पटना के इस अस्पाल का लेखापाल ले रहा था घूस, निगरानी ने रंगे हाथ दबोचा
डेस्क : राजधानी पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लेखापाल उदय श्रीवास्तव को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखापाल उदय श्रीवास्तव को उनके कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार किया गया।
![]()
बताया जा रहा है कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से मिली सूचना के अनुसार, रोहतास के बिक्रमगंज निवासी दीपक कुमार की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गयी। शिकायतकर्ता दीपक ने शिकायत की थी कि उनकी पत्नी की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद उसके बकाया वेतन, ग्रुप बीमा की राशि एवं अन्य सरकारी लाभ दिलाने के लिए उनसे उदय श्रीवास्तव ने 30 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। निगरानी ने शिकायत की जांच करायी और आरोपों को सही पाया।
इसके बाद, डीएसपी शशि शेखर चौधरी के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया। बुधवार की शाम धावा दल लेखापाल के कार्यालय पहुंचा और जिस वक्त रिश्वत की रकम के रूप में 30 हजार रुपये लेखापाल द्वारा लिया जा रहा था, उसी वक्त उन्हें दबोच लिया गया। उदय को गिरफ्तार कर निगरानी टीम अपने कार्यालय ले आयी। देर शाम तक सघन पूछताछ की गई।
जानकारी के अनुसार, निगरानी ब्यूरो द्वारा पूछताछ के बाद अभियुक्त को निगरानी के विशेष न्यायालय में गुरुवार को पेश किया जाएगा। मालूम हो कि, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा इस वर्ष जनवरी, फरवरी एवं मार्च में अबतक आठ ट्रैप केस दर्ज किए और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा आय से अधिक धन अर्जित करने के दो मामले और पद के दुरुपयोग के एक मामले में कार्रवाई की गयी है। इस प्रकार, कुल 11 मामलों में कार्रवाई की गयी है।
Mar 13 2025, 11:35