रोजगार मेलें में 432 युवाओं को मिला रोजगार
![]()
अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं माॅडल कॅरियर सेंटर, अयोध्या में दिनांक-04 मार्च, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से झुनझुनवाला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट , अयोध्या में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के एच0आर0 द्वारा 432 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। देवव्रत कुमार, सहायक निदेशक, सेवायोजन, अयोध्या ने मेले में प्रतिभाग कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। झुनझुनवाला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट , अयोध्या के डायरेक्टर डाॅ आशुतोष तिवारी एंव डाॅ गिरजेश त्रिपाठी ने भी मेले में आये हुए बेरोजगार युवाओं को सुनहरा अवसर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में एक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, अयोध्या एवं धर्मेन्द्र, उप-प्रमुख, यू0ई0वी0, अयोध्या ने मेले में आये हुये बेरोजगार युवाओं को साक्षात्कार में सफल होने के गुण बताये गये। रोजगार मेले में उर्वशी श्रीवास्तव , हर्ष कुमार, राकेश कुमार मौर्या, वसीम खां, अजीत सिंह, दिनेश चन्द्र,श्रीमती मनमीत कौर, राजेश कुमार एवं रतन कुमार का योगदान रहा।
Mar 04 2025, 19:38