11 घंटे की पूछताछ के बाद घर से बाहर निकले भूपेश बघेल, समर्थकों से की मुलाकात

रायपुर- भिलाई में ईडी की जांच के बीच 11 घंटे की पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घर से बाहर निकले और कांग्रेसी नेताओं व समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. वहीं ईडी की टीम अंदर भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, बघेल के निवास में बड़ी मात्रा में नगदी मिलने की सूचना पर ईडी और बैंक के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर बघेल के घर पहुंचे हैं. ED ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जब्त किया है. भूपेश बघेल के घर से 6 मोबाइल फोन से ईडी के अधिकारी बातचीत की डिटेल खंगाल रहे. डिजिटल ट्रांजेक्शन के हिसाब निकाल रहे.

शॉर्क टैंक कार्यक्रम में पहुंचने वाली ईशा ने कलेक्टर से की मुलाकात

धमतरी- धमतरी जैसे छोटे शहर से सफल स्टार्टअप शुरू कर अपने उत्पादों को देश-विदेश में बेचने वाली शहर की ईशा झंवर ने आज कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने ईशा को प्रदेश के युवाओं खासकर युवतियों-महिलाओं के लिए रोल मॉडल बताते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने ईशा जैसी युवतियों को आने वाले दिनों में देश-प्रदेश के विकास की महत्वपूर्ण धुरी बताया और ईशा को उसके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस मुलाकात के दौरान ईशा से उसके व्यवसाय, उसे चलाने में आई परेशानियों के साथ उनके सफल समाधान के बारे में पूछा। इसके साथ ही ईशा के प्रतिष्ठित टीवी कार्यक्रम शार्क टैंक तक पहुंचने पर उन्हें बधाई भी दी। इसके अलावा उद्योग विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को ईशा की सहायता से स्थानीय स्तर पर युवाओं को अपने स्टार्टअप शुरू करने और अलग-अलग तरह के व्यवसायों के प्रति प्रेरित करने के लिए कार्यशाला आदि आयोजित करने के निर्देश भी दिए है।

ईशा ने शुरू किया है कैमिकल फ्री स्टार्टअप

गौरतलब है कि धमतरी की ईशा झंवर ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत सरकारी मदद से अपने मूल उद्योग धनश्री फूड के माध्यम से कैमिकल फ्री खाद्य पदार्थ बनाने का स्टार्टअप शुरू किया है। ईशा धमतरी के लोहरसी में उत्पादन यूनिट लगाकर कैमिकल फ्री टोमेटो कैचप, इमली कैचप, मनोनिस, पिज्जा-पास्ता सॉस जैसे उत्पाद बना रही हैं। ईशा को इसके लिए 40 लाख रुपये का ऋण और राज्य के उद्योग विभाग के माध्यम से 10 लाख रुपये की सरकारी सब्सिडी भी मिली है।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से मुलाकात के दौरान ईशा ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में गुड़-टमाटर पेस्ट, इलायची, काली मिर्च, लौंग जैसे कैमिकल फ्री पदार्थों से उत्पाद बनाए जाते हैं। इनमें किसी तरह के रासायनिक पदार्थ या कलर आदि नहीं मिलाए जाते। ईशा ने बताया कि उनके उत्पादों को एफएसएसएआई से भी मान्यता मिली है। वे अपने उत्पादों का विपणन रीपिट गुड नाम की मार्केटिंग एजेंसी के माध्यम से करती हैं।

कलेक्टर अबिनाश ने ईशा से उनके उत्पादों के बाजार और लॉजिस्टिक आदि के बारे में भी जानकारी ली। ईशा ने बताया कि उनका अधिकांश उत्पादन मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर जैसे महानगरों में ही बिक जाता है। अन्य शहरों में भी इन उत्पादों के लिए बाजार तैयार करने में वे लगीं हैं। ईशा ने बताया कि वे आने वाले दिनों में अधिक खपत वाले शहरों में वेयर हाउस भी शुरू करेंगी, जहां उत्पादों को मांग के अनुसार निर्धारित मात्रा- संख्या में स्टोर करके रखा जा सकेगा। ईशा ने यह भी बताया कि जल्द ही उनकी योजना अपनी उत्पादन यूनिट का विस्तार करने की भी है।

कांग्रेस नेता के ठिकानों पर IT की दबिश

अंबिकापुर-  ईडी के बाद अब आईटी विभाग की दबिश की खबर है. पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापा मारा है. 

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस महामंत्री दुतेंद्र मिश्रा कल्याण ट्रेडर्स के संचालक है. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दुकान और मकान पर छापा मारा है.

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत पर विभागीय टीम ने कार्रवाई की है. फिलहाल, इनकम टैक्स विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है.

कोरबा नगर निगम सभापति निष्कासित, बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ना पड़ गया भारी, बीजेपी ने 6 साल के लिए किया पार्टी से बाहर

कोरबा- कोरबा नगर निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर को बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। आपको बता दे सभापति के अधिकृत उम्मीदवार हितानंद अग्रवाल के खिलाफ बीजेपी के पार्षद नूतन सिंह ठाकुर ने सभापति के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। जिसे बीजेपी के अधिकांश पार्षदों ने अपना मत देकर सभापति बना दिया। बीजेपी के बागी प्रत्याशी के सभापति बनने के बाद पार्टी और मंत्री लखनलाल देवांगन की काफी किरकिरी हुई थी। उधर इस राजनीतिक उठापटक के बाद आज पार्टी हाईकमान ने बागी नूतन सिंह ठाकुर पर निष्कासन की कार्रवाई करते हुए पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर नया रिकार्ड बनाया है। लेकिन सभापति के चयन के मामले में कोरबा नगर निगम में बीजेपी की जो किरकिरी और फजीहत हुई, वो पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल बीजेपी हाईकमान और संगठन ने पर्यवेक्षक बनाकर रायपुर विधायक पुरंदर मिश्रा को कोरबा भेजा था। पर्यवेक्षक द्वारा संगठन के फैसले के मुताबिक सभापति पद के लिए हितानंद अग्रवाल का नाम फाइनल किया गया था। इस नाम के सामने आते ही बीजेपी पार्षदों ने पर्यवेक्षक और मंत्री लखनलाल देवांगन के सामने ही जमकर विरोध प्रदर्शन कर दिया था।

पार्षदों ने एक स्वर में पर्यवेक्षक के इस निर्णय पर विरोध जताते हुए ये कह दिया था कि आप किसी भी हम पर ना थोपे। पार्षदों के इस विरोध के दौरान ही बीजेपी पार्षद नूतन सिंह ठाकुर ने बागी रूख एख्तियार करते हुए सभापति के लिए नामांकन दाखिल कर दिया गया। लिहाजा परिणाम ये रहा कि पार्षदों की नाराजगी का फायदा बागी नूतन सिंह ठाकुर को मिल गया, जबकि बीजेपी के अधिकृत सभापति के उम्मींदवार को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव के बाद आये इस परिणाम से जहां बीजेपी में व्याप्त गुटबाजी खुलकर सामने आ गयइस पूरे मामले में बीजेपी हाईकमान ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। बीजेपी के जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बगावत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी। जिसके बाद आज प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने कोरबा नगर निगम के सभापति निर्वाचित नूतन सिंह ठाकुर को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी की इस कार्रवाई के बाद अब उन पार्षदों पर भी निष्कासन की तलवार लटक रही है, जिन्होने पर्यवेक्षक और मंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन कर संगठन के निर्णय के विरोध में काम किया था।

भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई जारी, आक्रोशित समर्थकों ने ED की गाड़ी रोकी, अफसरों से झूमाझटकी, वाहन पर तोड़फोड़ की कोशिश

रायपुर- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी की जांच जारी है. वहीं भूपेश बघेल के निवास के बाहर ईडी की कार्रवाई से आक्रोशित समर्थकों की नारेबाजी जारी है. समर्थकों ने अफसरों से झूमाझटकी करते हुए ईडी अफसर के वाहन पर तोड़फोड़ की कोशिश की है. इसे देखते हुए भूपेश बघेल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, बघेल के निवास में बड़ी मात्रा में नगदी मिलने की सूचना पर ईडी और बैंक के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर बघेल के घर पहुंचे हैं. ED ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी जब्त किया है. भूपेश बघेल के घर से 6 मोबाइल फोन से ईडी के अधिकारी बातचीत की डिटेल खंगाल रहे. डिजिटल ट्रांजेक्शन के हिसाब निकाल रहे.

14 ठिकानों पर ईडी की टीम कर रही जांच

बता दें कि भूपेश बघेल के निवास पर ED तड़के सुबह से जांच कर रही. जानकारी के अनुसार, ED की टीम भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास सहित चैतन्य बघेल के घर और प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री समेत बड़े नेताओं का जमावड़ा

ईडी की दबिश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में दिग्गज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक देवेंद्र यादव, अरुण वोरा, गिरीश देवांगन, विनोद वर्मा समेत बड़ी संख्या में एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं और ईडी की कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे. 

ईडी रेड पर सियासत : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का कांग्रेस पर हमला, कहा-

रायपुर- छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमार कार्रवाई से सियायत तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो चुका है. कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया है. तो वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे सोर्स के आधार पर कार्रवाई होना बताया है. 

प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पूर्व सीएम बघेल के घर ईडी के छापे की कार्रवाई पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार हुआ. ED सोर्स के आधार पर कार्रवाई करती है. किसी किस्म का दोष पाया जाएगा तो निश्चित दोषी करार होंगे. कुछ नहीं किया हो तो डर नहीं होना चाहिए, ED स्वतंत्र जांच एजेंसी है. जहां गड़बड़ी होती है वहां जांच करती है. 

14 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दी दबिश

बता दें कि भूपेश बघेल के निवास पर ED की टीम ने आज तड़के छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, ED की टीम भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास सहित चैतन्य बघेल के घर और प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी है. फिलहाल, ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री समेत बड़े नेताओं का जमावड़ईडी की दबिश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर बड़ी संख्या में दिग्गज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक देवेंद्र यादव, अरुण वोरा, गिरीश देवांगन, विनोद वर्मा समेत बड़ी संख्या में एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं.


लाई गई नोट गिनने की मशीन

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर जारी ईडी की छापेमारी कार्रवाई जारी है. भूपेश बघेल के समर्थकों के नारेबाजी के बीच नोट गिनने की मशीन लाई गई है, जिसे ईडी और बैंक के अधिकारी लेकर पहुंचे हैं.

कई महत्वपूर्ण दस्तावेज किए गए जब्त

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर से 6 अलग-अलग मोबाइल फोन के डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं. इसके अलावा डिजिटल ट्रांजेक्शन के हिसाब भी ईडी के अफसर निकाल रहे हैं. साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों का जब्त भी किया है.

वन विभाग की लापरवाही: जंगलों में नहीं रुक रही पेड़ों अवैध कटाई, DFO ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई…

बीजापुर- छत्तीसगढ़ के आदिवासीय क्षेत्र बीजापुर, जहां पेड़ों को भगवान स्वरूप पूजा जाता है. जहां आदिवासी अपनी प्रकृति को बचाने के लिए आंदोलन करते हुए मर मिटते हैं, ऐसी जगह पर जिन अधिकारियों पर जंगलों के संरक्षण की जिम्मेदारी है, उनके नाक के नीचे लगातार कुटरू वन परिक्षेत्र (बफर) के वनों में अवैध कटाई जारी है और वे कुंभकरण की नींद सो रहे हैं. 

ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण पेड़ काटे जा रहे हैं. जबकि वन विभाग अवैध कटाई करने वालों पर को सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है. बीट नैमेड़ के नयापारा में वनों की अवैध कटाई पर विभाग अंकुश नहीं लग पा रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि बीट नैमेड़ के नयापारा क्षेत्र में जंगलों को खेती किसानी के लिए साफ किया जा रहा है. इसमें ऐसे पेड़ों को भी ग्रामीण काट रहे हैं, जिन्हें कुछ साल पहले ही रोपा गया था. कई स्थानीय लोगों द्वारा विभागीय अधिकारियों से भी इसकी शिकायत करने पर भी विभाग के रेंजर से लेकर बीट गार्ड के कानों में जूं तक नही रेंग रहा है. 

ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग समेत कई जिम्मेदारों को इस अवैध कारोबार के बारे में जानकारी है, लेकिन इस संबंध में पूछे जाने पर ऐसी गतिविधियों के होने से नकार दिया जाता है. यदा कदा विभाग के द्वारा ग्रामीणों की सजगता एवं सूचना पर लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई की जाती है. उनमें से भी पुख्ता कार्रवाई के अभाव में दोषी बच निकलते हैं. 

ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कटाई से क्षेत्र के जंगल उजड़ रहे हैं. जंगलों से इमारती लकड़ी के साथ-साथ अवैध जलाऊ लकड़ी का कारोबार भी दिनोंदिन फल फूल रहा है. इन लकड़ियों का प्रयोग होटलों, ढाबों, ईंट भट्‌टों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है. 

अवैध कटाई के बाद जमीन को लेकर बढ़ रहा आपसी विवाद

हाल ही में कुटरू वन परिक्षेत्र के बीच जंगल कटाई देखने को मिली. वहीं नैमेड़ बीट के नयापारा के बीच जंगल कटाई के निशान दिखाई दे रहे हैं. यहां कुछ ग्रामीण जहां जंगलों की कटाई कर रहे हैं. वहीं जंगल साफ कर खेती करने और जमीन अतिक्रमण पर भी लोगों में आपसी विवाद हो रहे हैं.

कब्जा का कारण खेती करने और पट़्टों का लालच

कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नैमेड़ आदिवासी समुदाय की आड़ में वन माफिया काम करता है. वह उनसे जमीन साफ करवाकर उस पर कब्जा करके खेती करता है. आदिवासी समुदाय गरीब का गरीब बना रहता है. उनका कहना है कि गांव वाले यह समझने लगे हैं कि वनों पर उनकी जिंदगी निर्भर है. अगर वे न रहे तो न तो मवेशियों को चराने के लिए जगह बचेगी न ही बारिश होगी. इसके लिए ग्रामीण भी पहल कर चुके हैं. लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से जंगल कटाई नहीं रुक पा रही है. वहीं पट्‌टों के लालच में भी कई ग्रामीण कब्जे करने जंगलों की ओर रुख कर रहे हैं.

जानिए क्या कहते हैं जिम्मेदार:

इस पूरे मामले में जब परिक्षेत्र रेंजर रामायण मिश्रा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि पहले भी जंगल कट चुका है, ग्रामीणों को समझाने पर भी नही समझते हैं, उसमें विभाग क्या करेगा.

हालांकि इसके बाद इंद्रावती डीएफओ संदीप बल्गा ने जांच और कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र की आप बात कर रहे हैं, मैं वहां स्टाफ भेजकर जांच करवाता हूं और जो भी लोग इस प्रकार का काम कर रहे हैं, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

साई कॉलेज में द रोल ऑफ सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट एंड ग्लोबल मार्केटिंग इन विकसित भारत 2047 विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार शुरू

अम्बिकापुर- अविकसित से विकासशील, विकासशील से विकसित की दौड़ प्रारम्भ हो चुकी है। 140 करोड़ भारतीय 2047 में विकसित भारत बनने का लक्ष्य ले कर आगे बढ़ रहे हैं। यह बातें सोमवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में द रोल ऑफ सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट एंड ग्लोबल मार्केटिंग इन विकसित भारत 2047 विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. व्ही.के. वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा देश 2047 में विकसित भारत का जश्न मनाने के लिए तैयार है। डॉ. वर्मा ने कहा कि उच्च स्तरीय आर्थिक स्थिति में पहुंचने के लिए देश के युवा, अनुभव के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। कृषि, शिक्षा, रोजगार और पर्यटन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए सेमिनार, संगोष्ठियों की जरूरत है जो पूरी हो रही है।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया। अतिथियों को स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेमिनार के कन्वीनर वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन ने कहा कि द रोल ऑफ सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट एंड ग्लोबल मार्केटिंग इन विकसित भारत 2047 विषय बहुआयामी है। इससे शोधार्थी, अध्येता, प्राध्यापकों के साथ विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सेमिनार चार समानांतर सत्रों में आयोजित है जिसमें २०० से अधिक शोध पत्रों को वाचन होगा।

अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है जो अवश्य पूर्ण होगा, बल्कि राष्ट्र समृद्धशाली बनेगा। वर्तमान में देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है जो तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यह सेमिनार विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ायेगा। दुनिया में भारतीयों की क्रयशक्ति, आय बढ़ेगी और विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दे जो देश के सामने 2047 में विकसित भारत का लक्ष्य दिया है, उसे युवाओं के परिश्रम से प्राप्त करना है।

सेमिनार के मुख्य वक्ता रायपुर के शासकीय जेवाइसीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तपेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत सपना भारतीयों से पूरा होगा और इसके लिए सामाजिक, आर्थिक पहलू निर्णायक हैं। उन्होंने पाश्चात्य संस्कृति के आगोश में जाते युवाओं को सावधान किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि भारतीय सभ्यता-संस्कृति में गतिशील रहने की ताकत है। इसी के माध्यम से हम कुरीतियों से छुटकारा पाते हैं। उन्होंने कहा कि विजन २०४७ के लिये समाज को और शिक्षित तथा समृद्ध बनाना होगा। चिकित्सा, पर्यटन, शिक्षा, सड़क के रास्ते विकास की गाथा लिखी जायेगी।

अतिथियों ने सेमिनार का सोवेनियर का लोकार्पण के साथ ही वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. जसप्रीत कौर की पुस्तक मेथडॉलाजी का अनावरण किया। इस अवसर पर अतिथियों को अंग वस्त्र, श्रीफल तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। उद्घाटन और तकनीकी सत्रों के दौरान देश और विदेश के विद्वत तथा विषय विशेषज्ञ ऑनलाइन मोड में जुड़े रहे।

सेमिनार के उद्घाटन सत्र का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेंद्र दास सोनवानी, पल्लवी द्विवेदी ने किया। सेमिनार के दौरान बैकुंठपुर महाविद्यालय के डॉ. सुमित डे, होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के डॉ. विनोद गर्ग, सहायक प्राध्यापक साबिर अली, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कामर्स विभाग की सहायक प्राध्यापक रश्मित कौर, कला एवं समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरएन शर्मा, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभी सहायक प्राध्यापक, अध्येता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने पूर्व CM के घर ED छापे को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह BJP का राजनीतिक प्रतिशोध…

रायपुर- भूपेश बघेल के घर ED छापे को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के यहां ED का छापा स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा को उजागर करता है. भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग अब एक सुनियोजित ढर्रा बन चुका है.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को कुचलने और धमकाने वाली राजनीति अब एक पैटर्न बन गई है, जो लोकतंत्र के लिए भी खतरा साबित हो रही है. कांग्रेसजन इससे डरने वाले नहीं हैं और न्याय की लड़ाई के लिए हर संघर्ष स्वीकार है.

बता दें, छत्तीसगढ़ में विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पर छापेमारी की है. इसके अलावा जांच एजेंसी ने कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी, जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इस कार्रवाई से प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. 

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की जा रही है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया था, जिसके बाद से ही वे ईडी के रडार पर थे।

सीएम साय के घोषणा के बाद फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने का आदेश जारी

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐतिहासिक फिल्म छावा को बढ़ावा देने के लिए अहम फैसला किया है. सरकार ने 27 फरवरी 2025 से अगले छह माह तक इस फिल्म के टिकट पर लगने वाले राज्य माल और सेवा कर की पूरी राशि की प्रतिपूर्ति करने का आदेश दिया है. 

सरकार के इस फैसले से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने वाले दर्शकों को टिकट पर SGST में पूरी छूट दी जाएगी. दर्शकों को टिकट खरीदते समय टैक्स नहीं देना होगा, जिससे वे रियायती दर पर फिल्म देख सकेंगे. फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज की वीर गाथा को दर्शाया गया है. इस फिल्म से युवाओं को प्रेरणा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने यह फैसला किया है. 

जारी आदेश में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के लिए नियम तय किए गए हैं. जिसके मुताबिक टिकट में से SGST की राशि घटाकर बेची जाएगी. साथ ही सामान्य टिकट मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की जा सकेगी. वहीं पहले सिनेमाघर खुद SGST वहन करेंगे, जिसे बाद में सरकार वापस करेगी.

बता दें कि राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी. जिसके बाद आज इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

देखें आदेश :-