पयहारी बाबा के वंशजों ने अखण्ड रामचरित मानस पाठ के समापन पर कराया विशाल भण्डारे का आयोजन भण्डारे में शामिल होकर हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रह
बभनपूरा गांव के मूल निवासी थे बाबा पयहारी जी हर सोमवार को लगता है विशाल मेला, विशाल पोखरे में तैर रहे विशाल कछुओं को लोग खिलाते हैं लाई व बिस्कुट ब्यूरो चीफ अक्षयवर भाई पटेल की एक रिपोर्ट आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के सरैया रतनावे गांव स्थित बाबा पौहारी जी के स्थान पर बभनपुरा गांव के लोगों ने रामचरित मानस पाठ के समापन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया। आयोजन के मुख्य संयोजक रामनरायन पाण्डेय ने बताया कि हम लोग पयहारी बाबा जी के वंशज है हम लोग मिलकर प्रतिवर्ष अखंड रामचरित मानस का पाठ कराते है जिसके उपलक्ष्य में समापन के दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास गांव के श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने के लिये आमंत्रित किया जाता है। जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं बाबा की कृपा हमारे पूरे गांव पर बरसती है। हमारा पूरा गांव बाबा की कृपा से तरक्की कर रहा है। हम लोग बाबा के वंशज है बाबा से यही प्रार्थना करते हैं कि इसी तरह की कृपा हमारे क्षेत्र वासियों पर भी बनाए रखें । इन्होंने कहा कि आगे हम सब इससे और भी बड़ा भंडारा यहां पर करेंगे। जब तक हमारी पीढ़ी जिन्दा रहेगी तब तक हम लोग यहां भंडारा और पूजा कीर्तन करते रहेगे । प्यार बाबा के वंशज प्रेम सागर पाण्डेय ने कहा कि बाबा हमारे पूर्वज है आज पूरे क्षेत्र व दूरदराज के लोग बाबा की इस् तपोस्थली पर पूजा अर्चना कर अपना जीवन धन्य कर रहे है जो यह हमारे लिए गौरव की बात है। बैभव पाण्डेय ने कहा कि हम बाबा के आठवीं पीढ़ी के वंशज है । इस मौके पर चंद्रजीत पाण्डेय, प्रेमशंकर पाण्डेय, भैरोशंकर पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय, रविन्द्र पाण्डेय, देवेंद्र पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, जीतनरायन पाण्डेय, सचिन पाण्डेय, मंगला पाण्डेय, अमित पाण्डेय, दूधनाथ पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, रामप्रसाद पाण्डेय, कमला पाण्डेय व सोनू, सोनू पाण्डेय सहित पौहारी बाबा जी के वंशज मौजूद रहे।
Mar 10 2025, 09:50