फिल्मी स्टाइल में हाइवा चोरी : बैट्री डाउन, डीजल भी नहीं फिर भी शातिर चोरों ने रातों-रात पार कर दी गाड़ी

मुंगेली- मुंगेली पुलिस को हाइवा चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है. शातिर चोरों ने इस वारदार को पूरे फिल्मी स्टाइल से अंजाम दिया. चोरी किए गए हाइवा की बैट्री डाउन थी, डीजल भी नहीं था, फिर भी शातिर चोरों ने रातों-रात हाइवा को पार दिया. लेकिन मुंगेली पुलिस भी इन चोरों पर सवा शेर साबित हुई और गुजरात से हाइवा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा. 

पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने बताया कि कबीरधाम जिला के पण्डरिया निवासी धर्मेन्द्र सिंह ठेकेदारी का काम करता है. उसने हाइवा (सीजी 10 बीएन 5500) को मेटेरियल सप्लाई में लगाया था. गाड़ी के ड्राइवर ने रेती खाली कर 26 फरवरी को रात 9 बजे जरहागांव थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम बरेला में खड़ी कर चला गया था. रात को अज्ञात व्यक्ति हाइवा को चोरी कर ले गए.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पुलिस ने विवेचना में लिया. पुलिस ने घटना स्थल की बारिकी से निरीक्षण एवं घटना से संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर अनेकों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें हाइवा का नंबर प्लेट चेंज कर एक सफेद स्कार्पियो को फालो गाड़ी बनाकर ले जाते हुए पाया गया. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को ले जाने का पूरा रूट चार्ट तैयार करते हुए सायबर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया.

विवेचना के दौरान गुजरात पुलिस दाहोद जिला की लोकल क्राइम ब्रांच ने प्रकरण में घेराबंदी किया, जिसमें दो आरोपी पकड़ में आए, वहीं तीन आरोपी फरार हो गए. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए हाइवा के साथ घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो और 5 मोबाइल कुल कीमत 52,75,000 रुपए को जब्त किया गया.

सूचना मिलने पर जरहागांव पुलिस की टीम ने गुजरात से आरोपी नूह, हरियाणा निवासी अकरम खान (25 वर्ष) और उत्तर प्रदेश निवासी आजाद मियां (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा. इस कार्रवाई में जरहागांव थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर के साथ पूरी टीम का अहम योगदान रहा.

40 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, माड़ डिवीजन में थे एक्टिव

नारायणपुर- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 40 लाख के इनामी 7 महिला समेत 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. ये सभी नक्सली उत्तर बस्तर और माड़ डिवीजन में एक्टिव थे. आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया और उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएगी. इस दौरान जिला पुलिस बल, आईटीबीपी औऱ बीएसएफ के अधिकारी मौजूद रहे. 

माड़ बचाओ अभियान से प्रभावित होकर और नक्सली की क्रुर विचारधारा से तंग आकर 11 नक्सलियों ने एक साथ बिना हथियार पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. जानकारी के मुताबिक, आत्ससमर्पण करने वालों में 2 नक्सली DVCM मेंबर और कंपनी नंबर 1 के कमांडर रह चुके हैं. इन ंसभी पर कुल 40 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था. 

आत्मसमर्पित के नाम/पद

1. सन्नू उर्फ मंगेश उपेण्डी पिता स्व. रामलाल उपेण्डी उम्र 38 वर्ष निवासी मलमेटा पंचायत एड़ानार तहसील अन्तागढ़ थाना ताड़ोकी जिला कांकेर (छ.ग.) पद- सीवॉयपीसी कम्पनी नम्बर 06, डीव्हीसीएम कमाण्डर, ईनामी-8 लाख.

2. सन्तु उर्फ बदरू वड़दा पिता उम्र 35 वर्ष निवासी भटनार पंचायत कुतुल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- डीव्हीसीएम कुतुल एरिया कमेटी , ईनामी-8 लाख.

3. जनिला उर्फ जलको कोर्राम पिता लैखन कोर्राम उम्र 36 वर्ष निवासी कौशलनार थाना झाराघाटी जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- पीपीसीएम माड़ डिवीजन कम्पनी 1 सेक्सन ‘‘बी’’ कमाण्डर, ईनामी-5 लाख.

4. सुक्की मण्डावी पति सोमारू कोवाची पिता पाण्डू उम्र 25 वर्ष निवासी आरा थाना कुुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा (छ0ग0) पद- पीएम कम्पनी नम्बर 6, ईनामी-3 लाख.

5. शांति कोवाची पिता मंगड़ू कोवाची उम्र 20 वर्ष निवासी बेड़मामेटा थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- माड़ डिवीजन स्टॉप टीम सदस्य, ईनामी-3 लाख.

6. मासे उर्फ क्रांति वड़दा पिता सम्पत उम्र 20 वर्ष निवासी आलबेड़ा पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्य, ईनामी-3 लाख.

7. सरिता उसेण्डी पिता लखमा उम्र 19 वर्ष निवासी कोडलियार मिंचिगपारा पंचायत कुतुल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- पीएम ईनामी -3 लाख.

8. मंगती पिता स्व. कोसा उम्र 25 वर्ष निवासी कोडलियार थाना कोहाकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- पीएम कुतुल एरिया कमेटी सीएनएम अध्यक्ष, ईनामी-2 लाख.

9. देवा राम उर्फ कारू वड़दा पिता मंगतु वड़दा उम्र 21 वर्ष निवासी आलबेड़ा सरगीपारा पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- कुतुल एलओएस सदस्य. जनमिलिशिया कमाण्डर गोमांगल, ईनामी-2 लाख.

10. रतन उर्फ मुकेश पुनेम पिता माहरू पुनेम उम्र 21 वर्ष निवासी कावड़ पंचायत पुषनार जिला बीजापुर (छ0ग0) पद- जोन डॉक्टर टीम इंचार्ज , ईनामी-2 लाख.

11. कला उर्फ सुखमती उर्फ कोटली पिता लखमा ध्रुर्वा उर्फ कोडंगें उम्र 20 वर्ष निवासी आसनार पंचायत मंडाली थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- नेलनार एनओएस सदस्य, ईनामी-1 लाख.

शराब घोटाला : एपी त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, पासपोर्ट जमा कर हर सप्ताह ED के सामने पेश होने के दिए निर्देश

रायपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में आरोपी एपी त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है. एपी त्रिपाठी को अपना पासपोर्ट ED के अधिकारियों के पास जमा करना होगा और हर सप्ताह जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना होगा. बता दें कि पूर्व आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को मई 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था.

क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला ?

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को आयकर विभाग ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और सौम्या चौरसिया के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसमें बताया गया था कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है. महापौर ऐजाज ढेबर का भाई अनवर ढेबर का भाई अवैध वसूली के खेल में शामिल है. जिसके बाद ईडी ने 18 नवंबर, 2022 को PMLA Act के तहत मामला दर्ज किया. अबतक मामले में 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया है.

ईडी की चार्जशीट के अनुसार, साल 2017 में आबकारी नीति में संशोधन कर CSMCL के ज़रिये शराब बेचने का प्रावधान किया गया, लेकिन 2019 के बाद शराब घोटाले के किंगपिन अनवर ढेबर ने अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का MD नियुक्त कराया, उसके बाद अधिकारी, कारोबारी, राजनैतिक रसूख वाले लोगों के सिंडिकेट के ज़रिये भ्रष्टाचार किया गया, जिससे 2161 करोड़ का घोटाला हुआ. CSMCL के MD रहे अरुणपति त्रिपाठी मनपसंद डिस्टिलर की शराब को परमिट करते थे. देशी शराब के एक केस पर 75 रुपये कमीशन दिया जाना था, इस कमीशन की त्रिपाठी एक्सेलशीट तैयार कर अनवर ढेबर को भेजते थे . आरोप है कि अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी के सिंडिकेट ने नकली होलोग्राम लगाकर अवैध तरीके से शराब की बेधड़क बिक्री की. इससे राज्य के राजस्व को बड़ा नुकसान हुआ. आपराधिक सिंडिकेट के जरिये CSMCL की दुकानों में सिर्फ तीन ग्रुप की शराब बेची जाती थीं, जिनमें केडिया ग्रुप की शराब 52 प्रतिशत, भाटिया ग्रुप की 30 प्रतिशत और वेलकम ग्रुप की 18 प्रतिशत हिस्सा शामिल है.

स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा विधायक में हॉट-टॉक: CGMSC की रिएजेंट खरीदी पर मंत्री ने कहा- सप्लायर और अधिकारियों की मिलीभगत से हुई गड़बड़ी,

रायपुर- विधानसभा में नौवें दिन की कार्यवाही के दौरान CGMSC के द्वारा रिएजेंट खरीदी का मामला गूंजा. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और अजय चंद्राकर के बीच हॉट-टॉक हुआ.

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने रिएजेंट खरीदी की मांग पत्र से लेकर राशि और सप्लाई के दिनों का मामला उठाया. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 453 करोड़ रुपए की रिएजेंट की खरीदी की जानकारी दी. इस सवाल के जवाब में प्रश्नकर्ता अजय चंद्राकर को 792 और 495 पन्नों की जानकारी उपलब्ध कराई गई. मोक्षित कॉर्पोरेशन से हुए खरीदी के बदले 338 करोड़ रुपए का भुगतान रोका गया.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि मोक्षित कॉर्पोरेशन से खरीदी में तीन प्रकार की अनियमितता पाई गई. दस गुना ज्यादा दर पर आपूर्ति की गई, 700 मशीन आज तक चालू नहीं हुई है, और क्लोज की जगह ओपन मशीन की आपूर्ति की गई. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, मांग और बजट से अधिक राशि की खरीदी की गई. मोक्षित कॉर्पोरेशन से 385 करोड़ रुपए की खरीदी की गई. विभागीय जांच करने वाले अधिकारी भी गड़बड़ी में मिले थे.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि विभागीय जांच रिपोर्ट में विभागीय अधिकारी ही दोषी पाए गए. विभाग के 02 बड़े अधिकारी सहित कुल 15 अधिकारियों की मिलीभगत पाई है. मोक्षित कॉर्पोरेशन सहित अधिकारियों के नाम EOW को भेजा गया है. खरीदी दर को आठ-दस गुना बढ़ा कर खरीदी की गई. सप्लायर को EOW ने जेल में डाला है. विभाग ने सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए NOC जारी किया है.

सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थी की मौत, बेटे को वर्दी में देखने का मां का सपना टूटा

रायपुर- राजधानी रायपुर में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई है. चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में अभ्यर्थी की दौड़ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान राजेश कोसरिया (29 वर्ष) के रूप में हुई है. बेटे को मां पुलिस की वर्दी में देखना चाहती थी लेकिन बेटे की मौत के बाद उनका सपना अधूरा रह गया.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में राजेश कोसरिया अन्य अभ्यर्थियों के साथ फिजिकल ट्रेनिंग के तहत दौड़ रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. प्रशिक्षकों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

बेटे के भर्ती होने के बाद मां का FB Post

मुख्यमंत्री के हाथों मिलना था नियुक्ति पत्र

बताया जा रहा है कि राजेश कोसरिया का नाम 10 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची में शामिल था. लेकिन ट्रेनिंग के दौरान हुई इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है.

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मौत की जांच की मांग की है. उनका कहना है कि इस घटना की सही वजह सामने आनी चाहिए.

पीएम आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के बीच हुई तीखी बहस, जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया बहिर्गमन

रायपुर- विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना का मुद्दा गूंजा. विषय पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के बीच तीखी बहस हुई. जवाब नहीं मिलने से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम ग्रामीण आवास को लेकर वर्ष वार जानकारी मांगी. पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016 से 2025 तक जनवरी से दिसम्बर तक जानकारी चाही गई है. वित्तीय वर्ष के आधार पर जानकारी दी गई है. इसपर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आंकड़े में कहा गया है कि 18 लाख आवास दिए गए, लेकिन पिछली सरकार के कामों को छिपाया गया है. सदन के सदस्य को दी गई जानकारी कुछ और है.

इस पर पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से मोदी की तीसरे कार्यकाल में 32 लाख आवास दिए, उसमें 16 राज्यों को पीएम आवास देने की जरूरत नहीं पड़ी. भूपेश अपने सरकार के दौरान काम की बात कर रहे हैं. लेकिन कितना काम किया गया यह भी बताना चाहिए था. केंद्र सरकार ने आठ लाख आवास दिए हैं. मंत्री ने कहा कि वर्षवार और वित्तीय वर्ष के आंकड़े है, इसलिए अंतर दिख रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा, सरकार ने जानकारी दी है कि 11 लाख आवास बन चुके हैं. अब 18 लाख आवास और बनेंगे या सात लाख मकान बनेंगे? पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 11 लाख बने हुए आवास से अलग 18 लाख का आंकड़ा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पीएम आवास में सरकार गड़बड़ी कर रही है.

सूर्यकांत राठौर होंगे रायपुर नगर निगम के नए सभापति, भाजपा पार्षद दल की बैठक में नाम हुआ तय

रायपुर-  रायपुर नगर निगम के नए सभापति के रूप में भाजपा के सीनियर पार्षद सूर्यकांत राठौर का नाम तय कर लिया गया है. एकात्म परिसर में हुई भाजपा पार्षद दल की बैठक में राठौर को सर्वसम्मति से सभापति पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया. इसके बाद सभी भाजपा पार्षद नगर निगम मुख्यालय के लिए रवाना हो गए, जहां सभापति चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी.

वहीं अपील समिति चार सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल किया गया, जिसमें विनय निर्मलकर, राजेश गुप्ता, महेन्द्र औसर और स्वप्निल मिश्रा अपील समिति के लिए निर्वाचित हो गए हैं.

रायपुर नगर निगम में इस बार भाजपा का पूर्ण बहुमत है. भाजपा के 60, कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय पार्षद जीते हैं, लेकिन 1 निर्दलीय पार्षद ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है. ऐसे में अब भाजपा के 61 पार्षद निगम में है. ऐसे में अन्य निर्दलीय पार्षदों का झुकाव भी भाजपा की ओर बताया जा रहा है, जिससे सभापति के निर्विरोध चुने जाने की प्रबल संभावना है.

सभापति चुनाव के पर्यवेक्षक धरम लाल कौशिक ने कहा कि भाजपा पार्षद दल की बैठक में सर्वसम्मति से सूर्यकांत राठौर का नाम सभापति के लिए तय किया गया है. इस बैठक के बाद रायपुर नगर निगम मुख्यालय में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके साथ ही अपील समिति के लिए भी नाम तय किए गए है. जिसका फॉर्म भी भरा जाएगा. एमआईसी और जोन के लिए अगामी दिनों में बैठक कर नाम तय किए जाएंगे.

सटोरियों के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो दिन में 5 बड़े खाईवाल गिरफ्तार, करोड़ों के लेन-देन का खुलासा

रायपुर- राजधानी में सटोरियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही. रायपुर पुलिस ने दो दिन में 5 खाईवालों को पकड़ा है. न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के महावीर नगर स्थित कुकरेजा फार्म हाउस के पास ऑनलाइन सट्टा खिला रहे तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेला रहा था. इससे पहले लग्जरी कार में घूम-घूमकर चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में सट्टा खेलवा रहे दो बड़े बुकियों को पुलिस ने धरदबोचा था.

एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा. आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी पहचान विजय शादिजा उर्फ पंजू (46), दयाल कुमार पंजवानी (43) और विकास नंदानी (32) के रूप में हुई. पुलिस ने उनके कब्जे से 01 लैपटॉप, 06 मोबाइल फोन और सट्टे का हिसाब किताब जब्त किया, जिनकी कुल कीमत करीब 1,50,000 रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आगे की जांच जारी है.

ये आरोपी पकड़े गए

1. विजय शादिजा उर्फ पंजू (46 वर्ष) – कुकरेजा फार्म हाउस, महावीर नगर, रायपुर

2. दयाल कुमार पंजवानी (43 वर्ष) – शिव विला कॉलोनी, अमलीडीह, रायपुर

3. विकास नंदानी (32 वर्ष) – दीपक कॉलोनी, साईं मंदिर के पास, रायपुर

कार में घूम-घूम कर सट्‌टा खिलाने वाले दो बुकी भी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने हाल ही में दो बड़े बुकियों को भी गिरफ्तार किया था. ये आरोपी लग्जरी कार (जगुआर) में घूम-घूमकर चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में सट्टा खेलवा रहे थे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले ही अपना नेटवर्क सक्रिय कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास अग्रवाल उर्फ विक्की और सौरभ जैन के रूप में की गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मास्टर आईडी, आधा दर्जन मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए थे, जिनमें करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ था. इनके नेटवर्क में शामिल अन्य सट्टेबाजों और ग्राहकों की भी पहचान की जा रही है.

आईएएस विश्वदीप ने रायपुर नगर निगम आयुक्त के साथ संभाला रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी का पदभार…

रायपुर- आईएएस विश्वदीप ने रायपुर नगर निगम आयुक्त के साथ रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक का प्रशासनिक पदभार संभाला लिया है. जिला धमतरी के नवपदस्थ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने नवपदस्थ आयुक्त को प्रशासनिक पदभार सौंपा. इस अवसर पर नवपदस्थ दोनों अधिकारियों को अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी. 

रायपुर नगर निगम के नवपदस्थ आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के एमडी विश्वदीप ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की. आयुक्त ने अधिकारियों से उन्हें सौंपे गये प्रशासनिक कार्य दायित्वों की जानकारी ली. साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियों की प्रगति और राजस्व वसूली अभियान की प्रगति सहित विकास और निर्माण कार्यो से संबंधित अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

नवपदस्थ आयुक्त ने निगम सामान्य सभा सभागार में रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह द्वारा आहुत रायपुर नगर निगम अध्यक्ष (स्पीकर) और नगर निगम अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन कार्यक्रम में दिए गए प्रशासनिक दायित्वों का अच्छी तरह निर्वहन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम

रायपुर-  राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने घटना के चार घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. आपसी विवाद काे लेकर आरोपियों ने उद्योग भवन के सामने गोली चलाई थी. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटे थे.

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, एडिशनल एसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे. प्रार्थी मदनजीत सिंह की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. गोली चलाने वाले आरोपी जशपाल रंधावा और उसके पिता हरप्रीत उर्फ लाली सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही.