे व मन्दिर में सजावट में प्रयुक्त होने वाली पीतल वस्तु के टुकडे 2 किलो 210 ग्राम, 01 अदद डी0बी0आर0 व घटनाओं में प्रयुक्त एक अदद कटर व 40 हजार 630 रूपये नगद बरामद किया।

इन जिलों मे भी घटनाओ को दिया था अंजाम

इन शातिर बदमाशों के खिलाफ थाना सिविल लाइन जनपद इटावा पर मु0अ0सं0-4/25 धारा-331(4), 305(डी) बी0एन0एस0 व थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद पर मु0अ0सं0-46/25 धारा-331(4), 305 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित मालमसरुका मुकुट ,छत्र आदि बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण कुँवरपाल बंजारा व सौरभ राजपूत उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

शातिर बदमाशों का अलग अंदाज, 9 के आंकड़े मे करते थे घटना

1. दिनांक 19.01.2025 की रात अज्ञात चोरों ने छत से उतर कर कालका देवी मन्दिर परिसर में बने कमरों के ताले व जंगलों की ग्रिल काटकर मन्दिर से चढावा एवं दानपात्र मे रखे लगभग 50 हजार रूपये, सोने चांदी के जेबरात, माता रानी दरबार का छत्र, चांदी का मुकुट, 15 किलो पीतल के घन्टे आदि चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोत0 छिबरामऊ पर मु0अ0सं0-42/25 धारा-331(4), 305(डी) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।

2. दिनांक 19.01.2025 की रात अज्ञात चोरों बाबा की बगिया स्थित प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर से मन्दिर के अन्दर लगे दान पात्र से सम्पूर्ण चढावा आदि चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोत0 छिबरामऊ पर मु0अ0सं0-43/25 धारा-305(डी) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।

3. दिनांक 09.01.2025 की रात्रि में जनपद इटावा थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित बाबा सीतगृह कचैरा रोड के निकट श्री सांई बाबा मन्दिर से अज्ञात चोरों द्वारा चैनल गेट व मन्दिर परिसर का ताला काटकर मन्दिर के गर्भ गृह से श्री नाथ जी महाराज की चांदी की चरण पादुका (3 नग) व बाबा के चांदी युक्त खडांऊ व 06 दानपात्रों से लगभग 30 हजार रूपये चढावा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन जनपद इटावा पर मु0अ0सं0-4/25 धारा-331(4), 305(डी) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।

4. दिनांक 29.01.2025 की रात्रि में जनपद फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र स्थित श्री वैष्णों देवी धाम से ताला काटकर मन्दिर में लगी मूर्तियों से 04 मुकुट व 5 छत्र व चांदी के वर्तन व 03 दान पात्रों को तोडकर उनका चढावा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद पर मु0अ0सं0-4धारा-331(4), 305 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।

पुलिस पूछताछ मे बदमाशों ने दी यह जानकारी

पुलिस पूछताछ पर अभियुक्तगण कुवंरपाल बंजारा व सौरभ राजपूत ने बताया कि हम लोग बडे/प्रसिद्व मन्दिरों को चिन्हित कर रैकी करते है और अपने साथी संजीव, शेरा, भोंदा के साथ मन्दिर से दान का ताला काटकर उसका चढावा तथा मूर्तियों के कीमती मुकुट व छत्र आदि चोरी कर लेते है, हम लोग चोरी करने से पहले अपने पहचान छुपाने के लिये अपने चेहरे को किसी कपडे से बांधकर ढक लेते है, जब हमे जानकारी होती है कि मन्दिर में कैमरा लगा है तो उसका डीबीआर भी निकाल लेते है ताकि पुलिस हमारी पहचान न कर सके, चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है।हम लोग दिनांक 19 जनवरी को छिबरामऊ में कालका देवी मन्दिर व बाबा की बगिया स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर से कमरों के ताले व जंगलों की ग्रिल काटकर मन्दिर से चढावा एवं दानपात्र मे रखे रूपये, सोने चांदी के जेबरात, माता रानी दरबार का छत्र, चांदी का मुकुट, पीतल के घन्टे आदि चोरी किये थे और दिनांक 9 जनवरी की रात्रि में जनपद इटावा में सिविल लाइन स्थित बाबा सीतगृह कचैरा रोड के पास श्री सांई बाबा मन्दिर से चैनल गेट व मन्दिर परिसर का ताला काटकर मन्दिर के गर्भ गृह से चरण पादुका व चांदी के खडांऊ व दानपात्रों से चढावे का रुपये चोरी किये थे और दिनांक 29 जनवरी की रात्रि में जनपद फिरोजाबाद, टूंडला में श्री वैष्णों देवी धाम से ताला काटकर मन्दिर से मूर्तियों से मुकुट व छत्र व चांदी के बर्तन व दान पात्रों को तोडकर उनका चढावा चोरी किए थे।