महादलित टोले में पेयजल समस्या से निजात के लिए हथिया चापाकल की व्यवस्था की मांग
जहानाबाद – विधायक कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने विधान परिषद में महादलित टोले में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु हथिया चापाकल की व्यवस्था की मांग रखी है। उनका कहना है कि कम से कम प्रत्येक महादलित टोले में एक-एक हथिया चापाकल होना चाहिए, जिससे इन क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य मुद्दे और मांग:
विधान पार्षद ने सदन में संबधित मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र के तीन जिलों में कुल 2487 महादलित टोले ऐसे हैं जहाँ पेयजल की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा काम करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन एक साल से इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जा सके हैं। गर्मी के मौसम में भूजल स्तर में तेज गिरावट के कारण पारंपरिक चापाकल से पानी उगलना भी बंद हो जाता है, जिससे आम जनता को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है।गर्मी में बढ़ती कठिनाइयाँ:
विशेषकर जहानाबाद तथा अरवल जिलों में दलित टोले में गर्मी के दौरान पानी की कमी से लोगों को प्यास बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। सरकारी नल जल योजना सभी जगह उपलब्ध न होने और मौसमी परिस्थितियों के कारण, शुद्ध पेयजल की जरूरत और भी अधिक महसूस की जाती है। विधायक का मानना है कि हथिया चापाकल इस समस्या के समाधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।राजद का समर्थन:
विधान पार्षद की इस मांग पर राजद के जिला प्रवक्ता डॉ. शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आभार जताते हुए कहा कि इस पहल से महादलित टोले में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि अशुद्ध पानी के सेवन से दलित समाज में अनेक बीमारियाँ फैल जाती हैं, जिससे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।निष्कर्ष:
महादलित टोले में पेयजल की समस्या को देखते हुए, यह मांग एक सकारात्मक पहल के रूप में सामने आई है। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाकर प्रभावित वर्ग को राहत प्रदान करेगा।






जहानाबाद में जन औषधि केंद्र की स्थापना के 7 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन औषधि केंद्र के संचालक
चंदन कुमार ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। समारोह में उपस्थित अतिथियों, ग्राहकों और आमजन को
मेडल एवं गमछा देकर सम्मानित किया गया।

जहानाबाद केस-मुकदमा मुक्त परिवेश ही है समृद्धि का रास्ता। भारत गाँवों का देश है। खुशहाल और समृद्ध गांव देश को शक्तिशाली राष्ट्र बना सकता है। इसके लिए जरुरी है कि वाद-विवाद और केस-मुक़दमा में लगने वाला वक्त और पैसा अपने परिवार और अपने कैरियर पर खर्च हो। ग्राम कचहरी की धारणा इसी पर आधारित है। उक्त बातें 1987 बैच के वरिष्ठ आईपीएस और महापरिवर्तन आंदोलन के प्रणेता वी के सिंह जिला अतिथि गृह में जिले के सभी पंच और सरपंच के बीच बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम कचहरी पूरी शक्ति और ईमानदारी से अपने दायित्वों को पूरा करने में लग जाए तो बिहार और देश एक वर्ष में विकसित हो जाए! मौजूद कई पंच-सरपंच ने बताया कि उन्हें इस बात का डर रहता है कि उन्ही के साथ मारपीट न हो जाए अथवा उन्हीं पर केस-मुकदमा न हो जाए। वी के सिंह ने सभी पंच-सरपंच को बताया कि इस सम्बन्ध में जिले के पुलिस अधीक्षक एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक से इस बात का आग्रह करेंगे कि सभी पंचो की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। गौरतलब है कि दो-दो बार राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत श्री सिंह बिहार के बारह जिलों में महापरिवर्तन आंदोलन चला रहे हैं। महापरिवर्तन आंदोलन एक गैर-राजनीतिक और सामाजिक चेतना को जगाने का एक प्रयास है। जिसके माध्यम से ये प्रयास किया जा रहा है कि लोग गंदगी, लड़ाई-झगड़ा और भ्रष्टाचार को अपने वातावरण से पूरी तरह निकाल फेंके। सम्राट अशोक और चन्द्रगुप्त के समय 'बिहार' देश-दुनिया का सिरमौर होता था। आज ये स्थिति है कि बिहार की गिनती देश के सबसे पिछड़ा, सबसे अशिक्षित और सबसे भ्रष्ट राज्य में की जाती है। इस स्थिति से उबरने के लिए सभी बिहारियों को एकजुटता से अपनी सहभागिता निभानी पड़ेगी। तभी बिहार एक बार पुनः देश का गौरवशाली राज्य बन सकता है।
जहानाबाद। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रविवार सुबह टेम्पल सिटी, मीरा बिगहा पहुंचेंगे, जहां वे प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और स्थानीय कांग्रेस एवं राजद कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। लालू यादव के साथ कई अन्य दिग्गज नेता भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो सकते हैं। प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव और लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक और व्यक्तिगत संबंधों की गाथा दशकों पुरानी रही है। दोनों नेताओं का जुड़ाव न केवल राजनीतिक था, बल्कि आपसी विश्वास और आदर पर भी आधारित था। जब लालू यादव 1990 में बिहार की राजनीति के शीर्ष पर पहुंचे, तब प्रो. चंद्रिका प्रसाद यादव उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने उनकी नेतृत्व क्षमता को पहचानते हुए उन्हें सहयोग दिया। चंद्रिका यादव की प्रशासनिक पकड़ और शिक्षाविद् के रूप में उनकी प्रतिष्ठा ने लालू यादव को राजनीतिक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 90 के दशक में जब लालू यादव बिहार की राजनीति में वर्चस्व कायम कर रहे थे, उस दौर में प्रो. यादव को उनके 'नवरत्नों' में गिना जाता था। वे लालू यादव के उन भरोसेमंद सहयोगियों में से एक थे, जो न केवल राजनीतिक रणनीति बनाने में अहम थे, बल्कि शिक्षा और सामाजिक नीति में भी मार्गदर्शक की भूमिका निभाते थे। ऐसा कहा जाता है कि जब लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच राजनीतिक मतभेद बढ़े थे, तब प्रो. चंद्रिका यादव ने कई बार मध्यस्थता कर मतभेदों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। वे राजनीति के उन नेताओं में से थे, जो प्रशासनिक और सामाजिक हलकों में समान रूप से सम्मानित थे। प्रो. यादव की दी हुई प्रसिद्ध "बांसुरी और कलम" की लोकोक्ति भी लालू यादव की राजनीति से गहराई से जुड़ी हुई थी। उनका मानना था कि बिहार की राजनीति और समाज में यदि बदलाव लाना है, तो शिक्षा (कलम) और जनसंपर्क (बांसुरी) का मेल जरूरी है। लालू यादव ने इस विचार को अपनाया और अपने कई भाषणों में इसका जिक्र भी किया था।
Mar 19 2025, 10:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.9k