चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? गौतम गंभीर ने दिया जवाब
![]()
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फैसला क्या होगा? क्या वो संन्यास लेंगे या अभी 50 ओवर फॉर्मेट में अपने खेल को जारी रखेंगे? सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद देशहित से जुड़े इस बड़े सवाल का जवाब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के संन्यास को लेकर कयास
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इस तरह की रिपोर्ट सामने आई थी कि वनडे फॉर्मेट में BCCI अब रोहित शर्मा से आगे की सोच रही है. वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीम का नया कप्तान चाह रही है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी रोहित के वनडे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. मतलब इसके बाद वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
गौतम गंभीर से हुआ सवाल, रोहित का क्या है प्लान?
हालांकि, रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जिस तरह से टीम की कमान संभाली है. उसे फाइनल तक पहुंचाया है. उसे देखने के बाद फैंस फिर से ये सोचने पर मजबूर हुए कि क्या वाकई रोहित वनडे से संन्यास ले लेंगे? फैंस की वही सोच जब दुबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर के सामने सवाल बनकर आई, तो उन्होंने उसका जवाब दिया. गौतम गंभीर से सीधा सवाल था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा का क्या प्लान है? उनमें अभी कितना क्रिकेट बचा है?
जब मैच में छाप छोड़ रहा कप्तान तो बात ही क्या, बोले गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल सामने है.. मैं अभी से इस बारे में क्या कहूं? लेकिन, एक चीज कहूंगा कि अगर आपका कप्तान इस तरह के टेंपो में बल्लेबाजी करता है तो वो ड्रेसिंग रूम के लिए एक मैसेज है कि अभी उसमें क्रिकेट बची है. गंभीर ने कहा कि रोहित ने भले ही बड़ी पारी नहीं खेली मगर उनकी इनिंग प्रभावशाली रही है. हम उसी प्रभाव से अपने खिलाड़ी को आंकते हैं.
गंभीर ने आगे कहा कि बतौर एक्सपर्ट और जर्नलिस्ट आप रन और औसत देखते हैं पर हम सिर्फ ये देखते हैं कि उस खिलाड़ी ने मैच में कैसी छाप छोड़ी है. अगर वो चीज कमाल है तो फिर फर्क नहीं पड़ता. हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं अगर उसमें कप्तान अपने हाथ सबसे पहले खड़ी करता है तो फिर उससे बढ़कर बात नहीं हो सकती.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में 29 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए थे, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था.
Mar 09 2025, 09:35