विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिंदू नववर्ष, 30 मार्च से 12 अप्रैल तक, पूरे शहर के विभिन्न मंदिरों, अखाड़ों और धार्मिक स्थलों पर रामोत्सव मनाया जाएगा.


जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में 9 मार्च की संध्या विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जमशेदपुर महानगर की बैठक में रामोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया. आयोजन हिंदू नववर्ष, 30 मार्च से 12 अप्रैल तक, पूरे शहर के विभिन्न मंदिरों, अखाड़ों और धार्मिक स्थलों पर मनाया जाएगा. इस आयोजन के माध्यम से प्रभू श्रीराम के गौरवमय आदर्शों और उनकी जीवन गाथाओं को सनातन समाज के बीच पुनः जीवंत किया जाएगा, जिससे हिंदू समाज की श्रीराम के प्रति आस्था और भक्ति और भी मजबूत हो सके.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस आयोजन के जरिए हिंदू समाज में समरसता और एकता का भाव उत्पन्न होगा. इसके साथ ही भारत राष्ट्र के सनातन समाज को एकजुट और मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा. बैठक में यह भी चर्चा की गई कि जिस तरह अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण ने भारत के हिंदुओं को एकजुट किया, उसी प्रकार यह रामोत्सव भी हिंदू समाज को एकजुट करने का माध्यम बनेगा.

बैठक में बताया गया कि विहिप और बजरंगदल पूरे भारतवर्ष में श्रीरामोत्सव और हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन करेगी. इस आयोजन का उद्देश्य न केवल प्रभू श्रीराम के आदर्शों को फैलाना है, बल्कि सनातन समाज की आस्था और शक्ति को सुदृढ़ करना भी है.

इस बैठक में विहिप झारखंड प्रांत के मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, गौ संवर्धन परिषद के अध्यक्ष सुजीत साहू, उपाध्यक्ष अवतार सिंह परमार, प्रचार प्रसार टोली के सदस्य हरेराम ओझा, दीपक शर्मा, विभाग से मंत्री अरुण सिंह, संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, सहमंत्री उत्तम कुमार दास, सहमंत्री भोला लोहार, उपाध्यक्ष गोपीराव, उपाध्यक्ष सविता सिंह, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप सिंह, सह प्रमुख समरेश मिश्रा, बजरंगदल संयोजक चंदन दास, सह-संयोजक दीपक बजरंगी, दुर्गावाहिनी सहसंयोजिका मनुश्री, धर्म प्रसार प्रमुख विवेक सिंह, सत्संग प्रमुख रविंद्र पांडेय, सह प्रमुख विशाल मिश्रा सहित सभी 13 नगरों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सबलपुर स्थित ओल्ड एज होम में धनबाद के उपायुक्त ने वृद्ध जनों के साथ खेली होली

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने रविवार को सबलपुर स्थित ओल्ड एज होम में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।इस अवसर पर आश्रम में निवास करने वाले वृद्धजनों ने उपायुक्त को अबीर गुलाल लगाया। वहीं उपायुक्त ने भी वृद्ध जनों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का आयोजन लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम एवं रोटी बैंक यूथ क्लब के सौजन्य से किया गया था। मौके पर आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी, सचिव सुरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष प्रशांत वर्मा, विजय सिन्हा, रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर, राहुल सिंह, ऋषभ राज, मुख्तार अहमद, मुन्ना सिंह, सुबल सिंह सहित आश्रम एवं रोटी बैंक के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

देवघर के बाबा मंदिर में जलार्पण और दर्शन पूजन के बाद गठबंधन चढ़ाने वालों की लगी होड़

देवघर :फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि के अवसर पर बाबा मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा है. शुक्रवार गठबंधन कराने आये भक्तों की संख्या अधिक रही. मालूम हो कि गुरुवार को बाबा व माता पार्वती का दशहरा मनाने के लिए चली आ रही परंपरा के अनुसार दोनों मंदिरों के बीच बंधे गठबंधन को खोल दिया गया था.

 पुन: गठबंधन चढ़ाने की शुरुआत शुक्रवार सुबह मंदिर के पट को खुलने के बाद से हुई है. परंपरा के अनुसार बाबा व मां पार्वती के विवाह के दशहरा पर बाबा मंदिर के शिखर से गठबंधन व मोर मुकुट उतारने की परंपरा रही है. इससे पहले गुरुवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर के शिखर से शिवरात्रि पर चढ़े मोउर को भंडारी परिवार के द्वारा उतार कर परंपरा के अनुसार मानसरोवर में प्रवाहित किया गया. भक्तों में गठबंधन को लेकर विशेष मान्यता है. 

नवविवाहित जोड़े वैवाहिक जीवन की सलामती के लिए व महिलाएं अपने सुहाग की मंगलकामना और सभी भक्त मनाेकामना पूर्ण होने के लिए गठबंधन चढ़ाते है. बाबा व मां पार्वती को गठबंधन चढ़ाने का विशेष महत्व है. इधर शुक्रवार को सुबह मंदिर का पट खुलने के बाद बढ़ी संख्या में भक्तों को बाबा का पूजा करते देखा गया. वहीं फाल्गुन मास होने के कारण लोग बाबा को पूजा के दौरान गुलाल अर्पित कर मंगल कामना करते दिख रहे हैं. पट खुलने के पूर्व ही बाबा पर जलार्पण करने आये भक्तों की कतार ओवरब्रिज से बाहर निकल गयी थी.

 हालांकि सुबह आठ बजे तक भीड़ कंट्रोल हुई, लेकिन कूपन काउंटर खुलते ही एक बार फिर से कतार लंबी हो गयी. पट बंद होने तक करीब 30 हजार भक्तों ने बाबा व माता सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की है. इसमें 2421 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर प्रशासनिक भवन के रास्ते जलार्पण किया है. ॰नवविवाहित जोड़े वैवाहिक जीवन की सलामती के लिए कराते हैं गठबंधन ॰महिलाएं अपने सुहाग की मंगलकामना के लिए चढ़ाती हैं गठबंधन.

पांकी पुलिस द्वारा अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जांजो में वन भूमि एवं गैर-मजरूआ भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम/पोस्ता की खेती के विरुद्ध पांकी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के तहत कुल करीब 08 एकड़ में लगी अवैध फसल को पुलिस टीम द्वारा विनष्ट किया गया।

अवैध अफीम की खेती के खिलाफ यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चलाया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस बल एवं अन्य संबंधित विभागों का सक्रिय सहयोग रहा। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि क्षेत्र में नशे के अवैध व्यापार और मादक पदार्थों की खेती को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खूंटी पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के 5 सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार

रांची: खूंटी पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई (PLFI) के 5 सक्रिय सदस्यों को कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल से गिरफ्तार किया है।

ये उग्रवादी ठेकेदारों से लेवी वसूलने, दहशत फैलाने और संगठन के विस्तार की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को जंगल में घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा।

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान रांची जिले के पवन कुमार उर्फ पवन महतो (26), करमा बारला (38), रामगढ़ के सेंटू सिंह (20), पतरातू के अभय कुमार सिंह उर्फ अमन सिंह (22) और दीपक मुंडा (20) के रूप में हुई है। इनके पास से एक देसी कारबाइन, मैगजीन, एक जिंदा गोली, PLFI के छह पर्चे, चार बाइक, पांच मोबाइल और एक बैग बरामद किया गया।

कैसे हुई गिरफ्तारी?


तोरपा के SDPO क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि SP अमन कुमार को सूचना मिली थी कि PLFI के नक्सली जंगल में बैठक कर संगठन विस्तार और लेवी वसूली की योजना बना रहे हैं। इसके बाद SDPO के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने शनिवार को जंगल में छापेमारी कर चारों ओर से घेराबंदी कर पांचों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

बेरोजगार युवाओं को संगठन में भर्ती कर रहा था सेंटू सिंह


पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि PLFI अब स्थानीय स्तर पर नए कैडर नहीं जुटा पा रहा। इसी वजह से संगठन के शीर्ष नेता अन्य इलाकों के युवाओं को बहला-फुसलाकर भर्ती कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सेंटू सिंह बेरोजगार युवाओं को बाइक, महंगे कपड़े और मोबाइल का लालच देकर संगठन में जोड़ता था।

बोकारो में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन अलर्ट, संक्रमित क्षेत्र में मुर्गी और अंडे की बिक्री पर रोक

बोकारो : बोकारो के राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (H5N1) की पुष्टि के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर के दायरे में कुक्कुट उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है।

प्रशासन ने रेपिड रिस्पांस टीम और क्विक रिस्पांस टीम का गठन कर दिया है। ये टीमें संक्रमित क्षेत्र में निगरानी रख रही हैं। साथ ही मुर्गियों के सैंपल की जांच कर रही हैं।

अचानक मुर्गियों की मौत हो तो तुरंत टीम को सूचित करें: जिला पशुपालन पदाधिकारी

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज मणी ने नागरिकों से अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में अचानक मुर्गियों की मौत हो तो तुरंत टीम को सूचित करें। बर्ड फ्लू एक खतरनाक संक्रामक रोग है।

कुक्कुट के परिवहन पर भी रोक है।

मनुष्यों के लिए भी जानलेवा हो सकता है। यह पक्षियों से फैलता है और मनुष्यों के लिए भी जानलेवा हो सकता है। प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र में जिंदा या मृत कुक्कुट की खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। कुक्कुट के परिवहन पर भी रोक है।

पशुपालन विभाग जिले के सभी मुर्गी पालकों को जागरूक कर रहा है। प्रशासन का कहना है कि समय पर सतर्कता बरतने और उचित कदम उठाने से इस बीमारी के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

झारखंड में हाइपरलूप परियोजना शुरू, रांची से टाटा की दूरी अब सिर्फ 20 मिनट में तय होगी।

जमशेदपुर : भारत में हाई-स्पीड ट्रैवल का सपना अब टाटा से रांची के बीच हाइपरलूप प्रोजेक्ट के साथ साकार होनेवाला है. जी हां, झारखंड में परिवहन के क्षेत्र में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है. टाटा स्टील और आईआईटी मद्रास के सहयोग से शुरू हुई हाइपरलूप परियोजना ने हाल ही में अपने सफल परीक्षण के साथ सुर्खियां बटोरीं।

इस परियोजना के तहत रांची से टाटा (जमशेदपुर) की 135 किलोमीटर की दूरी को महज 20 मिनट में तय करने का दावा किया जा रहा है. यह हाई-स्पीड तकनीक न केवल समय बचाएगी, बल्कि झारखंड को तकनीकी नक्शे पर भी मजबूत करेगी. धनबाद का दुर्भाग्य है कि 

मात्र 148 किलोमीटर की दूरी को तय करने में ट्रेन से कम से कम 4 घंटे लगते हैं।

हाइपरलूप क्या है?

हाइपरलूप एक अत्याधुनिक परिवहन तकनीक है, जिसमें वैक्यूम ट्यूब के अंदर कैप्सूल 1000 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चलते हैं. इसकी खासियत यह है कि इसमें हवा का प्रतिरोध और घर्षण शून्य होता है, जिससे यात्रा बेहद तेज और ऊर्जा-कुशल होती है. आईआईटी मद्रास ने हाल ही में 422 मीटर लंबे टेस्ट ट्रैक पर इसका सफल परीक्षण किया, जिसे रेल मंत्रालय का भी समर्थन प्राप्त है.

रांची-टाटा रूट का महत्व भी जान लें

रांची और टाटा के बीच का यह रास्ता झारखंड का व्यस्ततम मार्गों में से एक है. रोजाना हजारों लोग काम, व्यापार और शिक्षा के लिए इस दूरी को तय करते हैं, जिसमें आमतौर पर 2.5 से 3 घंटे लगते हैं. हाइपरलूप के जरिए यह समय घटकर 20 मिनट हो जाएगा, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकता है.

भविष्य की संभावनाएं क्या हैं?

विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना सफल हुई तो झारखंड में पर्यटन, उद्योग और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास का यह सपना अब हकीकत के करीब पहुंचता दिख रहा है. हालांकि, लागत और बुनियादी ढांचे के विकास पर अभी काम जारी है।

रांची से टाटा की दूरी को 20 मिनट में तय करने वाली यह हाइपरलूप परियोजना भारत के परिवहन भविष्य की झलक है. क्या यह सपना सच होगा? इसके लिए नजरें अब अगले चरण के परीक्षणों पर टिकी हैं.

ज़िला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न


धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्कf फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि खनन से संबंधित विधि-व्यवस्था का मुद्दा कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी संयुक्त रूप से जवाबदेही होंगे।

 बीसीसीएल भी सतर्क रहे और यह सुनिश्चित करें कि अवैध खनन को लेकर जिले में विधि व्यवस्था नहीं बिगड़े। अवैध खनन रोकने में थाना और अंचल को सहयोग करें। अवैध खनन के कारण होने वाली घटना की विस्तार से जांच करें। जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करें। 

उपायुक्त ने कहा कि कुछ लोग जीएसटी का दुरुपयोग कर अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं। जिस कारण सरकार को राजस्व की हानी होती है। इस दिशा में सभी सतर्क रहे। बीसीसीएल भी इसमें सक्रिय रुप से सहभागिता सुनिश्चित करें।

वहीं उपायुक्त ने हर महीने स्थानीय स्तर पर थाना, अंचल, बीसीसीएल तथा सीआइएसएफ को बैठक कर क्षेत्र के ज्वलंत मामलों पर चर्चा कर समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध खनन में संलिप्त के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा इंटेलिजेंस फैलियर न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार ने कहा कि कोयले का खनन बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। विधि व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कई असामाजिक तत्व सक्रिय हैं। उन्होंने ऐसे तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

साथ ही खनन क्षेत्र में वैध एवं अवैध रूप से रह रहे लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। जिससे लोगों को खनन क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने की दिशा में कार्य किया जा सके तथा भविष्य में किसी तरह के हादसे से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी रखने, इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।

ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी ने कहा कि खनन स्थल पर टकराव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका पर त्वरित धारा 163 भा.ना.सु.सं. के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का आवेदन दे। आवेदन नहीं देना घोर लापरवाही मानी जाएगी।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा ने खनिजों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध खनन कार्यालय द्वारा की गई कार्रवाई पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

बैठक में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) श्री एम.के. रमैया ने कोयले के अवैध खनन के विरुद्ध की गई छापामारी, अवैध खनन के हॉटस्पॉट, अवैध खनन स्थल पर की गई डोजरिंग पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि खनन स्थल पर ड्रोन द्वारा तथा सभी काटा घरों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।

बैठक में सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री तपन पोद्दार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा, डीटीओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, एसडीपीओ निरसा श्री रजत मानेक बाखला के अलावा सभी अंचल के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के विभिन्न एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे।

हजारीबाग में NTPC के DGM का मर्डर, ऑफिस जाते वक्त गोलियों से भूना; दहशत में लोग


झारखंड के हजारीबाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें फतहा जंगल के आस-पास गोली मारी गई है. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. घटना सुबह 10 बजे की है. कुमार गौरव एनटीपीसी कोयला कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम थे. उनकी हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

एनटीपीसी कोल माइनिंग नेफी अध्यक्ष कमला राम रजक के मुताबिक, कुमार गौरव हजारीबाग के केरेडारी में स्थित एनटीपीसी कोल डिस्पैच परियोजना के डीजीएम थे. उनकी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. कुमार गौरव हजारीबाग स्थित अपने निवास से केरेडारी ऑफिस जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बीच सड़क पर फतह गांव के पास उनकी कार को ओवरटेक कर बदमाशो ने उन्हें गोली मार दी.

गाड़ी को ओवरटेक कर बरसाईं गोलियां

जानकारी के मुताबिक, कुमार गौरव सुबह अपने ऑफिस के लिए घर से निकले थे. उन्हें लेने के लिए कंपनी की गाड़ी आई थी. वह उसी से ऑफिस जा रहे थे. जैसे ही सुबह करीब 10 बजे उनकी गाड़ी कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह गांव के पास पहुंची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. सुबह-सुबह फायरिंग की घटना से इलाका दहल गया.

हत्या से फैली दहशत

गांव वाले जब तक कुछ समझ पाते आरोपी बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कुमार गौरव को आरोग्य अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी हत्या से एक बार फिर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जाता है कि कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

शादी से पहले दुल्हन की मां की मौत, गम में बदलीं विवाह की खुशियां


 गोविंदपुर(धनबाद)-विवाह की तैयारी पूरी हो चुकी थी. शहनाई गूंज रही थी. तभी शादी की खुशी मातम में बदल गयी. विवाह के ठीक पहले दुल्हन की मां की मौत हो गयी. गमगीन माहौल में विवाह की रस्में पूरी की गयीं. मामला गुरुवार की रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह गांव का है. शुक्रवार की सुबह बोकारो थर्मल के रिसोर्ट से निकिता की विदाई हुई. ससुराल से अपने पति के साथ शुक्रवार दोपहर वह अपने मायका कालाडीह आयी और मां का अंतिम दर्शन किया. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया.

मौत से पसरा मातम

कालाडीह गांव निवासी और गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक प्रदीप कुमार गिरि की पुत्री निकिता का विवाह सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी, बोकारो थर्मल निवासी नकुल गिरि के पुत्र अभिषेक गिरि के साथ बोकारो थर्मल के रिसोर्ट में छह मार्च को निर्धारित था. यहां से लड़की वाले अपने परिजनों के साथ गुरुवार शाम बोकारो थर्मल रवाना हुए थे. यहां शादी की सारी रस्में पूरी की जा रही थीं. बीमार होने के कारण दुल्हन की मां 48 वर्षीया रेणु देवी समारोह में नहीं भाग ले सकीं. इसी बीच रात करीब 11 बजे रेणु देवी की मौत कालाडीह गांव में हो गयी. यह खबर सुनते ही मातम पसर गया.

ससुराल से पति के साथ मां का अंतिम दर्शन करने पहुंची दुल्हन

विवाह का उत्सव फीका पड़ गया. विवाह की रस्में जल्दी-जल्दी पूरी की दी गयी. शुक्रवार की सुबह बोकारो थर्मल के रिसोर्ट से निकिता की विदाई हुई. ससुराल में द्वार लगने और परंपराओं का निर्वाह करने के बाद वह अपने पति के साथ शुक्रवार दोपहर अपने मायका कालाडीह आयी. मां का अंतिम दर्शन किया. इसके बाद रेणु देवी की अंतिम क्रिया संपन्न की गयी. इस दौरान परिजनों एवं नवविवाहित निकिता के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. राह चलते लोगों की भी आंखें भींग गयी. मृतका रेणु देवी बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना अंतर्गत चिरूडीह गांव की बेटी थीं. उनके अंतिम संस्कार में मायके से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.