चौधरी हरेंद्र सिंह एक बार फिर बने जिलाध्यक्ष
Sambhal भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी सम्भल पर पार्टी के निर्देशानुसार जिला चुनाव अधिकारी आदरणीय डाक्टर पुष्कर मिश्रा द्वारा चौधरी हरेंद्र सिंह को एक बार फिर सम्भल जिले का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया जिला कार्यालय भाजपा का आज पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पूर्ण रूप से खचाखच भरा हुआ था पार्टी के कार्यकर्ताओं में अजीब उत्साह देखने को मिला जिला चुनाव अधिकारी डॉ पुष्कर मिश्रा जी द्वारा जैसे ही चौधरी हरेंद्र सिंह जी की जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई पूरा पार्टी हाल जय कारों से गूंज उठा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर जिला अध्यक्ष का स्वागत किया हर्षोल्लास के बीच चौधरी हरेंद्र सिंह को मालाओं से लाद दिया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने कहा कि मैं पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह हमेशा सेवा करता रहूंगा पार्टी ने जो सम्मान मुझे दिया है मैं हमेशा पार्टी का ऋणी रहूंगा और सदैव पार्टी के निर्देशअनुसार ही कार्य करूंगा मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुनः भारतीय जनता पार्टी संभल जनपद के जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है मैं पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से संगठन कार्य को पूर्ण गति प्रदान करने का कार्य करूँगा आशा करता हूँ कि जनपद के सभी पदाधिकारी सम्मानित कार्यकर्ता बंधु मेरे साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।
आप सभी का शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार धन्यवाद मैं पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के लिए हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा उन्होंने कहा मैं मोदी जी और योगी जी की नीतियों को सदैव आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करूंगा आज उन्हीं की वजह से पूरी दुनिया में भारतीय जनता पार्टी का बोलबाला है हमारी पार्टी सदैव हिंदुत्व के लिए कार्य करती है और करती रहेगी आज उनकी नीतियों से हमारा देश दुनिया की महाशक्तियों में शामिल हो गया है आज चारों तरफ प्रतीत होता है कि राम राज्य जिसकी हम कल्पना किया करते थे वह आ गया है कार्यालय पर अभूतपूर्व स्वागत के बाद बाजार में होते हुए कार्तिकेय महादेव मंदिर खगुसराय में दर्शन किए ।
वहां जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने कहा कि मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है कि मैं जब भी इस मंदिर पर आता हूं मुझे एक नई अनुभूति प्राप्त होती है मैं पहले भी अपनी पत्नी के साथ जब आया था तो वहां एक अलग ही शक्ति प्रतीत हुई और यह 46 साल बाद जो मंदिर खुलवाया गया है इससे महादेव की शक्ति चारों तरफ प्रतीत होती है अब जल्दी यह संभल तीर्थ नगरी के नाम से जाना जाएगा यहां जितने भी 68 तीर्थ और 19 कूप है उन्हें तलाश कर सरकार द्वारा उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है जल्दी संभल की एक अलग पहचान हो जाएगी इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय गुलाब देवी जी परमेस्वर लाल सैनी, डाक्टर अनामिका यादव राजेश सिंघल ओमवीर सिंह खड़गबंशी मंजू दिलेर डाक्टर नरेंद्र सिंह धीरेन्द्र यादव राजेश शंकर राजू अर्जुन वाल्मीकि पंकजगुप्ता योगेन्द्र त्यागी सुधीर महरोत्रा हिरदेश यादव प्रभात शर्मा हरिओम शर्मा मुकुल कुमार रस्तोगी विपिन राघव विपिन गुप्ता सतीश अरोड़ा मनोज कठेरिया अंजू चौधरी संध्या गर्ग, यश मदन शुभम अग्रवाल अंकित जैन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Mar 16 2025, 19:51