बिहार बजट सत्र : इस फायदे के मुद्दे पर एकजुट हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष के माननीय, जानिए क्या है वह

डेस्क : बिहार विधानमंडल के 12 वें दिन की कार्यवाही आज एकबार फिर विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर राजद विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। हालांकि सत्र के कार्यवाही के दौरान एक मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष एकजुट हो गए। दरअसल, विधान परिषद में निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए पटना में आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराने से जुड़ा सवाल किया गया था। इस पर सत्ता और विपक्ष के सदस्य एकजुट दिखे।

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को कहा कि नेताओं का नाम इतना खराब हो चुका उन्हें कोई भाड़ा (किराया) पर मकान तक नहीं देता। ऐसे में विधानमंडल के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए पटना में एक अदद छत की व्यवस्था हो इसके लिए सरकार को पहल करनी चाहिए।

सरकार की ओर से मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि वर्ष 1998 में किए गए एक संशोधन के बाद ही निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए सहकारिता समितियों की जमीनों में दो प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान खत्म किया गया। इसके बाद वर्ष 2016 में भी इसी तरह से कोई बदलाव नहीं किया गया। यही कारण है कि अब दोनों सदनों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को पटना में जमीन नहीं मिल पा रही है। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों एक एकजुट होकर इसमें बदलाव करने की मांग की।

सदस्यों को पटना में प्लॉट देने के सवाल पर सबसे पहले नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा जवाब देने उठे। उन्होंने कहा कि विधायकों-विधान पार्षदों को पटना में जमीन का प्लॉट देने का मामला सहकारिता विभाग से जुड़ा है। उनके विभाग का यह मामला नहीं है। सहकारिता मंत्री ही इस पर जवाब दे सकते हैं। इस पर सभापति ने कहा कि सवाल भी सहकारिता विभाग से ही है। हम मंत्री विजय बाबू से कहेंगे कि इसके लिए समय दीजिए। सदस्यों का एक शिष्टमंडल इनसे जाकर मिले। इस पर विजय चौधरी ने सदन में कहा कि सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार सक्षम हैं। वे कल ही विधानसभा में प्रेम बरसा रहे थे। आज यहां बरसाने वाले हैं। इतना सुनते ही सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने विप में खड़े होकर कहा कि हम सदस्यों की चिंता से खुद को जोड़ते हैं। सोमवार को ही इस पर बैठक करेंगे। पक्ष-विपक्ष के पांच सदस्य आयें, अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। सरकारी भूमि पर बात हो जाएगी। विभाग के स्तर से रास्ता निकालेंगे और मुख्यमंत्री की सहमति से सदस्यों को राजधानी में जमीन का प्लॉट दिलाने की कोशिश करेंगे।

बिहार बजट सत्र : विस में बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार के कार्यशैली पर उठाया सवाल, मंत्री के जवाब के बाद भी करते रहे यह मांग

डेस्क : बिहार विधानमंडल के 12 वें दिन की कार्यवाही आज एकबार फिर विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर राजद विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर आऱजेडी ने सरकार को घेरने की कोशिश की है। वहीं प्रश्नकाल के दौरान अपने ही विधायक से सरकार की जमकर किरकिरी हुई।

दरअसल आज प्रश्नकाल के दौरान गया के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया। उन्होंने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि गबन के आरोपी अधिकारी को प्रमोशन के साथ पोस्टिंगदे दी गई है।

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जो अधिकारी गया में पहले ही 2019 से 2023 तक चार साल कार्यपालक अभियंता थे। फिर मुजफ्फरपुर में कार्यरत रहने के दौरान उन पर गबन का आरोप लगा। उसके बाद भी उसी अभियंता को फिर से अधीक्षण अभियंता बनाकर गया में पोस्टिंग दी गई।

उन्होंने ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इसे लेकर मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि अगर ऐसा आरोप है तो इसकी जांच के बाद कार्रवाई होगी। हालांकि वीरेंद्र सिंह ने उनके जवाब के बाद भी इस पोस्टिंग को रद्द करने की मांग करते रहे।

माता-पिता और भाई को ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर भड़के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, कहा-इससे हम डरने वाले नहीं

डेस्क : लैंड फॉर जॉब मामले मे एकबार फिर लालू परिवार पर ईडी ने शिकंजा कसा है। ईडी द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को समन भेजा। जिसमें बीते मंगलवार को राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से ईडी ने लंबे समय तक पूछताछ की। वहीं आज ईडी लालू प्रसाद से पूछताछ कर रही है। इधर इस मामले को लेकर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष व लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बड़ा हमला बोला है।

आज दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी से जब इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "बीजेपी की ABCDEF या जो भी एडिशन (addition) है उसका काम अब बिहार में ही हैं। वो बुलाता है हम जाते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि, "हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं। जब बुलाया जाता है, तो हम जाते हैं, लेकिन इससे कुछ होना नहीं है। अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो कोई मुकदमा नहीं होता। ये सब राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है, लेकिन हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।" उन्होंने यह भी याद दिलाया कि "मुझे, मेरी मां को, मेरे परिवार को कई बार ED और इनकम टैक्स विभाग ने बुलाया, लेकिन इससे हम घबराने वाले नहीं हैं। बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन जितना वे हमें परेशान करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे और बिहार में सरकार बनाएंगे।"

तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "पिछले 20 सालों में राज्य में 60,000 हत्याएं हुईं, 7,000 से ज्यादा अपहरण के मामले सामने आए, और 25,000 से अधिक रेप के केस दर्ज हुए। गृह मंत्रालय और NCRB के आंकड़े बताते हैं कि बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री खुद अचेत अवस्था में हैं।"

नौकरी की तलाश में जुटे बिहार के युवक-युवतियों के लिए खुशखबरी, इस विभाग में जल्द होगी बंपर बहाली

डेस्क : नौकरी की तलाश में जुटे बिहार के युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें सरकारी नौकरी मौका मिलने जा रहा है। बिहार सरकार बहुत जल्द स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े तकरीबन 17 पदों पर बहाली करेगा। 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि विभाग में 27 हजार रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति होगी और इसकी कार्रवाई जारी है। यह सतत प्रक्रिया है। खाली पदों को भरने के लिए 17 हजार पदों का विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है, जबकि 10 हजार और बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी गई है।

बीते मंगलवार को डॉ. उर्मिला ठाकुर के तारांकित प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के 38 जिलों के 534 प्रखंडों में 326 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। साथ ही 1494 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित हैं। चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए 3623 विशेषज्ञ चिकित्सक, 667 सामान्य चिकित्सक और 808 दंत चिकित्सकों की बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है। सर्वेश कुमार के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जीएनएम के 7903 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है। 

वहीं सच्चिदानंद राय के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी मसलन जनरल सर्जन के 542 और स्त्री रोग के 542 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है। इसका विज्ञापन भी प्रकाशित हो चुका है।

बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही, सदन के बाहर विपक्ष ने इन मांगो को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

डेस्क : बिहार विधानमंडल के 12 वें दिन की कार्यवाही आज एकबार फिर विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई। विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर राजद विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर आऱजेडी ने सरकार को घेरने की कोशिश की है।

सदन के बाहर हंगामा कर रहे आरजेडी विधायकों का कहना था कि अगर इसबार राज्य में आरजेडी की सरकार बनी तो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर फैसला लेगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि छात्रों के हित में फैसला लिया जाएगा।

विधायकों ने कहा कि बिहार सरकार सभी को शिक्षा देने की बात कहती है लेकिन गरीब छात्रों को पढ़ाई में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

विदेश में हो रही बिहार के विकास की चर्चा, सीएम नीतीश को मिला हार्वर्ड से संबोधन का आमंत्रण

डेस्क : बिहार के विकास की चर्चा अब विदेशो में होने लगी है। जिसका उदाहरण है हार्वर्ड से सीएम नीतीश कुमार संबोधन का आमंत्रण। अमेरिका (यूएसए) स्थित हार्वर्ड केनेडी स्कूल के कानून एवं नीति छात्र समूह और भारतीय छात्र समुदाय, विशेष रूप से बिहार के छात्रों की ओर से आयोजित ऑनलाइन चर्चा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया है। इसमें अगले दशक के लिए बिहार का विजन शिक्षित, समृद्ध और सक्षम विषय पर यह ऑनलाइन चर्चा अप्रैल में आयोजित होगी।

आमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री से कहा गया है कि आपके नेतृत्व में आज बिहार इमर्जिंग ग्रोथ (उभरता हुआ विकास) का हब बन गया है। सुशासन, आर्थिक विकास, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में हुए बदलाव ने राज्य की तस्वीर बदल दी है। बिहार का यह बदलता स्वरूप नीति निर्माताओं और वैश्विक विद्वानों के लिए एक महत्वपूर्ण केस स्टडी है। आनेवाले दशक में बिहार की प्रगति को लेकर तैयार रोड मैप पर आपका विजन और मार्गदर्शन जानने के लिए हमलोग उत्सुक हैं।

यह चर्चा छात्रों, संकाय और शोधकर्ताओं के लिए बिहार के विकास मॉडल, चुनौतियों और भविष्य की महत्वाकांक्षाओं को जानने-समझने के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी। आमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री से अप्रैल में ऑनलाइन चर्चा में शामिल होकर मार्गदर्शन देने के लिए समय की मांग की गई है।

मौसम का हाल : अगले दो दिन में मौसम के मिजाज में होगा बड़ा बदलाव, इन जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी...

डेस्क : पिछले कुछ दिनों से बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते रविवार 16 मार्च से मौसम के मिजाज में हुआ बदलाव अबतक जारी है। वहीं अगले दिनों में मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव का मौसम विभाग ने संभावना जताई है।

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में 21 और 22 मार्च को मूसलाधार बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। IMD पटना के अनुसार, कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। वहीं, दक्षिण-पूर्वी ईरान में समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी की ऊंचाई पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इन सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से राज्य में आर्द्रता बढ़ेगी, जिससे 20 से 23 मार्च के बीच पश्चिम और मध्य बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश (10-30 मिमी) हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, भभुआ, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, जमुई, बांका और गया जिलों में 21 और 22 मार्च को मेघ गर्जन और ओलावृष्टि की संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।

पटना पुलिस महकमे में भारी फेर-बदल : एसएसपी ने पटना के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर थानेदारों का स्थानांतरण

डेस्क : बिहार के पुलिस महकमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी पटना के पुलिस विभाग में भारी फेर-बदल किया गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर थानेदारों के तबादले किए गए हैं। 24 थानों में नए थानेदार की तैनाती हुई है। वहीं 19 पुलिस अफसर जो थानेदार के तौर पर तैनात थे, उनकी छुट्टी कर दी गई। थानेदारी से हटाए गए कई इंस्पेक्टर-दारोगा को पुलिस लाइन या फतर अगल-अलग दफ्तरों में तैनात किया गया है।

वहीं, कई थानेदारों की तैनाती एक से दूसरे थाने में कर दी गई है। माना जा रहा है कि थानेदारों के कामकाज की समीक्षा के बाद ये तबादले किए गए हैं। कुल 44 इंस्पेक्टर-दारोगा का तबादला एसएसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार को किया।

इन्हें किया गया स्थानांतरित

अजय कुमार सुलतानगंज थानाध्यक्ष कदमकुआं थानाध्यक्ष

सुनील कुमार 1 खगौल थानाध्यक्ष मालसलामी थानाध्यक्ष

मुकेश कुमार यातायात थानाध्यक्ष, बाइपास कंकड़बाग थानाध्यक्ष

किशोर कुणाल झा समीक्षा पदाधिकारी, बाढ़ मेहंदीगंज थानाध्यक्ष

प्रभात कुमार सदर मजिस्ट्रेट कोर्ट श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष

संजय शंकर पुलिस लाइन बहादुरपुर थानाध्यक्ष

प्रतोष कुमार समीक्षा पदाधिकारी, मनेर गर्दनीबाग थानाध्यक्ष

दुष्यंत कुमार सिंह समीक्षा पदाधिकारी, बिहटा चौक थानाध्यक्ष

आशुतोष कुमार झा सर्किल इंस्पेक्टर, बाढ़ रामकृष्णानगर थानाध्यक्ष

रणवीर कुमार एसएसपी दफ्तर दीदारगंज थानाध्यक्ष

नीरज कुमार पांडेय वि.व्य. डीएसपी दफ्तर अगमकुआं थानाध्यक्ष

रूस्तम अंसारी एसएसपी दफ्तर खगौल थानाध्यक्ष

अनिल कुमार 4 फतुहा डीएसपी दफ्तर मसौढ़ी थानाध्यक्ष

दिनेश कुमार कांड समीक्षा पीरबहोर पालीगंज थानाध्यक्ष

मनोज कुमार कांड समीक्षा बहादुरपुर सुलतानगंज थानाध्यक्ष

राजेश कुमार पालीगंज थानाध्यक्ष गांधी मैदान थानाध्यक्ष

नीरज कुमार ठाकुर कंकड़बाग थानेदार यातायात थानाध्यक्ष बाइपास

दारोगा रैंक के इन अफसरों की गई थानेदारी

मनीष कुमार गौरीचक थानाध्यक्ष सहायक थानेदार

जावेद अहमद गोपालपुर थानाध्यक्ष सहायक थानेदार

अमित कुमार राजीवनगर थानेदार पुलिस लाइन

विवेक कुमार आईआईटी थानेदार पुलिस लाइन

प्रहलाद कुमार झा पंचमहला थानेदार पुलिस लाइन

रविरंजन पिपलावा थानाध्यक्ष पुलिस लाइन

मिथिलेश कुमार सिंह पंचरूखिया थानेदार पुलिस लाइन

थानाध्यक्ष से हटाए गए इंस्पेक्टर रैंक के ये अफसर

संतोष सिंह अगमकुआं थानाध्यक्ष समीक्षा पदा., बाढ़/मोकामा

सीताराम प्रसाद गांधी मैदान थानाध्यक्ष सर्किल इंस्पेक्टर, बाढ़

पूर्णेंदु कुमार बहादुरपुर थानाध्यक्ष सदर मजिस्ट्रेट कोर्ट

शशि कुमार राणा चौक थानाध्यक्ष एचटीयू प्रभारी,एसडीपीओ

मिथिलेश कुमार दीदारगंज थानाध्यक्ष समीक्षा पदा., बिहटा

संजीव कुमार गर्दनीबाग थानाध्यक्ष पुलिस लाइन

राजीव कुमार कदमकुआं थानाध्यक्ष कांड समीक्षा, पीरबहोर

राज कुमार मालसलामी थानाध्यक्ष एसएसपी दफ्तर

विजय कुमार यादवेंदु मसौढ़ी थानाध्यक्ष एसएसपी दफ्तर

अरविंद कुमार महेंदीगंज थानाध्यक्ष समीझा पदा., मनेर

अवध किशोर सिंह रामकृष्णानगर थानाध्यक्ष बहादुरपुर थाना, कांड समीक्षा

पंकज कुमार एसके पुरी थानाध्यक्ष डीएसपी दफ्तर, फतुहा

ये दारोगा रैंक के अफसर बने थानाध्यक्ष

सोनू कुमार दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष राजीवनगर थानाध्यक्ष

चंदन कुमार अपर थानेदार जक्कनपुर गोपालपुर थानाध्यक्ष

अरुण कुमार अपर थानेदार पीरबहोर गौरीचक थानाध्यक्ष

भृगु नाथ सिटी एसपी, कार्यालय दुल्हिन बाजार थानेदार

सागर कुमार जेएसआई, नौबतपुर पिपलावा थानेदार

शिवशंकर जेएसआई, रानीतालाब आईआईटी अम्हारा

शंकर झा जेएसआई शास्त्रीनगर पंचमहला थानेदार

शशि कुमार जेएसआई चौक पंचरूखिया थानेदार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार के इनामी कुख्यात को दबोचा


डेस्क : बिहार में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर डीजीपी ने सभी जिलों की पुलिस को सख्त आदेश दे रका है। जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है। इसी कड़ी में खगड़िया जिले एसपी ने सभी थानों को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त आदेश दे रखा है। एसपी के आदेश पर पुलिस अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। जिसमें उसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। डी आई यू एवं मानसी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में 50000 का इनामी मनखुश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार अपराधी मनखुश कुमार यादव जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी का निवासी है। जिस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और पुलिस पर हमले सहित कई आरोपों के दर्जनों कांड विभिन्न थानों में दर्ज है। गिरफ्तार मनखुश कुमार यादव को दो देसी लोडेड कट्टा,12 जिंदा कारतूस के साथ मानसी थाना क्षेत्र के अमनी के बीसबीघी बहियार से गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की मनखुश कुमार यादव 50 हजार का इनामी अपराधी है और इसकी तलाश खगड़िया पुलिस को लंबे समय से थी। पुलिस इस अपराधी की गिरफ़्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है।

अश्लील गानों पर रोक लगाने के लिए आगे आए समाज, घर के बुजुर्ग जब नाच देखेंगे तो उनके बच्चे बलात्कारी ही बनेंगे : डीजीपी


डेस्क : आज मंगलवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सम्मान विषय पर  संवादात्मक सत्र 'उड़ान' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार पुलिस के महानिदेशक विनय कुमार, अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक पारसनाथ, कमजोर वर्ग, सीआईडी के अपर पुलिस महानिदेशक अमित जैन, गृह विभाग की एडीजी/विशेष सचिव केएस अनुपम, विशेष शाखा की डीआईजी हरप्रीत कौर तथा कमजोर वर्ग, सीआईडी के पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद सहित कई वरीय अधिकारी सहित सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी मौजूद रही। इस अवसर सभी ने महिला सशक्तिकरण पर अपनी बात रखी। 

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार पुलिस के महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि अश्लीलता किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है, सबको मिलकर आगे आना होगा. तिलक जैसे कार्यक्रम में वल्गर गाने पर नाच हो रहा है, ऐसा इसलिए होता है कि उस क्षेत्र के लोग सुनना चाहते हैं। महिलाएं अगर घर से बाहर निकलकर ऐसे गाने बजाने पर रोक लगाने की बात करें, तो सब बंद हो जाएंगे। 

उन्होंने अश्लील गानों पर रोक के लिए सामाजिक पहल को जरूरी बताते हुए कहा कि कहीं स्टेज पर डांस हो रहा है और कोई महिला के गाल पर नोट साट रहा है, ऐसी घटनाएं किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है। ऐसी कृत्य पर तो महिलाओं को खुद ही आवाज उठानी चाहिए। अब घर के बूढ़े जब नाच देखेंगे तो उनके बच्चे बलात्कारी बनेंगे ही, इसलिए सबसे जरूरी है सबकी सोच को सही करना है। हाल के दिनों में मेरे पास कई महिलाओं के ऐसे कॉल आए हैं कि मुझे डांस या किसी कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है, पर यहां असहज हूं, इसलिए मुझे यहां से निकाला जाए। 

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि जब वर्ष 2007-08 में राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए साइकिल योजना शुरू हुई थी, उस वक्त थानों के द्वारा भी बच्चों को स्कूल जाने लिए प्रोत्साहित किया जाता था, पुलिस के इस सहयोग के कारण स्कूल में उपस्थिति बढ़ी थी। उस दौरान सुरक्षा की भावना के आते ही ग्रामीण परिवेश का पूरा माहौल बदल गया था। उसके बाद हर साल महिलाओं को लेकर सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में बिहार में कानून व्यवस्था अच्छे से कायम है। राज्य के हर जिले में एक महिला थाना कार्यरत है, ऐसा देश में किसी अन्य राज्य में नहीं है। हमारे यहां महिला पुलिस स्टेशन को महिला अधिकारी लीड कर रही हैं। पहले जहां महिलाएं थाने जाने से डरती थीं, अब महिला थाने खुलने से या महिला पुलिसकर्मी की भागीदारी से वे बेख़ौफ़ जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराती हैं।