सदर जफर अली बोले-पूरी मस्जिद को सफेद रंग में कर दें, हमें कोई एतराज नहीं
![]()
संभल की जामा मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर बुधवार को चौथे दिन कारीगरों ने सुनहरे रंग के ऊपर सफेद रंग की पुताई कर दी। इसके बाद एक बार फिर से मस्जिद के कलर का विवाद जोर पकड़ने लगा। हालांकि शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने कहा हम और एएसआई मिलकर के इस काम को अंजाम दे रहे हैं हो सकता है कल को हम पूरा काम कंप्लीट कर लें। एएसआई ने कहा हमारी सारी बिल्डिंग सफेद होती हैं तो उसमें सफेद रंग ही किया गया है हमने उसमें कोई विरोध नहीं किया।
जफर अली ने कहा हम एएसआई का सहयोग कर रहे हैं और वह लोग हमारा हमने कहा कि जैसा चाहो वैसा कर लो हमें कोई परेशानी नहीं है। एएसआई द्वारा किए गए कलर से हम संतुष्ट हैं हमें कोई आपत्ति नहीं कोई विवाद नहीं है गुंबद पर एलिमेंट पेंट हुआ हुआ है उसे पर कराना नहीं है अगर एएसआई उसे करना चाहे तो कर सकती है हमें कोई परेशानी नहीं है लाइटों की रोशनी से माशा अल्लाह बहुत रौनक आ रही है और मस्जिद अच्छी लग रही है इसकी टूट फूट बाद में सही कर लेंगे।
Mar 19 2025, 18:57