उद्यमिता अपना औरों को दे सकते हैं रोजगार

अयोध्या,डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में इनोवेशन एंड स्टार्टअप : क्रिएटिंग एंटरप्रन्योर विषय पर पांच दिनी कार्यशाला में शुक्रवार को उद्यमी पुनीत मुदगिल ने कहाकि उद्यमिता में असीम अवसर हैं। युवाओं को उद्यमिता से अवश्य जु़ड़ना चाहिए, जिससे औरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकें। उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप योजना आरंभ की, जिसमें नए उद्यम को आर्थिक रूप से सहायता दी जाती है।

उन्होंने कहाकि अयोध्या जिस प्रकार से पर्यटन बढ़ रहा है, उससे उद्यमियों के लिए अवसर भी सृजित हो रहे हैं। युवाओं को इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहाकि नए उद्यम में जोखिम और अवसर दोनों ही होते हैं। आइटीएम विश्वविद्यालय लखनऊ की डा. अनुपमा श्रीवास्तव ने कहाकि पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देकर व्यवसाय किया जा सकता है। अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ आसपास के अन्य क्षेत्रों की जानकारी देकर उन्हें एक से ज्यादा दिनों तक यहां रोका जा सकता है। इसका लाभ स्थानीय व्यवसायियों को मिलेगा।

संकायाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहाकि विभाग में पढ़ाई के साथ-साथ सहगामी क्रियाओं को भी निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास हो सके। इस अवसर पर प्रो. शैलेंद्र वर्मा, डा. महेंद्र पाल, डा. अंशुमान पाठक, डा. राकेश कुमार, डा. कपिलदेव, डा. प्रवीण राय, डा. आशुतोष पांडेय, डा. रविंद्र भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

जिला अस्पताल में हुआ आयोजन

अयोध्या,आज जन औषधि दिवस है । इस अवसर पर अयोध्या के जिला अस्पताल में जन औषधि दिवस मनाया गया । बताया जाता है कि आज ही के ही दिन 7 मार्च को पूरे देश में मनाया जाता है जन औषधि दिवस । देशवासियों में जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता और विश्वास पैदा करने की उद्देश्य 7 मार्च को मनाया जाता है जन औषधि दिवस, बाजार मूल्य से 50 से 80% तक कम कीमत पर मिलती है जेनेरिक दवाएं, जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र पर पहुंच कर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मनाया जन औषधि दिवस,, कहा आजादी के बाद जितनी सरकारे आई स्वास्थ्य सेवाओं पर नहीं दिया ध्यान,जब से भाजपा आई है।

स्वास्थ्याओं पर ध्यान दे रही, सभी जिलों में खुल रहे मेडिकल कॉलेज, जगह-जगह खुले हैं जन औषधि केंद्र, गरीबों तक पहुंच रही है स्वास्थ्य सेवाएं।

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराज हुईं अध्यक्ष रोली सिंह


अयोध्या।जिला पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने की, जिसमें 70 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई। यह बजट 15वें व पंचम वित्त आयोग के तहत पास किया गया है। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई और 43 आइटमों पर लाइसेंस फीस माफ करने का निर्णय लिया गया।

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अध्यक्ष की नाराजगी

बैठक के दौरान बड़े अधिकारियों की अनुपस्थिति पर अध्यक्ष रोली सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के न आने से विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी अगली बैठक में शामिल नहीं होंगे, उनके खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी।

वन नेशन वन इलेक्शन को सर्वसम्मति से समर्थन

बैठक में "वन नेशन, वन इलेक्शन" प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह प्रस्ताव देश में एक साथ चुनाव कराने की नीति को समर्थन देता है।

महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की मौजूदगी रही जिसमें कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल रहे। प्रमुख रूप से MLC डॉ. हरिओम पांडे, विधायक मिल्कीपुर चंद्रभानु पासवान, CDO केके सिंह, DM के प्रतिनिधि के रूप में मजिस्ट्रेट, AMA मुकेश जैन, इंजीनियर अविनाश श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, अधिकारी चंद्र प्रकाश तिवारी मौजूद रहे। इसके अलावा हरीश चंद्र निषाद, अतुल यादव, इंद्रभान सिंह, सुनील सिंह बबलू पासी अशोक मिश्रा कंचन पासवान गुड़िया पासी राजपूत, अंकित पांडेय सहित अन्य पंचायत सदस्य भी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक को विकास योजनाओं और प्रशासनिक जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है*।

महापौर ने कहा, जीआईएस सर्वे से घबराने की जरूरत नहीं

अयोध्या।महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा है कि किसी को भी भौगोलिक सूचना प्रणाली यानि (जीआईएस) सर्वे को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। होली के बाद अयोध्या धाम में शिविर लगाकर गृह एवं जलकर बिल में आने वाली विसंगतियों का निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उनके जनता दर्शन एवं पार्षदों के माध्यम से कर में विसंगतियां को लेकर शिकायतें आ रही हैं, जिनका निस्तारण करने के लिए होली के बाद अयोध्या धाम के हर वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। लोग अपनी नोटिस को प्राप्त कर उसकी भी विसंगतियों को चिन्हित कर लें ताकि उन्हें दूर कराने में कठिनाई न आए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कौशलपुरी एवं अवधपुरी जोन में कैंप लगाकर तीन हजार लोगों की शिकायतों को दूर किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम आम लोगों की प्रति जवाबदेह है और उनकी समस्याओं का निस्तारण करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

महिलाओं को आज दिखाई जाएगी छावा फिल्म

अयोध्या।भारतीय संस्कृति के प्रति महिलाओं में प्रेम भाव जागृत करने के लिए वशिष्ठ फाउंडेशन एवं संस्कृति जागरण मंच शनिवार को छावा फिल्म दिखाएगी। यह जानकारी फाउंडेशन की सचिव राजलक्ष्मी तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि संस्कृति जागरण कार्यक्रम के तहत महिला दिवस पर शनिवार को दोपहर एक बजे से फिल्म देखने के लिए चुनिंदा महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर महापौर गिरीशपति त्रिपाठी एवं महिला पार्षदों की मौजूदगी रहेगी।

अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन 23 को

अयोध्या।आगामी 23 मार्च को अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिक उत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । समारोह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले दो लोगों कोशल रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा तथा कवि सम्मेलन धार्मिक झांकियां भी प्रस्तुत किया जाएगा । ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय ट्रस्ट की एक बैठक 6 मार्च को हमारे आवास पर संपन्न हुई बैठक में लिया गया कि रक्तदान शिविर में प्रथम रक्तदान करने वाले अंकित चौधरी को चांदी के सिक्का प्रदान किया जाएगा तथा सबसे ज्यादा उम्र तथा ज्यादा रक्तदान करने वाले ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य राजकुमार जायसवाल जी को भी सम्मानित किया जाएगा बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा को कार्यक्रम का संयोजक तथा ट्रस्ट के राजकुमार जयसवाल जी को कार्यक्रम प्रभारी तथा पूरे कार्यक्रम को संचालन के लिए ट्रस्ट की सांस्कृतिक प्रभारी बबीता पूर्ण व पीके गौर जी को जिम्मेदारी सौंप गई है तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले जिन्हें कौशल रत्न सम्मान दिया जाएगा । उनके चयन के लिए ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मंजूर खान व सांस्कृतिक प्रभारी बबीता पूर्ण जी को दी गई है अन्य व्यवस्था के लिए ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भारतीय सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सचिन सरीन कोषाध्यक्ष एकता टंडन सचिन आरती शुक्ला सम्मानित सदस्य कंचन राठौर को जिम्मेदारी दी गई है उपरोक्त कार्यक्रम हमारे निवास स्थान बड़ा रमण देवकली रोड कोहिनूर पैलेस चौराहे पर 23 मार्च 2025 दिन रविवार को शाम 4:00 बजे से आयोजित किया गया है बैठक को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के संरक्षक रामबहल ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है तथा ट्रस्ट का रक्तदान शिविर को सहरानीय कदम बताया बैठक में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के संरक्षक डीएन वर्मा महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष मंजूर खान उपाध्यक्ष सचिन सरीन सांस्कृतिक प्रभारी बबीता पूर्ण पीके गौर कोषाध्यक्ष एकता टंडन सचिन आरती शुक्ला राजकुमार जायसवाल मनीष मौर्य कंचन राठौर प्रमुख रूप से शामिल थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने तथा संचालन महामंत्री प्रतीक वैश्य ने किया ।

उच्च शिक्षा भरती उड़ान, होनहार हासिल करें सफलता का मुकाम

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को “पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय” एवं “पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय” की थीम पर शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की किताबों का अध्ययन कर ज्ञान अर्जित किया। यह कार्यक्रम प्रदेश की कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देशन व कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में विकास और प्रगति को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में कुल 2886 लोगों ने एक साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और नशा मुक्ति एवं दहेज मुक्त भारत की शपथ ली। इस अवसर पर कृषि विवि द्वारा संचालित सभी सात महाविद्यालयों कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, मात्सियकी महाविद्यालय, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय, एम.सी.ए.ई.टी अंबेडकर में शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, इतिहास, साहित्य, दर्शन, उपन्यास, कविता, नाटक लेख आदि किताबों का एक घंटे तक अध्यन किया। सभी लोग अपनी रुचि के अनुसार अपने साथ किताब लेकर महाविद्यालयों में पहुंचे थे।

एक घंटे व्यतीत होने के बाद सभी महाविद्यालयों में अधिष्ठाता ने दहेज मुक्त भारत व नशा मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई। कृषि महाविद्यालय में अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने सभी को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि राजभवन द्वारा निर्धारित इस थीम का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना है जिससे कि लोग शिक्षा के महत्व को समझें और इसके लिए प्रयास करें। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. साधना सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में कुल 2886 लोगों ने एक साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल

अयोध्या।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुपालन में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 08.03.2025 को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से रणंजय कुमार वर्मा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या की अध्यक्षता में एवं श्री अनिल कुमार वर्मा, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के देख-रेख में जनपद न्यायालय परिसर, अयोध्या में किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर प्रि-लिटिगेशन वाद धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एन0आई0ऐक्ट), बैंक वसूली वाद, श्रम विवाद वाद, विद्युत एवं जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर, अन्य (आपराधिक शमनीय, पारिवारिक एवं अन्य व्यवहार वाद) न्यायालय में लम्बित वाद (जो नेशनल जुडीशियल डाटा ग्रिड पर प्रदर्शित हो) आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एन०आई०ऐक्ट), बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएँ, श्रम विवाद वाद,, विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़कर), पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सर्विस मैटर से संबन्धित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले। राजस्व वाद, जो जनपद न्यायालय और मा0 उच्च न्यायालय में लम्बित हों। अन्य सिविल वाद (किरायेदारी, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि आपसी सुलह समझौते के आधार निस्तारित कराया जा सकता है, जिससे आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा लाभान्वित हो सके।

इसी क्रम में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के तत्वावधान में दिनांक 08.03.2025 को दीवानी न्यायालय परिसर, अयोध्या में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है,जिसका शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा द्वारा प्रातः 10ः30 बजे 24 कक्षीय भवन के मीटिंग हाल में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा।

जिला सूचना अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार द्विवेदी ने सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं से उक्त कार्यक्रम में कवरेज करने की अपील की है।

10 मार्च को होगी किसान यूनियन(अरा )की पंचायत

सोहावल अयोध्या।मासिक किसान पंचायत के लिए वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने तहसीलदार सोहावल प्रदीप कुमार सिंह को अपने किसान पदाधिकारी के साथ ज्ञापन दिया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हर माह 9 तारीख को तहसील प्रांगण में किसान पंचायत की जाती है रविवार होने के कारण किसान पंचायत 10 मार्च सोमवार को तहसील प्रांगण में आहूत की जाएगी । इस अवसर पर तहसीलदार सोहावल ने किसान पदाधिकारी को सम्मान पूर्वक बैठा कर कहा कि क्षेत्र के किसान समस्याओं का निस्तारण कराना हमारा दायित्व होगा । उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास होगा की जल्द से जल्द किसान समस्याओं का निस्तारण हो सके किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने तहसीलदार महोदय का आभार व्यक्त किया । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव महिला जिला महासचिव आसमा निशा रोशनी आदि लोग मौजूद रहे।

अवध विवि में ‘पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय‘ तहत कार्यक्रम का आयोजन

अयोध्या।प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल के निर्देशक्रम में डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में ‘पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विवि के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल व कर्मियों ने प्रातः 11 बजे से एक घंटे का पुस्तक पाठन किया। इसके उपरांत कुलपति ने सभी को दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई। दूसरी ओर सरदार पटेल प्रशासनिक भवन के भूतल पर कुलसचिव उमानाथ, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील, सहायक कुलसचिव सत्यप्रिय सामंत ने विश्वविद्यालय के कर्मियों ने पुस्तक का पाठन कर शपथ ली। वहीं परिसर के विभिन्न विभागों में ‘पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय‘ कार्यक्रम के साथ दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में प्रो0 के0के0 वर्मा के नेतृत्व में समस्त शिक्षक, कर्मचारी एव छात्र-छात्राओं ने पुस्तक का पाठक कर शपथ ली गई। प्रचेता भवन में फाॅरेन लैग्वेज के समन्वयक डाॅ0 डीएन वर्मा की उपस्थिति में हिन्दी, अंग्रेजी, बीए, पत्रकारिता के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत का शपथ लेते हुए एक घण्टे पुस्तक का पाठन किया। इसी क्रम में गणित एवं सांख्यिकी, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व, एमबीए, आईईटी, खेल शरीरिक शिक्षा योग संस्थान, फार्मेंसी संस्थान, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, बीएससी, प्रौढ़ सतत शिक्षा, बायोकमेस्ट्री, पर्यावरण, माइक्रोबायोलाॅजी सहित अन्य विभागों में पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय‘ तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सामूहिक पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देना है।