नाथू बाबा और निषाद राज की वार्षिक पूजा का भव्य आयोजन विधि विधान व श्रद्धा पूर्वक संपन्न
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नाथू बाबा और निषाद राज की वार्षिक पूजा का भव्य आयोजन विधि विधान व श्रद्धा पूर्वक संपन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सलार स्थित सुल्तान तालाब पर नाथू बाबा और निषाद राज की वार्षिक पूजा का भव्य आयोजन विधि विधान व श्रद्धा पूर्वक किया गया इस मौके पर पूजा के विशेष अनुष्ठान किए गए और श्रद्धालु अनूप केवट व अन्य श्रद्धालुओं ने जीभ में त्रिशूल छेद कर माता काली को प्रसन्न किया।
यह अनुष्ठान भक्त और तपस्या का प्रतीक माना जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनूप केवट, विशाल केवट, अनुज केवट, पंकज केवट, पलटू केवट, दिनेश केवट, अनिल केवट, इंदल केवट, खेमकरण केवट, लल्लू राम केवट, मुन्ना केवट, मनीष केवट, विशाल केवट सहित समाज के सभी श्रद्धालु उपस्थित थे। इस मौके पर नाथू बाबा और निषाद रात की पूजा के आयोजन में समाज में सभी लोगों को एकजुट और युवकों को धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ने का संदेश दिया गया।
Mar 18 2025, 15:34