गुणवत्तापरक शिक्षा व संस्कारों को ग्रहण कराने का कार्य शिक्षकों काः राज्यपाल

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय मंगलवार को अपना स्वर्ण जयंती समारोह हषोल्लास के साथ मनाया। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय का विकास तभी संभव है जब सभ्य समाज में मानव का निर्माण हो। खोए हुए को पुनः प्राप्त करना और उसे आकार देना एवं गठित करना शिक्षण संस्थानों का प्रमुख दायित्व है। गुणवत्तापरक शिक्षा व संस्कारों को ग्रहण कराने का कार्य शिक्षकों का है। शिक्षा विद्यार्थी के सम्पूर्ण विकास में सहायक है। विश्व स्तर पर हो रही प्रतिस्पर्धा में युवाओं को भारी योगदान देना होगा। राज्यपाल ने कहा कि आज की पीढ़ी का यह दायित्व है कि आने वाले भविष्य में सभी क्षेत्रों के युवा अपना अहम योगदान दे। शिक्षण संस्थान द्विस्तरीय शिक्षा का आदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्र-छात्राओं को मल्टीपल विषय चुनने की आजादी है। इससे हम अपने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में प्रशिक्षित कर सकते है। विश्वविद्यालय स्तर पर यह तय किया जाए कि विद्यार्थियों की रूचि को बढ़ावा देने के लिए नए नए प्रयोग किए जाए। राज्यपाल ने कहा कि राम हमारे आदर्श है जो हमारे जीवन में चरित्र के निर्माण में सहायक है। भगवान राम जीवन चित्रण जनमानस को शिक्षा देता है। कि हमें सामान्य तौर पर भेद-भाव से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा कि सबरी का चरित्र हमें क्या सिखाता है। इस पर विचार करना चाहिए। एक दूसरे से सीखना ही जीवन है। समारोह में कुलाधिपति ने खेल पर जोर देते हुए कहा कि खेल बच्चों के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज समाज में बच्चों को खेलने से मना करने की धारणा पनप रही है। जबकि बच्चों को इससे मना करना उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा डालना है। सात साल के बच्चों का अस्सी से नब्बें प्रतिशत विकास हो जाता है। यह शोधों से पता चला है कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए खेल आवश्यक है। राज्यपाल ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बताया कि यह वर्ष महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म ज्योति का उत्सव मना रहा है। विश्वविद्यालयों को इस पर व्यापक चर्चा कर महारानी होल्कर के योगदान को समझना चाहिए। कुलाधिपति ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शोध कार्याें के मूल्यांकन के लिए वैश्विक स्तर पर कार्य करना होगा। तभी हम उच्च गुणवत्ता को प्राप्त कर सकेंगे। तभी शिक्षण संस्थानों को नैक मूल्यांकन राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का मूल्यांकन सुनिश्चित हो सके। इससे हमारी विश्व रैकिंग में सुधार होगा।

समारोह की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित समस्त पाठ्यक्रमों के शैक्षणिक परिणाम संतोषजनक और विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध हुए हैं। इसके तहत भारतीय ज्ञान परंपरा, मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत से संबंधित विषय-वस्तुओं को पाठ्यक्रमों में समाहित किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को न केवल आधुनिक ज्ञान प्राप्त हो, बल्कि वे अपनी जड़ों से भी जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि आज हम सभी प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनेक विकास के कार्य किए हैं। इसके साथ-साथ हम लोगों ने सदियों से सपना देखा था, कि भगवान श्री राम अपनी जन्मस्थली पर विराजमान हो आज वह समय आ गया। जब प्रभु श्री राम भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान है। इसके साथ ही साथ हम देखते हैं काशी है। विंध्यवासिनी माता का गलियारा है। और अभी हम सब लोगों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है। यह मुझे इसलिए याद आया कि आज मैं अयोध्या में प्रभु श्री राम की भूमि पर मौजूद हूं इसलिए यह याद आना स्वाभाविक है। यहां पर खड़े रहने पर ऐसा हो ही नहीं सकता कि हम प्रभु श्री राम के भाव और दिव्य मंदिर याद न आए। आज उत्तर प्रदेश की सरकार राम राज्य की कल्पना को साकार करने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। विकास शिक्षा व्यापार के क्षेत्र में अलग पहचान बन चुका है।

समारोह में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय की विकास यात्रा का विवरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान व सामाजिक योगदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत इत्र निर्माण कृषि एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के छात्र-छात्राएं देश के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों न्यायिक सेवाओं राजनीतिक क्षेत्र शोध व शैक्षिक संस्थानों बैंकिंग सेवा भारतीय सेवा एवं निजी क्षेत्रों के उद्योगों में इसके अतिरिक्त विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 21 स्वर्णिम, 33 रजत वह 57 कांस्य पदक हासिल किए हैं। अनुभूति एक प्रयास के अंतर्गत विश्वविद्यालय ने छात्रों को विभिन्न आश्रमों से जोड़ा है जिससे युवा वर्ग के समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना विकसित होने के साथ-साथ सेवा भाव भी जागृत हो सके। कुलपति ने बताया कि गत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा योग शपथ लेकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने में योगदान दिया गया जिसके लिए राजभवन द्वारा विश्वविद्यालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कुलपति ने बताया कि अयोध्या की पौराणिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत के संरक्षण एवं संबंध की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2017 से निरंतर योगदान दिया जा रहा है। वर्ष 2024 के दिव्या दीपोत्सव में विश्वविद्यालय के 30 हजार छात्रों व शिक्षकों द्वारा पावन सरयू के 55 घाटों पर 25 लाख 12 हजार 585 दीप प्रज्वलित कर लगातार सातवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया। समारोह का शुभारम्भ राष्ट्रगीत से किया गया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा कुलगीत की संगीतमय प्रस्तुती की गई। समारोह में कुलपति द्वारा अतिथियों को पौधा भेटकर स्वागत किया गया। इस समारोह के दौरान स्वर्ण जयंती पुस्तक का विमोचन कुलाधिपति एवं मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इसी क्रम में नवनिर्मित सरदार पटेल भवन का कुलाधिपति द्वारा आॅनलाइन लोकार्पण किया गया। समारोह में पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरण किया गया। जिनमें सर्वश्रेष्ठ लोगो डिजाइनर, वर्ष 2024 का शोध पुुरस्कार, सर्वोत्कृष्ट स्नातक एवं परास्नातक छात्र पुरस्कार, महाविद्यालय एवं विवि को छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता के आधार पर पुरस्कार तथा गोद लिए गांव के विद्यालयीय छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता के आधार पर पुस्स्कृत किया गया। इसी क्रम में सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी पुरस्कार पांच चयनित कार्यकत्रियों को कुलाधिपति द्वारा प्रदान किया गया। वही ग्रामसभा के उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो0 संत शरण मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुुलसचिव उमानाथ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, डाॅ0 अनिल कुमार मिश्र, आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राज करन नय्यर, वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 अशेक राय, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 फर्रूख जमाल, प्रो0 मुदुला मिश्रा, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एवं अन्य अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने दिया आदेश

अयोध्या।जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 10.03.2025 को रंगभरी एकादशी का कार्यक्रम अयोध्या में साधु-संतो द्वारा अपने मठ मन्दिरों पर रंग खेलकर एवं दिनांक 13.03.2025 को मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन तथा दिनांक 14.03.2025 को होलिकोत्सव मनाया जाना सम्भावित है। रंगभरी एकादशी के अवसर पर अयोध्या के विभिन्न मंदिरों व हनुमानगढी मंदिर से साधुओं व नागाओं का एक जुलूस निकाला जाएगा, जो पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित मिश्रित आबादी के क्षेत्र हैबतपुर, हलकारा का पुरवा, टेढी बाजार, दोराही कुआं, कटरा होते हुए अबीर-गुलाल खेलते हुए भ्रमण करके उद्गम स्थल हनुमानगढी मंदिर पहुंचकर लगभग 17:00 बजे समाप्त होगा। इसी दिन नगर क्षेत्र में महन्त रामदास-नाका हनुमानगढ़ी की देखरेख में फतेहगंज स्थित राम जानकी मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी जो नाका, मकबरा होते हुए नाका हनुमानगढ़ी पहुंचकर समाप्त होगी तथा सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सर्राफा व्यापारियों द्वारा होलिका दहन के दिन नगर क्षेत्र में पापुलर गली व चौक में होली समारोह का आयोजन कर रंग गुलाल आदि खेला जायेगा। इसी प्रकार जनपद के नगरीय / ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन, रंगोत्सव / जुलूस एवं होली मिलन समारोह के कार्यक्रम आयोजित होते है। इसके अतिरिक्त स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार रमजान माह प्रारम्भ है, इस दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसके दृष्टिगत विशेष सतर्कता अपेक्षित है। उक्त पर्व के अवसर पर लोक शान्ति व कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक स‌द्भाव हेतु सतर्क दृष्टि बनाये रखना नितान्त आवश्यक है। सभी सम्बन्धित अधिकारी / क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट पर्व के पूर्व से ही अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें, ताकि किसी भी स्थान पर यदि किसी प्रकार का तनाव अथवा अन्य कोई विवाद हो, तो उसको चिन्हित कर ससमय समाधान करायें तथा आवश्यकतानुसार विधि सम्मत / निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। नगर मजिस्ट्रेट / रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या, अपने-अपने आवंटित क्षेत्र तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्र से सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अयोध्या सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में अपर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लोक शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगें। उक्त पर्व के अवसर पर लोक, शान्ति व कानून व्यवस्था में ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखना आवश्यक है, जिसके लिए पुलिस उपाधीक्षक (अभिसूचना) कडी चौकसी रखेंगे और उनकी प्रत्येक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए नियमित गोपनीय सूचना पर्व के सकुशल सम्पन्न होने तक देते रहेंगे।

जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने दिया आदेश

अयोध्या।जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 10.03.2025 को रंगभरी एकादशी का कार्यक्रम अयोध्या में साधु-संतो द्वारा अपने मठ मन्दिरों पर रंग खेलकर एवं दिनांक 13.03.2025 को मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन तथा दिनांक 14.03.2025 को होलिकोत्सव मनाया जाना सम्भावित है। रंगभरी एकादशी के अवसर पर अयोध्या के विभिन्न मंदिरों व हनुमानगढी मंदिर से साधुओं व नागाओं का एक जुलूस निकाला जाएगा, जो पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित मिश्रित आबादी के क्षेत्र हैबतपुर, हलकारा का पुरवा, टेढी बाजार, दोराही कुआं, कटरा होते हुए अबीर-गुलाल खेलते हुए भ्रमण करके उद्गम स्थल हनुमानगढी मंदिर पहुंचकर लगभग 17:00 बजे समाप्त होगा। इसी दिन नगर क्षेत्र में महन्त रामदास-नाका हनुमानगढ़ी की देखरेख में फतेहगंज स्थित राम जानकी मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी जो नाका, मकबरा होते हुए नाका हनुमानगढ़ी पहुंचकर समाप्त होगी तथा सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सर्राफा व्यापारियों द्वारा होलिका दहन के दिन नगर क्षेत्र में पापुलर गली व चौक में होली समारोह का आयोजन कर रंग गुलाल आदि खेला जायेगा। इसी प्रकार जनपद के नगरीय / ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन, रंगोत्सव / जुलूस एवं होली मिलन समारोह के कार्यक्रम आयोजित होते है। इसके अतिरिक्त स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार रमजान माह प्रारम्भ है, इस दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसके दृष्टिगत विशेष सतर्कता अपेक्षित है। उक्त पर्व के अवसर पर लोक शान्ति व कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक स‌द्भाव हेतु सतर्क दृष्टि बनाये रखना नितान्त आवश्यक है। सभी सम्बन्धित अधिकारी / क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट पर्व के पूर्व से ही अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें, ताकि किसी भी स्थान पर यदि किसी प्रकार का तनाव अथवा अन्य कोई विवाद हो, तो उसको चिन्हित कर ससमय समाधान करायें तथा आवश्यकतानुसार विधि सम्मत / निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। नगर मजिस्ट्रेट / रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या, अपने-अपने आवंटित क्षेत्र तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्र से सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अयोध्या सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में अपर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लोक शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगें। उक्त पर्व के अवसर पर लोक, शान्ति व कानून व्यवस्था में ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखना आवश्यक है, जिसके लिए पुलिस उपाधीक्षक (अभिसूचना) कडी चौकसी रखेंगे और उनकी प्रत्येक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए नियमित गोपनीय सूचना पर्व के सकुशल सम्पन्न होने तक देते रहेंगे।

पौष्टिकता के लिए आहार में शामिल करें मोटे अनाजः राज्यपाल आनन्दीबेन

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती समारोह की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल व मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा अवधी चित्रकला प्रदर्शनी का क्रमवार अवलोकन किया। कुलाधिपति ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए राम के जीवन वृतांत के विभिन्न पक्षों को जाना। शबरी के साथ राम, राम सुग्रीव मित्रता, ताड़का वध, निषादराज से मित्रता, राम-हनुमान संवाद, अयोध्या सरयू तट की महिमा, अवध क्षेत्र के सामान्य जनजीवन में राम के प्रभाव को चित्रण के माध्यम से अलग-अलग प्रदर्शित किया गया। वहीं इस प्रदर्शनी में भारतीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक आधार के प्रतीक राम के जीवन आदर्श का चरित्र चित्रण एवं राज्य व्यवस्था, वन गमन राक्षसों के संहार का चित्रण प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार किया गया। जिन्हे कुलाधिपति एवं मुख्य अतिथि द्वारा सराहा गया। राम भक्त हनुमान के प्रभु श्री राम के प्रति समर्पण की भावपूर्ण चित्रकारी ने आगंतुकों को भी प्रभावित किया। दूसरी ओर परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की मिलेट्स फूड की प्रदर्शनी लगाई जिसका कुलाधिपति व मुख्य अतिथि द्वारा अवलोकन किया गया। उन्होंने स्टाॅलो पर जाकर मोटे आनाज से बने व्यजन का लुफ्त उठाया। छात्र-छात्राओं की तारीफ करते हुए कहा कि अपने भोजन में मोटे आनाज को शामिल करे। इसके साथ ही उन्होंने स्वस्थ्य एवं पौष्टिक आहार के लिए केंद्र सरकार द्वारा अन्नश्री योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहन किया। इस मिलेट्स फूड प्रदर्शनी में ज्वार, बाजरा रागी, सांवा, चना काकुन जैसे अन्य 26 प्रकार के मोटे अनाजों की प्रदर्शनी लगाई गई। छात्रों ने बताया कि इस प्रर्दशनी का उद्देश्य देश भर में पौष्टिक आहार योजना अन्नश्री से शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकेगा।

दूसरी ओर परिसर के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति की प्रदर्शनी लगाई जिनमें कुलाधिपति व मुख्य अतिथि द्वारा लगे स्टाॅलों का क्रमवार अवलोकन किया। शिक्षकों ने बढ़चढ कर विभागों की उपलब्धियों को कुलाधिपति के समक्ष रखा। कुलाधिपति ने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए नवाचार को बढ़ावा दे। इसका लाभ समाज के अन्य लोगों को भी मिल सके। इस प्रदर्शनी के अवलोकन में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल, रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, डाॅ0 अनिल कुमार मिश्र, आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी रण विजय सिंह, एसएसपी राज करन नय्यर शामिल रहे। इस अवसर पर वित्त अधिकारी पूर्णेन्द शुक्ल, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 अशेक राय, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 फर्रूख जमाल, प्रो0 मुदुला मिश्रा, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी सहित सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

सजावटी मात्सियकी में निर्यात की अपार संभावनाएं

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। “सतत मात्सियकी नवीनतम तकनीकियां एवं प्रबंधन” विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डा. सुशांत श्रीवास्तव, अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, निदेशक प्रसार डा. रामबटुक सिंह, निदेशक शोध डा. ए.के गंगवार, डीएसडब्ल्यू डा. डी. नियोगी अधिष्ठाता डा. सी.पी सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य वक्ता मत्स्य देवी पाटन एवं अयोध्या मंडल के उप निदेशक राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सजावटी मात्सियकी में निर्यात की अपार संभावनाएं हैं। यह 125 से अधिक देशों में फैला एक बहु-अरब डॉलर का उद्योग है। जिसका खुदरा व्यापार 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है। उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 2.36 मिलियन हेक्टेयर टैंक और पॉण्ड क्षेत्र है जहां कल्चर बेस्ड मात्सियकी प्रमुख हैं जो कुल मत्स्य उत्पादन में अधिकतम हिस्सेदारी का योगदान देता है।

अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने कहा कि सतत मात्स्यिकी नवीनतम तकनीकियों और प्रबंधन के माध्यम से मत्स्य पालन की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है और मत्स्य उत्पादों की गुणवत्ता एवं उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से समुद्री संसाधनों के संरक्षण के साथ-साथ उनके दोहन को नियंत्रित किया जा सकता है। अधिष्ठाता डा. सी.पी सिंह ने कहा कि मछली पालन से किसान आर्थिक विकास को बढ़ावा देकर अपनी आय को दोगुणी कर सकते हैं। सतत मात्स्यिकी नवीनतम तकनीकियों और प्रबंधन में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना एक महत्वपूर्ण विशेषता है।

मात्सियकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. सी.पी सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा. शशांक सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संचालन डा. एस. के. वर्मा ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नेताओं ने की राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन से मुलाकात

अयोध्या।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अयोध्या के के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह एवं महानगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आज राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन संतोष कुमार से मिला, जिसने विभाग द्वारा अयोध्या जनपद के व्यापारियों के 10/12 साल पुराने बकाया के लिए बिना किसी नोटिस दिये उनके बैंक अकाउंट को फ्रीज एवं अटैच करने की कार्यवाही पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि, एडिशनल कमिश्नर ने सभी साक्ष्यों को देखने के बाद इस संदर्भ मे अधिकारियों की बैठक बुला प्रभावी कार्यवाही करने और बिना नोटिस बैंक अकाउंट सीज ना करने पर प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया। प्रतिनिधि मंडल में कोयला व्यापारी समिति के अध्यक्ष पवन जीवनी, सर्राफा मंडल साकेत के अध्यक्ष विजय मेहता, साकेत लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान केसरवानी, इलेक्ट्रॉनिक डीलर एसोसिएशन से जसबीर सिंह, ईंट निर्माता समिति के मंत्री संजय सावलानी, पीयूष केवलानी, फर्टिलाइजर एसोसिएशन के मंत्री अंगद चौरसिया सहित पीड़ित व्यापारीगण शामिल रहे।

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में दिया गया नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र से मिलकर जिलाधिकारी अयोध्या को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजा दिलाने तथा किसानों का उत्पीड़न न करने की मांग किया।

भाकियू राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत सन 2017 से सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया जिसके कारण किसानों को सही मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। और प्रशासन भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का पालन नहीं कर रहा है तथा रिंग रोड में किसानों को परेशान करने के उद्देश्य बिना किसी कार्य की शुरुआत के फसलों को जोत कर बर्बाद कर दिया गया जो की उचित नहीं है श्री वर्मा ने कहा कि पुरानी आबादी में मकान का मुआवजा तो दिया जा रहा है परंतु भूमि का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है जबकि कब्जेदार को बैनामा करने का अधिकार है घनश्याम वर्मा ने कहा कि उप निबंधक कार्यालय में बैनामा कराने में जिस दर से स्टांप ड्यूटी लिया जाता है उसी हिसाब से जमीनों का मुआवजा भी दिया जाना चाहिए।

जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने कहा कि यदि प्रशासन समय रहते उक्त मांगों को पूरा नहीं करता और किसानों को सही मुआवजा नहीं देता तथा भूमि कब्जा करने में जोर जबरदस्ती करता है तो आंदोलन के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के अलावा जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, युवा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा, तहसील अध्यक्ष बीकापुर संतोष वर्मा, विवेक पटेल, सज्जन लाल आदि लोग शामिल रहे।

रोजगार मेलें में 432 युवाओं को मिला रोजगार

अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं माॅडल कॅरियर सेंटर, अयोध्या में दिनांक-04 मार्च, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से झुनझुनवाला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट , अयोध्या में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के एच0आर0 द्वारा 432 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। देवव्रत कुमार, सहायक निदेशक, सेवायोजन, अयोध्या ने मेले में प्रतिभाग कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। झुनझुनवाला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट , अयोध्या के डायरेक्टर डाॅ आशुतोष तिवारी एंव डाॅ गिरजेश त्रिपाठी ने भी मेले में आये हुए बेरोजगार युवाओं को सुनहरा अवसर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में एक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, अयोध्या एवं धर्मेन्द्र, उप-प्रमुख, यू0ई0वी0, अयोध्या ने मेले में आये हुये बेरोजगार युवाओं को साक्षात्कार में सफल होने के गुण बताये गये। रोजगार मेले में उर्वशी श्रीवास्तव , हर्ष कुमार, राकेश कुमार मौर्या, वसीम खां, अजीत सिंह, दिनेश चन्द्र,श्रीमती मनमीत कौर, राजेश कुमार एवं रतन कुमार का योगदान रहा।

रोजगार मेलें में 432 युवाओं को मिला रोजगार

अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं माॅडल कॅरियर सेंटर, अयोध्या में दिनांक-04 मार्च, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से झुनझुनवाला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट , अयोध्या में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के एच0आर0 द्वारा 432 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। देवव्रत कुमार, सहायक निदेशक, सेवायोजन, अयोध्या ने मेले में प्रतिभाग कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। झुनझुनवाला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट , अयोध्या के डायरेक्टर डाॅ आशुतोष तिवारी एंव डाॅ गिरजेश त्रिपाठी ने भी मेले में आये हुए बेरोजगार युवाओं को सुनहरा अवसर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में एक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, अयोध्या एवं धर्मेन्द्र, उप-प्रमुख, यू0ई0वी0, अयोध्या ने मेले में आये हुये बेरोजगार युवाओं को साक्षात्कार में सफल होने के गुण बताये गये। रोजगार मेले में उर्वशी श्रीवास्तव , हर्ष कुमार, राकेश कुमार मौर्या, वसीम खां, अजीत सिंह, दिनेश चन्द्र,श्रीमती मनमीत कौर, राजेश कुमार एवं रतन कुमार का योगदान रहा।

जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

अयोध्या।अयोध्या में एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर एवं जिला उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अयोध्या के सहयोग से पीएम विश्वकर्म योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेनीगंज अयोध्या में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री नीरज कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला l अविनाश कुमार अपूर्व सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर ने पीएम विश्वकर्म योजना एवं उसके लाभों पर विस्तार से चर्चा की एवं लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक सीएससी श्री कमलेश शर्माने लोगों को बताया कि कोई भी आवेदक अपने निकटवर्ती सीएससी केंद्र जाकर इस योजना में पंजीकरण कर सकता है एवं इस योजना का लाभ ले सकता है l प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेनीगंज अयोध्या से श्री मयंक मणि शुक्ला ने प्रशिक्षण के संबंध में अवगत कराया कि उनके यहां से कौन-कौन से ट्रेडों पर ट्रेनिंग अब तक हो चुकी है विषय पर प्रकाश डाला। एल डी एम बैंक ऑफ़ बड़ोदा अयोध्या श्री गणेश यादव ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उपयुक्त उद्योग अयोध्या श्री अमरेश कुमार पांडे ने प्रभागियो को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया। साथ ही उन्होंने उद्यम स्थापित करने हेतु राज्य सरकार की विभिन योजनाओ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेनीगंज अयोध्या के केंद्र प्रबंधक श्री विशाल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त कार्यक्रम में कुल 70 से अधिक विश्वकर्मा कारीगरों ने प्रतिभाग किया।