*बाज़ल विवाह मुक्त होगा ये गांव, लोगों ने ली शपथ, सम्भल को बाल विवाह मुक्त बनाने का अभियान*

सम्भल- बाल अपराधों के खिलाफ जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया के निर्देशन में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी सम्भल में लगातार अभियान चला रहे है। इसी क्रम में शनिवार को अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रयत्न संस्था और जिला प्रोबेशन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण के सहयोग से पंवासा ब्लॉक के गांव सिकंदरपुर सराय में ग्राम प्रधान तौसीफ अहमद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाल विवाह न करने की शपथ ली।

इस अवसर पर संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के भविष्य को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है एवं लोगों को बाल अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए बताया की हमारे आसपास हो रहे किसी भी बाल अपराध की जानकारी संबंधित नंबरों जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस 112 पर दे सकते है। जिससे जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है इसको जड़ से खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर आवाज उठानी होगी, इस अवसर पर ग्राम प्रधान तौसीफ अहमद आंगनबाड़ी कहकशा अंजुम फील्ड कोर्डिनेटर फरज़ंद अली, सिराज अहमद एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

*13 साल के हसनैन ने रखा अपना पहला रोज़ा

संभल- माह-ए-रमजान का पाक महीना शुरू होते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में इबादत और रोजे को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में जिला सम्भल के शेर खां सराय निवासी तेराह वर्षीय मो. हसनैन ने भी अपना पहला रोजा रखा। छोटे बच्चे के इस बड़े संकल्प को देखकर परिवार और आसपास के लोग उसकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।

करीब 13 घंटे तक बिना कुछ खाए-पिए मो. हसनैन ने रोजे की तमाम परंपराओं का पालन किया और पांचों वक्त की नमाज अदा कर अल्लाह से दुआ मांगी। धूप में भी उसने पूरे संयम के साथ रोजे का एहतराम किया, ताकि उसका रोजा कबूल हो। नन्हे रोजेदारों का यह जज्बा बड़ों को भी प्रेरित कर रहा है।

रमजान इस्लाम धर्म में 12 महीनों में सबसे पाक माना जाता है। इसमें हर बालिग पर रोजा फर्ज है, लेकिन छोटे बच्चे भी खुदा को राजी करने के लिए पीछे नहीं हैं। पूरे उत्साह के साथ वे इबादत और रोजे में हिस्सा ले रहे हैं।

*सपा ने मनाई काशीराम की जयंती*

संभल- आज सम्भल सपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खाँ के निजी कार्यालय पर काशीराम जी की जयंती मनाई। जयन्ती के मौके पर फिरोज़ खाँ ने कार्यालय पर दलितों,शोषितों एवं वंचितों के मसीहा कांशीराम जी की जयन्ती के मौके पर उनके चित्र पर मालार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी।

इस मौके पर अपने विचार रखते हुए सम्भल सपा नेता फिरोज़ खाँ ने कहा की मान्यवर काशीराम जी गरीबो दलित पिछडो वंचितो अल्पसंख्यकों की आवाज़ हमेशा उठाते थे और सरकार से उनको हक दिलाने को अनेकों आन्दोलन चलाये गये माननीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के साथ मिलकर मूमेंट चलाकर उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाई मान्यवर काशीराम और माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने मिलकर गरीबों दलितों पिछड़ों किसानों मजदूरों अल्पसंख्यकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में अनेकों योजनाएं चलाकर इसका लाभ आमजन तक पहुंचने का काम किया।

कार्यक्रम में शामिल रहे फैज़ान शाही बिलाल शान विशाल कुमार जबर सिंह रामरहिस यादव इमरान गुलाम मुस्तफा अब्बास खान शाहीन कुरैशी सलीम बसंत धरिया रेहान खान रिजवान खान जरीफ अमरपाल सुरेंद्र आदि लोग शामिल रहे

*कांग्रेस ने मनाई काशीराम की जयंती, कैसे इसरो के वैज्ञानिक करने लगे समाज सेवा?*

संभल- आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर काशीराम जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में आज आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर काशीराम जी की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तथा वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला

काशीराम का जन्म पंजाब के जालंधर जिले में हुआ था। वह इसरो के वैज्ञानिक थे तब उनसे मातरम वाल्मीकि ने कहा कि यहां अंबेडकर जयंती पर अवकाश नहीं होता। उनकी बात सुनकर उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बारे में जानने के लिए उनकी पुस्तक ली और उसका गहन अध्ययन किया। उसके बाद इसरो से इस्तीफा देकर वह समाज सेवा में लग गए उन्होंने जातिवाद और छुआछूत का खंडन किया और एससी, एसटी, ओबीसी एवं अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए राजनीतिक प्रयास तेज किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद आरिफ तुर्की वीर सिंह सागर अकील अहमद इरफान अली खान मास्टर जयपाल सागर नौमान हैदर कैलाश कश्यप आदि उपस्थित रहे।

होली आपसी सद्भाव व भाईचारे का त्यौहार - गौरीशंकर चौधरी

संभल । रंगों का त्यौहार होली हमें प्रसन्न रहने की प्रेरणा देती है। इसलिए इस पवित्र पर्व के अवसर पर हमें ईर्ष्या, द्वेष जैसी बुराइयों को दूर करके आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। वास्तव में हमारे द्वारा होली का त्यौहार मनाना तभी सार्थक होगा जबकि हम इसके वास्तविक महत्व को समझकर उसके अनुसार आचरण करें।

चूँकि होली का पावन पर्व इस वार रमजान के पवित्र महीने में आया है इसलिए वर्तमान परिवेश में जरूरत है कि इस पवित्र त्यौहार पर हम आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए विना किसी की मर्जी के उसपर रंग न डालें क्योंकि होली खुशियां देने का त्यौहार है किसी को परेशान करने का नहीं इस लिए होली खेलो उसीसे जो रंग डलवाए खुशी से। ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता व दुश्मनी को भूलकर एक-दूसरे के गले मिलते हैं और फिर ये दोस्त बन जाते हैं। किसी कवि ने होली के सम्बन्ध में क्या खूब कहा है कि – नफरतों के जल जाएं सब अंबार होली में। गिर जाये मतभेद की हर दीवार होली में।। बिछुड़ गये जो बरसों से प्राण से अधिक प्यारे , गले मिलने आ जाऐं वे इस बार होली में।

संभल सांसद ने किसानों का सदन में उठाया मुद्दा

संभल सपा सांसद जियाउर रहमान वर्क ने किसानों के मुद्दों को उठाया । कहा देश के करोड़ों किसानों को सभी फसलों पर MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मिलनी चाहिए।इसके साथ ही, किसानों के कर्ज माफ होने चाहिए, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें और खेती को जारी रख सकें।

सरकार को किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और उनके हक में ठोस कदम उठाने चाहिए।बिजली संशोधन अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने से किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। किसानों का कहना है कि यह अधिनियम सब्सिडी खत्म कर निजीकरण को बढ़ावा देगा, जिससे छोटे और गरीब किसान प्रभावित होंगे।

समाजसेवी सईद अख्तर इजरायली ने होली के अवसर पर बांटा गुलाल

 

संभल में समाजसेवी सईद अख्तर इजरायली ने होली के अवसर पर हिंदू लोगों को पिचकारी और गुलाल बांटकर दिया भाईचारे का संदेश, इससे पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन्होंने तिरंगे लोगों में किए थे वितरित।इस अवसर पर सईद आफ्टर इजराइली ने कहा कि मेरा काम है लोगों में प्यार और भाईचारे का संदेश बाँटना।

स्वर्गीय गुलफाम सिंह यादव जी हमारे क्षेत्र के भाजपा के बहुत ही वरिष्ठ नेता थे

संभल। स्वर्गीय गुलफाम सिंह यादव जी हमारे क्षेत्र के भाजपा के बहुत ही वरिष्ठ नेता थे और भारतीय जनता पार्टी के लिए यह अभूतपूर्व क्षति है भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव जी 2004 में हुए उपचुनाव में गुन्नौर से तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के विरोध में विधानसभा चुनाव भी लड़े थे वर्ष 2016 में वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहे थे जबकि उसके बाद उन्हें भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति समिति के सदस्य बनाया गया तत्पश्चात उन्हें उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग में भी सदस्य बनाया गया वह वर्ष 1976 में आरएसएस के जिला कार्यवाह और बदायूं जनपद में जिला महामंत्री के पद पर भी रहे हैं उनके बेटे दिव्य प्रकाश ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और जनपद संबंध में उनका नाम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार है।

रेहमतों और बरकतो का यह पाक महीना रमजान शरीफ का मुकद्दस महीना शुरू

संभल । रेहमतों और बरकतो का यह पाक महीना रमजान शरीफ का मुकद्दस महीना शुरू हुआ तो मुसलमानों में बड़े जोश के साथ में इस मुकद्दस महीने में रोजे रखने शुरू किए है। इस सिलसिले में छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां ने भी बढ़-चढ़कर रोजे रखे। इसी कड़ी में 9 साल के मोहम्मद अरीब पुत्र वसीम अख्तर ने भी रोजे रख कर रमजान की विशेष नमाज तरावीह अदा की।

अरीब ने कहा कि वह रमजान के पवित्र माह के पूरे रोजे रखना चाहता है. वह लोगों से आग्रह करता है कि वे उसके लिए दुआ करें कि अल्लाह उसे पूरे रोजे रखने की तौफीक दे. अरीब कहता है कि वह अल्लाह से रोजे रखकर दुनिया से महामारी, बुराई, ईर्ष्या-द्वेष समाप्त करने की दुआ करेगा।

अरीब ने कहा कि उसने अपने माता-पिता (अम्मी-अब्बू) से रोजा रखना सीखा है. उसका कहना है कि उसने अपने माता-पिता से सुना है कि अल्लाह ताला रोजेदार की दुआ क़ुबूल करते हैं.परिजनों ने अरीब को जीवन का पहला रोज़ा रखने पर ढेर सारी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की |

होली एवं रमज़ान मुबारक के दूसरे जुमे पर हो जनपद सम्भल में उचित व्यवस्था

संभल। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के निजी कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें लोगों ने बताया कि जनपद में नमाज़ के समय को लेकर लोग असमंजस मैं है उसपर बैठक में ये समझाया गया कि रमज़ान का माह का दूसरा जुम्मा तथा होली का भी रंग भी है एक समय पर है परन्तू इस अफसर पर फिरोज़ खाँ ने लोगों को समझाया कि जहाँ पर होली के रंग का आयोजन नहीं है एक वर्ग की आबादी है वहा समय निर्धारित समय पूर्व की तरह नमाज़ अदा करें व जहाँ मिली जुली आबादी है तथा जुलुस का रास्ता है वहाँ समय में बदलाव कर सकते हैं बैठक में प्रशासन से ये भी मांग की गई कि पिछले वर्ष प्रशासन द्वारा मस्जिदो की सुरक्षा को देखते हुए पन्नी तिरपाल से ढका गया था व होली खेलने वालो तथा रमज़ान को देखते हुए बिजली पानी सफ़ाई एवं सुरक्षा के बेहतर इन्तेज़ाम किये जाने की मांग की गई है इसबार भी दोनों पर्वो पर भाईचारा को कायम रखना है एक दूसरे के सहयोग की अपील की जाती है।बैठक में शामिल रहे।रहीस प्रधान मुस्तक़ीम रियाजुद्दीन बिलाल शान सालिम जबर सिंह यादव रामरहिस यादव अमरपाल यादव मोनिस ज़रीफ़ फैज़ान गुलाम आदि लोग शामिल रहे।