इधर सेमीफाइनल में जीत के बाद भारत में जश्न, उधर पाकिस्तान में फ्री दावत का ऐलान
![]()
चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया. इस जीत के बाद देश में जश्न का माहौल है. फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा या दक्षिण अफ्रीका से, ये बुधवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइल मैच के बाद साफ होगा. ये मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा.
पीसीबी का फैंस के लिए ऐलान
इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है. स्टेडियम में दर्शकों से संख्या ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए पीसीबी ने फैंस को फ्री में इफ्तार बॉक्स देने का ऐलान किया है, जिसमें खजूर, जूस और मिनी पिज्जा होगा.
इसके अलावा स्टेडियम में मौजूद फूड स्टाल्स में खाने की अन्य वैराइटी भी शामिल होगी. बता दें कि मुसलमानों का पाक महीना रमजान चल रहा है और इसमें इफ्तार का खास महत्व होता है. दिनभर रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग शाम में रोजा तोड़ते हैं.
27 साल से ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई है अफ्रीकी टीम
बात मैच की करें तो ये दोपहर 2 बजे शुरू होगा और इफ्तार 6 बजकर 5 मिनट पर होगा. दक्षिण अफ्रीकी टीम 1998 के बाद से आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. वो 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन टीम इंडिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.
दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल या फाइनल में 13 बार पहुंची है. वो 2023 के वर्ल्ड कप के भी सेमीफाइनल में पहुंची थी, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी फाइनल खेलेगी, जिसमें उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तरह न्यूजीलैंड को भी चोकर्स कहा जाता है. वो 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब ही जीत पाई है.
टीम इंडिया की 4 विकेट से जीत
मंगलवार को खेले गए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48 . 1 ओवर में 264 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. प्लेयर आफ द मैच कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाए. टीम इंडिया ने 4 विकेट से ये मैच अपने नाम किया.
Mar 05 2025, 09:27