सटोरियों के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो दिन में 5 बड़े खाईवाल गिरफ्तार, करोड़ों के लेन-देन का खुलासा

रायपुर- राजधानी में सटोरियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही. रायपुर पुलिस ने दो दिन में 5 खाईवालों को पकड़ा है. न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के महावीर नगर स्थित कुकरेजा फार्म हाउस के पास ऑनलाइन सट्टा खिला रहे तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेला रहा था. इससे पहले लग्जरी कार में घूम-घूमकर चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में सट्टा खेलवा रहे दो बड़े बुकियों को पुलिस ने धरदबोचा था.

एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा. आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी पहचान विजय शादिजा उर्फ पंजू (46), दयाल कुमार पंजवानी (43) और विकास नंदानी (32) के रूप में हुई. पुलिस ने उनके कब्जे से 01 लैपटॉप, 06 मोबाइल फोन और सट्टे का हिसाब किताब जब्त किया, जिनकी कुल कीमत करीब 1,50,000 रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आगे की जांच जारी है.

ये आरोपी पकड़े गए

1. विजय शादिजा उर्फ पंजू (46 वर्ष) – कुकरेजा फार्म हाउस, महावीर नगर, रायपुर

2. दयाल कुमार पंजवानी (43 वर्ष) – शिव विला कॉलोनी, अमलीडीह, रायपुर

3. विकास नंदानी (32 वर्ष) – दीपक कॉलोनी, साईं मंदिर के पास, रायपुर

कार में घूम-घूम कर सट्‌टा खिलाने वाले दो बुकी भी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने हाल ही में दो बड़े बुकियों को भी गिरफ्तार किया था. ये आरोपी लग्जरी कार (जगुआर) में घूम-घूमकर चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में सट्टा खेलवा रहे थे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले ही अपना नेटवर्क सक्रिय कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास अग्रवाल उर्फ विक्की और सौरभ जैन के रूप में की गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मास्टर आईडी, आधा दर्जन मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए थे, जिनमें करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ था. इनके नेटवर्क में शामिल अन्य सट्टेबाजों और ग्राहकों की भी पहचान की जा रही है.

आईएएस विश्वदीप ने रायपुर नगर निगम आयुक्त के साथ संभाला रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी का पदभार…

रायपुर- आईएएस विश्वदीप ने रायपुर नगर निगम आयुक्त के साथ रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक का प्रशासनिक पदभार संभाला लिया है. जिला धमतरी के नवपदस्थ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने नवपदस्थ आयुक्त को प्रशासनिक पदभार सौंपा. इस अवसर पर नवपदस्थ दोनों अधिकारियों को अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी. 

रायपुर नगर निगम के नवपदस्थ आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के एमडी विश्वदीप ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की. आयुक्त ने अधिकारियों से उन्हें सौंपे गये प्रशासनिक कार्य दायित्वों की जानकारी ली. साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियों की प्रगति और राजस्व वसूली अभियान की प्रगति सहित विकास और निर्माण कार्यो से संबंधित अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

नवपदस्थ आयुक्त ने निगम सामान्य सभा सभागार में रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह द्वारा आहुत रायपुर नगर निगम अध्यक्ष (स्पीकर) और नगर निगम अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन कार्यक्रम में दिए गए प्रशासनिक दायित्वों का अच्छी तरह निर्वहन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम

रायपुर-  राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने घटना के चार घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. आपसी विवाद काे लेकर आरोपियों ने उद्योग भवन के सामने गोली चलाई थी. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटे थे.

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, एडिशनल एसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे. प्रार्थी मदनजीत सिंह की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. गोली चलाने वाले आरोपी जशपाल रंधावा और उसके पिता हरप्रीत उर्फ लाली सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही.

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष निलंबित, अफसरों और कर्मचारियों से किया था दुर्व्यवहार…

मोहला-मानपुर-  फुलकोड़ो माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक और छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीहरि कोकीश्वर को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. श्रीहरि पर बीईओ दफ्तर में अफसरों और कर्मचारियों से गाली-गलौच और दुर्व्यवहार करने का आरोप है. इस मामले में विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक (दुर्ग संभाग) ने श्रीहरि को निलंबित कर बालोद जिले में डौंडी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया है.

यह मामला 16 जनवरी 2025 का है, जब श्रीहरि कोकीश्वर ने मानपुर स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर बीईओ और अन्य कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया था और गाली-गलौच की थी. इस घटना के बाद बीईओ मानपुर ए. आर. कौर ने जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद, जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी, जिसने इस मामले की जांच की.

जांच में शिक्षक श्रीहरि कोकीश्वर द्वारा बीईओ और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच किए जाने की पुष्टि हुई. जांच रिपोर्ट के आधार पर, श्रीहरि कोकीश्वर को शासकीय कार्य के प्रति गैरजिम्मेदाराना, लापरवाही और गंभीर कदाचरण मानते हुए निलंबित किया गया है. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 और 1966 के तहत की गई है.

रायपुर में टैक्स बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई : नगर निगम की टीम ने बड़े होटल और फर्म को किया सील, लाखों रुपए का बकाया था संपत्ति कर

रायपुर- टैक्स नहीं पटाने वाले बकायादारों के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने आज वार्ड 54 में बड़े बकायेदारों पर सीलबंद की कड़ी कार्रवाई की. श्रीराम कंस्ट्रक्शन बोरियाखुर्द फर्म को सील किया. इस पर 10 लाख 17 हजार 15 के संपत्तिकर बकाया था. प्रोग्रेसिव पॉइंट होटल हंट ड्राइव मोनिका रियल बिल्डकॉम को भी सील किया गया. इस पर 33 लाख 37 हजार 118 रुपए का सम्पतिकर बकाया था.

जोन 10 के राजस्व टीम ने धमतरी रोड में कलर्स माल के सामने स्थित पारेख शो रूम संचालक को अगले 3 दिनों के भीतर बकाया सम्पतिकर की राशि अदा करने की कड़ी हिदायत दी. इस पर 8 लाख 79 हजार 111 रुपए का सम्पतिकर बकाया है. इसी प्रकार एक अन्य बड़े बकायादार होटल उत्सव रेसीजन्सी एवं कोल्ड रेस्टोरेंट तेलीबांधा चौक के डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह को भी 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया. इस पर बकाया 11 लाख 89 हजार 312 रुपए का टैक्स बकाया है.

नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त राजस्व डॉक्टर अंजलि शर्मा, राजस्व अधिकारी खीरसागर नायक के निर्देश पर जोन 10 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में जोन 10 राजस्व विभाग की टीम ने बकायादारों पर कार्रवाई की.

छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआई) और स्टेट बार काउंसिल (एसबीसी) को निर्देश दिया है कि वे प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करें। अब इस मामले में अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने पिछले छह वर्षों से स्टेट बार काउंसिल के चुनाव न होने पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने 18 फरवरी 2025 को पारित अपने आदेश के पालन की स्थिति के बारे में भी पूछा है।

दरअसल, बीते 18 फरवरी की सुनवाई में हाईकोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया और स्टेट बार काउंसिल को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे कि चुनाव कार्यक्रम बीसीआई नियमों और अधिसूचनाओं के अनुसार तैयार किया जाए, ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की देरी न हो। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि बीसीआइ नियमों में 30 जनवरी 2015 को किए गए संशोधनों को छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल तक क्यों नहीं पहुंचाया गया और इसे सार्वजनिक करने का प्रयास क्यों नहीं किया गया।

इस संबंध में बीसीआई और एसबीसी से शपथपत्र दाखिल करने को कहा गया था। आज हुई सुनवाई में बीसीआई और एसबीसी ने अपने-अपने शपथ पत्र पेश किए। इसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों को निर्देश दिया कि वे चुनाव कार्यक्रम तैयार कर उसे हाईकोर्ट में प्रस्तुत करें। मामले में अगली सुनवाई की तारीख 18 मार्च को तय की गई है।

बिलासपुर : टैक्स नहीं पटाने पर फैक्ट्री सील, निगम कमिश्नर बोले – बकायादारों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

बिलासपुर- नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सालों से संपत्ति समेत अन्य टैक्स नहीं पटाने वाले केसरी पाइप फैक्ट्री को सील कर दिया है. टिकरापारा स्थित केसरी पाइप फैक्ट्री का 2016-17 से अब तक 33 लाख 84 हजार 354 रुपए राजस्व बकाया था. कई बार नोटिस देने के बावजूद फैक्ट्री के संचालक ध्यान नहीं दे रहा था और ना ही बकाया राशि जमा की, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई.

नोटिस के बावजूद बकाया राशि जमा नहीं करने पर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए. इसके बाद अतिक्रमण और राजस्व अमले ने आज केसरी पाइप फैक्ट्री को सील कर दिया. निगम कमिश्नर अमित कुमार ने ऐसे सभी बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वित्तीय वर्ष के अंतिम तारीख तक बकाया राजस्व तेजी से वसूलने और लक्ष्य पूरा करने को कहा है.

राजस्व वसूली ने पकड़ी रफ्तार, फरवरी में साढ़े 4 करोड़ से अधिक की वसूली

इधर नगर निगम द्वारा पिछले छः माह से राजस्व वसूली के लिए लगातार अभियान चलाने का असर दिखने लगा है. अब तक सालों से संपत्ति समेत अन्य टैक्स नहीं पटाने वाले बकायादार भी अपना टैक्स जमा कर रहे हैं. निगम कमिश्नर अमित कुमार के सख्त निर्देश के बाद वसूली में लगे राजस्व विभाग ने सिर्फ फरवरी माह में ही 4 करोड़ 74 लाख 32 हजार रुपए का वसूली किया है और मार्च महीने में 1 तारीख से 5 मार्च तक 2 करोड़ 2 लाख 81 हजार रुपए राजस्व वसूले हैं. वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अभी 25 दिन का समय शेष है. ऐसे में वसूली तेज होनी की उम्मीद है.

31 मार्च तक टैक्स पटाने की अपील

निगम कमिश्नर अमित कुमार ने शहरवासियों से 31 मार्च तक राजस्व कर जमा करने की अपील करते हुए कहा है कि नगर निगम के आय का एक बड़ा स्त्रोत राजस्व है. इसके आधार पर नागरिकों को मूलभूत सुविधा और विकास कार्य कराए जाते हैं. निगम के सुचारू एवं निर्बाध सेवा के संचालन के लिए सभी अपना राजस्व कर 31 मार्च तक जमा करें.

रायपुर में गोली चलने से इलाके में हड़कंप, घटना की जांच में जुटे SSP समेत पुलिस के वरिष्ठ अफसर

रायपुर- राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. उद्योग भवन के पास स्थित कार सॉल्यूशन नामक वाहन खरीदी बिक्री केंद्र में फायरिंग हुई है. आरोपी जशपाल रंधावा ने हवाई फायरिंग की है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग करने की आशंका जताई जा रही है. घटना स्थल पर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, एडिशनल एसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं.

पुरानी रंजिश पर वारदात को दिया गया अंजाम : एडिशनल एसपी

रायपुर एडिशनल एसपी सीटी लखन पाटले ने बताया कि आरोपी जशपाल सिंह रंधावा अपने पिता हरप्रीत उर्फ लाली रंधावा समेत चार साथियों के साथ कार सॉल्यूशन वाहन खरीदी बिक्री केंद्र में फायरिंग की है. करीब 8 बजे के आसपास की पूरी वारदात है. आरोपी पुराने विवाद में अपने पास रखे 12 बोर पिस्टल से फायरिंग की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जानकारी ली है. प्रार्थी मदनजीत सिंह की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

IAS महादेव कावरे ने कुशाभाऊ ठाकरे के कुलपति का संभाला पदभार, विश्वविद्यालय प्रशासन को ईमानदारी से कार्य करने के दिए निर्देश

रायपुर- छत्तीसगढ़ के IAS महादेव कावरे ने मीडिया गुरुकुल कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में कुलपति पद का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने कुलपति पदभार ग्रहण करते ही विश्वविद्यालय प्रशासन को अकादमिक और शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की समग्र उन्नति एवं उनकी प्रतिभा को निखारने, अध्ययन विभाग में नियमित अध्यापन के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पत्रकारिता, मीडिया शिक्षा और मीडिया इंडस्ट्रीज के साथ लिंकेज कार्यक्रम करने और अकादमिक करिकुलम को प्राथमिकता के साथ बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के भी निर्देश दिए हैं.

रायपुर नगर निगम सभापति का चुनाव कल, जानिए किसे मिल सकती है जिम्मेदारी…

रायपुर- नगर निगम सभापति का चुनाव शुक्रवार को होगा. भाजपा के सीनियर पार्षद सूर्यकांत राठौर को रायपुर नगर निगम के सभापति बनाए जा सकते हैं. चुनाव से पहले भाजपा पार्षद दल की बैठक में सूर्यकांत राठौर को सभापति प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है.

नगर निगम में भाजपा के 60, कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय पार्षद जीते हैं, लेकिन 1 निर्दलीय पार्षद ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है. ऐसे में अब भाजपा के 61 पार्षद निगम में है. सभापति के निर्विरोध निर्वाचन के आसार हैं. वजह यह है कि कांग्रेस के मात्र 7 पार्षद ही चुनकर आए हैं. चार निर्दलीय पार्षदों का झुकाव भाजपा की तरफ है.

तीन नामों का बनाया गया है पैनल

सभापति के चयन के लिए भाजपा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक को पर्यवेक्षक बनाया है. सूत्रों के मुताबिक, तीन नामों का पैनल बनाया गया है. इसमें सूर्यकांत राठौर, मनोज वर्मा और सरिता आकाश दुबे का नाम है. इसमें से राठौर के नाम पर मुहर लग सकती है. भाजपा पार्षद दल की सुबह 11 बजे बैठक में पर्यवेक्षक धरमलाल कौशिक प्रत्याशी के नाम का अधिकृत तौर पर ऐलान करेंगे, फिर इसके बाद नगर निगम सभागार में बैठक होगी, जिसमें फिर सरकारी तौर पर चुनाव की प्रक्रिया होगी.