प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता टीम, उप विजेता टीम को किया गया पुरुस्कृत,











ूढनपुर तहसील क्षेत्र के स्वर्गीय चंद्रेश सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता जो पिछले 10दिनों से प्रथम देव बहिरादेव स्थान पर चल रही है 10वें दिन फाइनल मैच मंगारीपुर की टीम और कबीरूदीनपुर की टीम के बीच खेला गया फाइनल मैच में मंगारीपुर के टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मंगारीपुर की टीम ने कबीरूदीनपुर की टीम के सामने निर्धारित 10 ओवरों में 46 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें कबीरुदीन टीम ने बल्लेबाजी करते हुए महज तीन ओवरों में ही 47 रन बनाकर मैच की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया इस प्रकार आज के फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में कबीरूदीनपुर की टीम विजेता और मंगारीपुर की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष जयंत सिंह ने विजेता टीम कबीरुदीनपुर की टीम को मैन ऑफ द मैच एक लाख रुपया नगद एक बुलेट बाइक दी गई ।वही उपविजेता टीम को ₹50हजार नगद राशि के साथ एक स्प्लेंडर बाइक दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है खेल में अपार संभावनाएं हैं खेल से खिलाड़ी का व्यक्तित्व निखरता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने की उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया बताया कि पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर 10 दिवसी प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की 36 टीमों ने हिस्सा लिया सभी टीमों के खिलाड़ियों को बेहतर पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया इतना ही नहीं 10 दिनों तक मैच का आनंद ले रहे दर्शकों को भी वेस्ट दर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्रिकेट मैच के आयोजन एडी बेसिक डॉक्टर कौस्तुभ सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि अगले वर्ष इससे भी बेहतर क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाएगा खिलाड़ियों को अच्छी ड्रेस साथ ही क्षेत्र के बेहतर खिलाड़ियों को ट्रेंड कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट के लिए तैयार किया जाएगा हमारा सपना है कि हमारे गांव का खिलाड़ी देश के लिए खेल जो हमारे क्षेत्र और देश को अच्छी पहचान दें। इस मौके पर बी एन सिंह हरीश तिवारी आजाद सिंह अमरनाथ सिंह अमित सिंह रमाशंकर वर्मा रूद्र शर्मा लक्ष्मण गुप्ताजगदंबा सिंह देवेंद्र सिंह अविनाश संजय शर्मा लाल सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा सभागार में जिला स्तरीय अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर क्षेत्र सहजानंद राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान हर पुरुष को करना चाहिए क्योंकि महिला की ही बदौलत पुरुष का अस्तित्व है। महिला मां के रूप में, बहन के रूप में, बेटी के रूप में पुरुष को हमेशा सम्मान देने का काम करती है। हमें यह बड़ा गर्व होता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महिलाओं को सम्मान देने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं को चलाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किये हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार महिलाओं को समान शिक्षा के अधिकार के साथ-साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला उत्पीड़न संबंधित कानून बनाकर के इस पुरुष प्रधान देश में महिलाओं को पुरुष के बराबर हक दिलाने का काम किया है। वक्ता के क्रम में लालगंज लोकसभा की पूर्व सांसद संगीता आजाद ने कहा कि आज के समय में बेटियों को जो अधिकार और सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने दिया है वह अब तक की किसी सरकार ने नहीं दिया था। महिला चिकित्सा से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को अनेक प्रकार के अधिकार मिले हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा कि आज के जमाने में महिला पुरुष से किसी भी मामले में पीछे नहीं है।मंडल अध्यक्ष रूद्र प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों एवं महिलाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की कार्यक्रम का संचालन चंद्रजीत तिवारी और हनुमंत प्रसाद सिंह ने किया। इस मौके पर रामशंकर वर्मा,आशुतोष चौबे, राघवेंद्र पाण्डेय, धर्म मणि पांडे, मनोज सिंह, प्रेम सागर पांडेय वीरेंद्र सिंह,अर्पित मौर्य, रविंद्र सिंह, मनीष सिंह, जगन्नाथ राजभर, आशुतोष चौबे, विनोद सिंह, रामाश्रय यादव, रेखा गिरी, नेहा चतुर्वेदी, कुसुमलता बौद्ध सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
बूढ़नपुर के कोयलसा बाजार में आज लखनऊ से आते समय अंतरराष्ट्रीय महिला में शामिल होने के लिए जाते समय क्षेत्रीय अध्यक्ष का भाजपाइयों ने किया जोरदार
आज़मगढ़ जिले के बूढ़नपुर के कोयलसा बाजार में आज ब्लाक कोयलसा सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को संबोधित करते हुए जाते समय क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर सहजानंद राय का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।साथ ही उनके जन्मदिन पर आज केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी गई।इस मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह,शासकीय अधिवक्ता प्रवीण कुमार सिंह निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष प्रिन्स सिंह मोंटी।मण्डल अध्यक्ष राजू राजभर,मण्डल महामंत्री राघवेंद्र पांडे, मण्डल उपाध्यक्ष धर्ममणि पांडेय, मण्डल मंत्री मनोज सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बृजेश सिंह मोनू।युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अमित सोनी,रामू प्रजापति,सुरेंद्र वर्मा,पप्पू प्रजापति, सहित तमाम नवजवान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विपक्ष नहीं बनने दे रहा घर, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर पीड़ित
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया थानाक्षेत्र के जोलहा टोला वार्ड नम्बर-11 निवासी अनवर पुत्र फौजदार द्वारा आज उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर को शिकायती पत्र सौंपा गया और न्याय की गुहार लगाई गई। मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित अनवर ने बताया कि वह इसके पहले भी शिकायती पत्र दे चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अनवर का कहना है कि उसके मामा ने सारी जमीन उसके पिता फौजदार के नाम वसीयत कर दी । इसके बाद वह जमीन अनवर को मिली। अनवर की मानें तो उसके विपक्षियों ने न्यायालय में वाद दाखिल किया लेकिन न्यायालय ने अंत में फैसला अनवर के पक्ष में सुनाया। वहां अनवर काफी दिन से रह रहा है। बीते दिनों वह मकान का निर्माण करने के लिए सामग्री गिरवाया। मकान का निर्माण शुरू ही हुआ था कि बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के उसके विपक्षियों ने उसके निर्माण कार्य को रुकवा दिया। मामला स्थानीय थाने पर पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने मामला राजस्व से संबंधित होने के नाते दोनों पक्षों को उपजिलाधिकारी के यहां जाने को कहा। दोनों पक्ष उपजिलाधिकारी के यहां पहुंचे भी लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। फिर इस मामले में अनवर ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी से गुहार लगाई। जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर को मौका मुआयना करके उचित निस्तारण करने का निर्देश दिया लेकिन इसके बाद उपजिलाधिकारी कई दिन बीत जाने के बाद भी जब अनवर के घर नहीं पहुंचे तो वह फिर से उपजिलाधिकारी के पास पहुंचा और अपनी गुहार लगाई। अनवर का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द कोई निर्णय ले जिससे हम लोगों के पास भी रहने के लिए मकान हो जाएं। इस समय हम लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। वहीं इस मामले में समाजसेवी किन्नर रेशमा का कहना है कि अनवर कई वर्षों से मेरे साथ रहता है इसलिए मैं उसे अपना भाई मानती हूं। मैं भी इस मामले में एसपी साहब और डीएम साहब से गुहार लगाई चुकी हूं।उन्होंने एसडीएम साहब को मौका मुआयना करके उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था लेकिन एसडीएम साहब अभी तक मौका मुआयना करने नहीं पहुंचे और हम लोगों का काम कई दिनों से रुकवाये हुए हैं। समाजसेवी रेश्मा किन्नर ने प्रशासन को चेतावनी दिया है कि यदिअनवर को न्याय नहीं मिला तो हम और अनवर का पूरा परिवार तहसील परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेंगे और आत्महत्या कर लेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस संबंध में तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मामले की जानकारी लेकर शीघ्र ही राजस्व टीम गठित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जमीन विवाद में प्रशासन की सख्ती, तहसीलदार बोले— न्यायालय के फैसले तक नहीं होगा कोई निर्माण

आज़मगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में चल रहे ज़मीनी विवाद को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है। एसडीएम पंकज दीक्षित के आदेश पर तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा राजस्व टीम व अहरौला थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच में पता चला कि विवादित ज़मीन को लेकर एसडीएम न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि जब तक न्यायालय का अंतिम निर्णय नहीं आता, तब तक कोई भी पक्ष ज़मीन पर निर्माण नहीं कर सकता और न ही किसी का रास्ता रोका जाएगा। प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में नरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि उनका और शेषनाथ सिंह का ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा, "हम न्यायालय के आदेश का पूरा सम्मान करेंगे, लेकिन जबरन कब्जा करने के किसी भी प्रयास को प्रशासन के संज्ञान में लाया जाएगा।" प्रशासन के हस्तक्षेप से ग्रामीणों में संतोष देखा गया। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने और न्यायालय के निर्णय का इंतजार करने की अपील की।
पयहारी बाबा के वंशजों ने अखण्ड रामचरित मानस पाठ के समापन पर कराया विशाल भण्डारे का आयोजन भण्डारे में शामिल होकर हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रह

बभनपूरा गांव के मूल निवासी थे बाबा पयहारी जी हर सोमवार को लगता है विशाल मेला, विशाल पोखरे में तैर रहे विशाल कछुओं को लोग खिलाते हैं लाई व बिस्कुट ब्यूरो चीफ अक्षयवर भाई पटेल की एक रिपोर्ट आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के सरैया रतनावे गांव स्थित बाबा पौहारी जी के स्थान पर बभनपुरा गांव के लोगों ने रामचरित मानस पाठ के समापन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया। आयोजन के मुख्य संयोजक रामनरायन पाण्डेय ने बताया कि हम लोग पयहारी बाबा जी के वंशज है हम लोग मिलकर प्रतिवर्ष अखंड रामचरित मानस का पाठ कराते है जिसके उपलक्ष्य में समापन के दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास गांव के श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने के लिये आमंत्रित किया जाता है। जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं बाबा की कृपा हमारे पूरे गांव पर बरसती है। हमारा पूरा गांव बाबा की कृपा से तरक्की कर रहा है। हम लोग बाबा के वंशज है बाबा से यही प्रार्थना करते हैं कि इसी तरह की कृपा हमारे क्षेत्र वासियों पर भी बनाए रखें । इन्होंने कहा कि आगे हम सब इससे और भी बड़ा भंडारा यहां पर करेंगे। जब तक हमारी पीढ़ी जिन्दा रहेगी तब तक हम लोग यहां भंडारा और पूजा कीर्तन करते रहेगे । प्यार बाबा के वंशज प्रेम सागर पाण्डेय ने कहा कि बाबा हमारे पूर्वज है आज पूरे क्षेत्र व दूरदराज के लोग बाबा की इस् तपोस्थली पर पूजा अर्चना कर अपना जीवन धन्य कर रहे है जो यह हमारे लिए गौरव की बात है। बैभव पाण्डेय ने कहा कि हम बाबा के आठवीं पीढ़ी के वंशज है । इस मौके पर चंद्रजीत पाण्डेय, प्रेमशंकर पाण्डेय, भैरोशंकर पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय, रविन्द्र पाण्डेय, देवेंद्र पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, जीतनरायन पाण्डेय, सचिन पाण्डेय, मंगला पाण्डेय, अमित पाण्डेय, दूधनाथ पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, रामप्रसाद पाण्डेय, कमला पाण्डेय व सोनू, सोनू पाण्डेय सहित पौहारी बाबा जी के वंशज मौजूद रहे।
घायल युवक के इलाज में लापरवाही, डॉक्टर पर मिलीभगत का आरोप
आज़मगढ़। हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने उपचार में लापरवाही बरती और आरोपी को बचाने की कोशिश की।घटना कप्तानगंज कस्बे के रहने वाले आकाश पुत्र राजाराम के साथ हुई, जो अपनी मोटरसाइकिल से अतरौलिया स्थित राम अवतार इंटर कॉलेज परीक्षा देने जा रहा था। रास्ते में गोइंजी अंडरपास के पास तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे राजा जयलाल सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज शुरू हुआ।परिजनों के अनुसार, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने पहले तो इलाज के लिए दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करवा लिए और बाद में एक मोहर लगा दी कि दुर्घटना घायल की अपनी गलती से हुई है। इससे परिजन आक्रोशित हो गए। उनका आरोप है कि डॉक्टर दोषी व्यक्ति से मिला हुआ है और ट्रक चालक को बचाने की कोशिश कर रहा है।पीड़ित के पिता ने बताया कि छह महीने पहले उनके बड़े बेटे की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब छोटे बेटे के साथ हुई इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि डॉक्टर की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो और आरोपी ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए।इस मामले में स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं और न्याय की मांग की है। पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्रवाई की अपील की है।
पूँजीवाद,विरासत एवं जातिवादी राजनीति को समाप्त करेंगे- शशांक शेखर 'पुष्कर' आजमगढ -
राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये जनपद आजमगढ में दो दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान नगर पंचायत बुढ़नपुर में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए श्री शेखर ने कहा कि देश व प्रदेश से पूँजीवाद,विरासत एवं जातिवाद की राजनीति को समाप्त किया जा सकता है यदि नई पीढ़ी को अवसर मिले l युवाओं को एक मंच पर एकजुट होने व जनपद की साहित्यिक,साँस्कृतिक,राजनैतिक धरोहर को संवारने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया है ताकि बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सके l भारत को वास्तविक भारत बनाये रखने के लिये मंच दृढ़ संकल्पित है l पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री शेखर ने कहा कि जातिवादी राजनीति के लिए राजनैतिक दल जिम्मेदार है l सरकार बहुत सारे कार्य किये जिसकी सराहना होनी चाहिए लेकिन बेरोज़गारी को लेकर सरकारें फेल साबित हो रहीं है l पूंजीवाद,जातिवाद व विरासत की राजनीति में हाशिये पर पड़े युवाओं को राजनैतिक विकल्प उपलब्ध करायेंगे l सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम को समाप्त कराने को लेकर मंच द्वारा किये गये प्रयास को बेहतर बताते हुए सरकार द्वारा सरकारी विभागों से बिचौलिये को समाप्त करने की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि हम 8 लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भविष्य को लेकर लगातार नजर बनाये हुए है आने वाले समय में जवाबदेही सुनिश्चित करायेंगे l आरक्षण के सवाल पर कहा कि जो आरक्षण से वंचित रह गये है उनको आरक्षण का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। इसके लिए वंचित लोगों के साथ न्याय के लिये भी संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर बृजेश सिंह मोनू,राघवेन्द्र पांडेय एडवोकेट,धर्ममणि पांडेय,अशोक मिश्रा,रामू प्रजापति,सुधीर सिंह,रामनयन राजभर,केवल प्रजापति,श्रीराम यादव बी डी सी,देवेंद्र यादव,योगेन्द्र पांडेय,शिवदत्त पांडेय,अमरनाथ सिंह पप्पू,आदि भारी संख्या में सम्मानित जन और युवा उपस्थित रहे।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी सौरभ गुप्ता उर्फ पांचू गिरफ्तार आजमगढ़
थाना कप्तानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अपराधी सौरभ गुप्ता उर्फ पांचू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे 28 फरवरी 2025 की रात 8:15 बजे उसके घर से हिरासत में लिया और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी का विवरण थाना कप्तानगंज के व0उ0नि0 विजय सिंह गौड़ व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को लंबे समय से सौरभ गुप्ता की तलाश थी, जो एक संगठित आपराधिक गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। अपराधों का लंबा इतिहास गिरफ्तार अपराधी सौरभ गुप्ता उर्फ पांचू के खिलाफ हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं— 1. मु0अ0सं0 94/20 – धारा 34, 120, 392/411 IPC (थाना मुबारकपुर) 2. मु0अ0सं0 144/20 – धारा 307 IPC (थाना मुबारकपुर) 3. मु0अ0सं0 146/20 – धारा 3/25 ARMS ACT (थाना मुबारकपुर) 4. मु0अ0सं0 230/20 – धारा 3(1) UP गैंगस्टर एक्ट (थाना मुबारकपुर) 5. मु0अ0सं0 269/24 – धारा 3(5), 103/238 BNS (थाना कप्तानगंज) 6. मु0अ0सं0 51/25 – धारा 2(ख)(1)/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम 1986 पुलिस की लगातार कार्रवाई पुलिस का कहना है कि सौरभ गुप्ता उर्फ पांचू और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है, और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की अपील जनता से अपील करते हुए पुलिस ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की अपराधिक गतिविधियों की सूचना देना चाहता है, तो वह निडर होकर पुलिस से संपर्क कर सकता है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे। (रिपोर्ट: संतोष मिश्रा बूढ़नपुर आज़मगढ़
समाधान दिवस में 112 शिकायतें प्राप्त, जिलाधिकारी ने समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
बूढ़नपुर। तहसील परिसर में शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 112 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 71, पुलिस विभाग के 18, विकास विभाग के 6, और अन्य विभागों के 13 शिकायती पत्र शामिल रहे। मौके पर ही 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त शिकायतों का नियमित समीक्षा कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को त्वरित न्याय मिल सके। इस अवसर पर एसडीएम पंकज दीक्षित, तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार, सीओ बूढ़नपुर किरनपाल सिंह, एसओ कप्तानगंज विवेक पांडेय, एसओ अहरौला अनिल सिंह, एसओ अतरौलिया अमित मिश्रा समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान दिवस में आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें अधिकतर मामले भूमि विवाद, पुलिस से संबंधित शिकायतें और विकास कार्यों में अनियमितता से जुड़े थे। अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।