महादलित टोले में पेयजल समस्या से निजात के लिए हथिया चापाकल की व्यवस्था की मांग
जहानाबाद – विधायक कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने विधान परिषद में महादलित टोले में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु हथिया चापाकल की व्यवस्था की मांग रखी है। उनका कहना है कि कम से कम प्रत्येक महादलित टोले में एक-एक हथिया चापाकल होना चाहिए, जिससे इन क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य मुद्दे और मांग:
विधान पार्षद ने सदन में संबधित मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र के तीन जिलों में कुल 2487 महादलित टोले ऐसे हैं जहाँ पेयजल की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा काम करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन एक साल से इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जा सके हैं। गर्मी के मौसम में भूजल स्तर में तेज गिरावट के कारण पारंपरिक चापाकल से पानी उगलना भी बंद हो जाता है, जिससे आम जनता को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है।गर्मी में बढ़ती कठिनाइयाँ:
विशेषकर जहानाबाद तथा अरवल जिलों में दलित टोले में गर्मी के दौरान पानी की कमी से लोगों को प्यास बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। सरकारी नल जल योजना सभी जगह उपलब्ध न होने और मौसमी परिस्थितियों के कारण, शुद्ध पेयजल की जरूरत और भी अधिक महसूस की जाती है। विधायक का मानना है कि हथिया चापाकल इस समस्या के समाधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।राजद का समर्थन:
विधान पार्षद की इस मांग पर राजद के जिला प्रवक्ता डॉ. शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आभार जताते हुए कहा कि इस पहल से महादलित टोले में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि अशुद्ध पानी के सेवन से दलित समाज में अनेक बीमारियाँ फैल जाती हैं, जिससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।निष्कर्ष:
महादलित टोले में पेयजल की समस्या को देखते हुए, यह मांग एक सकारात्मक पहल के रूप में सामने आई है। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाकर प्रभावित वर्ग को राहत प्रदान करेगा।
Mar 19 2025, 10:09