पत्रकार हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, तीन लेखपाल सहित आठ लोगों से हो रही पूछताछ
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के मामले में पुलिस के हाँथ कई अहम सुराग लगे हैं। देर रात पुलिस ने तीन लेखपालों समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। इनमें लेखपाल राम सिंह राणा, प्रतीक गुप्ता और डीपी सिंह शामिल हैं। इसके अलावा विमल कश्यप नामक एक युवक भी शामिल है, जिसे पेशेवर शूटर बताया जा रहा है।बताया जाता है कि घटना से पहले तहसीलदार सदर ने मैसेज करके राघवेंद्र को मिलने के लिए तहसील बुलाया था। मैसेज के दौरान वे थाना दिवस कार्यक्रम में शामिल थे।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें 1:33 मिनट के एक फुटेज में शनिवार दोपहर 2:52 बजे पत्रकार राघवेंद्र अपनी बाइक पर जाते दिख रहे हैं। उनके ठीक 20 सेकेंड के बाद दोपहर 2:53 बजे एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक दिख रहे हैं। जिसमें बाइक का चालक मुंह पर रुमाल बांधे हुए है। इसके 5 सेकेंड के बाद एक ब्लैक थार जाती हुई दिख रही है।
बताया जा रहा है ये फुटेज घटना से कुछ मिनट पहले का ही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बाइक और थार कार राघवेंद्र का पीछा कर रही थीं। इसके अलावा राघवेंद्र की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार के शरीर में चार गोलियां बरामद हुई हैं। राघवेंद्र एक राष्ट्रीय अखबार में महोली तहसील के पत्रकार थे।
विदित हो कि लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे (एनएच-30) पर इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के हेमपुर रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई (36) की शनिवार दोपहर 3:00 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। राघवेंद्र के सीने और कंधे में गोली लगी थी। एक बुलेट कपड़ों में फंसी मिली थी।घटना की सूचना पर आईजी रेंज प्रशांत कुमार शनिवार देर रात सीतापुर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया। रविवार को उन्होंने राघवेंद्र के परिजनों से मुलाकात की। आईजी रेंज ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया।
वहीं आज सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक पत्रकार के घर पहुँचे। अजय राय ने परिजनों से मुलाकात की उसके बाद उत्तर प्रदेश की काननू व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा।
Mar 09 2025, 18:52