जिलाधिकारी ने सभी गर्भ संस्कार के बारे में खुलकर बात की और उन पर प्रकाश डाला
संभल । आकांश समिति द्वारा महिला दिवस पर नई पहल दिव्य गर्व संस्कार विज्ञान की कार्यशाला जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेशियां की अध्यक्षता में सरकारी अस्पताल चन्दौसी में समिति अध्यक्ष संगीता भार्गव जी जिलाधिकारी राजेंद पेंसिया का स्वागत कर कार्यक्रम का प्रारंभ की गया ।
कार्यक्रम की कार्यशाला सर्वप्रथम गर्भ संस्कार का रहस्य
डॉ० वंदना सक्सेना द्वारा किया गया कि गर्भ संस्कार का रहस्य है कि जन्मो प्रांत संस्कारों से जिसमें विज्ञान प्रकृति और अध्यतिमिकता का अनूठा संगम देखने को मिलता है
वंदना वार्ष्णेय ने बताया कि गर्भ धारण की पूर्व तैयारी होनी चाहिए बताया कि यह एक शारीरिक प्रक्रिया नहीं बल्कि मानसिक भावनात्मक रूप भी इसकी तैयारी होती है
डॉ सुमिता बंसल ने बताया कि गर्भ अवस्था के दौरान और प्रसव के बाद तक संतान की सम्पूर्ण विकास की एक दिव्य प्रक्रिया है
डॉ मोनिका ने बताया की सौ वर्षों की तैयारी एक वर्ष में हमारे सोलह संस्कारो पर प्रकाश डाला
* आकांशा भार्गव ने बताया कि संतान माता का चयन करती है जिस प्रकार तीर्थ यात्रा व्यक्ति की शुद्धता शांति और शकरात्मकता ऊर्जा प्रदान करती है उसी प्रकार गर्भ यात्रा भी एक दिव्य यात्रा है
•निकिता अग्रवाल ने बताया कि जब बीज की सही मिट्टी सही वातावरण और सही देख भाल मिले तभी एक शशक्त और विशाल वृक्ष बनता है
•डॉ तनवी ने योग व्यायाम एवं गर्भवस्था शिशु का स्वस्थ मन जाप और ज्ञान ध्यान पर लोगों का जाप किया ।
•डॉ॰श्रुति ने बताया कि गर्भवस्था की सामान्य समस्या एवं समाधान पर सभी को अबगत कराया
•डॉ ॰ गौरी ने गर्भ का विकास कर्म गर्भवती का नित्यक्रम एवं देखभाल के बारे में बताया ।
०डॉ विदुषी ने प्रसपता प्रतिशत के पूर्ण होने की घड़ी पर बल दिया !
०डॉ मोनिका बहल ने परिवार एवं कुटुंब भी आने वाले मेहमान की तैयारी कैसे करें !
० सोनल अग्रवाल ने बताया कि भावी पिताओं के मार्गदर्शन पर जोर दिया !
० काजल मल्होत्रा ने दिव्या गर्भ संस्कार विज्ञान के सामने समस्याएं एवं निराकरण के बारे में बताया !
० शिल्पा मैम ने गर्भ संस्कार की वर्तमान स्थिति तथा अन्य दर्शनों विचार पर लोगों का ध्यान केंद्रित किया !
० दीपिका मैंम ने बताया कि प्रसव के उपरांत गर्भवती महिला किन-किन बातों का ध्यान रखें ।नेहा शर्मा ने बताया कि एक अजन्मे में बच्चे का संदेश जो मां के कोक से अपने दिल की बात कह रहा है ।
अंत में कार्यक्रम की समाप्ति की ओर ले जाते हुए जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसियाद्वारा सभी गर्भ संस्कारों के बारे में परिपूर्ण रूप से से बताया गया । उन्होंने सभी गर्भ संस्कार के बारे में खुलकर बात की और उन पर प्रकाश डाला। अंत में सरकारी अस्पताल में सभी के आने पर और इस आकांक्षा समिति द्वारा इस अनूठी पहल का आभार प्रकट किया तथा हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम में चन्द भूषण जिला प्रोविजन अधिकारी एवं एकांशु वशिष्ठ संरक्षण अधिकारी शालू नेहा शर्मा सोनम निशा प्रिया इशिता शालू दीपिका दिया रूपाली नीरज सरिता काजल शिल्पा पारुल नीरज मंतशा सोनाली काजल लक्षिता हुमा सोनाली दीक्षा आदि का सहयोग रहा।



Mar 15 2025, 17:09