अपने तैनाती स्थल पर निवास करें सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी : सचिव

मीरजापुर। सचिव राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश शासन डाॅ पिंकी जोवेल ने जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ मण्डलीय अस्पताल के तीसरे मंजिल पर नव निर्माणाधीन आईपीएचएल लैब एवं पुराने जिला महिला अस्पताल (मेडिकल कालेज) परिसर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज महिला विंग का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए प्रगति की जानकारी ली है। आईपीएचएल लैब के निरीक्षण के दौरान कार्य पूर्ण पाया गया। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से दो दिवस के अन्दर लैब भवन को हैण्डओवर करते हुए होली से पहले लैब में सभी सुविधाएं, मशीनें स्थापित करते हुए चालू कराना सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने बताया कि मेडिकल डाक्टर व अन्य स्टाफ की कमी को पूर्ण करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में कार्यवाही की जा रही हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक में टीवी उन्मूलन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, लैब टेक्नीशियन तथा तकनीकी सहायको की तैनाती, रिक्त पदों के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की। टीवी उन्मूलन कार्यक्रम अभियान के सम्बन्ध में उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 25 मार्च तक टीवी उन्मूलन कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाते हुए टीवी मुक्त भारत बनाने की दिशा में चिकित्सक कार्य करे।

उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रो में सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी शत प्रतिशत टीवी रोगियों को चिन्हित करते हुए उनका उपचार सुनिश्चित करें, नियमित रूप से टीवी रोगियों को दवा खिलाने के लिए जागरूक करते हुए उसका सत्यापन भी करें तथा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु निक्षय पोटली कार्यक्रम के तहत स्वंय सेवी संगठनों व गणमान्य लोगों से समन्वय स्थापित कर टीवी रोगियों को निक्षय पोटली का वितरण कराएं तथा यह भी सुनिश्चित करे वे उस पौष्टिक आहार का नियमानुसार सेवन करें। उन्होंने कहा कि ओपीडी में प्रत्येक चिकित्साधिकारी आने वाले मरीजो को विविधवत तरीके से जांच सुनिश्चित करें तथा उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करे। उन्होंने सभी स्वास्थ्यय योजनाओं की जानकारी लेते हुए उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू कराते हुए लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए।

जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को देय भुगतान आनलाइन सिस्टम से शत प्रतिशत करना सुनिश्चित किया जाए। आयुष्मान मन्दिर को सक्रिय करते हुए दूरभाष के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सको से वार्ता कर मरीजों को लाभ पहुंचाए। उन्होंने लैब टेक्नीशियन तथा अन्य तकनीकी कार्मिको के प्रतिदिन की कार्य प्रगति की रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राप्त कर समीक्षा करने का निर्देश दिया। अस्पतालों में विभिन्न जांच का सैम्पल निर्धारित समय सीमा तक करते हुए मरीजो को समय से जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी चिकित्सको को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्वंय अपने ड्रेस में रहते हुए अपने अस्पताल परिसर की साफ सफाई रखना भी सुनिश्चित करें। बैठक में प्राचार्य मेडिकल कालेज डाॅ संजीव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।

मारपीट करने वाले चार नामजद व 12 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव में बुधवार की रात दस बजे हुई मारपीट व गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में क्षेत्र के अमदह गांव निवासी अंकित सिंह ने चार नामजद और 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बुधवार की देर रात तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में अंकित सिंह ने आरोप लगाया कि बुधवार रात दस बजे अमदह गांव निवासी अपने साथी रोशन सिंह,गौरव सिंह व आनीष सिंह के साथ किराने की दुकान से पान मसाला खरीद रहे थे कि देवरी उत्तर गांव निवासी गूड्डू धरकार का भाई गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर लाठी डंडे से मारने पीटने लगा जिससे रोशन सिंह का सिर फट गया।उसी समय अमदह गांव निवासी रंजीत सिंह,गौरव सिंह बबलू कोल अपनी गाड़ी से आए और बीच-बचाव करने लगे तो उनकी स्कार्पियो गाड़ी को लाठी डंडे से पीटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोशन सिंह को बेहोशी की हालत में उपचार हेतु एंबुलेंस से पीएचसी हलिया ले गए। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने रोशन सिंह को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गूड्डू धरकार के भाई,जगजीवन,गूड्डू धरकार व राजकली पत्नी जगजीवन के विरुद्ध बीएनएस की धारा 110,191(2),324(4),115(2),351(2),352 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बुधवार की रात देवरी उत्तर गांव में हुई मारपीट में चार नामजद व 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Mirzapur : होली त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के लिए क्षेत्रवार मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती

मीरजापुर। होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में क्षेत्रवार मजिस्ट्रेटों की तैनाती करते हुए निर्देशित किया है कि नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त तहसीलों के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट्स सामान्य रूप से प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे। इसके अतिरिक्त शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु थानावार मजिस्ट्रेट्स की डियूटी निम्नवत लगाई जाती है। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसीलों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने हेतु आवश्यकतानुसार नायब तहसीलदारों की भी ड्यूटी लगा सकते हैं।

जिला मजिस्ट्रेट जिन मजिस्ट्रेटों की तैनाती थाना, कार्य विशेष क्षेत्र की है उनमें कोतवाली शहर, कटरा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर, विन्ध्याचल तथा सम्पूर्ण तहसील सदर क्षेत्र उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, थाना चील्ह अपर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, थाना जिगना तहसीलदार सदर, कोतवाली देहात खण्ड विकास अधिकारी सिटी, थाना कछंवा खण्ड विकास अधिकारी मझंवा, थाना पड़री तहसीलदार न्यायिक सदर, थाना लालगंज व सम्पूर्ण लालगंज तहसील क्षेत्र उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील लालगंज, थाना हलिया तहसील लालगंज, थाना ड्रमंडगंज खण्ड विकास अधिकारी हलिया, थाना मड़िहान व सम्पूर्ण मड़िहान तहसील क्षेत्र उप जिलाधिकारी मड़िहान, थाना संतनगर तहसीलदार मड़िहान, थाना राजगढ़ खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़, थाना चुनार व सम्पूर्ण चुनार तहसील क्षेत्र उप जिला मजिस्ट्रेट चुनार, थाना अदलहाट तहसीलदार चुनार, थाना जमालपुर खण्ड विकास अधिकारी जमालपुर तथा थाना अहरौरा खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु मजिस्ट्रेटे होंगे।

जिला मजिस्ट्रेट ने उपरोक्त सभी अधिकारियों, मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने ड्यूटी पर नियुक्त जिन अधिकारियों के पास वाहन नहीं है उन्हें प्रभारी अधिकारी नजारत वाहन उपलब्ध करायेंगे। जिन अधिकारियों के पास वाहन उपलब्ध है वे अपने वाहन का उपयोग करेंगे तथा सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स को दो-दो आर्म्स गार्ड उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से आदेश निर्गत करेंगे। होली के पर्व को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु दिए गए निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए होली पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधीक्षक से कहा है कि उपरोक्त मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की तैनाती करने के साथ-साथ समस्त अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी को क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।

Mirzapur: विरोधों से घिरे प्रभारी प्रधानाध्यापक पर बीएसए बने हुए हैं मेहरबांन

मीरजापुर। जिले के शिक्षा विभाग का अपना अलग ही सिस्टम है जिसके आगे कायदे कानून और कदाचार लाचार दिखाई दे रहे हैं। ज़ी हां यह सब कुछ इस लिए कहना पड़ रहा है कि जिले के एक प्रभारी प्रधानाध्यापक इन दिनों चर्चा-ए-खास बने हुए हैं जो एक दशक से दो स्थानों का चार्ज लेकर मलाई काट रहे हैं, जिनके आगे विभाग का कायदा-कानून भी बौना साबित होता हुआ आया है। यह कोई और नहीं बल्कि प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह हैं जिनके खिलाफ शिकायतें बढ़ती जा रही है साथ ही उन्हें तत्काल उनके तैनाती स्थल से हटाकर निष्पक्ष जांच की मांग उठने लगी है।

बताते चलें कि जिले के नारायनपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत कंदवा स्थिति प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह दो स्थानों पर तैनाती से लेकर अन्य कई आरोपों से घिर गए हैं। जिनपर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगने लगें हैं। आरोप है कि इन्होंने विद्यालय भवन में बिजली के वायरिंग, पुट्टी (रंग-रोगन) के नाम पर अपनी

पत्नी शिव लक्ष्मी के नाम पर पचास हजार डकार गए हैं। इसी प्रकार विद्यालय भवन का मरम्मत कार्य भी पुरानी बिल्डिंग पर करते हुए भी नया दिखाया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ-साथ यह बीआरसी पर छात्रों के आधार बनाने का काम देख रहे हैं जिनपर आरोप है कि

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के अलावा यह बाहरी लोगों का भी आधार बनाते हैं इनके आधार मशीन की आईडी चेक हो तो दूध का दूध पानी हो जाएगा। काफी समय से इनके दो-दो स्थलों का चार्ज दिए जाने को लेकर सवाल खड़े होते हुए आएं हैं, लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इनकी ओर झांकने का साहस नहीं किया है जिसका परिणाम यह रहा है कि यह अपने आप को सबसे ऊपर समझ बैठे हैं। ऐसे में इन्हें इनके खिलाफ बढ़ती शिकायतों को देखते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक और बीआरसी से हटाते हुए अन्यत्र अटैच कर जांच कराएं जाने की मांग उठने लगी है। बताया जा रहा है कि यदि इनकी गहन जांच हुई तो लंबा घोटाला सामने आएगा।

मजे की बात है कि इस मसले पर जब प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह से मिलकर मीडिया से जुड़े लोगों ने उनका पक्ष जानना चाहा है तो वह अपना पक्ष

(बाइट) रखने की बजाए पीछे हटने लगे अलबत्ता बेसिक शिक्षा अधिकारी से लगाए एक विधायक का हवाला देते हुए उल्टा उनसे बात करने के लिए अदब में लेने के प्रयास में जुट गए। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार वह क्यों पीछे भाग रहे हैं ? दूसरी ओर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनिल वर्मा ने पूछें जाने पर बताया है कि शिकायत संज्ञान में आया है, जांच कराया जा रहा है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

मिर्ज़ापुर: हुजूर...! मैं 75 वर्षीया बुजुर्ग महिला हूं, दबंग मेरी जमीन कब्जा कर रहे हैं.. कहते हुए पीड़िता ने कह दी यह बात

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख़्त और कड़े तेवरों के बाद भी दबंगों भू-माफियाओं का दबदबा बदस्तूर कायम है। ऐसा ही एक मामला मिर्ज़ापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नटवां चौकी का सामने आया है जहां की रहने वाली 75 वर्षीया बुजुर्ग महिला अमरावती पत्नी स्वर्गीय बब्बू ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जा करने की शिकायत करते हुए न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

बुजुर्ग महिला ने बताया है कि आराजी नं0 350/1 की वह मालिक व काबिज हैं। उनकी जमीन में मकान व खुली जमीन है जिस पर वह निवास करती हैं, उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में देख-रेख करने वाला कोई नहीं है। उनकी जमीन पर 04 मार्च 2025 को समय लगभग 8 बजे दिन में मुहल्ले के ही दबंग किस्म के व्यक्ति जो काफी सरहंग है विजय यादव व राजू पुत्र कल्लू उर्फ समशेर आलम व उनके साथ चार अन्य लोग उनके मकान पर चढ आये और उनकी जमीन में लगे बेर का पेड़ काटने लगे और खुली जमीन में खन खोद करने लगे। शोर मचाने पर मुहल्ले के सभासद रतन बिन्द व उनके लड़के दीपक कुमार मौके पर तमाम लोगों के साथ पहुंच गये तब जाकर उनकी जान की रक्षा हो सकी है।

शिकायत के बाद भी इलाकाई पुलिस बनी हुई है खामोश 

पीड़िता का आरोप है कि वह बुजुर्ग व अकेली महिला है जबकि विपक्षी दबंग किस्म के है जो विरोध करने पर गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी दिए जा रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि वह काफी वृद्ध है जब उनकी सहायता के लिए सभासद के लड़के दीपक कुमार उनको कटरा थाने ले गये और रपट लिख कर प्रभारी निरीक्षक को थाने में दिया जिस पर चौकी प्रभारी नटवों काफी नाराज हो गये। इसी खुन्नस में दीपक कुमार को पुलिस द्वारा चौकी में बैठा लिया जब उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक व एसपी को इसकी सूचना दी तब जाकर पुलिस ने दीपक कुमार को चौकी से छोड़ा गया है। पीड़िता ने बताया कि 

वह काफी परेशान और डरी सहमी हुई है जिनकी रपट भी अभी तक नहीं गयी है।

मिर्ज़ापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत बिगड़ी

मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर जिले के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वनका विजयपुर गांव में मां बेटी ने सैंडिक्त परिस्थितियों में विषक पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ते ही परिवार में कोहराम मच गया था। आनंद-फानन में दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया है जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक वनका विजयपुर गांव निवासिनी आशा देवी 36 वर्ष पत्नी आद्याचंद तथा उनकी बेटी शिवानी देवी 17 वर्ष में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई परिणाम स्वरुप दोनों मां-बेटी ने घर में खेतों में छिड़कने के लिए रखें हुए कीटनाशक पदार्थ का आनन-फानन में सेवन कर लिया। हालात बिगड़ते ही परिवार में हड़कंप मच गया था जहां से दोनों को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र फिर ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। जहां मन की हालत गंभीर बनी हुई जबकि बेटी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इस दौरान पति घर में नहीं था जानकारी होने पर वह भी भागा

भागा अस्पताल पहुंचा है। मजे की बात है कि इस संदर्भ में जब दोनों मां बेटी से विषक पदार्थ के सेवन के पीछे का कारण जानना चाहा तो दोनों ही इस मुद्दे पर जुबान खोलने से कतराने लगी थीं।

बारात में दूल्हे के भाई की आकस्मिक मौत

लालगंज मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुती गांव में बीती रात गाजे बाजे के साथ आई बारात में दूल्हे के भाई की आकस्मिक मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया हालांकि घरातियों एवं बारातियों के सूझ-बूझ से वर-कन्या की शादी संपन्न हुई।

लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत बहुती गांव निवासी अम्बर मौर्य के यहां हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा गांव के ऊंटी गांव निवासी विजय मौर्य अपने लड़के की शादी सम्पन्न कराने के लिए रविवार की शाम गांजे बाजे के साथ बारात लेकर आये। गीत गानें के बीच शादी की रश्मि पूरी हो रही थी कि देर रात दूल्हे के छोटे भाई कृष्णा उम्र 19वर्ष के पेट में अचानक दर्द हो गया। परिजनों ने कृष्णा को लेकर उपचार के लिए मण्डलीय अस्पताल लेकर गए। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने कृष्णा को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम बच गया इस दौरान घरातियों बारातियों की सूझबूझ से दूल्हे दुल्हन की शादी उदासी के बीच संपन्न कराई गई।

संदीप कुमार "बालाजी" की पुस्तक "लाल परिंदे" का हुआ विमोचन

मिर्जापुर। ग्राम पूरेबदल, पोस्ट साण्डा (सुरियावां), जनपद भदोही में डॉ संदीप कुमार "बालाजी" द्वारा लिखित लाल परिंदे (बाल कहानियाँ) का 'श्री तेरसनाथ मनभावती देवी आवास' पर भव्य विमोचन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कर्मराज यादव 'किसलय' जी ने हार्दिक बधाई और आशीर्वाद दिया तो मुख्य अतिथि रहे हिंदी श्री प्रकाशन के संस्थापक आनंद 'अमित' ने कहानियों की भूरि भूरि प्रशंसा किया और कहा कि बालाजी की कविताएं और कहानियाँ दोनों ही अत्यंत प्रेरक और साहित्य की कसौटी पर उम्दा हैं आपकी कविताओं की भांति ही कहानियाँ भी बिंबो, प्रतीकों में गति पाती हैं।

हिंदी श्री पब्लिकेशन ने उक्त अवसर पर संदीप कुमार 'बालाजी' को बाल साहित्य के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए हिंदी श्री बाल साहित्य सम्मान प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्रम देकर विभूषित किया।और विमोचन कर्ता भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि संदीप कुमार "बालाजी" की कहानियाँ कथा साहित्य की कसौटी पर अत्यंत खरी उतरती हैं। उद्देश्य परक होने के साथ-साथ रोचक और भारतीय संस्कृति को समेटे हुए होती हैं। आयोजक श्री विनोद कुमार सरोज (सीनियर ऑडिटर) ने कहा कि कहानी और कविताएं केवल मनोरंजन का साधन नहीं होती अपितु देश और समाज के लिए दिशा निर्देश का कार्य करती हैं।

पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह और प्रधानाचार्य रमेश चंद्र दुबे ने बालाजी को आशीर्वाद एवं बधाई दिया साथ ही उनकी कहानी और कविताओं पर प्रकाश डाला। संयोजक योगेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने बालाजी को बधाई दिया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र बहादुर सिंह पंकज जी का जन्मदिन भी मनाया गया। संलग्न काव्य-पाठ कार्यक्रम में नरेंद्र बहादुर सिंह 'पंकज', अजय विश्वकर्मा 'शान', अरुण यादव 'आदित्य', सुमति श्रीवास्तव, गंगाधर मिश्र बेखबर सत्येंद्र शुक्ला सजग, डॉ विनोद स्वामी, राम सागर सरस, इंद्रजीत सिंह वियोगी, आनंद गुप्ता गांधी, शेख सलीम सचिन सरोज, वंदना मौर्य, जैसे रचनाकारों ने सुंदर काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया।

अतिबल सरोज, गुलाबचंद सरोज, पंडित रामचंद्र दुबे, समरजीत सरोज, प्रोफेसर रविशंकर गौतम, लालचंद दुबे, चंद्रमा प्रसाद उपाध्याय, भोलानाथ सरोज, दिनेश यादव, सुनील तिवारी, हंसराज राम शिरोमणि सरोज शिवप्रसाद सरोज, दिनेश सरोज, सूर्यमणि सरोज जैसे लोगों की गरिमा में उपस्थित बनी रही। कार्यक्रम के अंत में आयोजक विनोद कुमार सरोज सीनियर ऑडिटर ने सबका आभार व्यक्त किया और योगेंद्र प्रताप श्रीवास्तव एवं रमेश चंद्र दुबे ने रचनाकारों को विनोद लक्ष्मी साहित्य सम्मान से विभूषित किया।

कोटवा-सिरसी रोड, मिर्जापुर पर तेज़ रफ्तार से सड़क हादसों में हो रही वन्यजीवों की मौत

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश – मिर्जापुर के कोटवा सिरसी रोड पर तेज़ रफ्तार से वाहन चलाने के कारण वन्यजीवों की मौत की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें लकड़बग्घा और रस्टी स्पॉटेड बिल्ली जैसे दुर्लभ प्रजातियों का भी शिकार हो रहे हैं। यह दुखद घटनाएं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं और यह दर्शाती हैं कि इस क्षेत्र में बेहतर सड़क सुरक्षा और जन जागरूकता की आवश्यकता है।

कोटवा सिरसी रोड, जो ग्रामीण इलाकों से होकर गुजरता है, वन्यजीवों के लिए एक ख़तरनाक रास्ता बन गया है। इस क्षेत्र में कई तरह के वन्यजीव रहते हैं, जिनमें से कुछ प्रजातियां अत्यधिक संकटग्रस्त हैं। घने जंगलों से घिरा यह मार्ग वन्यजीवों के लिए भोजन और आवागमन का अहम स्थान है, लेकिन तेज़ गति से गुजरने वाली गाड़ियां इन जीवों के लिए खतरा बन रही हैं।

हाल ही में एक लकड़बग्घे की मौत की घटना ने इस समस्या को और अधिक उजागर किया। यह जानवर, जो ज्यादातर रात में सक्रिय रहता है, तेज़ रफ्तार से वाहन द्वारा मारा गया। स्ट्राइप्ड हाईना जो पहले से ही भारत में संकटग्रस्त हैं, उनके जीवित रहने के लिए यह हादसा और भी बड़ा खतरा बन गया है। उनकी संख्या पहले ही उनके आवासों के नष्ट होने और शिकार के कारण घट रही है। सड़क पर होने वाली इस तरह की घटनाएं उनकी आबादी के लिए बेहद हानिकारक हैं।

इसी तरह, रस्टी पोटेड बिल्ली की स्थिति भी गंभीर है। यह बिल्ली दुनिया की सबसे छोटी वन्य बिल्लियों में से एक है और अब संकटग्रस्त प्रजातियों की सूची में शामिल है। कोटवा सिरसी रोड के आसपास की जंगली जगहों पर यह बिल्ली निवास करती है, लेकिन वाहन की तेज़ रफ्तार के कारण इन बिल्लियों के लिए सड़क पार करना और भी मुश्किल हो गया है। इन बिल्लियों की छोटी आकार और घने जंगलों के पास रहने की आदतें उन्हें गाड़ियों के लिए आसान शिकार बना देती हैं।

वन्यजीव विशेषज्ञों और संरक्षणकर्ताओं ने मिर्जापुर और आसपास के क्षेत्रों में सड़क पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई है। "यह एक दुखद उदाहरण है कि कैसे मानवीय गतिविधि, विशेष रूप से तेज़ रफ्तार, हमारे वन्यजीवों को विलुप्ति की ओर धकेल रही है। "यह जरूरी है कि सड़क सुरक्षा के लिए वन्यजीवों के अनुकूल उपाय लागू किए जाएं, जैसे स्पीड ब्रेकर, वन्यजीव क्रॉसिंग और बेहतर साइनबोर्ड्स ताकि इन दुर्घटनाओं को रोका जा सके।"

स्थानीय निवासियों ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है और कई लोगों ने सड़क पर गति सीमा को सख्ती से लागू करने और जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया है। हम अपने वन्यजीवों से बहुत प्यार करते हैं, और यह देखना बेहद दुखद है कि मानवीय लापरवाही के कारण ये जीव मर रहे हैं।

जैसे-जैसे इस मुद्दे को हल करने के प्रयास जारी हैं, वन्यजीव संगठन और स्थानीय समुदाय उत्तर प्रदेश वन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए रणनीतियाँ लागू करने का अनुरोध कर रहे हैं। उम्मीद है कि सहयोग और जागरूकता के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि लकड़बग्घा और रस्टी स्पॉटेड कैट जैसी प्रजातियां अपने प्राकृतिक आवासों में स्वतंत्र रूप से रह सकें।

जब तक ऐसे उपाय लागू नहीं होते, मिर्जापुर के वन्यजीवों का भविष्य संकट में है, और कोटवा सिरसी रोड पर तेज़ रफ्तार से चलने वाली गाड़ियां भारत की कुछ दुर्लभ और खूबसूरत प्रजातियों के अस्तित्व के लिए खतरा बनी हुई हैं।

नशामुक्ति केंद्र की आड़ में चल रहा था प्रताड़ना का नंगा खेल, युवक की मौत के बाद जागी पुलिस

मीरजापुर । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में प्रताड़ना का नंगा खेल खेला जा रहा है। युवक की मौत के बाद जब हंगामा खड़ा हुआ है तो पुलिस की भी नींद टूटी है। आनन-फानन में पुलिस ने जहां दो को गिरफ्तार बताया है वहीं चर्चा है कि अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

दरअसल, कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नशामुक्ति केन्द्र लोहंदी में हुई युवक की हत्या की घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर विरोध करने और कार्रवाई की बढ़ती मांग के बाद पुलिस की कार्रवाई में तेजी आई है। आनन-फानन में पुलिस ने मामले से संबंधित 02 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद करने का दावा किया है।

बताते चलें कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के लोहंदी स्थिति नशामुक्ति केंद्र में

एक युवक की इस कदर पिटाई की गई थी कि उसकी मौत हो जाती है। 01 मार्च 2025 को अकालून पुत्र स्वर्गीय अस्फाक निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा जनपद द्वारा नामजद तहरीर देकर अपने पुत्र तौसीफ अंसारी को नशा मुक्ति केन्द्र में कार्य करने वालों द्वारा मारने-पीटने का आरोप लगाया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को निर्देश दिये गये थें। इसी क्रम में पुलिस टीम ने शिवम तिवारी पुत्र स्वर्गीय छविनाथ तिवारी निवासी बड़ाचाका नैनी, थाना नैनी (प्रयागराज) व बुल्ली उर्फ रमांशंकर प्रजापति पुत्र परषोत्तम प्रजापति निवासी वासलीगंज थाना कोतवाली शहर मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद लोहे की पाइप व एक अदद बांस का बेत बरामद किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्तों का सधा सधाया कबूलनामा

जिले में कुकुरमुत्ते की भांति खुलते आएं नशामुक्ति केंद्रों में नशामुक्ति के नाम पर प्रताड़ना का नंगा खेल होता आया है। इस बात की तस्दीक जहां पीड़ितों ने की है वहीं एक युवक की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस ने भले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर पीठ थपथपा लिया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के समक्ष बिल्कुल सधे-सधाये अंदाज में जो कबूलनामा किया है वह किसी के गले नहीं उतरता है। पुलिस के मुताबिक

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे नशामुक्ति केन्द्र लोहदी ब्रांच में निरूद्ध लोगों की देखरेख, निगरानी का कार्य करते है। तौसीफ अंसारी (मृतक) 14 फरवरी 2025 को नशामुक्ति केन्द्र में परिवारिजन द्वारा दाखिल कराया गया था। केन्द्र से पूर्व में भागने का प्रयास किया था जिसे पकड़ कर लाया गया था तथा कुछ दिन बाद पुनः भागने का प्रयास किया गया तो तौसीफ को उन लोगों द्वारा पकड़ कर लाया गया। इस दौरान गाली-गलौज किया गया तो आवेश में आकर केन्द्र में उन लोगों द्वारा उसे मारा-पीटा गया जिससे उसकी की मृत्यु हो गयी थी।