*सपा ने मनाई काशीराम की जयंती*
संभल- आज सम्भल सपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खाँ के निजी कार्यालय पर काशीराम जी की जयंती मनाई। जयन्ती के मौके पर फिरोज़ खाँ ने कार्यालय पर दलितों,शोषितों एवं वंचितों के मसीहा कांशीराम जी की जयन्ती के मौके पर उनके चित्र पर मालार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस मौके पर अपने विचार रखते हुए सम्भल सपा नेता फिरोज़ खाँ ने कहा की मान्यवर काशीराम जी गरीबो दलित पिछडो वंचितो अल्पसंख्यकों की आवाज़ हमेशा उठाते थे और सरकार से उनको हक दिलाने को अनेकों आन्दोलन चलाये गये माननीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के साथ मिलकर मूमेंट चलाकर उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाई मान्यवर काशीराम और माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने मिलकर गरीबों दलितों पिछड़ों किसानों मजदूरों अल्पसंख्यकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में अनेकों योजनाएं चलाकर इसका लाभ आमजन तक पहुंचने का काम किया।
कार्यक्रम में शामिल रहे फैज़ान शाही बिलाल शान विशाल कुमार जबर सिंह रामरहिस यादव इमरान गुलाम मुस्तफा अब्बास खान शाहीन कुरैशी सलीम बसंत धरिया रेहान खान रिजवान खान जरीफ अमरपाल सुरेंद्र आदि लोग शामिल रहे
Mar 15 2025, 17:15