होली के मौके पर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सोशल मीडिया पर पुलिस की खास नजर
डेस्क : होली को लेकर राजधानी पटना में पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। होली से पहले राजधानी में सड़क से लेकर गलियों तक पुलिस चौकस है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग टीम गठित की गई है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। आज गुरुवार से रविवार तक पटना पुलिस विशेष रूप से अलर्ट रहेगी।
![]()
एसएसपी अवकाश कुमार ने सिटी व ग्रामीण एसपी, डीएसपी और थानेदारों को अपने इलाके में गश्त करने के निर्देश दिये हैं। किसी भी तरह की सूचना ने के बाद पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी। अशांति फैलने वालों को सलाखों के पीछे जाना होगा।
बीते बुधवार को पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद पूरे जिले में पटना पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सेंट्रल रैपिड एक्शन फोर्स के जवान व अफसर भी मौजूद रहे।
एसएसपी ने कहा कि संवदेनशील इलाकों में अभी से ही चौकसी बरती जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी। स्थानीय थानों के बीट प्रभारियों को चुस्त-दुरुस्त तरीके से गश्त करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं पुलिस लाइन में अतिरिक्त बलों की व्यवस्था भी की गई है। फूहड़ और अश्लील गानों के बजने की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सभी थानेदारों को ऐसी जगहों पर नजर रखने को कहा है जहां सामूहिक रूप से लोग जमा होकर गाना-बजाना करते हैं।
एसएसपी अवकाश में कहा है कि पटना पुलिस अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं। आम लोगों से अपील है कि वे इस त्योहार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं। किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। हमारी टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है।
Mar 13 2025, 12:37