होली के मौके पर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सोशल मीडिया पर पुलिस की खास नजर

डेस्क : होली को लेकर राजधानी पटना में पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। होली से पहले राजधानी में सड़क से लेकर गलियों तक पुलिस चौकस है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग टीम गठित की गई है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। आज गुरुवार से रविवार तक पटना पुलिस विशेष रूप से अलर्ट रहेगी।

एसएसपी अवकाश कुमार ने सिटी व ग्रामीण एसपी, डीएसपी और थानेदारों को अपने इलाके में गश्त करने के निर्देश दिये हैं। किसी भी तरह की सूचना ने के बाद पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी। अशांति फैलने वालों को सलाखों के पीछे जाना होगा।

बीते बुधवार को पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद पूरे जिले में पटना पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सेंट्रल रैपिड एक्शन फोर्स के जवान व अफसर भी मौजूद रहे।

एसएसपी ने कहा कि संवदेनशील इलाकों में अभी से ही चौकसी बरती जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी। स्थानीय थानों के बीट प्रभारियों को चुस्त-दुरुस्त तरीके से गश्त करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं पुलिस लाइन में अतिरिक्त बलों की व्यवस्था भी की गई है। फूहड़ और अश्लील गानों के बजने की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सभी थानेदारों को ऐसी जगहों पर नजर रखने को कहा है जहां सामूहिक रूप से लोग जमा होकर गाना-बजाना करते हैं।

एसएसपी अवकाश में कहा है कि पटना पुलिस अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं। आम लोगों से अपील है कि वे इस त्योहार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं। किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। हमारी टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है।

पटना के इस अस्पाल का लेखापाल ले रहा था घूस, निगरानी ने रंगे हाथ दबोचा

डेस्क : राजधानी पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लेखापाल उदय श्रीवास्तव को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखापाल उदय श्रीवास्तव को उनके कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से मिली सूचना के अनुसार, रोहतास के बिक्रमगंज निवासी दीपक कुमार की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गयी। शिकायतकर्ता दीपक ने शिकायत की थी कि उनकी पत्नी की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद उसके बकाया वेतन, ग्रुप बीमा की राशि एवं अन्य सरकारी लाभ दिलाने के लिए उनसे उदय श्रीवास्तव ने 30 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। निगरानी ने शिकायत की जांच करायी और आरोपों को सही पाया।

इसके बाद, डीएसपी शशि शेखर चौधरी के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया। बुधवार की शाम धावा दल लेखापाल के कार्यालय पहुंचा और जिस वक्त रिश्वत की रकम के रूप में 30 हजार रुपये लेखापाल द्वारा लिया जा रहा था, उसी वक्त उन्हें दबोच लिया गया। उदय को गिरफ्तार कर निगरानी टीम अपने कार्यालय ले आयी। देर शाम तक सघन पूछताछ की गई।

जानकारी के अनुसार, निगरानी ब्यूरो द्वारा पूछताछ के बाद अभियुक्त को निगरानी के विशेष न्यायालय में गुरुवार को पेश किया जाएगा। मालूम हो कि, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा इस वर्ष जनवरी, फरवरी एवं मार्च में अबतक आठ ट्रैप केस दर्ज किए और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा आय से अधिक धन अर्जित करने के दो मामले और पद के दुरुपयोग के एक मामले में कार्रवाई की गयी है। इस प्रकार, कुल 11 मामलों में कार्रवाई की गयी है।

मौसम का हाल : बिहार में आज से बदलेगा का मौसम का मिजाज, तापमान में होगी बढ़ोत्तरी

डेस्क : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 29.6 से 34.5 के बीच बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान 15.3 से 24.7 के बीच है। इसी बीच आज गुरुवार से मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार है। मौसमविदों के अनुसार सूबे में पछुआ के कारण आसमान साफ हुआ है और तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी बढ़ी है।

मौसम विभाग ने विशेष पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि होली तक तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। होली तक प्रदेश का तापमान 32 से 36 डिग्री के बीच रहेगा। होली के मौके उत्तर-मध्य व उत्तर-पूर्व भागों में सतही हवा की गति 8-10 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ 15-25 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है। जबकि पटना समेत दक्षिण व उत्तर पश्चिम बिहार में सतही हवा की गति 10-12 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ 15-30 किमी प्रतिघंटा रहेगी। पटना समेत आसपास इलाकों में 15-16 मार्च को मौसम साफ रहेगा। 17 मार्च को राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 13-15 मार्च के दौरान अधिसंख्य भागों का अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस के बीच व न्यूनतम तापमान 18-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बीते वर्ष भी 13-15 मार्च के आसपास पटना का अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री बना हुआ था। बुधवार को पटना सहित आसपास इलाकों का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहा। पटना सहित 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री तो 15.3 डिग्री के साथ बांका में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। पटना का अधिकतम पारा सामान्य से 2.4 डिग्री वृद्धि के साथ 34.0 डिग्री रहा।

होली के दौरान किया यह काम तो पड़ जाएंगे लेने के देने, पटना डीएम ने जारी किया है यह सख्त आदेश

डेस्क : होली को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। पटना जिलाधिकारी द्वारा होलिका दहन एवं होली के अवसर पर आम लोगों की सुविधा, सुरक्षा तथा आपदा की स्थिति में किसी भी आकस्मिकता से निपटने हेतु अधिकारियों को मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत अग्नि-सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानों एवं चिन्हित स्थलों पर अग्निशमन दश्ता की प्रतिनियुक्ति करने एवं अस्पतालों में मेडिकल टीम को तैनात करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि 14 से 15 मार्च तक नदियों में निजी नाव के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगायी गई है। अधिकारियों को इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। विभिन्न अनुमंडलों में स्थित नदी घाटों को कई सेक्टर में विभाजित कर 2-2 मोटर बोट एवं अन्य आवश्यक संसाधनों सहित गोताखोरों एवं जवानों के साथ 7 टीम को तैनात किया गया है।

जिले के सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नदियों एवं तालाबों के घाटों पर लाइफ जैकेट एवं अन्य सभी संसाधनों के साथ नावों, नाविकों एवं गोताखोरों को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के निर्धारित मानकों के अनुसार पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे। सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

वहीं किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर 24*7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234), डायल-112 तथा जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र (0612-2210118) पर सूचना दी जा सकती है।

राज्य सरकार की लोगों से सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील, हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन की होगी कड़ी नजर

डेस्क : राज्य सरकार ने आम लोगों से सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। पर्व के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए पुलिस-प्रशासन को मुस्तैदी बरतने को कहा गया है। सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखने को कहा गया है।

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मंगलवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में हुई विधि-व्यवस्था की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में होली और रमज़ान के अवसर पर कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह सचिव प्रणव कुमार, विशेष सचिव केएस अनुपम समेत सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ आयुक्त, उप महानिरीक्षक, महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी भाग लिया।

मुख्य सचिव ने इन अधिकारियों से विधि-व्यवस्था के मसले पर आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि होली और रमज़ान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाए। अराजक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं होली के अवसर पर अश्लील और भड़काऊ गीतों के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समुदाय के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे ताकि त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा दिया जा सके। रमज़ान महीने में सभी मस्जिदों और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इन उपायों के माध्यम से प्रशासन का उद्देश्य होली और रमज़ान के त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराना है, जिससे सभी समुदायों के लोग बिना किसी भय के अपने त्योहार मना सकें। मुख्य सचिव ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

सीएम नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति अब सरकार चलाने लायक नहीं, इस्तीफा देकर आश्रम खोल लेना चाहिए और आराम करना चाहिए : तेजस्वी यादव

डेस्क : विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और नेता विरोधी दल राबड़ी देवी की भिड़ंत हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में नेता विपक्ष राबड़ी देवी समेत तमाम विपक्षी नेता वाकआउट कर धरने पर बैठ गए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी परिषद पहुंचे और राबड़ी देवी को लेकर बाहर निकले। वहीं इस दौरान राबड़ी देवी सीएम को भंगेड़ी और भांग पीकर विधान सभा आने तक की बात कह डालीं। वहीं अब यह मामला तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि, अब सीएम नीतीश पर तरस और दया आती है, इस पड़ाव पर पहुंच गए हैं कि कामना करना पड़ता है कि भगवान उनके स्वास्थ्य को ठीक रखें, बार बार इस तरह का, बोली सदन में और हरकतें साफ दिखाता है कि ये नॉर्मल नहीं है, और हमको लगता है कि अब नीतीश कुमार को खुद से इस्तीफा देकर आश्रम खोल लेना चाहिए और आराम करना चाहिए।"

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लगातार घटनाएं हो रही है। सदन में भी बैठते हैं तो इशारा करते हैं, तरह तरह के राबड़ी देवी को बिंदी लगाती है इशारा करते हैं आप समझ सकते हैं कि बिंदी पर मुख्यमंत्री इशारा करते हैं। बिंदी क्यों लगाई हुई हो...हम सदन से वो वीडियो निकलवा रहे हैं...।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सदन में बार-बार यह दावा करते हैं कि उन्होंने लोगों को हटाया, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने खुद ही इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार बराबर मेरे पिता लालू प्रसाद पर टिप्पणी करते रहते हैं, जबकि हमारे पिता उनके राजनीति में आने से पहले ही कई बार सांसद और विधायक बन चुके थे। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी मैंने उन्हें दो बार बैठाया है।"

बिहार बजट सत्र : विधान परिषद में सीएम नीतीश और राबड़ी देवी की हुई भिड़ंत, राबड़ी देवी गुस्से में मुख्यमंत्री के लिए बोली गई गजबे बात

डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के नौवें दिन दोनों सदनों की कार्यवाही वैसे तो विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले लेफ्ट के सदस्यों ने सदन के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। वहीं विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और नेता विरोधी दल राबड़ी देवी की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद राबड़ी देवी सीएम को भंगेड़ी तक बता डाला।

विधान परिषद आज में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई है। राबड़ी देवी ने खड़े होकर कहा कि बिहार में कुछ भी काम नहीं हुआ तो इसपर नीतीश कुमार भड़क गए और कहा कि आरजेडी के शासन में कोई काम नहीं हुआ है। सीएम ने राबड़ी देवी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जब इनके पति हट गए, तो इन्हें मुख्यमंत्री बना दिया। इनके राज में कोई भी व्यक्ति पाँचवीं कक्षा से अधिक नहीं पढ़ सकता था। इसके बाद दोनों के बीच सदन में तीखी बहस हुई। इस भिड़ंत के बाद मामला इतना बढ़ गया कि राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री को लेकर यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार भंगेड़ी हैं और भांग पीकर विधानसभा आते हैं।

वहीं सदन के बाहर आकर राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री को जो नहीं कहना था वह भी कह गईं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार भंगेड़ी है, भांग पीकर विधानसभा में आते हैं और महिलाओं के बारे में अंट-शंट बोलता है। सदन में मेरे साथ साथ पूरे बिहार की महिलाओं को बेइज्जत करने का काम करते हैं। आरोप लगाते हैं कि 2005 से पहले कोई कपड़ा नहीं पहनता था। इन लोगों की बेटी-बहन 2005 से पहले कपड़ा पहनती थी या ऐसे ही रहती थी।

राबड़ी देवी यहीं नहीं रूकी और आगे हमला करते हुए केंद्र और राज्य की सरकार से पूछा कि 2005 से पहले कोई कपड़ा पहनता था कि नहीं पहनता था। हमने तो कहा है कि फाइल उठाकर देख लें, कि हमलोग क्या क्या काम किए हैं। बिहार की जनता अच्छी तरह से जान रही है कि हम लोगों ने क्या क्या काम किया है। हर जाति और धर्म के लोगों के लिए हमलोगों ने काम किया है। ये लोग तो बाद में पैदा हुए, इतने दिन तक कहां थे।

उन्होंने आगे कहा कि पहले लोग बाजार नहीं जाता था तो कैसे सारा काम होता था। ये जब न तब सदन में महिलाओं को बेइज्जत करने का काम करते हैं। यह लेकर दो बार इस तरह से मुख्यमंत्री ने कहा है। क्या इस तरह का कोई मुख्यमंत्री होता है। सीएम के पीछे पांच छ लोग लगा हुआ है वही लोग सीखाता है। वह भाजपा की गोद में हैं और बीजेपी के लोग ही उनका कान भरता है। नीतीश कुमार को उनकी पार्टी के लोग ही बेईज्जत कराने का काम करता है।

बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे और हंसी ठिठोली के बीच चल रही सदन की कार्यवाही, स्पीकर और मंत्री की बाद पर जमकर लगे ठहाके

डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के नौवें दिन दोनों सदनों की कार्यवाही वैसे तो विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले लेफ्ट के सदस्यों ने सदन के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सदन के अंदर आज हंसी ठिठोली का माहौल भी देखने को मिल रहा है।

दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लेफ्ट विधायक सत्यदेव राम ने आसान से कहा कि मुझे पूरा बिहार घूमना है। उनके इतना कहते ही विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने कहा कि आप सीवान छोड़ कर कहां जाएंगे? आप मेरे यहां पटना सिटी आइए। उनकी इस टिप्पणी पर भी सदन में विधायक ठिठोली करते नजर आए।

वहीं प्रश्नकाल के दौरान बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने सवाल पूछा किया कि बेगूसराय के बरौनी और अन्य प्रखंड में कृषि योग्य भूमि पर जल जमाव हो जाने से किसानों को बड़ी परेशानी आती है। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने जवाब में कहा में कहा कि बाढ़ के पानी से खेत की उत्पादकता बढ़ती है। उनके इस बयान से सदन में बैठे विधायक हंसने लगे।

बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता : पटना के टॉप टेन अपराधी समेत 50-50 के हजार के 4 इनामी अपराधियों को दबोचा

डेस्क : बिहार एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने दो कुख्यात 50-50 हजार रुपये के इनामी अपराधी सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पटना का कुख्यात टॉप 10 अपराधी गोलू कुमार उर्फ कुंदन को भी गिरफ्तार किया गया है।

मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया का 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस कुमार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। इस पर बेलदौर थाना क्षेत्र में पुलिस बल और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप है। इसके खिलाफ खगड़िया के विभिन्न थानों में डकैती, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और पुलिस बल पर हमला जैसे गंभीर कांड दर्ज हैं।

वहीं, मधेपुरा के एक अन्य 50 हजार के इनामी अपराधी आकाश यादव को समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। इस पर भी मधेपुरा के विभिन्न थानों में डकैती और आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं।

बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुई सत्र के नवें दिन की कार्यवाही, इन मुद्दों को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा

डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के नौवें दिन दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले लेफ्ट के सदस्यों ने सदन के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे लेफ्ट के विधायकों ने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर पहुंच गया है। अभी आरा में तनिष्क शोरूम में अपराधियों ने 25 करोड़ का गहना लूट लिया है। बिहार में अपराध बेलगाम हो गया है जिसे सरकार रोकने में विफल साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के गरीबो से वादा किया था कि उन्हें पांच डीसमील जमीन दिया जाएगा लेकिन अभी तक गरीबों को जमीन नहीं मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी पैमाने पर धांधली हो रही है। सर्वे में गरीबों से तीन-तीन हजार रुपए लिए जा रहे हैं। राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। स्मार्ट मीटर के कारण राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है। इसके जरीए गरीबों का खून चूसा जा रहा है।